![]() |
| भाजपा महानगर द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं सम्पन्न कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु बैठक संपन्न |
जबलपुर। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन कल रविवार 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे से भाजपा कार्यालय रानीताल में किया गया है यह निर्णय भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर की उपस्थिति में आयोजित महानगर की बैठक में रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय में लिया गया। संगोष्ठी में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी, सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री अशोक रोहाणी श्री अभिलाष पांडे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू के साथ वरिष्ठ जन उपस्थित होंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे प्रेरणा स्रोत जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती को महानगर स्तर पर मनाया जाता है और इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे महानगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।
श्री सोनकर ने बताया संगठन द्वारा मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमो की श्रृंखला में जबलपुर महानगर द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुए है जिसमे पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसमें मंडल बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय लोगो के साथ पौधारोपण करे।
श्री सोनकर ने कहा जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों का प्रयास होना चाहिए की कार्यक्रमों के माध्यम से नए लोगो को शामिल करे और विचारधारा से जोड़े।
इस अवसर पर महामंत्री रजनीश यादव, राजेश मिश्रा, रोहित जैन, तृष्णा चटर्जी, कैलाश साहू, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, लालू यादव, कुंडल राव, डिंपी विश्वकर्मा, कमलेश राजन, संतोषी ठाकुर, प्रशांत केसरवानी, राजेश ठाकुर, संजय यादव, रूपा राव, शिवा चौधरी, अभिनव यादव, उबेज अंसारी, सौरभ गोयल, सपन यादव, आशीष राव, दिलीप पटेल, अमित राय, राहुल श्रीवास्तव, उज्ज्वल पचौरी, सुनील शर्मा, राजेश तिवारी, राहुल दुबे, श्रीकान्त साहू उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment