Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts
Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts

Thursday, January 9, 2020

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बेटे ने युवा कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बेटे ने युवा कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ कांग्रेस के विधायक प्रकाश नायक के बेटे का युवा कांग्रेस नेता लोकेश साहू के साथ विवाद हो गया, इस पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक का बेटा रितिक नायक ने अपने साथियों के साथ युवक कांग्रेस नेता लोकेश साहू के घर मे घुसकर मारपीट व गाली गलौज किया.
पुलिस की भूमिका संदेहास्पद इस मामले में एफआईआर होना था विधायक के बेटे रितिक नायक के खिलाफ और हो गई लोकेश साहू के खिलाफ जिससे युवक कांग्रेस के सदस्यों में काफी रोष है उन्होंने गांधी प्रतिमा के सामने खड़े होकर विधायक और उसके पुत्र के खिलाफ नारेबाजी भी की, युवक कांग्रेस लोकेश साहू को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
उनका कहना है कि वो विधायक व उसके पुत्र की धमकियों के इतना डर गए है कि अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है फिरहाल लोकेश साहू को हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया गया है. विधायक प्रकाश नायक की भी ऑडियो क्लिप वायरल हुई है जिसमे उन्होंने ने युवा नेता लोकेश साहू के खिलाफ मारने काटने व उसकी बहन के रैप की बात कही है

Tuesday, January 7, 2020

चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों से वसूली की शिकायतें, परिवहन माफिया के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही : मंत्री राजपूत

चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों से वसूली की शिकायतें, परिवहन माफिया के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही : मंत्री राजपूत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने परिवहन अधिकारियों से कहा है कि वह बिना किसी डर के परिवहन माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। श्री राजपूत आज प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे।
सभी चेक-पोस्ट पर बंद होंगी अवैध लिस्टें
श्री राजपूत ने माफिया की चर्चा करते हुए कहा कि परिवहन विभाग में संगठित माफिया द्वारा अनेक अनियमितताएँ किये जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिनके द्वारा चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों की निकासी कराने की जानकारी भी प्राप्त हो रही थी। यार्डों में खड़ी गाड़ियों पर करोड़ों का बकाया टैक्स भुगतान नहीं किये जाने की बात मेरे संज्ञान में आई है। श्री राजपूत ने बड़ी संख्या में बहुत-सी वाल्वो ए.सी. बस मालिक द्वारा विभिन्न त्यौहारों पर यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक की राशि वसूल किये जाने तथा रेत और अन्य प्रकार की सामग्री की ओवर-लोडिंग पर भी रोक लगाना बहुत जरूरी है।
31 मार्च तक बकाया 1700 करोड़ परिवहन राजस्व वसूली के निर्देश
राजस्व वसूली में पीछे रहे अधिकारियों की जिलेवार समीक्षा करते हुए परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि वर्ष 2019-20 में राजस्व वसूली का लक्ष्य 4 हजार करोड़ निर्धारित है। इसमें से अभी तक 2211 करोड़ राजस्व के रूप में प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले ढाई माह में अर्थात 31 मार्च तक 1689 करोड़ रूपये की बकाया वसूली की जाना सुनिश्चित करे। इसके लिये पूरा परिवहन अमला स्वयं नाकों पर उपस्थित रहें। उन्होंने राजस्व वसूली में श्योपुर एवं शिवपुरी जिले के परिवहन अमले की सराहना की जो प्रदेश में अभी तक राजस्व वसूली में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है।
चिन्हित वाहन मालिकों पर सबसे पहले कार्यवाही
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सबसे पहले चिन्हित वाहन मालिकों पर कार्यवाही करें, जिनसे बड़ी राशि की वसूली की जाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिये एक विशेष दल गठित करें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे, उन्हे 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही, काम के प्रति लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जायेगी। श्री राजपूत ने कहा कि राजस्व वसूली की रिपोर्ट के आधार पर गोपनीय चरित्रावली में मूल्यांकन दर्ज किया जाएगा।
'वन टाइम सेटलमेंट'' योजना में 90 प्रतिशत तक छूट
मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि 'वन टाइम सेटलमेंट'' योजना के अंतर्गत छूट का लाभ लेकर वाहन मालिकों को टैक्स भरने का अवसर दिया गया है। इसमें टैक्स में 90 प्रतिशत तक छूट दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। इस योजना से आम जनता एवं सरकार दोनों ही लाभान्वित हो सकेंगे।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्री एस.एन. मिश्रा, परिवहन आयुक्त श्री बी. मधु कुमार और अपर आयुक्त परिवहन भी उपस्थित थे।

निर्भया कांड के दोषियों को 22 जनवरी को दी जाएगी फांसी : निर्भया को मिलेगा न्याय

निर्भया कांड के दोषियों को 22 जनवरी को दी जाएगी फांसी : निर्भया को मिलेगा न्याय

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

 : निर्भया गैंगरेप केस :

