प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
अशोक नगर। पिपरई। गांव में बीती रात चोरों ने करीब एक दर्जन जगह ताले चटकाकर गांव में सनसनी फैला दी। चोरों ने गांव के सरपंच को भी नहीं छोड़ा और उन्हें घायल कर दिया। चोरी व मारपीट की घटना के विरोध स्वरूप आज कल लोगों ने गांव का बाजार बंद कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरई निवासी दलवीर सिंह यादव के घर चोरों ने बीती रात करीब 2 बजे ताले चटकाकर 27 हजार नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी गए माल की कीमत क 52 हजार बताई गई हैं। दलवीर ङ्क्षसह ने पुलिस को बताया कि चार लोग चोरी के लिए आए थे, जिनमें से काशीराम को उन्होने पहचान लिया। वहीं दूसरी ओर ग्राम के सरंपच शांतीलाल जैन के यहां भी चोरों ने धावा बोल चोरी करने का प्रयास किया, आहट पाकर सरपंच की नींद खुल गई और जब उन्होने जानने के लिए दरवाजा खोला तो चोरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वे घायल हो गये। सरपंच शांतीलाल जैन ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि चार लोग उनके घर में घुस गए जिन्हें उन्होने पहचान लिया। जिनमें पिपरई निवासी मुबारिक, शाबिर, कल्ला और काशीराम शामिल थे। उक्त लोगों ने ही श्री जैन के साथ मारपीट कर उन्हें घायल किया हंै। हालांकि चोर उनके घर से कुछ नहीं ले जा पाए उक्त चोरों ने पोस्ट ऑफिस के भी ताले तोडे, जिसकी रिपोर्ट भी थाने में की गई। चोरों ने गांव में स्थित मध्यग्रामीण बैंक के भी ताले तोडने के प्रयास किए।
इसके अलावा चोरों ने गांव में एक दर्जन जगहों के ताले चटकाए। सरपंच पर हमले और तमाम जगहों पर हुई चोरियों के विरोध में लोगों ने विरोध स्वरूप बाजार बंद कराया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मंागी की। पुलिस ने चोरों पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरई निवासी दलवीर सिंह यादव के घर चोरों ने बीती रात करीब 2 बजे ताले चटकाकर 27 हजार नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी गए माल की कीमत क 52 हजार बताई गई हैं। दलवीर ङ्क्षसह ने पुलिस को बताया कि चार लोग चोरी के लिए आए थे, जिनमें से काशीराम को उन्होने पहचान लिया। वहीं दूसरी ओर ग्राम के सरंपच शांतीलाल जैन के यहां भी चोरों ने धावा बोल चोरी करने का प्रयास किया, आहट पाकर सरपंच की नींद खुल गई और जब उन्होने जानने के लिए दरवाजा खोला तो चोरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वे घायल हो गये। सरपंच शांतीलाल जैन ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि चार लोग उनके घर में घुस गए जिन्हें उन्होने पहचान लिया। जिनमें पिपरई निवासी मुबारिक, शाबिर, कल्ला और काशीराम शामिल थे। उक्त लोगों ने ही श्री जैन के साथ मारपीट कर उन्हें घायल किया हंै। हालांकि चोर उनके घर से कुछ नहीं ले जा पाए उक्त चोरों ने पोस्ट ऑफिस के भी ताले तोडे, जिसकी रिपोर्ट भी थाने में की गई। चोरों ने गांव में स्थित मध्यग्रामीण बैंक के भी ताले तोडने के प्रयास किए।
इसके अलावा चोरों ने गांव में एक दर्जन जगहों के ताले चटकाए। सरपंच पर हमले और तमाम जगहों पर हुई चोरियों के विरोध में लोगों ने विरोध स्वरूप बाजार बंद कराया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मंागी की। पुलिस ने चोरों पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।
No comments:
Post a Comment