Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts
Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts

Saturday, December 6, 2025

करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी के प्रकरणों में लंबे समय से फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी अमित खम्परिया गिरफ्तार, पुलिस ने बताई पूरी कहानी वीडियो में...


करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी के प्रकरणों में लंबे समय से फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी अमित खम्परिया गिरफ्तार, पुलिस ने बताई पूरी कहानी वीडियो में...

जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

थाना संजीवनी नगर एवं थाना मदनमहल में पंजीबद्ध प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक जबलपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर तथा जिला मण्डला के नैनपुर थाने में पंजीबद्ध प्रकरण में पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन बालाघाट ने किया था कुल 1 लाख रूपये का ईनाम उद्घोषित


https://www.youtube.com/watch?v=H-dLcYfJ-ks

वीडियो : पुलिस ने बताई पूरी कहानी वीडियो में....... करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी के प्रकरणों में लंबे समय से फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी अमित खम्परिया गिरफ्तार

करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी के प्रकरणों में 

जबलपुर. प्रभारियों को प्रकरणों में फरार आरोपियों, एवं फरार वारंटियों तथा उद्घोषित ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें जिले व जिले/राज्य से बाहर रवाना करते हुये अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अमित खम्परिया पिता अनुरूद्ध चतुर्वेदी उम्र 40 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी संजीवनी नगर को थाना संजीवनी नगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा फरार 1 लाख रूपये के ईनामी आरोपी अमित खम्परिया को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 134/2022 धारा 420, 406, 386, भा.द.वि. एवं अपराध क्रमांक 141/2022 धारा 294, 323, 506 भादवि, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 क, एससीएसटी, , अपराध क्रमंाक 11/2024 धारा 420, 409, 506, 386,120बी भादवि तथा थाना मदन महल के अपराध क्रमांक 86/22 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 474, 112, 120बी, 109, 204 भादवि के प्रकरण में आरोपी अमित खम्परिया पिता अनुरूद्ध खम्परिया निवासी दुर्गा कालोनी संजीवनी नगर का फरार था।

सूचना के अधिकार की धज्जियां उड़ने वाले जबलपुर के खेल और लोक सूचना अधिकारी पर ₹10,000 का जुर्माना, म.प्र. राज्य सूचना आयोग द्वारा पारित आदेश की प्रति

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमंाक 11/2024 धारा 420, 409, 506, 386,120बी भादवि के प्रकरण में 10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया तथा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 141/2022, एवं 134/2022 तथा थाना मदनमहल के अपराध क्रमांक 86/22 धारा के उपरोक्त प्रकरणों में फरार आरोपी अमित खम्परिया पर उद्घोषित ईनाम राशि में अभिवृद्धि हेतु अनुशंसा करने पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 134/2022 धारा 420, 406, 386, भा.द.वि. एवं अपराध क्रमांक 141/2022 धारा 294, 323, 506 भादवि, धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 क, एससीएसटी में 30 हजार रूपये के नगद पुरूकार तथा थाना मदनमहल के अपराध क्रमांक 86/22 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 474, 112, 120बी, 109, 204 भादवि के प्रकरण में 30 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कत करने की उद्घोषणा की गयी ।

इसी प्रकार पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जो बालाघाट द्वारा भी जिला मण्डला के धोखाधडी के प्रकरण में फरार अमित खम्परिया की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कत करने की उद्घोषणा की गयी थी। आरोपी अमित खम्परिया की तलाश हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। दौरान पतासाजी के अमित खम्परिया के नागपुर में होने की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर दिनेश गौतम के नेतृत्व में एक टीम द्वारा नागपुर के थाना वथोडा क्षेत्र में दबिश देते हुये अमित खम्परिया पिता अनुरूद्ध खम्परिया निवासी दुर्गा कालोनी संजीवनी नगर को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी अमित खम्परिया को थाना संजीवनी नगर एवं थाना मदनमहल के प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अमित खम्परिया के विरूद्ध पंजीबद्ध हैं कुल 17 अपराध

1-जिला कटनी - 1 अपराध- थाना विजय राघवगढ थाने में अपराध क्रमांक 220/2016 धारा 379, 120 बी 34 भादवि, 21 अवैध उत्खनन अधिनियम ,

2- जिला उमरिया- 3 अपराध - थाना मानपुर में अपराध क्रमांक 20/2013 धारा 294,323,324,506,34 एवं अपराध क्रमांक 65/2013 294, 506, 34 भादवि, तथा थाना कोतवाली में 302, 120बी, 307, 34 भादवि,

3- जिला मण्डला - 4 अपराध - थाना खटिया में अपराध क्रमांक 25/2011 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि एवं अपराध क्रमांक 22/2011 धारा 420, 446, 448, 471, 474 भादवि, थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 60/2023 एवं अपराध क्रमांक 488/2022 धारा 205,417,419,420,466,467,471,506,120बी,34 भादवि ,

4- जिला जबलपुर - 9 अपराध- थाना मदनमहल में अपराध क्रमांक 86/2022 धारा 420, 406, 447, 448, 471, 474, 109,, 112, 114,120 भादवि, एवं अपराध क्रमांक 44/2020 धारा 188 भादवि का , तथा थाना भेडाघाट में अपराध क्रमांक 269/2010 धारा 147, 148, 149, 325, 307 भादवि तथा थाना गढा में अपराध क्रमांक 413/2017 धारा 294,323,506,341, 34 भादवि, एवं थाना लार्डगंज में अपराध क्रमांक 322/2020 धारा 188, 269, 270 एवं अपराध क्रमांक 471/2018 417, 468,120 बी भादवि, तथा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 134/2022 धारा 420, 406, 386, भा.द.वि. एवं अपराध क्रमांक 141/2022 धारा 294, 323, 506 भादवि, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 क, एससीएसटी, अपराध क्रमंाक 11/2024 धारा 420, 409, 506, 386,120बी भादवि ।

*उल्लेखनीय भूमिका- * लंबे समय से फारार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री बी.डी. द्विवेदी ,चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, चौकी धनवंतरी नगर में पदस्थ आरक्षक रजनीश यादव, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डे, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक त्रिलोक पारधी, सायबर सेल के आरक्षक अरविंद सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Wednesday, December 3, 2025

कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने किया तीन आदतन अपराधियों का जिला बदर


कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने किया तीन आदतन अपराधियों का जिला बदर


जबलपुर. जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने राज्‍य सुरक्षा अधिनियम के तहत अलग-अलग आदेश जारी कर तीन आदतन अपराधियों का उनके समाज विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्‍य से जिला बदर कर दिया है।

जिला बदर किये गये इन अपराधियों में कुलियाना मोहल्‍ला मदन महल निवासी राकेश झारिया उम्र 36 वर्ष, बापू कॉलोनी लटकारी का पड़ाव निवासी संकेत राठौर उम्र 22 वर्ष एवं बरगी बायपास रोड थाना बरगी निवासी संजय उर्फ छोटू माली उम्र 33 वर्ष शामिल है।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय की अनुशंसा पर इन तीनों अपराधियों को तीन-तीन माह की अवधि के लिए जिले से निष्‍काषित किया गया है। इस दौरान ये जबलपुर सहित इससे लगे मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह एवं उमरिया जिलों की राजस्‍व सीमा में भी प्रवेश और निवास नहीं कर सकेंगे।