दोषियों का डेथ वारंट जारी

सालों से पूरा देश निर्भया के दोषियों को फांसी का इंतजार कर रहा था और आज अदालत ने वो फैसला सुना ही दिया। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी करते 22 जनवरी को फांसी की तारीख तय की है।
निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया गया है. निर्भया गैंगरेप कांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी। देश की राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए रेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई।
  • चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होगी
  • निर्भया के चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी
  • चारों दोषियों को 22 जनवरी को होगी फांसी
  • सुनवाई के दौरान कोर्ट में रो पड़ीं निर्भया की मां
निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया गया है। निर्भया रेप कांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होगी. देश की राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए रेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. पटियाला हाउस कोर्ट के जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की. सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं. दोषियों को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। 
पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की। बातचीत के दौरान कोर्ट ने मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी थी. बता दें कि निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है।

अब जारी हुआ डेथ वारंट

अब निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी हो गया है. इस डेथ वारंट में लिखा है, 'एग्जीक्यूशन ऑफ अ सेंटेंस ऑफ डेथ.' इसे ब्लैक वारंट के नाम से भी जाना जाता है. ब्लैक वॉरंट पर जारी करने वाले जज के साइन होते हैं. उसके बाद ये डेथ वॉरंट जेल प्रशासन के पास पहुंचता है, फिर जेल सुप्रीटेंडेंट समय तय करता है उसके बाद फांसी की जो प्रक्रिया जेल मैनुएल में तय होती है, उस हिसाब से फांसी दी जाती है.

निर्भया के माता-पिता क्या बोले?

कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी से न्याय व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा. मेरी बेटी को न्याय मिला है. 4 दोषियों की सजा देश की महिलाओं को सशक्त बनाएगी. वहीं निर्भया के पिता बदरीनाथ सिंह ने भी कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से हम खुश हैं.  इस फैसले से ऐसे अपराध करने वाले लोगों में डर पैदा होगा.

दोषी करेंगे क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल

निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करेंगे. एपी सिंह ने कोर्ट के आदेश के बाद कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे.

SC से खारिज हो चुकी है याचिका

इस मामले में अब निर्भया केस से जुड़ा कोई भी केस दिल्ली की किसी भी अदालत में लंबित नहीं है. पिछले 1 महीने के दौरान तकरीबन 3 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट से खारिज हो चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट एक दोषी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर चुका है. जबकि दिल्ली हाई कोर्ट ने एक और दोषी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने खुद को जुवेनाइल बताकर मामले की सुनवाई जेजे एक्ट के तहत करने की गुहार लगाई थी.

क्या है निर्भया केस का घटनाक्रम?

निर्भया के साथ 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में दरिंदगी से गैंगरेप हुआ था. गैंगरेप के बाद दोषियों ने निर्भया का वीभत्स तरीके से कत्ल कर दिया था. इस हादसे के बाद देशभर प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठी थी। निर्भया ने 29 दिसंबर को आखिरी सांस ली थी. दिल्ली के मुनिरका इलाके में निर्भया के साथ गैंगरेप हुआ था. घटना वाले दिन निर्भया अपने एक दोस्त के साथ साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में 'लाइफ ऑफ पाई' मूवी देखने गई थी. लौटते वक्त दोनों एक बस में सवार हुए जिसके बाद उनके साथ दरिंदगी हुई।

एक आरोपी ने की थी खुदकुशी

18 दिसंबर 2012 को  घटना के दो दिन बाद दिल्ली पुलिस ने छह में से चार आरोपियों राम सिंह, मुकेश, विनय शर्मा और पवन गुप्ता को गिरफ्तार किया. वहीं 21 दिसंबर 2012- दिल्ली पुलिस ने पांचवां आरोपी जो नबालिग था उसे दिल्ली से और छठे आरोपी अक्षय ठाकुर को बिहार से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में 80 लोगों को गवाह बनाया था. सुनवाई के दौरान 11 मार्च, 2013 को आरोपी बस चालक राम सिंह ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी. हालांकि राम सिंह के परिवार वालों और उसके वकील का मानना है कि जेल में उसकी हत्या की गई थी।

पाँचवी की फर्जी अंकसूची का मामला गरमाया, शिकायत पर छेडछाड़ व बलात्कार के केस में फ़साने की धमकी

फर्जी अंकसूची के लिए इमेज परिणाम
ग्राम अजीमाबाद पारदी : पाँचवी की फर्जी अंकसूची का मामला गरमाया, शिकायत पर छेडछाड़ व बलात्कार के केस में फ़साने की धमकी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

