Showing posts with label मनोरंजन / सिनेमा. Show all posts
Showing posts with label मनोरंजन / सिनेमा. Show all posts

Tuesday, January 27, 2026

भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर एकाग्र "घुंघरू समारोह" 28 एवं 29 जनवरी को जबलपुर में, प्रदेश के सुविख्यात नृत्य कलाकार देंगे प्रस्तुतियाँj


भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर एकाग्र "घुंघरू समारोह" 28 एवं 29 जनवरी को जबलपुर में, प्रदेश के सुविख्यात नृत्य कलाकार देंगे प्रस्तुतियाँ

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग, उस्ताद अलाउ‌द्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा जिला प्रशासन - जबलपुर के सहयोग से भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर एकाग्र प्रतिष्ठापूर्ण "घुंघरू समारोह" का आयोजन 28 एवं 29 जनवरी, 2026 को महाकौशल शहीद स्मारक, जबलपुर में किया जा रहा है। प्रतिदिन सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले इस समारोह में मध्यप्रदेश के सुविख्यात भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देंगे।

‘‘घुंघरू समारोह’’ 28 एवं 29 जनवरी को प्रदेश के सुविख्यात नृत्य कलाकार देंगे प्रस्तुतियाँ

मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग, उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर एकाग्र प्रतिष्ठापूर्ण ‘‘घुंघरू समारोह’’ का आयोजन 28 एवं 29 जनवरी को महाकौशल शहीद स्मारक, जबलपुर में किया जा रहा है। प्रतिदिन सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले इस समारोह में मध्यप्रदेश के सुविख्यात भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देंगे।

उस्ताद अलाउ‌द्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक श्री प्रकाश सिंह ठाकुर ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय नृत्यों पर केन्द्रित यह समारोह नृत्य साधना, परम्परा और सृजनात्मक अभिव्यक्ति का सजीव उत्सव होगा। इसमें कथक एवं भरतनाट्यम नृत्य शैलियों की मनोहारी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत की समृद्ध परम्परा से अवगत होने का अवसर मिलेगा। समारोह का उ‌द्देश्य शास्त्रीय नृत्य कला के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार के साथ-साथ युवा पीढ़ी को इस विधा से जोड़ना भी है। कला प्रेमियों के लिए यह आयोजन एक अविस्मरणीय अनुभव सिद्ध होगा, जिसमें संगीत, लय और भाव का अनुपम संगम देखने को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में प्रथम दिवस 28 जनवरी, 2026 को सुश्री साक्षी शर्मा एवं साथी, ग्वालियर का कथक समूह नृत्य होगा। तत्पश्चात सुश्री नीरजा सक्सेना एवं साथी, भोपाल का भरतनाट्यम समूह नृत्य होगा। प्रथम दिवस की अंतिम प्रस्तुति सुश्री वी. अनुराधा सिंह एवं साथी, भोपाल द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति होगी।

घुंघरू समारोह के ‌द्वितीय दिवस 29 जनवरी, 2026 को प्रथम प्रस्तुति सुश्री भैरवी विश्वरूप एवं साथी, जबलपुर द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। तत्पश्चात सुश्री अरुक्शा नायक एवं साथी, जबलपुर द्वारा भरतनाट्यम समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। द्वितीय दिवस की अंतिम प्रस्तुति नृत्याराधना नृत्य मंदिर संस्थान, उज्जैन द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति होगी।

घुंघरू समारोह में प्रस्तुति देने वाले नृत्य कलाकारों का परिचय : सुश्री साक्षी शर्मा, ग्वालियर (कथक नृत्यांगना)

साक्षी शर्मा जयपुर घराने की एक प्रख्यात कथक नृत्यांगना एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकार हैं। वे कथक केंद्र, नई दिल्ली - राष्ट्रीय कथक नृत्य संस्थान की पूर्व छात्रा एवं दूरदर्शन से मान्यता प्राप्त कलाकार हैं। उनकी नृत्य शैली में सशक्त तालबद्धता, सुस्पष्ट अभिनय एवं प्रभावशाली मंचीय उपस्थिति देखने को मिलती है। उन्होंने कथक में पोस्ट-डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है एवं राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक के साथ स्नातक की उपाधि अर्जित की है। वर्तमान में साक्षी जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से पी.एच.डी. कर रही हैं।

साक्षी शर्मा ने खजुराहो नृत्य समारोह खजुराहो, ताप्ती महोत्सव मुलताई, दिल्ली कथक महोत्सव, भारत पर्व, कालिदास समारोह उज्जैन, रामायण महोत्सव चित्रकूट, भोपाल गौरव उत्सव तथा टैगोर थिएटर, चंडीगढ़ जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुतियाँ दी हैं। वे स्पिक मैके (SPIC MACAY) की एम्पैनल्ड कलाकार हैं तथा देशभर के विश्ववि‌द्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों एवं सांस्कृतिक संस्थानों में कार्यशाला - सह-व्याख्यान प्रस्तुतियाँ आयोजित कर चुकी हैं।

अपनी सौम्य अभिव्यक्ति, सशक्त तालबोध और भावपूर्ण प्रस्तुति के माध्यम से साक्षी शर्मा भारतीय शास्त्रीय कथक की परम्परा और आधुनिक संवेदनशीलता का सुंदर समन्वय प्रस्तुत करती हैं।

सुश्री नीरजा सक्सेना, भोपाल (भरतनाट्यम नृत्यांगना)

आप एक कुशल भरतनाट्यम नृत्यांगना एवं शिक्षिका भी है। आपने इन्दिरा कला एवं संगीत विश्ववि‌द्यालय, खैरागढ़ से अपना भरतनाट्यम में स्नातक व परास्नातक पूर्ण किया। आपने अपनी नृत्य शिक्षा सुविख्यात भरतनाट्यम नृत्य गुरु डॉ. लता मुंशी एवं सुश्री भारती होम्बल द्वारा ग्रहण की है।

भरतनाट्यम के क्षेत्र में अपने अप्रतिम योगदान हेतु आपको विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है, जैसे- राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा कलासेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। रामायण केंद्र अधिवेशन भोपाल द्वारा 2024 उर्वशी सम्मान से सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त नृत्य श्री तन्वी, कला अर्पण, भरतनाट्यम कला सम्मान, गुरु सम्मान, सर्वश्रेष्ठ नृत्य शिक्षक सम्मान, दबंग दामिनी महिला सम्मान, कल के कलाकार आदि सम्मानों से सुश्री नीरजा सक्सेना अलंकृत हो चुकी हैं।

आपने 100 से अधिक मंचों पर एकल व समूह प्रस्तुतियाँ दी हैं, जिसमें विशेष हैं अंतरराष्ट्रीय रामायण अधिवेशन, त्रिवेणी संग्रहालय, उज्जैन में प्राकट्य पर्व में प्रस्तुति, G-20 E-governances कांफ्रेंस, इंदौर में प्रस्तुति, G-20 मिशन, खुजराहो में प्रस्तुति, संस्कृति पर्व, विक्रमादित्य समारोह आदि। नीरजा जी भोपाल में गत 15 वर्षों से भरतनाट्यम संस्था 'नृत्य मंजरी कला पीठ' संचालित कर रही हैं, जिसमें लगभग 150 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

सुश्री वी. अनुराधा शर्मा, भोपाल (कथक नृत्यांगना)

आप भारतीय शास्त्रीय नृत्य की उन विरल विभूतियों में से हैं, जिन्होंने अपनी चार दशकों से अधिक की साधना, अनुशासन, तकनीकी उत्कृष्टता और सृजनात्मक नवाचारों के माध्यम से कथक को वैश्विक मंचों पर प्रतिष्ठा दिलाई है। भोपाल, मध्यप्रदेश की इस विशिष्ट कलाकार ने अब तक देश-विदेश में एक हजार से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समारोहों और सांस्कृतिक महोत्सवों में सशक्त प्रस्तुतियाँ देकर भारतीय नृत्य परंपरा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

1986 में आपको मध्यप्रदेश शासन से चार वर्षों की कथक छात्रवृत्ति प्राप्त हुई। आपने चक्रधर नृत्य केंद्र, भोपाल में स्व. पं. कार्तिकराम जी एवं पं. रामलाल जी से गहन प्रशिक्षण लिया। आपने 1991 में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से कथक में एम.ए. (स्वर्ण पदक) प्राप्त कर शैक्षणिक उत्कृष्टता भी सिद्ध की।

आप भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के इंटरनेशनल कल्चरल रिलेशन्स (ICR), फेस्टिवल ऑफ इंडिया अब्रॉड सेल में "उत्कृष्ट श्रेणी (Outstanding Category)" की एम्पैनल्ड एकल कथक नृत्यांगना हैं, जो आपकी सर्वोच्च कलात्मक गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय मान्यता का प्रमाण है।

आपका प्रथम अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रदर्शन 1988 में भारत सरकार द्वारा आयोजित "फेस्टिवल ऑफ इंडिया - सोवियत संघ (USSR)" में हुआ, जिसने आपको वैश्विक पहचान दिलाई। इसके बाद आपने यूएई, थाईलैंड, सिंगापुर, उज़्बेकिस्तान, अमेरिका और यूरोप सहित अनेक देशों में भारतीय दूतावासों तथा प्रतिष्ठित मंचों पर भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व किया।

खजुराहो नृत्य समारोह, संकट मोचन (वाराणसी), कालीदास समारोह (उज्जैन व नागपुर), लखनऊ व छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, गोलकुंडा महोत्सव, अल्वास महोत्सव, चक्रधर समारोह, NCPA मुंबई, राजगीर महोत्सव सहित लगभग 1000 प्रतिष्ठित मंचों पर प्रदर्शन कर वी. अनुराधा सिंह आज भारत की सर्वाधिक मंच प्रस्तुतियाँ देने वाली एकल कथक नृत्यांगना के रूप में सम्मानित और प्रेरणास्रोत हैं।

सुश्री भैरवी विश्वरूप, जबलपुर (कथक नृत्यांगना)

आप कथक नृत्य की सुप्रसिद्ध कलाकार और नृत्य गुरु हैं। आपने कथक में एम. ए. और B.P.A. संगीत (गायन) की शिक्षा प्राप्त की है। आपकी गुरु डॉ. उपासना उपाध्याय एवं श्रीमती नीलांगी कलंत्रे हैं। आप जबलपुर में नव नृत्यांजलि डांस एकेडमी का संचालन कर रही हैं, जहां अनेक विद्यार्थी नृत्य की विधिवत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आपने मां नर्मदा गौ कुंभ 2020, जबलपुर, नर्मदा महोत्सव 2017-22, जबलपुर, राजशेखर समारोह 2023, जबलपुर, म. प्र. संस्कृत गौरव दिवस 2023, विदिशा, भारत पर्व 2024 एवं 25 सिवनी, सतना, महादेव उत्सव 2024 एवं 25 महू, ओंकारेश्वर एवं विक्रम महोत्सव 2025 उज्जैन में प्रस्तुतियां दी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर मलेशिया में नृत्य प्रस्तुति दे चुकी हैं।

सुश्री अरुक्शा नायक, जबलपुर (भरतनाट्यम नृत्यांगना)

अरुक्शा नायक, भारतीय शास्त्रीय नृत्य जगत की एक प्रतिभाशाली, समर्पित एवं राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं, जिनके पास 20 से अधिक वर्षों का समृद्ध मंचीय एवं शैक्षणिक अनुभव है। अपनी प्रभावशाली मंच उपस्थिति, शुद्ध तकनीक, लयबद्धता एवं सशक्त भावाभिव्यक्ति के माध्यम से उन्होंने कम आयु में ही कला क्षेत्र में विशिष्ट पहचान स्थापित की है।

चार वर्ष की आयु से उन्होंने अपनी माता एवं प्रथम गुरु श्रीमती कामना नायक के सान्निध्य में भरतनाट्यम की कठोर साधना प्रारंभ की। तत्पश्चात 'श्रीम कथक पीठ' से गुरु स्वाति मोदी तिवारी से कथक की शिक्षा प्राप्त कर इंदिरा कला संगीत विश्ववि‌द्यालय, खैरागढ़ से भरतनाट्यम एवं कथक में डिप्लोमा तथा भरतनाट्यम में स्नातकोत्तर (एम.ए. परफॉर्मिंग आर्ट्स) उपाधि अर्जित की। उन्होंने विश्वविद्यालय की विद्रद्य अंतिम मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का भी परिचय दिया। वर्तमान में वे बनस्थली वि‌द्यापीठ, जयपुर से भरतनाट्यम विषय में पी.एच.डी. शोधकार्यरत हैं।

अरुक्शा ने देश के प्रतिष्ठित मंचों 51वां खजुराहो डांस फेस्टिवल, नर्मदा महोत्सव, दूरदर्शन भोपाल सहित अनेक राष्ट्रीय समारोहों में प्रस्तुति दी है तथा थाईलैंड, दुबई एवं मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय संस्कृति का सफल प्रतिनिधित्व किया है।

उन्होंने प‌द्मश्री गुरु डॉ. गीता चंद्रन, गुरु मेदिनी होम्बल, गुरु रमा वैद्यनाथन, गुरु सरोजा वैद्यनाथन एवं अन्य प्रतिष्ठित आचार्यों के मार्गदर्शन में अभिनय, तकनीक एवं मंचीय अभिव्यक्ति का उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है। गुरु सरोजा वैद्यनाथन जी के निर्देशन में 40 करणों का विशेष अभ्यास भी किया है।

भरतनाट्यम, कथक (जयपुर घराना) एवं ओडिसी में दक्ष अरुक्षा विगत 10 वर्षों से नृत्य शिक्षण में सक्रिय हैं तथा नृत्यांजलि कला अकादमी में वरिष्ठ नृत्य शिक्षिका के रूप में नई पीढ़ी को शास्त्रीय नृत्य की परंपरा से जोड़ने हेतु समर्पित रूप से कार्य कर रही हैं।

नृत्याराधना नृत्य मंदिर संस्थान, उज्जैन

नृत्याराधना - नृत्य मंदिर मध्य प्रदेश की एक प्रतिष्ठित एवं सुविख्यात शास्त्रीय नृत्य संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 2014 में उज्जैन (मध्य प्रदेश) में की गई। संस्था का मूल उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य परम्परा के संरक्षण, संवर्धन एवं शैक्षणिक विस्तार को सुनिश्चित करना है। विशेष रूप से संस्था कथक नृत्य की परम्परागत शुद्धता, लयात्मक अनुशासन एवं भावाभिनय की सूक्ष्म अभिव्यक्ति को केंद्र में रखकर निरंतर कार्यरत है।

वर्ष 2016 में नृत्याराधना को मध्य प्रदेश सोसायटी पंजीयन अधिनियम, 1973 के अंतर्गत विधिवत पंजीकरण प्राप्त हुआ। इसके पश्चात् संस्था को प्रदेश की प्रतिष्ठित शासकीय कला विश्वविद्यालय राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्ववि‌द्यालय, ग्वालियर (म.प्र.) से संबद्धता प्रदान की गई, जिसके अंतर्गत यह संस्था "नृत्याराधना संगीत एवं कला महावि‌द्यालय, उज्जैन (म.प्र.)" के रूप में संचालित है। वर्तमान समय में नृत्याराधना संस्था एवं महाविद्यालय के माध्यम से सैकड़ों वि‌द्यार्थी कथक नृत्य की पारम्परिक गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथा साथ ही स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा स्तर पर अकादमिक शिक्षा भी अर्जित कर रहे हैं।

निदेशक, उस्ताद अलाउ‌द्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, भोपाल (मध्यप्रदेश)


‘‘घुंघरू समारोह’’ 28 एवं 29 जनवरी को प्रदेश के सुविख्यात नृत्य कलाकार देंगे प्रस्तुतियाँ

मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग, उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर एकाग्र प्रतिष्ठापूर्ण ‘‘घुंघरू समारोह’’ का आयोजन 28 एवं 29 जनवरी को महाकौशल शहीद स्मारक, जबलपुर में किया जा रहा है। प्रतिदिन सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले इस समारोह में मध्यप्रदेश के सुविख्यात भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देंगे।

उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक श्री प्रकाश सिंह ठाकुर ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय नृत्यों पर केन्द्रित यह समारोह नृत्य साधना, परम्परा और सृजनात्मक अभिव्यक्ति का सजीव उत्सव होगा। इसमें कथक एवं भरतनाट्यम नृत्य शैलियों की मनोहारी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत की समृद्ध परम्परा से अवगत होने का अवसर मिलेगा। समारोह का उद्देश्य शास्त्रीय नृत्य कला के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार के साथ-साथ युवा पीढ़ी को इस विधा से जोड़ना भी है। कला प्रेमियों के लिए यह आयोजन एक अविस्मरणीय अनुभव सिद्ध होगा, जिसमें संगीत, लय और भाव का अनुपम संगम देखने को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में प्रथम दिवस 28 जनवरी, 2026 को सुश्री साक्षी शर्मा एवं साथी, ग्वालियर का कथक समूह नृत्य होगा। तत्पश्चात सुश्री नीरजा सक्सेना एवं साथी, भोपाल का भरतनाट्यम समूह नृत्य होगा। प्रथम दिवस की अंतिम प्रस्तुति सुश्री वी. अनुराधा सिंह एवं साथी, भोपाल द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति होगी।

घुंघरू समारोह के द्वितीय दिवस 29 जनवरी, 2026 को प्रथम प्रस्तुति सुश्री भैरवी विश्वरूप एवं साथी, जबलपुर द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। तत्पश्चात सुश्री अरुक्शा नायक एवं साथी, जबलपुर द्वारा भरतनाट्यम समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। द्वितीय दिवस की अंतिम प्रस्तुति नृत्याराधना नृत्य मंदिर संस्थान, उज्जैन द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति होगी।




Friday, January 23, 2026

हनी ट्रैप के मुख्य सरगना अविनाश जाजपुरा ,नरेंद्र गहलोत सहित पांच जेल में बंद

हनी ट्रैप के मुख्य सरगना अविनाश जहाजपुरा की अवैध गुमटी पर चला बुलडोजर

- सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर हुई कार्रवाई

4 min read
Google source verification


नीमच। हनी ट्रेप गिरोह के मुख्य सरगना अविनाश जाजपुरा की कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप ग्रीन बेल्ट की भूमि पर स्कीम नंबर३६ में लगी अवैध गुमटी को नगरपालिका प्रशासन ने शुक्रवार को हटा दिया। लंबे समय से अवैध गुमटी लगाकर आरोपी जाजपुरा यहां पर हनी ट्रेप सहित कई अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। बीज व्यापारी की शिकायत पर नीमच कैंट पुलिस ने हनी ट्रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में नरेंद्र गेहलोत सहित नौ आरोपी गिरफ्तार हो चुके है, लेकिन अविनाश जाजपुरा व दिलीप भारद्वाज व अन्य आरोपी अभी तक फरार है। सबसे बड़ी बात है कि अवैध तरीके से लंबे समय से इन लोगों ने गुमटी लगा रखी थी, लेकिन प्रशासन ने कभी इसको हटाने की जहमत नहीं उठाई।

नगर पालिका अधिकारी विश्वास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायतों के चलते आज नगर पालिका द्वारा अवैध गुमटिया हटाने की कार्रवाई की है। नगर पालिका द्वारा जवाहर नगर एवं 36 नंबर ग्रीन बेल्ट के समीप से लगभग 4 गुमटिया हटाई है। यह कार्यवाही शाम तक जारी रहेगी, जसमें अन्य गुमटिया भी हटाई जानी है। कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के स्वस्थ अधिकारी विश्वास शर्मा, राजस्व अधिकारी दिनेश चांदना,ओपी परमार सहित बड़ी संख्या में नपाकर्मी स्कीम नंबर- 36 स्थित मुख्य चौराहे पर पहुंचे थे। जिसके बाद यहां मौजूद एक लाइन से जमी गुमटियों को जसीबी की मदद से हटाया गया, और ट्रैक्टर में लोड कर नियत स्थान पर पहुंचाया गया।

हनी ट्रेप के मामले में आरोपी नरेंद्र गहलोत सहित पांच जेल में बंद
नीमच जिले में हनी ट्रेप में लोगों को फंसाकर पैसे वसूलने का गंदा खेल खेलने वाले एवं ब्लैकमेलिंग कर लोगों से वसूली करने वाले तीन फर्जी पत्रकारों के गिरोह के मुख्या नरेंद्र गेहलोत व दो महिला आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार कर कैंट पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जिन्हें न्यायालय ने २६ अक्टूबर को जेल भेज दिया। आपको बता दें कि दिनांक 30 सितंबर २०21 की शाम करीब 6 बजे सांध्य दैनिक जय मालवा के पत्रकार अरूण पिता रमेशचन्द्र यादव जाति जाटव को आरोपी नरेन्द्र पिता हरीराम गेहलोत अपनी कार पर सवार होकर होटल भारत पेलेस के पास से बहला फुसला कर बिठा कर इंदिरा नगर के पीछे सांवरिया कॉलोनी निवास पर ले गया था। जहां पहले से मौजुद आरोपीगण अविनाश पिता कुबैरकांत जाजपुरा एवं दिलीप पिता मनोहर भारद्वाज पत्रकार अरूण यादव को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करते है। इतने में कमरे में पहले से मौजुद नरेन्द्र गेहलोत की तीन लड़किया भी अरूण यादव के हाथ पकड़ लेती है, और बलात्कार के झुठे आरोप में फंसाने की धमकी देती है और दिलीप भारद्वाज अपने मोबाईल से अरूण यादव के साथ कारीत घटनाक्रम का वीडियो भी बनाता है और धमकी देता है कि आज तुझे यही जान से खत्म कर देंगे। इतने में नरेन्द्र गेहलोत घर में रखी पिस्टल अपनी लडक़ी से मंगवाता है और अरूण यादव के सर पर तान देता है। अविनाश और दिलीप भारद्वाज, अरूण यादव को अभद्र और जातिसूचक गालिया देते है। जिसके बाद अरूण यादव के मोबाईल पर उनके मित्र का कॉल आता है, डरी सहमी आवाज में अरूण यादव नरेन्द्र गेहलोत के घर जल्दी आने की बात अपने मित्र से कहते है, इतने में नरेन्द्र गेहलोत की ल?कीया अरूण यादव का मोबाईल छीन लेती है और नरेन्द्र गेहलोत घर में पड़ी बियर की बोटल को फोडक़र अरूण यादव के पेट के करीब लाकर डराता-धमकाता है। उक्त घटना के बीच जब अरूण यादव के मोबाईल पर जिस मित्र का फोन आता है उन्हे वहां हो रही चिल्लाचोट की आवाज से आभास हो जाता है कि अरूण यादव के साथ कुछ तो घटनाक्रम घटित हो रहा है। आनन-फानन में अरूण यादव के मित्र नरेन्द्र गेहलोत के निवास पर पहुंचते है, लेकिन घर के बाहर पहले से मौजूद नरेन्द्र की लडकी उन्हे भी डरा-धमका कर वहां से रवाना कर देती है। अरूण यादव के मित्र के वहां से चले जाने से अविनाश जाजपुरा और दिलीप भारद्वाज कहते ही कि आज तो इसे छोड़ दो, अगली बार हत्थे चढ़ा तो जान से मार देंगे। इतने में नरेन्द्र गेहलोत बोलता है कि पुलिस के पास जायेगा तो तेरे घर अफीम रखवा देंगे। इसलिए खेरियत में रहकर यहां से चुपचाप निकल जा, और घर के बाहर भी किसी को यहां के घटनाक्रम का पता नही चलना चाहिए, इसलिए गले मिलते हुए जा। इतने में नरेन्द्र एक लडक़ी भी घर के बाहर आती है और अरूण यादव को उनका मोबाईल हाथ में थमाकर अंदर चली जाती है। पत्रकार अरूण यादव घटनाक्रम वाले दिन ही नरेन्द्र के घर से कुछ दुर छुपकर डायल-100 बुलाते है ओर सिधे पुलिस थाने पहुंचकर सारे घटनाक्रम से अवगत करवाते है, तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था। वहीं दिनांक ८ अक्टूबर २०२१ को बीज व्यापारी रविंद्र पालीवाल ने आरोपीगणों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराया था कि यशोदा बाई उसके यहां बीज खरीदने आई और उससे परिचय बढ़ाकर नंबर लेकर गई थी। जिसके बाद फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया और मिलने बुलाया। इस दौरान उसका पति आ गया और उसकी पत्नी से बातचीत करने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगा। तभी कथित पत्रकार नरेंद्र गेहलोत आया और दोनों पहचानते हुए समझौत की बात करते हुए पांच लाख की डिमांड रखी, जिसमें करीब १.९० लाख वसूल भी कर लिए। इस पर पुलिस ने हनीट्रेप और ब्लेकमेलिंग का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।

फरारआरोपियों की संपत्ति कुर्क की तैयारी
हनी ट्रेप के माध्यम से लोगों से लाखों की वसूली करने एवं पत्रकार अरूण यादव के साथ मारपीट की घटना के मामले में फर्जी पत्रकार अविनाश जाजपुरा, दिलीप भारद्वाज लंबे समय से फरार है। नीमच कैंट पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल रहा है। ऐसी स्थिति में पुलिस फरार आरोपियों की चल—अचल संपत्ति कोर्ट से कुर्क करवाने की तैयारी शुरू कर है। पुलिस ने आरोपी दिलीपसिंह पिता मनोहरसिंह भारद्वाज निवासी खेरमालिया छोटीसादडी की चल—अचल संपत्ति की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम पंचायत खेरमालिया को पत्र भेजा है। इसी प्रकार अविनाश जाजपुरिया के लिए नीमच नगरपालिका व पंजीयक विभाग को सूचना पत्र भेजा है।
- राकेश मोहन शुक्ल, सीएसपी नीमच।