जिला बदर किये गये तीनों आदतन अपराधियों पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, हत्‍या, जुआं सट्टा खिलाने, अवैध वसूली करने, बलवा करने, शाराब का अवैध विक्रय करने जैसे कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

Friday, November 28, 2025

जुए के फड़ पर छापा : फड़बाज अप्पा सोनकर सहित 5 जुआड़ी गिरफ्तार, 15700 रूपये जप्त


जुए के फड़ पर छापा : फड़बाज अप्पा सोनकर सहित 5 जुआड़ी गिरफ्तार, 15700 रूपये जप्त

जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर: नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री सतीष कुमार साहू ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रविदास आश्रम के पास आस पास किसी घर में अप्पा सोनकर द्वारा जुआ संचालित किया जा रहा है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बेलबाग एवं थाना प्रभारी गोहलपुर को हमराह स्टाफ के तस्दीक कराते हुये रेड कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया ।

थाना प्रभारी बेलबाग श्री राजकुमार खटीक एवं थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रितेश पाण्डेय द्वारा हमराह स्टाफ के तस्दीक करते हुये भानतलैया में रविदास आश्रम के सामने स्थित एक मकान पर दबिश दी गई जहाँ कुछ लोग तास के पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे कुछ लोग मौके से भाग गये घेराबंदी कर फड से 3 जुआडियों को पकडा गया.

नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः (1) रितेश नायक उम्र 51 साल निवासी बडा फुहारा लार्डगंज जैन मंदिर के पास थाना कोतवाली (2) सोहेल अख्तर उम्र 49 साल निवासी गली नंबर 01 मक्का नगर रजा चौक थाना हनुमानताल (3) अनूप सोनकर उम्र 36 साल निवासी पानी टंकी के पास घमापुर थाना बेलबाग के रहने वाले बताये जुआडियों एवं फड से 52 तास के पत्ते एवं नगदी रकम कुल 15700/- रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर बताये की हम 05-06 लोग भूरा सोनकर के मकान में जुआ मन्ना खेल रहे थे जिसकी नाल अप्पा सोनकर द्वारा ली जाती है।

मकान मालिक भूरा उर्फ राजा सोनकर पिता राजकुमार सोनकर उम्र 42 साल निवासी रविदास आश्रम के सामने भानतलैया एवं नाल लेने वाले अभिषेक उर्फ अप्पा सोनकर पिता राकेश सोनकर उम्र 29 साल निवासी नगर निगम आफिस के पास भानतलैया थाना बेलबाग को तलाश कर पकडा गया। भागने वाले जुआडियांे के संबंध में पूछताछ करने पर भागने वालो के नाम अभिषेक जैन निवासी गढा फाटक एवं कोदू निवासी दमोह नाका का बताया गया,। फरार आरोपी अभिषेक जैन, कोदू, की तलाश पतासाजी की गई जो नही मिले । जुआडियों के विरूद्ध धारा 3,4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी

ओमती थाना अंतर्गत पिस्टल सहित पकडा गया 1 आरोपी,1 पिस्टल,1 कारतसू एवं मोटर सायकिल जप्त

 


ओमती थाना अंतर्गत पिस्टल सहित पकडा गया 1 आरोपी,1 पिस्टल,1 कारतसू एवं मोटर सायकिल जप्त

जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर: थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि दिनॉक 26-11-25 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि उडिया मोहल्ला ओमती नाला के पास एक युवक अपने पास पिस्टल रखे किसी ग्राहक के इंतजार मे खडा है।

सूचना पर तत्काल दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का एक मोटर सायकिल पर बैठा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम तरूण उर्फ अमन सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी रानीताल देशीकलारी के पास लार्डगंज बताया जो तलाशी लेने पर कमर मे दाहिनी ओर लोवर मे एक देशी पिस्टल खोंसे मिला जिसे खोलकर चैक करने पर मैग्जीन में 1 कारतूस लोड होना पाया गया ।

आरोपी के कब्जे से देशी 1 पिस्टल कारतूस सहित एवं एक सुजकी जिक्सर मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ पकडने में उप निरीक्षक शिवगोपाल, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र, आरक्षक अंकेश, राजवीर, मनीष बघेल, की सराहनीय भूमिका रही.

Thursday, November 27, 2025

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने सीएमएचओ ऑफिस के रिश्वतखोर बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया


जबलपुर ईओडब्ल्यू ने सीएमएचओ ऑफिस के रिश्वतखोर बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया


जबलपुर में ईओडब्ल्यू ने सीएमएचओ ऑफिस के बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क कार्यालय के लीगल ब्रांच का प्रभारी और रेकॉर्ड कीपर है। रिश्वत के लिए आरोपी रैकेट चला रहा था।

जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर: स्वास्थ्य विभाग का एक बाबू रैकेट चला रहा था. जिसमें वह अपने ही परिचित से मेडिकल सेंटर चलाने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत करवाता था और जांच के नाम पर पैसे वसूलता था. गुरुवार को इसी तरह के पैथोलॉजी सेंटर की जांच करने के नाम पर पैथोलॉजी सेंटर के मालिक से पैसे मांगे तो, उसने ईओडब्ल्यू में शिकायत कर दी. जिसके बाद टीम ने 20000 की रिश्वत के साथ आरोपी बाबू आकाश गुप्ता को पकड़ लिया. ये आरोप पैथोलॉजी चलाने वाले शख्स ने लगाए हैं.


https://www.youtube.com/watch?v=0dPgWNAKIEA

बाबू ने फर्जी पैथोलॉजी चलाने के आरोप पर फंसाया

मनोज श्रीवास्तव जबलपुर के सिहोरा तहसील में पैथोलॉजी का कलेक्शन सेंटर चलाता है. मनोज ने बताया कि "वह मरीज से सैंपल कलेक्ट करता है और उसे जबलपुर की बड़ी पैथोलॉजी में ले जाकर देता है. जब रिपोर्ट तैयार हो जाती है, तो वापस रिपोर्ट मरीज को दी जाती है. आरोप है कि उनके पास जबलपुर के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू आकाश गुप्ता का फोन आया. आकाश गुप्ता ने बताया कि मनोज तुम्हारे खिलाफ एक शिकायत सीएमएचओ कार्यालय को मिली है कि तुम फर्जी तरीके से पैथोलॉजी सेंटर चला रहे हो, हमें तुम्हारी जांच करनी होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=jtCs2mUyZMw

बाबू ने मांगी 60 हजार की रिश्वत

इसके बाद आकाश गुप्ता अपने एक साथी के साथ सिहोरा पहुंचा. वहां मनोज श्रीवास्तव को उसने धमकी दी कि तुम्हारे खिलाफ एक वकील ने शिकायत की है. इस शिकायत के आधार पर हमें तुम्हारे सेंटर की जांच करनी होगी. मनोज ने आकाश गुप्ता से शिकायती पत्र मांगा तो आकाश ने शिकायती पत्र भी नहीं दिया. इसी बीच आकाश के साथी ने मनोज से कहा कि कुछ ले देकर मामले को यहीं रफा दफा कर लो. इसमें बहस करने की जरूरत नहीं है. जिसके बाद मामला 60000 रुपए पर तय हुआ.