खुलासा 

नागदा. मामला ग्राम अजीमाबाद पारदी का जो कि 2017 में सहायिका की मृत्यु के बाद सहायिका की नियुक्ति के संबंध में वर्ष 2016 में आंगनवाडी क्रं. 1 की सहायिका की मृत्यु हो जाने से ग्राम पंचायत अजीमाबाद पारदी में सहायिका का पद रिक्त था.
तब आंगनवाडी में साझा चुल्हा पुरक पोषण आहार वितरण का कार्य करने वाली माँ सरस्वती स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शांतिबाई पति कनिराम ने पांचवी की जाली अंकसूची बनवाकर सहायिका पद के लिये आवेदन गांव की अन्य तीन महिलाओं के साथ आवेदन किया (1) कुंतीबाई पति कमल (2) शांतिबाई पति हरिप्रसाद (3) मधुबाई पति समरथ ने सहायिका पद के लिए आवेदन किया। 
किंतु इन तीनो महिला को यहां पता नहीं चला कि गांव की ही शांतिबाई पति कनिराम ने भी आवेदन किया है और नहीं किसी गांव के व्यक्ति को पता है। एवं शांतिबाई ने मधु पति समरथ को बोला कि आंगनवाडी क्रं. 1 में चंद्रवंशी समाज की बस्ती है और वे लोग तुझे परेशान करेंगे और शराब पीकर आयेंगे ऐसा कहकर मधुबाई को डरा दिया एवं कुंतीबाई को बोला कि तु मुझे 25000 रू दे दे मैं अधिकारी से तेरी बात कर ली है और तो फिर कुंतीबाई ने अपने पति एवं दो गवाह के सामने रूपये दे दिये और फिर कुंतीबाई द्वारा नियुक्त के विषय में पुछा गया तो शांतिबाई ने कहा कि अभी तुम्हारा नहीं हुआ है.
और मैं तुम्हारे रूपये वापस दे दुंगी जब तो फिर कुंतीबाई पति कमल आंगनवाडी क्रं. 2 की कार्यकर्ता संगी से जानकारी लेने गया तो संगीता बाई पति कैलाश द्वारा कहा गया कि नियुक्ति शांतिबाई की हो गई है और तो फिर कुंतीबाई ने पूछा कि यहां पर नियुक्ति आदेश क्यों नहीं लगाया ? एवं हम लोगों को जानकारी क्यों नहीं दी और दावा आपत्ति के लिये नोटिस क्यों नहीं लगाया ? तो संगीताबाई द्वारा कहा गया कि दावा आपत्ति का समय निकल गया है। 
इस विषय में कुंतीबाई ने 181 पर शिकायत की तो शांतिबाई ने कुंतीबाई एवं उसके पति को जान से मारने की धमकी एवं छेडछाड़ व बलात्कार के केस में फंसाने एवं आत्महत्या करके चिट्ठी लिखकर रखने की धमकी दी जा रही है। एवं जांच के दौरान कुंतीबाई एवं शांतिबाई के अंकसुची शासकीय कन्या शाला स्कूल में मंगवाई गई तो कुंतीबाई ने अपनी सभी अंकसुची 4 से 10वीं तक की सभी अंकसुची अधिकारी को जांच में बताई। 
सभी की एक एक फोटोकाॅपी अधिकारी द्वारा ली गई एवं शांति बाई के पास चौथी से 8वी तक की अंकसुची मंगवाई गई तो उसके पास सिर्फ 5वीं की जाली अंकसुची के अलावा कोई अंकसूची प्राप्त नहीं हुई। इस विषय में कुंतीबाई ने जिलाधीश, जिला शिक्षा अधिकारी, एसपी, आई जी एवं पुलिस थाना बिरलाग्राम को भी शिकायत की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई सुनवाई अधिकारियों द्वारा नहीं की गई।

Monday, January 6, 2020

उज्जैन में इनामी गुंडे रौनक गुर्जर और उसके गैंग के सदस्यो का एनकाउंटर, पुलिस ने तीनों अपराधियों को गोली मारी

उज्जैन में इनामी गुंडे रौनक गुर्जर और उसके गैंग के सदस्यो का एनकाउंटर, पुलिस ने तीनों अपराधियों को गोली मारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने देर रात तीन बदमाशों का एनकाउंटर किया। तीनों बदमाश इंदौर से कार से सड़क के रास्ते उज्जैन आ रहे थे । बदमाशों पर पुलिस ने 60000 के इनाम की घोषणा कर रखी थी।

बदमाशों पर पुलिस वाहन पर फायरिंग करने का भी आरोप लग चुका है उनके खिलाफ नीलगंगा थाने सहित अन्य स्थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं पुलिस ने लगातार बदमाशों को सुधारने का मौका दिया लेकिन वे लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
रविवार सोमवार की दरमियानी रात उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर को सूचना मिली थी कि 60000 के तीन इनामी बदमाश इंदौर से उज्जैन आ रहे है। पुलिस ने चिंतामन जवासिया के समीप जाल बिछाकर तीनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान कुख्यात बदमाश सोहन पटेल, नितेश उर्फ काऊ और कालू सूर्यवंशी ने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।
तीनों बदमाशों पर उज्जैन शहर के अलग-अलग थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज थे । पूर्व में पुलिस ने कुछ आरोपियों को रासुका के तहत गिरफ्तार भी किया था। बदमाशों ने जेल से छूटने के बाद फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया। यही वजह है कि उज्जैन पुलिस ने तीनों बदमाशों पर ₹60000 का इनाम की घोषणा कर रखी थी। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में उज्जैन में पुलिस का यह दूसरा एनकाउंटर है। प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहा है। अभियान के तहत उज्जैन में एनकाउंटर जैसी कार्रवाई हो रही है इस एनकाउंटर में कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई है।
उज्जैन में एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में लगातार हो रहे हैं । एनकाउंटर से बदमाशों में हड़कंप मच गया है। उज्जैन में पूर्व में भी एक एनकाउंटर हो चुका है जिसमें बदमाशों को पुलिस ने पेड़ में गोलियां मार कर गिरफ्तार किया था । एनकाउंटर की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। बताया जाता है कि तीनों बदमाश सोमवार को न्यायालय में पेश होने वाले थे पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग गई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं ।आरोपियों की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ करेगी अब पुलिस काऊ , पटेल और कालू की गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