Wednesday, November 26, 2025

मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ



मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ

जबलपुर। मंदबुद्धि और अपाहिज बच्चों का स्कूल एवं छात्रावास स्नेह निकेतन गोरखपुर थाने के पास जो कि बच्चों के लिए शांत वातावरण और एजुकेशन पर्पस के लिए स्कूल बना है पहले मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी ने स्कूल का एक हिस्सा कर शोरूम के लिए किराए पर दे दिया अब वहां पर शादी ब्याह के लिए टेंट लगाकर शोरगुल किया जा रहा है।  


मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ

जो शिक्षा विभाग के उसूलों के खिलाफ है जबकि यह ट्रस्ट की जमीन है और इसे कमर्शियल उपयोग करने का किसी को भी हक नहीं है जबलपुर प्रशासन की आंखों में धूल जाकर किया जा रहा व्यावसायिक उपयोग।
 
लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण और कई बार कंप्लेंट कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, एसडीएम को करने के बाद इस पर जांच की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए मेथाडिस्ट इन इंडिया के पदाधिकारी एवं मैनेजर की हिम्मत बढ़ गई है और सरकार को ट्रस्ट की जमीनों के टैक्स के द्वारा दिया गया पैसा कम दिया जाता है जबकि जमीन का कमर्शियल उपयोग हो रहा है और लाखों का खेल हो रहा है। 


मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ


प्रदेश सरकार एवं जबलपुर प्रशासन इस विषय पर संज्ञान ले जांच करे और उनके ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए सख्त कार्रवाई करें ताकि बच्चों के स्कूल में अमन और शांति हो सके।

फिर मिशनरी संपत्ति बेचने के लिए जबलपुर में तैयार हो रही है रणनीति, मैं तो देश के पदाधिकारी की जमघट जबलपुर में.... अभी ओर होगें खुलासा 

Tuesday, October 21, 2025

नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के 'जेलर' असरानी का 84 साल की उम्र में निधन, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम


नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के 'जेलर' असरानी का 84 साल की उम्र में निधन, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम


असरानी ने अपने, कोशिश, बावर्ची, परिचय, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, रफू चक्कर और खट्टा मीठा जैसी फिल्मों के साथ शोले में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने ‘अंग्रेजो के जमाने के जेलर’ का किरदार निभाया था, जिसे आज भी खूब पसंद किया जाता है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का आज दिवाली के दिन मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक वे पिछले कई दिनों से बीमार थे जिसके चलते वह पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती थे। आज शाम चार बजे उन्होंने इस दुनिया के रंगमंच को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

असरानी के निधन की पुष्टि उनके मैनेजर बाबू भाई ने की है। मैनेजर ने बताया कि वे फेफड़ों समस्या से पीड़ित थे। इसके चलते ही वे आरोग्य निधि अस्पताल में करीब 5 दिन से भर्ती थे। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। असरानी के निधन के बाद ही उनका अंतिम संस्कार भी आज शाम ही सांताक्रूज के शांतिनगर स्थित श्मशान भूमि में कर दिया गया।

असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था और उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। अपनी कॉमेडी स्टाइल के चलते सबको हंसाकर लोटपोट कर देने वाले असरानी ने 1960 के दशक में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। असरानी ने अपने फिल्मी करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था।

उन्होंने मेरे अपने, कोशिश, बावर्ची, परिचय, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, रफू चक्कर और खट्टा मीठा जैसी फिल्मों के अलावा आईकॉनिक फिल्म शोले में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने ‘अंग्रेजो के जमाने के जेलर’ का किरदार निभाया था। इस किरदार को आज भी खूब पसंद किया जाता है। इस किरदार के चलते उनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग भी रही है।

असरानी ने कई फिल्मों में लीड रोल भी किए हैं जैसे चला मुरारी हीरो बनने जिसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया था और लिखा भी था। उन्होंने सलाम मेमसाब फिल्म भी डायरेक्ट की थी। गुजराती सिनेमा में भी उन्होंने अपना कमाल दिखाया है। असरानी के निधन से बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है। असरानी आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले थे। जिन फिल्मों में वह नजर आने वाले थे वे दोनों अक्षय कुमार की ही थीं और प्रियदर्शन उसे बना रहे थे।

Saturday, October 4, 2025

भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव : 5 अक्टूबर अभिलिप्सा पांडा और 6 अक्टूबर मैथिली ठाकुर एवं लखवीर सिंह लक्खा द्वारा भजनों की प्रस्तुति


भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव : 5 अक्टूबर अभिलिप्सा पांडा और 6 अक्टूबर मैथिली ठाकुर एवं लखवीर सिंह लक्खा द्वारा भजनों की प्रस्तुति

भी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

  • भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर 2025 को
  • धुआंधार जलप्रपात के समीप मुक्ताकाशी मंच पर संगमरमरी वादियों में गूंजेंगे भजन

जबलपुर. संगमरमरी सौंदर्य के लिए मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर को होगा। नर्मदा महोत्सव का यह लगातार 22 वें वर्ष आयोजन होगा। पूर्व के वर्षों की तरह नर्मदा महोत्सव का इस बार का आयोजन भी धुआंधार जलप्रपात के समीप मुक्ताकाशी मंच पर होगा। खास शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये जा रहे इस दो दिवसीय आयोजन में भजनों की सरिता बहेगी, वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य और पराक्रम पर केन्द्रित नृत्‍य नाटिका भी प्रस्‍तुत की जायेगी एवं स्‍थानीय कलाकारों द्वारा भरतनाटयम और शास्‍त्रीय गायन प्रस्‍तुत किया जायेगा। वहीं, राजस्‍थानी लोक नृत्‍य कालबेलिया चरी और घूमर का आनंद भी नर्मदा महोत्‍सव में दर्शक ले सकेंगे।

