![]() |
| सेठ गोविंददास चिकित्सालय में रेटिना से जुड़ी बीमारियों की पहचान के लिये ओसिटी मशीन प्रारंभ, विधायक डॉ अभिलाष पांडेय ने किया लोकार्पण |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. सेठ गोविंद चिकित्सालय जबलपुर प्रदेश का ऐसा पहला जिला अस्पताल बन गया है जहाँ आंखों की अंदरूनी सरंचना की उच्च रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें लेने के लिये अत्याधुनिक ओसिटी मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन की स्थापना से जिला अस्पताल में रेटिना से जुड़ी जटिल बीमारियों के उपचार में मदद मिलेगी।
विधायक डॉ अभिलाष पांडेय ने करीब 70 लाख रुपये की इस मशीन का आज शुक्रवार को जिला अस्पताल में आयोजित समारोह में लोकार्पण कर आम जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने इसे आम नागरिकों के लिये बड़ी सौगात बताते हुये कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। जिला अस्पताल में स्थापित ओसिटी मशीन का यहॉं आने वाले नेत्र रोगियों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। लोकार्पण समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा तथा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ नवीन कोठारी भी उपस्थित थे।
समारोह में बताया गया कि ओसीटी मशीन स्थापित हो जाने से आंखों से जुड़ी जटिल बीमारियों का उपचार भी अब जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में हो सकेगा। यह मशीन रेटिना से जुड़ी बीमारियां जैसे कि मधुमेह से रेटिना खराब होना, परदे में छेद या सूजन, कांचियाबिंद आदि की पहचान करने में अहम भूमिका निभायेगी। ओसिटी (ऑप्टिकल कोहेरेन्स टोमोग्राफी) मशीन के अभाव में जिला अस्पताल में रेटिना से जुड़ी बीमारियों को पता लगाना कठिन था और इस वजह से मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता था।
इस अवसर पर जिला अस्पताल के नेत्ररोग विभाग के प्रभारी डॉ. तरुण अहरवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में रोजाना 4 से 5 मरीज ऐसे आते हैं, जिनकी आंखों की ओसीटी मशीन से जांच की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही पीजी डिप्लोमा कोर्स (आप्थाल्मालॉजी) के अंतर्गत प्रायोगिक ज्ञान के लिए भी यह मशीन सहायक होगी।
बता दें कि सेठ गोविंददास चिकित्सालय प्रदेश का पहला जिला अस्पताल है, जहां ओसीटी मशीन स्थापित की गई है। ओसीटी मशीन के शुरू होने से रेटिना की एडवांस जांच अब नेत्र रोगियों को निःशुल्क उपलब्ध होगी और नेत्र रोगों की सटीक जानकारी मिलेगी। लोकार्पण कार्यक्रम में डॉ अमिता जैन, डॉ संजय जैन, डॉ सगरिया, डॉ शलभ आम्रवंशी, डॉ उषा दत्त, डॉ शलभ अग्रवाल, डॉ शिशिर गर्ग, डॉ संदीप भगत, डॉ अलोक श्रीवास्तव एवं जिला मीडिया अधिकारी श्री अजय कुरील भी मौजूद थे।
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036


No comments:
Post a Comment