Sunday, January 5, 2020

पुलिस अधीक्षक गुना की पहल, पत्रकारों पर नकेल कसने की पहल प्रारम्भ

GUNA SP RAHUL SINGH LODHA

TOC NEWS @ www.tocnews.org

बस इसी दिन के लिए हम बार बार पत्रकारों के एक होने की बात करते है, यही मुद्दा आयुक्त जनसम्पर्क के सामने भी हमने बैठक में उठाया था पत्रकार कौन है, चलो शायद अब पुलिस अधीक्षक महोदय ही यह पत्रकारों का काम और जनसम्पर्क विभाग की नई सूची बनवा दें , पत्रकार अभी भी मुगालते में है हमारी बिरादरी के पुराने नेता मजे में है, जिले के साथियों को आगे आना होगा।

क्राइम सस्पेंस के तीसरे अंक में : आखिर वो कौन - कौन संभावित लोग जो एक विकलांग व माने गए फर्जी पत्रकार को उतारना चाहते हैं मौत के घाट

क्राइम सस्पेंस के तीसरे अंक में : आखिर वो कौन - कौन संभावित लोग जो एक विकलांग व माने गए फर्जी पत्रकार को उतारना चाहते हैं मौत के घाट

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सिंगरौली (मध्य प्रदेश) - देश का पत्रकार जो दिन-रात एक कर के अपनी भूख-प्यास को भूल कर मात्र देश में ब्याप्त बुराइयों को आईना दिखाने का कार्य करता रहा हैं | आखिर-कार उसे क्यूँ हमेशा डर लगा रहता हैं कि उसे जीवन की अगली मोड़ में मौत के घाट उतार दिया जाएगा !!! आखिर क्या गलती करता हैं देश का पत्रकार ??? आखिर देश के ही पत्रकार पर हमेशा जानलेवा हमला क्यूँ किया जाता रहा हैं | जबकि चाटुकारिता को हमेशा सर पर चढ़ाया जाता रहा हैं | इसकी मूल वजह क्या हो सकती हैं कौन बताये???
जी हां हम बात कर रहे हैं | बीते हुए पिछले वर्ष के बहुचर्चित मामला जो एक विकलांग पत्रकार के साथ किये गए जानलेवा हमला की, जिसको अंजाम देने वाले जिला के ही कुछ साथी व खुद को सच्चे पत्रकार होने साबित करने की कोशिश कर रहे और कुछ कुकर्मी समाज सेवीओं की एक टोली ने | वो भी मात्र इसलिए की माने गए फर्जी पत्रकार नीरज गुप्ता द्वारा सिंगरौली जिला ब्याप्त कुछ मुद्दों में देश को आईना दिखाते हुए इन कुकर्मियों व सच्चे पत्रकार की टोली कि करतूत को समाज के सामने लाने का एक छोटा प्रयास किया गया | 
जिसके परिणामस्वरूप इन सच्चे पत्रकार व कुकर्मियों की टोली ने सफलतापूर्वक माने गए फर्जी पत्रकार नीरज गुप्ता पर पहले दिनांक 17/08/19 को जानलेवा हमला करते हैं | फिर कानूनी प्रक्रिया से बचने जिला के तमाम (लगभग) सभी चौकियों व थानों में दवाब बनाने शिकायत किया जाता हैं | जब उक्त सच्चे पत्रकार व कुकर्मियों के मुताबिक जानलेवा हमला की जांच को नही रुकवा सके, तो पुलिस महाधिक्षक रीवा रेंज, कमिश्नर रीवा और बाद भोपाल मुख्यालय जा शिकायत किया जा कर भी जानलेवा हमला की जांच को नही रुकवा पाने से घबराए इन लोगों ने सफलतापूर्वक एक फर्जी मामला बरगवां थाना में आखिर कार दर्ज कराने में सफलता प्राप्त कर ही लिया जाता हैं | 

आखिर कौन - कौन हो सकते हैं जानलेवा हमला मामले के संभावित आरोपी

माने गए फर्जी पत्रकार नीरज गुप्ता द्वारा पिछले दिनों मामले की सच्चाई दिखाने राकेश पाण्डेय व उसके साथी पत्रकार द्वारा लगातार 19 दिवस तक चलाये गए एक फर्जी खबर का खंडन किया गया | जिसके बाद घेराबंदी कर माने गए फर्जी पत्रकार नीरज गुप्ता पर जानलेवा हमाल किया गया | जिसके चश्मदीद कामरेड संजय नामदेव राज्य परिसद सदस्य CPI द्वारा ही बीच बचाव कर माने गए फर्जी पत्रकार नीरज गुप्ता की जान बचाई | यही नही माने गए फर्जी पत्रकार जब पत्रकारिता नही किया करता था, तब भी उसके ऊपर कई जानलेवा हमला करने वाले इन्ही सच्चे पत्रकारों की टोली द्वारा 2017 से लगातार जानलेवा हमला का किया जाना जारी रहा था | 