JABALPUR CLERK TAKE 20000 RS BRIBE

क्लर्क आकाश गुप्ता पर कार्रवाई

मनोज श्रीवास्तव का मानना था कि वह कुछ गलत नहीं कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने सीधे ईओडब्ल्यू से मुलाकात की. गुरुवार दोपहर में 20000 रुपए की नगदी रिश्वत के साथ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने आकाश गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ लिया. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि आकाश गुप्ता एक रैकेट चला रहा था. जिसके जरिए पैथोलॉजी और दूसरे मेडिकल सेंटर से फर्जी शिकायत करके जांच के नाम पर पैसे वसूल रहा था."

जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

Wednesday, November 26, 2025

मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ



मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ

जबलपुर। मंदबुद्धि और अपाहिज बच्चों का स्कूल एवं छात्रावास स्नेह निकेतन गोरखपुर थाने के पास जो कि बच्चों के लिए शांत वातावरण और एजुकेशन पर्पस के लिए स्कूल बना है पहले मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी ने स्कूल का एक हिस्सा कर शोरूम के लिए किराए पर दे दिया अब वहां पर शादी ब्याह के लिए टेंट लगाकर शोरगुल किया जा रहा है।  


मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ

जो शिक्षा विभाग के उसूलों के खिलाफ है जबकि यह ट्रस्ट की जमीन है और इसे कमर्शियल उपयोग करने का किसी को भी हक नहीं है जबलपुर प्रशासन की आंखों में धूल जाकर किया जा रहा व्यावसायिक उपयोग।
 
लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण और कई बार कंप्लेंट कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, एसडीएम को करने के बाद इस पर जांच की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए मेथाडिस्ट इन इंडिया के पदाधिकारी एवं मैनेजर की हिम्मत बढ़ गई है और सरकार को ट्रस्ट की जमीनों के टैक्स के द्वारा दिया गया पैसा कम दिया जाता है जबकि जमीन का कमर्शियल उपयोग हो रहा है और लाखों का खेल हो रहा है। 


मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ


प्रदेश सरकार एवं जबलपुर प्रशासन इस विषय पर संज्ञान ले जांच करे और उनके ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए सख्त कार्रवाई करें ताकि बच्चों के स्कूल में अमन और शांति हो सके।

फिर मिशनरी संपत्ति बेचने के लिए जबलपुर में तैयार हो रही है रणनीति, मैं तो देश के पदाधिकारी की जमघट जबलपुर में.... अभी ओर होगें खुलासा 

Tuesday, November 18, 2025

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा सम्मानित


उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा सम्मानित

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये दी गयी बधाई 

जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी की उपस्थिति में आज दिनॉक 18-11-25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री सतीश कुमार साहू, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा, थाना रांझी मे पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव, डीएसबी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक  धनंजय सिंह, थाना रांझी में पदस्थ आरक्षक हरिशंकर चौधरी, थाना कोतवाली में पदस्थ आरक्षक पुष्पेन्द्र पटेल, थाना पनागर में पदस्थ आरक्षक अनुपम त्रिपाठी, को अपराध विवेचना एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तथा उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी गयी।

सिवनी हवाला लूट कांड: DSP पंकज मिश्रा और हेड कांस्टेबल सहित चार अरेस्ट


सिवनी हवाला लूट कांड: DSP पंकज मिश्रा और हेड कांस्टेबल सहित चार अरेस्ट

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बालाघाट DSP पंकज मिश्रा, साइबर सेल के कॉन्स्टेबल प्रमोद सोनी, कटनी के पंजू गिरी गोस्वामी और निलंबित SDOP पूजा पांडे के जीजा वीरेंद्र दीक्षित को गिरफ्तार किया। सभी को सिवनी न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच में आंतरिक सूचना के दुरुपयोग से 3 करोड़ की हवाला रकम लूटने का खुलासा हुआ है.

मध्य प्रदेश के सिवनी हवाला लूट कांड में एसआईटी ने दो पुलिस अधिकारियों समेत दो करोबारी को गिरफ्तार किया है. डीएसपी पंकज मिश्रा समेत प्रधान आरक्ष प्रमोद सोनी और हवाला करोबारी को एसआईटी ने अरेस्ट किया है. प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी जबलपुर में क्राइम ब्रांच में पदस्थ है. हवाला करोबारी पंजू गोस्वामी, वीरेंद्र दीक्षित को भी गिरफ्तार किया गया है. वीरेंद्र दीक्षित डीएसपी पूजा पांडे का रिश्तेदार हैं. एसआईटी ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनको दो दिन की रिमांड पर लिया गया है.

हवाला करोबारी पंजू गोस्वामी ने प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी को रकम की सूचना दी थी. प्रमोद सोनी ने डीएसपी पंकज मिश्रा और फिर पंकज मिश्रा ने पूजा पांडे को सूचना दी थी. सिवनी में करीब 3 करोड रुपए हवाला की रकम को लूटने का पुलिस कर्मियों ने प्लान बनाया था. सीएसपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिस कर्मी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. 1.45 करोड़ पुलिस और 1.25 करोड़ हवाला करोबारी से जब्त हुई है. यह घटना 8- 9 अक्टूबर की रात में घटित हुई थी.

चारों आरोपी दो दिन की रिमांड पर

मामले में पहले ही सीएसपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लूट से 1.45 करोड़ रुपये पुलिसकर्मियों से और 1.25 करोड़ हवाला कारोबारियों से जब्त हुए थे. जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि SIT की जांच में पाया गया कि आंतरिक सूचना के दुरुपयोग से इस कांड को अंजाम दिया गया. सभी आरोपियों से पूछताछ की गई है. अभी मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनको दो दिन की पुलिस रिमांड में रखा गया है.