इसे भी पढ़ें :- खुलासा : मध्य प्रदेश में फर्जी फैकल्टी का सबसे बड़ा माफिया है श्री राम शिक्षण समूह

जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर, नगर परिषद भेड़ाघाट एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किये जा रहे नर्मदा महोत्सव के पहले दिन 5 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण "हर हर शंभु" फेम पूरी की सुश्री अभिलिप्सा पांडा के भजन होंगे। वहीं, दूसरे दिन 6 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या में मधुबनी की सुश्री मैथिली ठाकुर और पँजाब के लखवीर सिंह लक्खा अपनी सुरीली और खनकती आवाज में भजनों का गायन कर भक्ति रस की सरिता बहायेंगे।

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन 5 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण "हर हर शंभु" फेम पूरी की सुश्री अभिलिप्सा पांडा के भजन होंगे

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण :-

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन 5 अक्टूबर का आकर्षण प्रख्यात भजन गायिका सुश्री अभिलिप्सा पांडा द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी । महोत्सव के पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 7 बजे माँ नर्मदा की पूजा अर्चना से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें :- लोकायुक्त का छापा, रिश्वतखोर महिला क्लर्क प्रीति ठाकुर ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पहले दिन के कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक करेंगी। राज्य सभा सदस्य श्री विवेक कृष्ण तन्खा, विधायक श्री अजय विश्नोई, विधायक श्री नीरज सिंह, विधायक श्री लखन घनघोरिया, विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु, विधायक श्री संतोष वरकड़े एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

दूसरे दिन 6 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या में मधुबनी की सुश्री मैथिली ठाकुर और पँजाब के लखवीर सिंह लक्खा अपनी सुरीली और खनकती आवाज में भजनों का गायन कर भक्ति रस की सरिता बहायेंगे

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत शाम 7.30 बजे कटनी के युवराज सिंह के शास्त्रीय गायन से होगी । शाम 7.45 बजे जबलपुर की सुश्री कामना नायक एवं उनके समूह के कलाकारों द्वारा भरतनाट्यम एवं रात 8 बजे से राजस्थान के श्री जवाहरनाथ एवं समूह द्वारा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। पुरी की सुश्री अभिलिप्सा पांडा द्वारा भजनों का गायन रात 8.15 बजे से प्रारंभ होगा।

मैथिली ठाकुर और लखवीर सिंह लक्खा के भजन होंगे दूसरे दिन का आकर्षण :-

नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस 6 अक्टूबर को भी शाम 7 बजे नर्मदा पूजन, अतिथियों के स्वागत व दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह होंगे।

इसे भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश में फर्जी फैकल्टी का सबसे बड़ा माफिया है श्री राम शिक्षण समूह !…. तो श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद कर देना चाहिए

प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री नीरज सिंह एवं डॉ अभिलाष पांडे, नगर निगम जबलपुर के महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नु एवं भेडाघाट नगर परिषद के अध्यक्ष श्री चतुर सिंह विशिष्ट के रूप में मौजूद रहेंगे।

दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में शाम 7.30 बजे संस्कार भारती जबलपुर की ओर से कमलेश यादव एवं उनके समूह द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती पर केंद्रित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। शाम 7.45 बजे राजस्थान के जवाहर नाथ ग्रुप द्वारा चरी और घूमर नृत्य की प्रस्तुत किये जायेंगे। रात 8.05 बजे से मधुबनी की सुश्री मैथिली ठाकुर तथा रात 9 बजे से पंजाब के लखवीर सिंह लक्खा द्वारा भजनों का गायन होगा।

इसे भी पढ़ें :- अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर CBI ने मारा छापा ! SBI के बाद अब इस बैंक ने भी लगाया ‘फ्रॉड’ का ठप्पा

नर्मदा महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन स्थल पर व्यंजन मेला का आयोजन किया जायेगा तथा हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

प्रवेश निःशुल्क रहेगा निःशुल्क :-

शरद पूर्णिमा पर भेडाघाट में धुआंधार जलप्रपात के समीप बने मुक्ताकाशी मंच पर दोनों दिन शाम 7 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आमजनों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Tuesday, September 23, 2025

नर्मदा महोत्सव आयोजन विश्वप्रसिद्ध धुआंधार जलप्रपात प्रख्यात पर्यटन स्थल भेडाघाट में 5 और 6 अक्टूबर को

 


नर्मदा महोत्सव आयोजन विश्वप्रसिद्ध धुआंधार जलप्रपात प्रख्यात पर्यटन स्थल भेडाघाट में 5 और 6 अक्टूबर को

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. शरद पूर्णिमा के अवसर पर 5 और 6 अक्टूबर को भेडाघाट में आयोजित किये जा रहे नर्मदा महोत्सव को लेकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। संगमरमरी वादियों के लिये प्रख्यात पर्यटन स्थल भेडाघाट में नर्मदा महोत्सव के आयोजन का यह लगातार 22 वां वर्ष है। इस बार के नर्मदा महोत्सव में विश्वप्रसिद्ध धुआंधार जलप्रपात के समीप बने मुक्ताकाशी मंच पर भजनों की सरिता बहेगी।