आखिर क्यूँ इन सच्चे पत्रकारों द्वारा माने गए फर्जी पत्रकार पर लगातार किये जा रहे जानलेवा हमला

पत्रकारिता प्रारम्भ करने से पहले विकलांग नीरज गुप्ता द्वारा देश के बेकसूर नौजवानों के हित के लिए विप्रो कम्पनी के माध्यम से जारी नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा मामले के दो आरोपीगण के विरुद्ध दिनांक 05/05/16 को दर्ज मामले के प्रकाशन के नाम पर लिए गए साक्ष्य व वयान को विप्रो प्रमुख अज़ीम प्रेम जी को दिखा खबर को बेच कर प्रकाशन नही करने वाले व माने गए फर्जी पत्रकार नीरज गुप्ता पर 2017 से लगातार जानलेवा हमला का षड़यंत्र कर हमला की लगातार कोशिश करने वाले पत्रकार देवेंद्र पाण्डेय, पत्रकार शशि कांत कुशवाहा व उनके अन्य साथियों द्वारा सफलतापूर्वक जानलेवा हमला को अंजाम दिया जाना बताया गया | 

माने गए फर्जी पत्रकार द्वारा उक्त जानलेवा हमला में विप्रो प्रमुख व न्यूज़-24 प्रमुख की भूमिका का संदेह क्यूँ किया जा रहा

मामला नीरज गुप्ता V/S अज़ीम प्रेम जी बगै. में पत्रकार देवेंद्र पाण्डेय विप्रो प्रमुख से मामला दवाने व प्रकाशन न करने के एवज में कई लाख रुपये पहले ही लिया जा चुका | जिसके बाद लगातार नीरज गुप्ता पर दवाब बनाने उस पर जानलेवा हमला की अथक कोशिश लगातार किया जाता रहा | जिसकी सफलता भी प्राप्त हुआ | ऐसा इस लिए भी माना जा रहा हैं क्योंकि इन सच्चे पत्रकारों द्वारा माने गए फर्जी पत्रकार के विरुद्ध श्री मान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को उक्त मामले को दवाब बनाने दिए गए ज्ञापन में पत्रकार देवेंद्र पाण्डेय व पत्रकार शशि कांत कुशवाहा भी सम्लित व उनका साथी पत्रकार बताया गया | जिससे यह कयाश लगाए जा रहे हैं कि नीरज गुप्ता पर जानलेवा हमला के पीछे कही न कही विप्रो प्रमुख अज़ीम प्रेम जी और न्यूज़-24 प्रमुख अनुराधा प्रसाद की अहम भूमिका का होना नकारा नही जा सकता | 

चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

पुलिस चौकी जुटमिल : चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. पुलिस चौकी जुटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि छातामुड़ा बीच बस्ती में रहने वाला कार्तिक राम निषाद अपने घर में चोरी की बाइक छिपा कर रखा है ।
सूचना पर जुटमिल प्रभारी द्वारा थाने के ए.एस.आई. खेमराज पटेल के हमराह पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक बनारसी सिदार, जीतराम लहरे, शैलेंद्र पैंकरा और बसंत सिदार को तस्दीकी के लिए भेजी ।  पुलिस स्टाफ संदेही कार्तिक राम निषाद के घर जाकर उससे पूछताछ किए तो कार्तिक राम निषाद बताया कि करीब ढाई महीने पहले सराईभदर में एक घर के सामने दिन के समय सुना पाकर होंडा साईन काले रंग का मोटरसाइकिल CG 13 H - 0464 चुराकर घर में छुपा कर रखा हूं । 
आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद किया गया । उक्त बाइक चोरी की रिपोर्ट आज दिनांक 04.01.2020 को बाईपास रायगढ़ में रहने वाले मोहन प्रसाद सोनी पिता रामसागर प्रसाद सोनी उम्र 55 साल द्वारा आज आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है  ।  आवेदक/प्रार्थी के बताये अनुसार दिनांक 19.10. 2019 को घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसे अपने स्तर पर पतासाजी कर रहा था ।
चोरी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 15/ 20 धारा 379 भादवि दर्ज कर आरोपी कार्तिक निषाद पिता अमृतलाल निषाद उम्र 24  साल निवासी छातामुड़ा बीच बस्ती चौकी  जुटमिल थाना कोतवाली  को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

गायों से भरा ट्रक जब्त, पैरो को बांध ठूंस ठूंस कर गायों से भर रखा था ट्रक, एक गाय की मौत