आरोपियों को ऐसे किया गया अरेस्ट

जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले प्रमोद सोनी व पंजू गोस्वामी को गिरफ्तार किया फिर सिवनी पुलिस की टीम देर रात बालाघाट के कंसगी में तैनात हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया. वहीं अब चारों लोगों को दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

Sunday, November 16, 2025

थाना रांझी एवं खमरिया अंतर्गत हुई 2 लूटों का खुलासा, बुजुर्ग महिला से सोने की चेन एवं झुमकी छीनने वाले दोनों लुटेरे पुलिस गिरफ्त में

थाना रांझी एवं खमरिया अंतर्गत हुई 2 लूटों का खुलासा, बुजुर्ग महिला से सोने की चेन एवं झुमकी छीनने वाले दोनों लुटेरे पुलिस गिरफ्त में

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. थाना खमरिया में दिनांक 3-9-25 को राहुल रजक उम्र 30 वर्ष निवासी मटामर महरहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सेंटिंग का काम करता है दिनांक 3-9-25 की सुबह लगभग 11 बजे अपनी मोटर सायकल हीरो सीडी डीलक्स से सेटिंग की पटिया लेने मटामर से रांझी जा रहा था तभी रास्ते में चुलभा के पास तीन अज्ञात लड़के उसे रोक कर बोले कि जो भी पैसे रखे हो निकालो, उसने कहा पैसे नहीं है इसी बात पर तीनों मारपीट करने लगे एक लड़के ने ब्लेड जैसी चीज से हमलाकर उसकी दाहिनी जांघ में चोट पहुंचा दी तथा उसकी शर्ट की जेब में रखे 5 हजार रूपये उन लोगों ने छीन लिये वह घबराकर अपनी गाड़ी लेकर जंगल झाड़ियों तरफ भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 309(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना रांझी में दिनांक 14-11-25 की दोपहर में श्रीमति रामकली रजक उम्र 78 वर्ष निवासी तुलसीनगर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह लगभग 11-45 बजे अपने घर के सामने कुर्सी लगाकर बैठी थी तभी बड़ा पत्थर सरस्वती स्कूल तरफ से मोटर सायकल में 2 लड़के आये, पीछे बैठा लड़का नीली कलर की टोपी लगाये था जिसकी उम्र लगभग 26-27 वर्ष होगी जो गाड़ी से उतरकर उसके पास आकर उससे बांस का टुकड़ा मांगने लगा, उसने मना किया.

तभी उक्त लड़का उसके गले में पहनी सोने की चैन छीनने लगा, उसने विरोध किया तो बलपूर्वक उसके वायें तरफ के कान में पहनी हुयी सोने की झुमकी एवं गले में पहनी हुई सोने की चैन कुल कीमती लगभग 60 हजार रूपये की लूट कर मोटर सायकल में बैठकर सेंट ग्रेबियल स्कूल तरफ भागने लगे उसके पड़ौसी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों लड़के तेजी से भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 780/25 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड यू 4558 के मालिक के सम्बंध मे पतासाजी करते हुये मोटर सायकिल मालिक को चिन्हित कर पूछताछ करने पर मोटर सायकिल के मालिक ने बताया कि मेरी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 20 जेडयू 4558 को मेरे परिचित के मोहन चौधरी और मनीष बिराहा एक घण्टे के लियें मांग कर ले गये थे।

पतासाजी करते हुये पुरानी बस्ती से दबिश देते हुये दोनों संदेही मोहन चौधरी और मनीष बिरहा को पकड़ा गया पूरा नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम मनीष बिरहा उम्र 36 वर्ष निवासी गोराबाजार, मोहन चौधरी उर्फ चोटी उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झण्डा चौक रांझी बताये, सघन पूछताछ करने पर तुलसी नगर रांझी से एक महिला से सोने की चेन एवं एक कान की झुमकी छीनना स्वीकार किये आरोपी मोहन की निशादेही पर मोहन के घर से लूटी हुई सोने की झुमकी एवं आरोपी मनीष की निशादेही पर मनीष के घर से एक सोने की चेन तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल जप्त की गई।
आरोपियों ने सघन पूछताछ करने पर दिनांक 03/09/2025 को अपने साथी शनि राने के साथ मिलकर मटामर थाना खमरिया में भी लूट की करना स्वीकार किये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये और पूछताछ हेतु थाना खमरिया पुलिस द्वारा पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी मोहन चौधरी आपराधिक प्रवृति का है जिसके विरूद्ध पूर्व चोरी मारपीट, एवं आर्म्स एक्ट सहित 15 अपराध पंजीबद्ध है।

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गई -
रांझी के अपराध क्रमांक 780/2025 धारा 309 (4) बीएनएस
थाना खमरिया के अपराध क्रमांक 286/2025 धारा धारा 309(4) बीएनएस

नाम पता गिरफ्तार आरोपी -
1- मनीष बिरहा पिता राजेश बिरहा उम्र 36 वर्ष निवासी गोराबाजार
2- मोहन चौधरी उर्फ चोटी पिता सुखलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झण्डा चौक रांझी
जप्ती - सोने की चेन वजनी 06 ग्राम, एक कान की सोने की झुमकी वजनी 05 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर मोटर साईकिल एमपी 20 जेड यू 4558 कुल कीमती लगभग 02 लाख रुपये के।

उल्लेखनीय भूमिका - लूट की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर छीने हुये सोने के जेवर एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करने में थाना प्रभारी रांझी श्री उमेश कुमार गोल्हानी, उप निरीक्षक मयंक यादव, प्रधान आरक्षक चन्द्रभान सिंह, पुरुषोत्तम अहिरवार, आरक्षक मनीष पटेल, अभिषेक मिश्रा, सायबल सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी, आरक्षक अजय सिंह मरावी की सराहनीय भूमिका रही।

Thursday, November 13, 2025

फर्जी डी.एड. अंकसूचियों से शासकीय शिक्षक बने 8 शिक्षकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध, कूटरचित अंकसूचियों से सरकारी नौकरी हड़पने का खुलासा

फर्जी डी.एड. अंकसूचियों से शासकीय शिक्षक बने 8 शिक्षकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध


भोपाल : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की फर्जी एवं कूटरचित डी.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) अंकसूची का उपयोग कर शासकीय शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले शासकीय सेवकों तथा उनसे जुड़े संगठित गैंग के विरुद्ध विशेष कार्रवाई करते हुए एसटीएफ मध्यप्रदेश द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा द्वारा संगठित अपराध एवं संगठित अपराधी गैंग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एसटीएफमप्र को जानकरी प्राप्त हुई कि मप्र शिक्षा विभाग में कुछ व्यक्तियों द्वारा संगठित गैंग के साथ मिलकर फर्जी एवं कूटरचित डी.एड. की अंकसूचियां तैयार की जाकर शासकीय शिक्षक की नौकरी में उपयोग कर सरकारी नौकरी का लाभ ले रहे हैं।

सूचना पर विशेष पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इकाई ग्वालियर श्री राजेश सिंह भदौरिया, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय श्री नवीन कुमार चौधरी तथा उप पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ इकाई ग्वालियर श्री प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में 05 सदस्यीय विशेष टीम द्वारा गोपनीय सत्यापन किया गया। संबंधित शिक्षा कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि जिन डी.एड. अंकसूचियों के आधार पर शिक्षकों ने नौकरी प्राप्त की, वे या तो जारी नहीं की गई थीं अथवा अन्य व्यक्तियों को जारी की गई थीं।

गोपनीय सत्यापन के आधार पर 08 शिक्षक- श्री गंधर्व सिंह रावत, श्री साहब सिंह कुशवाह, श्री बृजेश रोरिया, श्री महेन्द्र सिंह रावत, श्री लोकेन्द्र सिंह, सुश्री रूबी कुशवाह, श्री रविन्द्र सिंह राणा एवं श्री अर्जुन सिंह चौहान के विरुद्ध थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

फर्जी डी.एड. अंकसूचियों से शासकीय शिक्षक बने 8 शिक्षकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