दो दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन 5 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या में पुरी की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री अभिलिप्सा पांडा अपनी सुरीली आवाज में भजनों की प्रस्तुति देंगी। वहीं, दूसरे दिन 6 अक्टूबर को मधुबनी की सुश्री मैथिली ठाकुर और पंजाब के श्री लखवीर सिंह लक्खा भजन प्रस्तुत करेंगे। इनके अलावा स्थानीय कलाकारों की सांकृतिक प्रस्तुतियां भी इस दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव में होंगी।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा नर्मदा महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों में नगर निगम जबलपुर के आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार को नर्मदा महोत्सव के अतिथि कलाकारों के आगमन से लेकर उनके ठहरने एवं भोजन आदि का प्रबंध करने की जिम्मेदारी सौंपी है। नगर निगम आयुक्त को शहर में प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स के माध्यम से नर्मदा महोत्सव का व्यापक-प्रचार करने तथा आयोजन स्थल पर अग्निशमन वाहन एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने का दायित्व भी सौंपा गया है। वहीं, जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत को नर्मदा महोत्सव के आयोजन के दौरान महिला स्व-सहायता द्वारा निर्मित सामग्री का प्रदर्शन करने हेंडीक्राफ्ट मेला का आयोजन सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है।

अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड को मुख्य अतिथि के आगमन और प्रस्थान के लिये लाइजनिंग अधिकारी को नियुक्त करने, आमंत्रण पत्र तैयार करने, आयोजन स्थल के अलग-अलग सेक्टर्स के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को तैनात करने, नर्मदा महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिये फ्लेक्स, ब्रोशर, पम्पलेट्स एवं अन्य सामग्री तैयार करने, कलाकारों के अनुसार मंच पर लाइट, साउंड एवं माइक आदि की व्यवस्था करने, बैंकों एवं अन्य व्यवसायिक संस्थानों को स्टॉल आवंटित करने तथा आयोजन के दौरान दिन में नौका विहार की उचित व्यवस्था तय करने की जिम्मेदारी दी गई है। अपर कलेक्टर श्री गोंड को आयोजन स्थल पर आगन्तुकों की बैठक व्यवस्था, लाइट, साउंड, टेंट, स्टेज लाइट, जनरेटर, एलईडी वॉल, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी आदि का दायित्व भी दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी को नर्मदा महोत्सव के दौरान भेडाघाट में सुरक्षा व्यवस्था की तथा यातायात एवं वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग की दायित्व सौंपा गया है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शिवेंद्र सिंह एवं खनिज अधिकारी ऐ के राय को आयोजन स्थल की लेवलिंग एवं बेरिकेटिंग का तथा भेडाघाट की सड़कों की मरम्मत का कार्य सौंपा गया है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री नीरज कुचिया को आयोजन स्थल पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा हाईमास्ट लगाने का कार्य सौंपा गया है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण ईएण्डएम पी के पड़वार को पूर्व के अनुसार यथा स्थान नमामि देवी नर्मदे का ग्लोसाइन बोर्ड लगाने का काम सौपा गया है।

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय मल्होत्रा को प्रदेश में स्थित सभी पर्यटन स्थलों एवं पर्यटन विभाग की सभी होटलों में नर्मदा महोत्सव का प्रचार करने, नर्मदा महोत्सव आयोजन स्थल पर फूड फेस्टिवल लगाने, शरद पूर्णिमा खीर का स्टॉल लगाने, पर्यटन विभाग की होटल में आगंतुकों को 25 प्रतिशत की छूट देने तथा जबलपुर स्थित होटलों से भी समन्वय स्थापित कर आगंतुकों को छूट देने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है।

जिला सत्कार अधिकारी पीयूष दुबे को नर्मदा महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन में आमंत्रित अतिथियों के लिए पात्रतानुसार वाहन की व्यवस्था करने, आमंत्रित अतिथियों एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को निमंत्रण पत्र देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं सयुंक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को आमंत्रण पत्र के वितरण का दायित्व दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन आयुक्त जितेंद्र सिंह रघुवंशी को नर्मदा महोत्सव के आयोजन के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भेडाघाट तक रियायती दर पर यात्री बस की उपलब्धता सुनिश्वित करने तथा मेट्रो बसों एवं निजी यात्री बसों में नर्मदा महोत्सव का प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा को नर्मदा महोत्सव के आयोजन के दौरान आयोजन स्थल पर चिकित्सकीय स्टॉफ सहित एम्बुलेंस को तैनात करने, कमांडेंट होमगार्ड नीरज सिंह ठाकुर को सुरक्षा हेतु होमगार्ड के जवान उपलब्ध कराने नौका विहार के लिये सुरक्षा उपकरणों सहित गोताखोर एवं मोटर बोट को तैनात करने का दायित्व दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को नर्मदा महोत्सव के आयोजन के दौरान दिन में स्कूली बच्चों की चित्रकला एवं निबंध जैसी प्रतियोगितायें आयोजित करने का कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार भेडाघाट नगर पंचायत के सीएमओ विक्रम झरिया को भेडाघाट के मूर्तिकारों के बीच कलाकृति एवं फोटोग्राफर्स के बीच मॉं नर्मदा पर केंद्रित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करने तथा आयोजन स्थल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई है।

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news