गायों से भरा ट्रक जब्त, पैरो को बांध ठूंस ठूंस कर गायों से भर रखा था ट्रक, एक गाय की मौत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. गायो से भरा ट्रक नागदा से महिदपुर रोड़ होते हुए उज्जैन कि ओर जा रहा था । सूचना मिलते ही नागदा मंडी थाने के एसआई जीवन, आरक्षक गोपाल चावला, भेरूलाल वर्मा, संदीप यादव एव जितेंद्र सेंगर तेज गति से उज्जैन कि ओर जा रहे ट्रक को अटल गार्डन के पीछे उज्जैन जावरा बायपास बीओटी मार्ग पर ट्रक के साथ एक व्यक्ति को मौके पर से पकड़ा गया ।
ट्रक को लेकोडिया गोशाला लाया गया जहा पर गोशाला का संचालन कर रहे गोकुल सिंह कि मौजूदगी मे गायो को ट्रक से निकाला गया। जिनमे लगभग 70 से 80 मवेशियों मे से एक मवेशी के दबने से मरा हुआ पाया गया। मवेशियों के पैरो को रस्सी से बांध रखा था। इस कार्य मे पुलिस कि मुस्तैदी से ट्रक को पकड़ा गया।
वही ट्रक को पुलिस जवान द्वारा चला कर गौशाला तक लाया गया। इस मौके पर गौ शाला के कर्मचारी और हिंदू संगठन घिनोदा और लेकोडिया के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । सभी मवेशियों को बड़ी मेहनत के साथ सुरक्षित निकाला गया।

गोसलपुर से हटाये गये शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण 14 ढाबे ध्वस्त

गोसलपुर से हटाये गये शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण 14 ढाबे ध्वस्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर | जिले की सिहोरा तहसील के अंतर्गत गोसलपुर में आज शनिवार को राजस्व विभाग के अमले द्वारा पुलिस के सहयोग से की गई कार्यवाही में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये 14 ढाबों को जेसीबी और हिताची मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया साथ ही शासकीय भूमि पर कब्जा करने की नियत से बनाये जा रहे 5 मकानों और 21 टपरों को भी हटा दिया गया है।     
तहसीलदार सिहोरा नीता कोरी के मुताबिक एसडीएम सिहोरा गौरव बैनल के निर्देशन में बरनू तिराहा से गांधीग्राम मार्ग पर की गई इस कार्यवाही में करीब साढ़े छह करोड़ रूपये की शासकीय भूमि अतिक्रामकों से मुक्त कराई गई है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही में जिन व्यावसायिक ढाबों को ध्वस्त किया गया वे करीब 14 से 15 हजार वर्गफुट पर कब्जा कर बनाये गये थे।

Friday, January 3, 2020

क्राइम सस्पेंस : नवानगर थाने में दर्ज FIR क्रमांक 0194/19 की जांच / ख़ात्मा क्रमांक 07/19 रिपोर्ट का पूरा सच

क्राइम सस्पेंस : नवानगर थाने में दर्ज FIR क्रमांक 0194/19 की जांच / ख़ात्मा क्रमांक 07/19 रिपोर्ट का पूरा सच

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
आखिर उदय प्रताप सिंह (यू0पी0 सिंह) थाना प्रभारी क्यों बचाना चाहते हैं आरोपीओं को
सिंगरौली - जिले में बीते हुए वर्ष का बहुचर्चित मामला माने गए फर्जी पत्रकार विकलांग नीरज गुप्ता जिला ब्यूरों ANI News India ( पूर्व जिला ब्यूरों बारूद बनी कलम ) पर जानलेवा हमला आखिरकार इतना गहराता क्यों जा रहा हैं | आखिर क्या हैं राज उक्त मामले को नष्ट करने के पीछे?, आखिर क्यों जांच पर उठते जा रहे सवाल पर सवाल !!!

चलिए उठाते हैं पर्दा उक्त मामले की जांच सस्पेंस से

जैसा कि आप सब जानते हैं पिछले वर्ष खबर की सत्यता को लेकर हुई महा संग्राम पर कुछ सच्चे पत्रकारों व कुकर्मिओं की टोली द्वारा माने गए फर्जी पत्रकार नीरज गुप्ता पर जानलेवा हमला कर ब्राम्हण समाज का चोला पहन जिले के लगभग समस्त चौकिओ व थानों में तमाम सच्चे पत्रकारों व कुकर्मियों की टोली द्वारा दवाव बनाने शिकायत के साथ सफलता पूर्वक फर्जी मामला भी दर्ज करा लिया गया था | वही जहां नवानगर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह द्वारा उक्त मामले की जांच रिपोर्ट में यह कह कर ख़ात्मा लगवा दिया गया कि फरियादी के मोबाइल का लोकेशन घटना समय पर घटना स्थल से 17 किलो मीटर दूर कचनी में मिला हैं |

