ब्यूरो प्रमुख // डा. मकबूल खान (छतरपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99260 03805
toc news internet channel
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99260 03805
toc news internet channel
छतरपुर। जिला योजना समिति की बैठक केवल प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और उनके कुछ नुमाइन्दे ही कर रहे है जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती आदिवासी एवं अन्य सदस्य बहिष्कार कर चुके है। प्रशासन इतना अडिय़ल हो गया कि दर्शना महिला समिति द्वारा चलाया जा रहा जिला चिकित्सालय में वृद्ध आश्रम के भी वजट को रोक लिया है। इतना ही नहीं प्रशासनिक बोडी इतनी हाबी हो गई है कि ग्राम पंचायत सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी काम करने से कतरा रहे हैं। पूर्व में जनपद अध्यक्ष सुबोध पटेरिया नौगांव भी सीईओ पंकज जैन से परेशान हो चुके हैं। इतना ही नहीं बारीगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष उर्मिला यादव के पति अवधेश यादव पर भी तात्कालीन सीईओ बृह्मेन्द्र गुप्ता ने मारपीट के आरोप लगाये थे। सरपंच संघ ने बताया कि जिला कलेक्टर डा. ई रमेश कुमार ने सभी सरपंच सचिवों को साफ तोर पर निर्देश दिये थे कि हर पंचायत से अन्त्योदय मेले को सफल बनाने के लिऐ कम से कम दो-दो टै्रक्टर लोगों को पहुंचाना चाहिए। तभी तो वृद्ध को आंख, किसी को कंबल और किसी को नगद रुपये देने के बहाने ग्राम पंचायतों से सरपंच सचिव हितग्राहियों को झूटा आश्वान देकर अन्त्योदय मेला नौगांव में शामिल होने के लिए निजी वाहनों से ले गए। जहां शिवराज सिंह चौहान ने 1अरब 2 करोड़ 53 लाख से 30 हितग्राही मूलक योजनाओं का शिलान्यास करना था। हालांकि कांग्रेस पूरे अन्त्योदय मेले पर प्रश्र चिन्ह लगाकर लाखों रुपये फिजूल खर्चा करने का आरोप भाजपा पर लगा रही है।
यह केवल ढकोसला है
भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं ने पूरे कार्यक्रम को निजी कार्यक्रम बना लिया था चारों तरफ चंद नेताओं के होडिंग बेनर पूरे नौगांव नगर में लगे हुऐ थे कहीं भी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिऐ एवं उनका लाभ किस तरह से लिया जाए इस संबंध में किसी भी भाजपाई नेताओं ने चिन्ता नहीं की केवल अपने नाम का डंका कैसे बजे इसके लिऐ वह चिन्तित रहे।बॉबी तिवारी, युवा नेता कांग्रेस नौगांव
भाजपा कर रही फिजूल खर्च
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस मंशा को लेकर जिले में आये थे वह पूरी होते कहीं से नहंी दिखाई दे रही क्योंकि भाजपा की नियत और नीति में खोट साफ तोर पर देखने को मिल रहा है गरीब किसान मर रहे है जिनके दुखों पर मर्हम लगाने के लिऐ भाजपा का कोई जिम्मेदार जिलापदाधिकारी नही पहुंच रहा इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा किसानों की हितैषी है या नहीं।भाजपा कर रही फिजूल खर्च
नितिन उर्फ बंटी चतुर्वेदी, युवा नेता कांग्रेस
केवल नेताओं को मिला लाभ
केवल भाजपा के नेताओं को अन्त्योदय मेले का लाभ मिला है न की हितग्राहियों को। जिले में जमकर लूट खसोट हुई यह किसी से छिपा नहीं, जिला प्रशासन ने सरपंचों सचिवों को निर्देश दिये थे कि अधिक से अधिक संख्या लेकर लोगों को मेले में पहुंचना हैं इसी लिए भीड़ एकत्रित हो गई इसी लिए चंद भाजपाई नेताओं ने भी अपने रुतबे को बढ़ाने के लिऐ किराये के टट्टूओं को खरीद कर अपना मान बढ़ाया है इससे जनता का कहा लाभ हुआ।मनोज त्रिवेदी, कांग्रेस, आम आदमी का सिपाही
किसानों के हितैषी नही सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केवल अपनी योजनओं को गिनाते मंच पर नहीं थके जबकि जिले के किसान कर्ज के चलते आत्महत्या करने पर उतारु हैं। अपने आप को किसान का पुत्र समझने वाले मुख्यमंत्री आखिर मृतक के परिजनों को कुछ भी देकर क्यों नहीं गये इससे साफ अनुमान लगाया जा रहा है कि केवल तालियों की बाहबाही लूटने के लिऐ सीएम नौगांव आये हुए थे।अदित सिंह राहुल, जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद
विकास नहीं की बात
जिला प्रशासन पूरी तरह अपना अडिय़ल रवैया अपनाए हुए है फिर भी मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर की जमकर तारीफ करके गये यह गलत है उन्हें आम लोगों से मिलकर राय सुमारी करना चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मुख्यमंत्री केवल भीड़ देखकर ही जिला प्रशासन और नेताओं की पीठ थपथपा कर चले गये जबकि यह भीड़ जुटाने के लिऐ जिला प्रशासन और भाजपाईयों ने कितने हथकंडे अपनाये यह किसी से छिपा नहीं है तभी तो मुख्यमंत्री पूरे मंच पर जिले के विकास के बारे में कुछ भी नहीं बोले।अंजना चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव कांग्रेस
No comments:
Post a Comment