उक्त सभी शिक्षक वर्तमान में मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर सहित विभिन्न जिलों में कार्यरत हैं। साथ ही अन्य 26 संदेहियों के विरुद्ध जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान प्रस्तुत दस्तावेज सत्यापन रिपोर्ट भी कूटरचित थी।

एसटीएफ की प्रारंभिक विवेचना में यह तथ्य उजागर हुआ कि फर्जी डी.एड. अंकसूचियों के निर्माण एवं उपयोग में एक संगठित गैंग सक्रिय है, जिसने शासकीय सेवा में अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए सुनियोजित षड्यंत्र रचा। इस गैंग के नेटवर्क एवं सहयोगियों की पहचान के लिये विवेचना जारी है।

Wednesday, November 12, 2025

मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 5 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 1 लाख रूपये का तथा 2 मोबाइल जप्त

 


मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 5 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 1 लाख रूपये का तथा 2 मोबाइल जप्त

जबलपुर. थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि आज दिनांक 12-11-2025 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 6 के पास 2 व्यक्ति जिनमें एक व्यक्ति की उम्र लगभग 55 वर्ष जो काली बंडी तथा हरा कुर्ता पहने हुये तथा दूसरे व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष जो हरे क्रीम कलर की गोल चैक शर्ट एवं पेंट पहने है अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये है।

यदि तुरंत दबिश दी जाये तो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े जायेगें। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बतााये हुलिये के दोनों व्यक्ति रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर मेट्रो स्टेण्ड में खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिन्हौेंने पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः रामदयाल कुम्हार पिता होरी लाल उम्र 55 वर्ष निवासी गाड़ाघाट थाना पाटन एवं लल्लन यादव पिता लल्लू यादव उम्र 32 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास इरादत्तगंज थाना घूरपुर जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश बताये, दोनों को सूचना से अवगत कराते तलाशी लेने पर रामदयाल एक कीपेड मोबाइल रखे एवं अपने पेट में कपड़े के अंदर क्रीम रंग के टेप से पारदर्शी पन्नी बांधे हुये था पारदर्शी पन्नी को चैक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला

एवं संदेही रामदयाल के कब्जे में रखे थैले के अंदर क्रीम कलर के टेप से पैक 1 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला तथा संदेही लल्लन यादव तलाशी लेने पर बिलासपुर जंक्शन से आने की टेªन की 2 सवारियों के आने की टिकिट, जियो कम्पनी का कीपेड मोबाइल तथा थैले के अंदर टेप से पैक 2 पेकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, संदेही रामदयाल से बरामद गांजा की तौल करने पर 3 किलो ग्राम एवं लल्लन यादव से बरामद गांजा की तौल करने पर 2 किलो ग्राम होना पाया गया। आरोपी रामदयाल कुम्हार एवं लल्लन यादव के कब्जे से कुल 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये तथा 2 कीपेड मोबाइल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से एवं किससे प्राप्त किया गया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री अनूप कुमार नामदेव, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र मार्को, प्रधान आरक्षक मनोहर, रामसहाय, आरक्षक प्रदीप गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर ₹7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036


बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर ₹7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत सिटी सर्किल के उखरी रोड स्थित विजय नगर कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर वरुण कुमार दरबे और कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी को सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को ₹7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

आवेदक गौरीशंकर यादव, निवासी नर्मदा नगर, गोहलपुर ने शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी पत्नी सुमित्रा यादव के नाम पर न्यू नर्मदा नगर, आमखेड़ा रोड गोरखपुर बस्ती नंबर दो में नए मकान के लिए बिजली कनेक्शन का ऑनलाइन आवेदन किया और भुगतान भी किया, फिर भी मीटर लगाने के लिए विभागीय कर्मचारी ₹8 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं।

शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने 13 नवंबर 2025 को ट्रैप की योजना बनाई।

कार्रवाई के दौरान जूनियर इंजीनियर वरुण कुमार दरबे और कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी, दोनों मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, उखरी रोड कार्यालय जबलपुर में पदस्थ हैं, को आवेदक से ₹7 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा गया। रिश्वत राशि विनोद कोरी द्वारा ली गई, जिसे लोकायुक्त टीम ने मौके पर रंगेहाथ दबोच लिया।

जिसके बाद निरीक्षक उमा कुशवाह के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने आज योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद कोरी को आवेदक से 7000 रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा, जबकि जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे को सह-अभियुक्त बनाया गया है। मौके से रिश्वत की राशि जब्त कर दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रैप कार्रवाई में निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक शशिकला मस्कुले सहित लोकायुक्त की विशेष टीम शामिल रही।

Monday, November 10, 2025

“कथावाचक मुकेश महाराज बना ठग : विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर डेढ़ लाख उड़ाए, दिया फर्जी वीज़ा-अब थाने में गूंज रहा ‘महाराज’ का नाम!”

 

“कथावाचक मुकेश महाराज बना ठग : विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर डेढ़ लाख उड़ाए, दिया फर्जी वीज़ा-अब थाने में गूंज रहा ‘महाराज’ का नाम!”

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

भोपाल। विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को शिव महापुराण कथा वाचक बताते हुए भरोसा जीता और फिर पोलैंड में जॉब दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए।

 


यह मामला थाना बैरागढ़ क्षेत्र का है, जहां पीड़ित कमलेश नाथानी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में कमलेश नाथानी से

कथावाचक मुकेश महाराज बना ठग : थाना बैरागढ़ में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग

 आरोपी मुकेश महाराज उर्फ मुकेश शर्मा ने ऑनलाइन फोन पे और नगद मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपए लिए। आरोपी ने दावा किया था कि पोलैंड में नौकरी लगवाने के बाद दो लाख रुपए और देने होंगे। कुछ समय बाद उसने कमलेश को एक वीजा दस्तावेज की पीडीएफ व्हाट्सएप पर भेजी, लेकिन जब कमलेश ने वीजा की जांच कराई तो वह फर्जी निकला।

कथावाचक मुकेश महाराज बना ठग : कमलेश नाथानी से आरोपी मुकेश महाराज उर्फ मुकेश शर्मा ने ऑनलाइन फोन पे और नगद करीब डेढ़ लाख रुपए लिए

कमलेश नाथानी ने आरोपी से बार-बार अपने पैसे लौटाने की मांग की, लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी रकम वापस नहीं मिली। आखिरकार उन्होंने थाना बैरागढ़ में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

कथावाचक मुकेश महाराज बना ठग : वीजा की जांच कराई तो वह फर्जी निकला

सूत्रों के अनुसार, आरोपी खुद को कथा वाचक बताकर धार्मिक आयोजनों में शामिल होता था और इसी पहचान का फायदा उठाकर लोगों का विश्वास जीतता था। 

कथावाचक मुकेश महाराज बना ठग : वीजा की जांच कराई तो वह फर्जी निकला

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मुकेश महाराज कथावाचक के भेष में इस प्रकार की ठगी का कार्य करता है और उसके साथ अन्य लोग भी शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपी व उसकी गैंग की भूमिका और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है।

Tuesday, November 4, 2025

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 75 वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही


शराब पीकर वाहन चलाने वाले 75 वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही


जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

👉   सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा कराई जा रही है चैकिंग, 

👉   शराब पीकर वाहन चलाने वाले 75 वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

👉 मॉडीफाई सायलेंसर वाले 41 दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये वसूला गया 41 हजार रूपये समन शुल्क एवं निकलवाए गए तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंस 


          पुलिस अधीक्षक जबलपुर  श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने हेतु प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक  चैकिंग प्वाईट लगाये जाकर समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को शराब पीेकर वाहन चलाने वाले,  वाले वाहन चालकों  के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर चैकिंग प्वाईट लगाये जाकर चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।  

            दिनॉक 2-11-25 को चैकिंग प्वाईंटों पर चैक करते हुये 75 शराब पीेकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये वाहनों को जप्त कर प्रकरण तैयार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

          इसी प्रकार तेज आवाज वाले मॉडीफाई सायलेंसर वाले 41 दुपहिया वाहन थाने लाये गये, सभी के विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुये 41 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया तथा  मॉडीफाई सायलेंसर निकलवाये गये।

Monday, November 3, 2025

2 करोड़ की रिश्वत की पहली किस्त लेते सब-इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार, PSI, ACB ने की कार्रवाई

 


2 करोड़ की रिश्वत की पहली किस्त लेते सब-इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार, PSI, ACB ने की कार्रवाई


पुणे के पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय की आर्थिक अपराध शाखा में कार्यरत PSI प्रमोद रवींद्र चिंतामणी को ACB ने 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप...मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद रवींद्र ने पहले 2 लाख की डिमांड की थी लेकिन फिर इसे बढ़ा कर 2 करोड़ कर दी जिसमें से 1 करोड़ खुद के लिए और बाकी 1 करोड़ वरिष्ठ अधिकारियों के लिए मांगे...ACB ने पुणे के रास्ता पेठ में 50 लाख रुपये की पहली किस्त लेते समय ही PSI को प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया

महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की आर्थिक अपराध शाखा में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक (PSI) प्रमोद रवींद्र चिंतामणी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 2 करोड़ रुपये की रिश्वत की पहली किस्त लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सोमवार को पुणे के रास्ता पेठ इलाके में की गई, जहां चिंतामणी 50 लाख रुपये की नकद राशि ले रहे थे. चिंतामणी पर आरोप है कि उन्होंने बावधन पुलिस थाने में दर्ज 4 करोड़ रुपये की आर्थिक धोखाधड़ी के एक मामले में न्यायिक हिरासत में बंद आरोपी को जमानत रिपोर्ट देने और केस में मदद करने के लिए रिश्वत की मांग की थी.

2 करोड़ की रिश्वत लेते पुणे का सब-इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार


घर से 51 लाख कैश बरामद

शुरू में उन्होंने 2 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में यह राशि बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दी गई. इसमें से 1 करोड़ रुपये खुद के लिए और 1 करोड़ वरिष्ठ अधिकारियों को देने की बात कही गई थी. ACB की टीम ने चिंतामणी के घर की तलाशी ली, जहां से 51 लाख रुपये की नकदी, कीमती गहने और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में उनके खिलाफ समर्थ पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस गिरफ्तारी ने पुणे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया.

मामले की जांच में जुटी एसीबी

एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ इतनी बड़ी रिश्वत की मांग और उसके लेते पकड़े जाने वाले इस मामले ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की गंभीरता को उजागर किया है. ACB अब इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है.

Friday, October 31, 2025

मस्तुरी गोली कांड सरग़ना सहित चार आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

 


मस्तुरी गोली कांड सरग़ना सहित चार आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

बिलासपुर छत्तीसगढ़ // हनीफ मेमन बिलासपुर 

मस्तुरी गोली कांड सरग़ना सहित चार आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांडपर बिलासपुर मस्तुरी जनपद उपाध्यक्ष एवं उसके सहयोगियों पर 14 से 15 राउंड फायरिंग कर हत्या करने की कोशिश करने वालें सरगना सहित चार आरोपियों को पुछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है इघर दुसरे दिन भी योजना में फंडिंग करने वाले कांग्रेस नेता का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है आरोपियों से पिस्टल कट्टा जिंदा कारतूस व मुख्य सरगना से पुछताछ की जा रही है.

ज्ञात हो कि 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे मस्तुरी पुराना बस स्टैंड के पास आफिस के सामने बैठें मस्तुरी जनपद उपाध्यक्ष किरारी निवासी नितेश सिंह ठाकुर वा उनके सहयोगियोंपर बाइक से आए नकाबपोशों ने हत्या की नीयत से 14 से 15 राउंड फायरिंग की नितेश पर अपनी लाइसेंस की हथियार से बचाव के लिए फायरिंग की तो डर से नकाबपोश भाग गए थे उनकी 29 अक्टूबर को पुलिस ने दो नाबालिक सहित 7 आरोपियों को पकड़कर कर दो देसी पिसटल एक देशी कट्टा 5 मैंगजीन चार जिंदा कारतूस बरामद किया था.

30 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सरगना सहित चार आरोपियों को पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की थी मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने आरोपी सरगना मोहतरा निवासी विश्वजीत अनंत और भाई अरमान अनंत चाहत उर्फ विक्रमजीत मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया चारों को गोपनीय जगह मे रखकर टीम में शामिल पुलिस अधिकारियो के द्वारा योजना में शामिल अन्य आरोपियों व भारी मात्रा में जप्त हथियार जिंदा कारतूस के सम्बन्ध में पुछताछ कर रही है बहरहाल पुलिस रिमांड में पुछताछ के बाद पर्दे के पिछे षड्यंत्रकारी के बेनकाब होने की संभावना जताई जा रही है तथा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक रजनेस सिंह द्वारा पल पल की जानकारी ली जा रही है

Thursday, October 30, 2025

मस्तुरी गोली कांड : शूटआउट के आरोपियो को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को मिली बडी सफलता

 


मस्तुरी गोली कांड : शूटआउट के आरोपियो को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को मिली बडी सफलता

आपसी रंजिश एवं वर्चस्व की लड़ाई के कारण षडयंत्र रचकर फायर आम्र्स का उपयोग कर बडी घटना को अंजाम देने वाले 07 आरोपियो को पकडने में बिलासपुर पुलिस को मिली सफलता .

आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व देशी कट्टा जप्त।ए.सी.सी.यू. बिलासपुर (सायबर सेल) व थाना मस्तूरी की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात हमलावारो कि शिनाखतगी में 100 से अधिक सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली गई जिसके माध्यम से अज्ञात हमलावरो की शिनाखतगी बाद कडी से कडी जोडते हुये पुलिस पहुॅची आरोपीयों तक

"इसे भी पढ़ें" :- मस्तुरी गोली कांड अघा घुघ फायरिंग से मचा हड़कंप दो लोग घायल जमीन विवाद से जुडा मामला

नाम आरोपी -

  1. विश्वजीत अनंत पिता स्व बलराम अनंत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
  2. अरमान उर्फ बलमजीत अनंत पिता स्व. बलराम अनंत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
  3. चाहत उर्फ विक्रमजीत स्व बलराम अनंत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
  4. मोहम्मद मुस्तिकीम उर्फ नफीस पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 29 साल निवासी ग्राम भारतीय नगर वार्ड नंबर 24 एल.ए.गली तैयबा चैक, मस्जीद के सामने थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छ.ग.)
  5. मोहम्मद मतीन उर्फ मोन्टु पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 22 साल निवासी अटल आवास कोनी थाना कोनी जिला बिलाासपुर (छ.ग.)
  6. 02 विधि से संर्घषरत किशोर।

बरामद सामग्री:-

  1. देशी पिस्टल 02 नग,
  2. देशी कट्टा 01 नग,
  3. मैगजीन 05 नग।
  4. जिंदा कारतुस 04 नग।
  5. फायर आम्र्स से चला हुआ कुल 13 नग खाली खोखा (कारतूस)
  6. फायर आम्र्स से चला हुआ बुलेट 10 नग।
  7. मोबाईल फोन 05 नग।

"इसे भी पढ़ें" :- नीलेश रजक हत्याकांड : दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार, टीआई और आरक्षक लाइन अटैच

मस्तुरी के नितेश सिंह (इस प्रकरण का प्रार्थी) व मुख्य आरोपी विश्वजीत अनन्त के परिवार के मध्य मस्तुरी क्षेत्र में जमीन के क्रय विक्रय, अतिक्रमण करने तथा राजनितीक वर्चस्व कायम करने को लेकर विवाद चला आ रहा था इसके पूर्व दोनो पक्षो के द्वारा एक दुसरे के विरूद्ध मस्तुरी तथा सिविल लाईन थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया जा चूका है।

आरोपी विश्वजीत अनन्त नितेश सिंह एवं उसके परिजनो तथा साथीयों को जान से मारने की नियत से अपने भाई तथा अन्य आरोपीगणो के साथ मिलकर षडयंत्र किया, उसको मालूम था कि नितेश सिंह रोज शाम को मस्तुरी जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अपने साथीयों के साथ बैठता है इसकी रेकी की गई तथा 25/10/2025 को भी मारने का प्लान बनाया था जो किसी कारण वश प्लान सफल नही हो पाया था.

इसके बाद 28/10/2025 को लगभग 06 बजे शाम उक्त आरोपीगणो ने दो मोटर सायकल में आकर घटना स्थल मेन रोड मस्तुरी में नितेश सिंह व उनके साथीयो के उपर फायर आम्र्स से लगातार फायर किये जिससे मौके पर उपस्थित नितेश सिंह के साथीयो राजू सिंह व चन्द्रभान सिंह को गोली लगने से घायल हो गये जिन्हे तत्काल उपचार हेतु अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि तारकेश्वर पाटले ने विश्वजीत को 01 लाख रू नगद दिया है जिसे विश्वजीत अनन्त ने आरोपियो मंे वितरित किया है, इसकी तस्दीक की जा रही है। प्रकरण में अन्य आरोपी शामिल हो सकते है सभी की भूमिका के संबंध में विवेचना की जा रही है तथा सभी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।

नीलेश रजक हत्याकांड : मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सख्त निर्देश, दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार, टीआई और आरक्षक को किया लाइन अटैच

 


नीलेश रजक हत्याकांड : मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सख्त निर्देश, दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार,  टीआई और आरक्षक को किया लाइन अटैच

‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ : सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कटनी जिले के कैमोर में हुई घटना पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कटनी जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने बुधवार की सुबह दोनों आरोपियों को कजरवारा गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

डीआईजी श्री अतुल सिंह, कलेक्टर कटनी श्री आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा पूरे समय विजयराघवगढ़ में मौजूद रहकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और शांति व्यवस्था कायम की। मंगलवार को दो पक्षों के विवाद में कैमोर निवासी श्री नीलेश रजक की दो आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

टीआई एवं आरक्षक लाइन अटैच

पूरे मामले के बाद टीआई कैमोर अरविंद चौबे और पुलिस आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। दोनों आरोपियों अकरम और प्रिंस जोसेफ को पुलिस ने कजरवारा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायर किया, आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जबलपुर रवाना किया गया है।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह पहुँचे कैमोर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को कैमोर पहुँच कर मृतक स्व. श्री नीलेश रजक के परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त निर्देश है कि मध्यप्रदेश में किसी भी आपराधिक गतिविधि को सरकार बर्दाश्त नहीं करेंगी। अनैतिक गतिविधियों में शामिल लोगों को दण्डित किया जायेगा। पुलिस अपना कार्य कर रही है, गुनहगारों का जीवन सलाखों के पीछे बीतेगा।

कैमोर में हुई हत्या की वजह से जनहानि और लोकपरिशांति भंग होने की संभावना के मद्देनजर थाना विजयराघवगढ़ एवं थाना कैमोर के संपूर्ण क्षेत्र में शांति व्यवस्था की दृष्टि से निषेधात्मक आदेश लागू किया गया है। जिला प्रशासन ने विजयराघवगढ़ व कैमोर दोनों स्थानों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी नेता नीलेश रजक (BJP Leader Nilesh Rajak Murder) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मृतक की पत्नी सुचिता रजक (Suchita Rajak Statement) ने पुलिस पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने धमकियों और शिकायतों को समय रहते गंभीरता से लिया होता, तो आज उनके पति जिंदा होते।

पत्नी का आरोप: “पुलिस पैसे खाती रही, मेरे पति को बचा सकती थी”

नीलेश रजक की पत्नी सुचिता रजक, जो डीएवी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर हैं, ने कहा — “मेरे पति ने कई बार पुलिस से शिकायत की थी कि अकरम खान (Accused Akram Khan) और उसके साथी उन्हें धमकियां दे रहे हैं। पुलिस के सामने ही उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई थी। यहां तक कि डीएवी स्कूल (DAV School Bomb Threat) में बम पटकने की धमकी दी गई थी। मगर पुलिस ने कुछ नहीं किया। टीआई और मुंशी पैसे लेकर मामले को दबाते रहे।”

उन्होंने रोते हुए कहा —“अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो आज मेरे पति मेरे साथ होते। यह हत्या (Nilesh Rajak Murder Case) पूरी तरह से पुलिस की लापरवाही का नतीजा है।”

मां बोलीं – “मेरे बेटे को तड़पाकर मारा गया, वैसी ही मौत मिले हत्यारों को”

नीलेश की मां माया रजक (Maya Rajak) ने बेटे की मौत के बाद इंसाफ की मांग की। उन्होंने कहा — “मेरा बेटा हमेशा हंसता-मुस्कुराता था, किसी का बुरा नहीं चाहता था। उन लोगों ने मेरे बेटे को सड़क पर तड़प-तड़प कर मारा है। अब हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए। हत्यारों को वैसी ही मौत मिलनी चाहिए जैसी मेरे बेटे को दी गई।”