आइये समझते हैं उक्त जांच रिपोर्ट की पूरी सच्चाई एक नजर में

थाना प्रभारी द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत में दिए गए जानकारी के मुताबिक फरियादी "नीरज गुप्ता घटना समय, घटना स्थल हरैया ग्राम से 17 किलों मीटर दूर कचनी ग्राम में फरियादी के मोबाइल का लोकेशन मिला बताया गया" जिससे उक्त जांच से एक बात तो तय मानी जा रही हैं कि फरियादी नीरज गुप्ता बरगवां से बैढ़न ही जा रहा था जिसे थाना प्रभारी ने मोबाइल लोकेशन से स्पस्ट कर दिया गया |
परन्तु जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह द्वारा यह बात पूणतः गलत / झूठी रिपोर्ट दिया गया हैं कि घटना स्थल ग्राम हरैया से ग्राम कचनी की दूरी 17 किलो मीटर हैं, जबकि यह पूणतः सत्य हैं कि बरगवां से बैढ़न की कुल दूरी 27 किलों मीटर हैं जिसमे घटना स्थल से कचनी की दूरी मात्र 10 किलों मीटर हैं, घटना स्थल से बैढ़न की दूरी 15 किलों मीटर, बरगवां से घटना स्थल की दूरी 12 किलों मीटर, यही नही घटना स्थल से आरोपी के गृह ग्राम डिग्घी की दूरी मात्र 0.6 किलों मीटर हैं | बावजूद थाना प्रभारी द्वारा आखिर कार झूठी रिपोर्ट पर उक्त मामले में ख़ात्मा क्यों लगवाया गया!!!
यही नही उक्त सी.एम. हेल्पलाइन में दिए गए जानकारी में थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि घटना समय हमलावर का मुख्य आरोपी / सदस्य अपने गृह ग्राम डिग्घी जो कि घटना स्थल से मात्र 0.6 किलों मीटर हैं, पर अपने घर पर ही बीमार था | उक्त जांच से ऐसा लगता हैं कि थाना प्रभारी आरोपी की दवा स्वयं करवा रहे थे !!! इतनी समपैथी भला उक्त आरोपी से कैसे हो सकती हैं !!! जबकि एक गुप्त (नाम छुपाया जा रहा) पत्रकार को टेलीफोन पर दिए इंटरब्यू में जांच अधिकारी जय नारायण श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दिया गया कि उक्त घटना में हमलावर अविनाश पाण्डेय घटना समय बनारस के किसी हॉस्पिटल में पिछले तीन दिनों से बीमार व भर्ती हैं | और बताया गया कि फरियादी का हमलावर अविनाश के पिता पत्रकार राकेश पाण्डेय से पिछले कई दिनों से बिवाद भी रहा हैं | जिससे यह तो आईने की तरह साफ नजर आ रहा हैं कि उक्त घटना को पत्रकार राकेश पाण्डेय ने अपने ही बेटे से जानलेवा हमला करवाया था | पर सस्पेंस यह हैं कि उक्त घटना में थाना प्रभारी व जांच अधिकारी आरोपीओं को आखिरकार क्यों बचाने का प्रयत्न कर रहे हैं |

आइये समझते हैं - आखिरकार थाना प्रभारी व जांच अधिकारी क्यों बचाना चाहते हैं आरोपीओं को

जैसा कि एक बात तय मानी जा रही हैं कि नवानगर थाना जिले का सबसे छोटा व बहुत कम कमाऊ थाना माना जाता रहा हैं | जो कई थानों से घिरा हुआ हैं | अब ऐसे में थाना क्षेत्र अंतर्गत कमाई के कोई भी जरिया को थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह किसी भी हाल में बंद / नष्ट नही करना चाहते हैं | अब ऐसे में बरगवां से बैढ़न मुख्य मार्ग ग्राम हरैया में स्थित साई कालेज के पास बड़ी मुश्किल से दो ही गैर कानूनी शराब की दुकान चल पा रही हैं | जहा से कुछ कमाई हो पाती हैं | विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त दोनों गैर कानूनी शराब की दुकानें ग्राम सरपंच रूपेश पाण्डेय व पत्रकार राकेश पाण्डेय की संरक्षण में संचालित हैं | ऐसे में थाना प्रभारी उक्त आरोपीओं की जीहजूरी न कर उक्त मामले को ख़ात्मा न लगाएं तो क्या करें !!!
कौन - कौन हो सकते हैं उक्त घटना के संभावित आरोपी का पूरा सस्पेंस बहुत जल्द अगले अंक के साथ तब तक पड़ते रहिये http://aninewsindia.com

Thursday, January 2, 2020

पिकनिक स्पॉट से बाईक चोरी कर चोरी की बाईक में घूमते दो युवक पकड़ाये

बाइक चोरी के लिए इमेज परिणाम
पिकनिक स्पॉट से बाईक चोरी कर चोरी की बाईक में घूमते दो युवक पकड़ाये

TOC NEWS @ www.tocnews.org
रायगढ़. थाना पूंजीपथरा अन्तर्गत ग्राम हर्राडीह के कोटवार चमार सिंह चौहान का लड़का राजेन्द्र चौहान अपने दोस्तों के साथ दिनांक 01.01.2020 के सुबह करीब 11.00 बजे राबो डेम की ओर पिकनिक मनाने घर की मोटर सायकल लिवो होण्डा क्रमांक CG13 Z 5231 को लेकर  गया था ।  
मोटर सायकल को गार्ड रूम के पास खड़ी कर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाया और शाम करीब 04.00 बजे घर लौटने के लिये मोटर सायकल के पास आया तो मोटर सायकल नहीं थी । घर आकर राजेन्द्र अपने पिता को मोटर सायकल चोरी होने की जानकारी दिया तब उसका पिता कोटवार चमार सिंह चौहान गांव के राजू नाम के लड़के साथ राबो डेम तरफ बाइक  खोजने जा रहा था कि रास्ते में दो लड़के इसकी बाईक को लेकर घूमते हुये मिले ।
जिन्हें रोककर पूछताछ किए तो बाईक चलाने वाला अपना नाम सुनील खोक्सा एवं पीछे बैठा युवक अपना नाम राजा मांझी निवासी सुगापारा पत्थलगांव बताया । कोटवाट चमार सिंह चौहान द्वारा मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट आज दिनांक 02.01.2020 को थाना पूंजीपथरा में दर्ज कराने पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 02/2020 धारा 379,34 भादवि दर्ज कर आरोपी  1- राज उर्फ पन्डरू पिता आशाराम मांझी 25 साल 2- सुनील उर्फ फुन्ना पिता सुख जीवन खोखसा उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम सुगापारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । दोनों आरोपीगण स्थानीय फैक्टरी में मजदूरी का काम करते थे ।

महिला उप अभियंता के विरूद्ध जातिगत गालौच, मारपीट करने की शिकायत पर जुर्म दर्ज

जातिगत गालौच के लिए इमेज परिणाम
महिला उप अभियंता के विरूद्ध जातिगत गालौच, मारपीट करने  की शिकायत पर जुर्म दर्ज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
रायगढ़ . थाना सरिया क्षेत्र अन्तर्गत निवासरत महिला द्वारा गत नवम्बर माह में उप अभियंता सोनल जैन जनपद पंचायत बरमकेला के विरूद्ध इस आशय का आवेदन दिया गया था कि सोनल जैन के रायगढ हिमालया हाईटस स्थित घर में घरेलू कार्य करने लिये गांव के सरपंच के माध्यम से लगी थी ।
सोनल जैन के घर में झाडू पोछा बर्तन का काम करती थी । एक-दो दिन तक सोनल जैन का व्यवहार ठीक था किन्तु उसके बाद सोनल जैन इस पर जातिगत टीका-टिप्पणी करती और हाथ उठाना, मारपीट करना शुरू कर दी जिसके बार में अपने पिता को मोबाईल पर बताई । इसके पिता इसे लेने सोनल के घर गये तो पहले उसके पिता से नहीं मिलने दी बाद में दोनों बाप- बेटी को अपने पद का धौंस दिखाकर जातिगत गाली गलौच की ।
जांच में आवेदिका, गवाहों के कथन पर उपरोक्त तथ्य पाये जाने पर शिकायत जांच पर से दिनांक 01.01.2020 को थाना प्रभारी सरिया द्वारा अनावेदिका सोनल जैन के विरूद्ध अप.क्र. 01/2020 धारा 294,323, 506 (B) IPC, 3(1)(10) अनूसूचित जाति जानजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थ एम.डी. ( म्याउँ- म्याउँ ) के कारोबार में लिप्त गिरोह का किया पर्दाफाश

क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थ एम.डी. ( म्याउँ- म्याउँ ) के कारोबार में लिप्त गिरोह का किया पर्दाफाश

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश
भोपाल : थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश देकर चौपाटी प्रोटिन्स की दुकान के पास, नरेला जोड़, अयोध्या बायपास रोड़ से यषु वर्मा उर्फ एष्वर्य पिता स्व. संजय वर्मा, उम्र- 25 साल, नि.- लोकनाथपुरम, डेयरी रोड़, थाना सिविल लाईन छतरपुर, हाल पता- म.न. 90 अमृत विहार कॉलोनी, नरेला जोड़, थाना अयोध्यानगर, भोपाल के कब्जे से करीबन 510 मिलीग्राम म्याउँ- म्याउँ (एमडी) मादक पदार्थ जप्त किया गया है। क्राइम ब्रांच द्वारा उक्त प्रकरण में धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गयी है।

तरीका वारदात :-

यशु वर्मा उर्फ ऐश्वर्य छतरपुर का रहने वाला है, इसने बी0इ0 सिविल की डिग्री प्राप्त की है तथा पढ़ाई के दौरान ही यह नशे का आदी हो गया था। धीरे-धीरे यह नशे के कारोबार में लिप्त हो गया। इसकी गर्लफ्रेंड भी नशे की आदी है।

आरोपी का विवरण-

01 - यशु वर्मा उर्फ एष्वर्य पिता स्व0 संजय वर्मा, उम्र- 25 साल, नि0- लोकनाथ पुरम, डेयरी रोड़, थाना सिविल लाईन छतरपुर, हाल पता- म0न0 90 अमृत विहार कॉलोनी, नरेला जोड़, थाना अयोध्यानगर, भोपाल - होटल व्यवसाय।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news