नीलेश के दो बच्चे हैं — बेटा अर्णिम (10वीं कक्षा) और बेटी दीवा (पहली कक्षा)। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उनकी बहन ने सरकार से अपील की है कि सुचिता रजक को सरकारी नौकरी (Job for Nilesh Rajak Widow) और परिवार को स्थायी आवास दिया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई जारी रह सके।

दुश्मनी की जड़ — डीएवी स्कूल के बाहर का दो महीने पुराना विवाद 

पुलिस जांच और परिजनों के अनुसार, इस हत्या की जड़ में दो महीने पुराना DAV School Dispute है। 21 अगस्त 2025 को स्कूल के बाहर नीलेश रजक और आरोपी अकरम खान (Akram Khan) के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने कैमोर थाने (Kymore Police Station) में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

नीलेश रजक की शिकायत (21 अगस्त 2025)

उन्होंने कहा था कि अकरम खान ने स्कूल के बाहर उन्हें गालियां दीं, स्कूल में बम पटकने और जान से मारने की धमकी दी।

अकरम खान की शिकायत (21 अगस्त 2025)

अकरम ने आरोप लगाया कि नीलेश रजक ने गेट न खोलने की बात पर उनसे मारपीट की और धमकी दी कि अगर रिपोर्ट करोगे तो जान से मार दूंगा।

इस विवाद के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया, जो अंततः 28 अक्टूबर 2025 को गोलीकांड (Katni BJP Leader Murder) में बदल गया।

पुलिस ने की शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तारी

कैमोर पुलिस ने 28 अक्टूबर को हुई हत्या के बाद दोनों आरोपियों — अकरम खान और प्रिंस जोसेफ (Prince Joseph) — को शॉर्ट एनकाउंटर (Katni Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर में आरोपी ऋषि के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

आरोपी परिवारों की स्थिति — एक घर वीरान, एक में मातम  

आरोपी प्रिंस जोसेफ (Prince Joseph) के पिता नेल्सन जोसेफ ने उसी दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रिंस की मां सिल्वी जोसेफ ने कहा — “मेरे पति ने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं की। बेटे के केस की बदनामी और दबाव से उन्होंने यह कदम उठा लिया। अब घर में सिर्फ मैं और मेरी बेटी हैं।”

इंसाफ की मांग और पुलिस पर सवाल

Katni BJP Leader Murder Case ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नीलेश रजक की पत्नी और परिवार ने आरोप लगाया कि कैमोर टीआई (Kymore TI) और मुंशी ने अकरम और उसके साथियों से रिश्वत ली, जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अब परिवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) और डीजीपी मध्य प्रदेश (MP DGP) से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मस्तुरी गोली कांड अघा घुघ फायरिंग से मचा हड़कंप दो लोग घायल जमीन विवाद से जुडा मामला


 मस्तुरी गोली कांड अघा घुघ फायरिंग से मचा हड़कंप दो लोग घायल जमीन विवाद से जुडा मामला


हनीफ मेमन // बिलासपुर छत्तीसगढ़

बिलासपुर. दो बाइक में सवार पीने का हमलावर मंगलवार की शाम मस्तूरी स्थित जनपद परिषद पहुंचे बाइक  में ही सवार पीछे बैठे दो लोग उतर गए और उसके बाद गोली चलाना शुरू कर दिया में दो लोग चंद्रकांत सिंह और राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए इससे लोग दहशत में आ गए उसका फायदा उठाते हुए दोनों वापस बाइक में बैठकर भाग गये घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया मामला का कारण अब तक पता नहीं चल सका है पुलिस के अनुसार हमलावर जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे.

मंगलवार की शाम मस्तूरी स्थित जनपद पंचायत परिसर के अंदर जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस के बाहर मुकेश सिंह नितेश सिंह से तपेस सिंह टूकेस सिंह संतोष राठौड़ प्रमोद शर्मा और कल्लू यादव बैठे हुए थे उस  समय चार लोग आए सभी ने अपने चेहरे को हमसे से ढका हुआ था बाइक के रूप से दोनों बाइक के पीछे की ओर बैठे दोनों युवक उतर गए और उतरते  ही दोनों की गोली चलाना शुरू कर दिया गोलीबारी में दो लोग चंद्रकांत सिंह और राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए उससे पहले की कोई समझ पाता दोनों बाइक में बैठकर बैठ कर  वहां से बिलासपुर की ओर फरार हो गए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेस सिंह के निर्देश पर  पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई और हमला वर तलाश जारी है. पुलिस के घटना स्तर से कुछ खोके बरामद किए हैं जिन्हें फारेसिक 

 जांच के लिए भेजा गया सी सी टी वी फुटेज के आघार पर पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है 12 राउंड गोलियां  प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने 12 राउंड से अधिक गोलियां चलाई अचानक हुए इस हमलें से मौक़े अफरा तफरी मच गई सभी लोग अपनी जान बचाने इघर उघर भागने लगे गोली बारी मैं चंद्रकांत सिंह के हाथ पैर और राजू सिंह के पैर में गोली लगी है दोनों लहुलुहान होकर गीर गये.

घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने घायलों को मस्तुरी अस्पताल दाखिल करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए अपोलो अस्पताल रिफर किया गया डाक्टरों के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति स्थिर है मौके पर पहुंची फारेसिक टीम ने मोके पर पहुंच कर गोलियों के खोके और अन्य सबूत एकत्र करना शुरू कर दिया पुलिस फ़िलहाल इस मामले को पुरानी रंजिश या राजनीतिक विवाद से जोड़कर इन्वेस्टिगेशन कर रही है पुलिस आस पास के सभी थानों को एलर्ट कर दिया है जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक रजनेस सिंह इस पुरे मामले में अधिकारियों को आवश्यक दिसा निर्देश देकर आरोपियों को गिरफतार करने का आदेश दिया है

Wednesday, October 29, 2025

आबकारी विभाग का गजब कारनामा, पीएम आवास में ही खोल दी शराब की दुकान

 


आबकारी विभाग का गजब कारनामा, पीएम आवास में ही खोल दी शराब की दुकान

उमरिया। शराब ठेकेदारों व आबकारी विभाग की अंधेरगर्दी के मामले सामने आए हैं। एक स्थान पर प्रधानमंत्री आवास को ही शराब दुकान बना दिया गया, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अब मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।

पीएम आवास को बना दिया शराब की दुकान

उमरिया जिले के अमरपुर गांव से, जहां आबकारी विभाग की अनुशंसा और प्रशासन की अनुमति से प्रधानमंत्री आवास में ही शराब दुकान संचालन की अनुमति दे दी गई। गांव के सरपंच तीरथ प्रसाद कोल का कहना है कि यह आवास संजू कोल नामक हितग्राही के नाम पर स्वीकृत है, जिसमें शराब की दुकान खोल कर योजना का मखौल उड़ाया जा रहा है।

अधिकारियों ने क्या कहा ?

उमरिया जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह कोहरिया ने कहा कि अमरपुर स्थित पीएम आवास में शराब की दुकान संचालित होने की सूचना मिली है। पीएम आवास का कमर्शियल उपयोग नहीं किया जा सकता है। मामले की जांच कराई, जाएगी। तथ्यों की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई होगी।

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news