Wednesday, October 25, 2017

नोट्बंदी-GST के बाद पीएम मोदी का एक और बड़ा कदम, अब होगी…!

MODI के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाल के ही संबोधन में युवाओं में बढ़ते शराब के प्रभाव को गंभीर समस्या बताते हुए इसके उन्मूलन पर जोर दिया। उन्होंने यह संबोधन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरिद्वार स्थित मां उमिया धाम आश्रम में दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर समाज में शराब की समस्या अनियंत्रित हो गई तो अगले 25 वर्षों में यह समाज को ही समाप्त कर देगी।

इस मुद्दे को उठाने के पीछे उनका मुख्य मुद्दा समाज में लगातार बढ़ रहे अपराध ते ग्राफ तथा रेप जैसी जघन्य समस्या पर लगाम लगाना है जिसे अपराधी अक्सर शराब के नशे में ही अंजाम देते हैं। शराब से लोगों के सोचने की शक्ति समाप्त हो जाती है इसलिए लोग नशे में होने के बाद अपराध को अंजाम देते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में संगठन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा भी की जिसमे समाज को शराब के दुष्परिणामों के बारें में ज्यादा जान सकें। यहां प्रधानमंत्री अपने संबोधन में इस समाजिक संगठन द्वारा किये जा रहें प्रयासों की भले ही सराहना कर रहें हो लेकिन कई लोग एेसे भी हैं जो कि अभी से शराब पर भविष्य में लगने वाले प्रतिबंधों को लेकर चिंतित हो गये हैं।
सप्ताह के अंत में या किसी त्योहार के दौरान या किसी पार्टी में कई लोग शराब का सेवन करते हैं। भले ही उन्हें यह पता रहता है कि इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लेकिन प्रधानमंत्री के शराब के दुष्परिणामों पर दिये गये व्याख्यान ने इन सबको चिंतित जरूर कर दिया है।
लोगों को यह लग रहा है कि पिछली बार जब प्रधानमंत्री ने कालेधन और भ्रष्टाचार की बात की थी तो लोगों को नोटबंदी का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि लोगों को यह लग रहा है कि कहीं भविष्य में लोगों को शराबबंदी की सामना न करना पड़े।
जैसे ही प्रधानमंत्री का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने ट्विटर, फेसबुक तथा अन्य माध्यमों पर प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी।

लालू ने फेका नया सियासी दाव, नीतीश कुमार और सुशील मोदी के बीच लगायी आग

लालू ने फेका नया सियासी दाव, नीतीश कुमार और सुशील मोदी के बीच लगायी आग
TOC NEWS
लोक आस्था के महापर्व छठ में बिहार कि राजनीती बयानबाजी जारी है. जहा तेजस्वी ने सुशील मोदी से ट्वीट कर जवाब मांगे थे वही दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बयान देकर एक और सियासी बम फोड़ा है. मंगलवार को मीडिया से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि “नोटबंदी से पूंजीपतियों का काला धन सफेद हो गया है जबकि गरीब फंस गये, जीएसटी और नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है. बाजार में कोई खरीददार नहीं है. अर्थव्यवस्था की हालत बद से बदतर हो गयी है. महंगाई लगातार बढ़ रही है”
एनडीए की सरकार में नीतीश और सुशील मोदी के रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया. लालू ने कहा कि सुशील मोदी मालदार विभागों के जरिए रुपये बटोर रहे हैं. पलटू राम यानी नीतीश कुमार पर वो डॉमिनेट कर रहे हैं. वही तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी द्वारा 21 अक्तूबर को किये गये ट्वीट का जवाब दिया है.
तेजस्वी यादव ने लिखा है कि छठ मैया पर आपकी गिरी हुई टिप्पणी आपके छिछोरापन, छठ मैया के प्रति आपकी घोर घृणा, अपमान और ओछी मानसिकता का परिचायक है. आगे लिखा है कि छठ माई पर ज्यादा पटर-पटर कर रहे हैं, पहले यह बताएं कि आपकी धर्मपत्नी छठ पूजा करती हैं या नहीं? बिहारी छठ मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे.

इंसानी चेहरे वाली बिल्ली की फोटोज हो रही थी इंटरनेट पर वायरल, पुलिस ने बताया सच

इंसानी चेहरे वाली बिल्ली की फोटोज हो रही थी इंटरनेट पर वायरल, पुलिस ने बताया सच
TOC NEWS
सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी जीवों की तस्वीरें वायरल होती रहती है। लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं, कि आखिरकार इनका असली वजूद है भी नहीं। ऐसे ही एक जीव की फोटो वायरल हो रही है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर इंसानी चेहरे वाली बिल्ली के फोटोज वायरल हो रहे हैं। मलेशिया में इस इंसानी बिल्ली के पैदा होने का दावा किया गया है। इसके अनोखे रूप और आकार की वजह से इसकी जांच के लिए एक लैब में रखा गया है। वहीं स्थानीय पुलिस ने ऐसे किसी भी दावे को झूठ बताया है।
पुलिस के मुताबिक ऐसी किसी भी बिल्ली के पैदा होने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटोज के बाद एक बार फिर इंसान की तरह पैदा होने वाले जानवरों की चर्चा शुरू हो गई है।
फोटोज में बिल्ली की तरह दिख रहे इस जीव का सिर इंसान की तरह नजर आ रहा है। वहीं बाल भी और स्किन भी इंसान की तरह ही है। वहीं पुलिस के मुताबिक ये फोटोज ऑनलाइन बेचे जा रहे silicon baby werewolf के हो सकते हैं। जिन्हें पहले इंटरनेट से ही डाउनलोड किया गया और फिर वायरल किया जा रहा है।

संदिग्ध टीटी को जब आरपीएफ व जीआरपी ने दबोचा तो हुआ चौकाने वाला खुलासा

संदिग्ध टीटी को जब आरपीएफ व जीआरपी ने दबोचा तो हुआ चौकाने वाला खुलासा
TOC NEWS

झाँसी। टीटी बनकर यात्रियों के टिकट चैक करते हुए एक शातिर जालसाज को रेलवे पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। पकड़े जाने के बाद उसने जो खुलासे किए उसे सुनकर सभी दंग रह गए। टीटी बनकर उसने न केवल सैकड़ों यात्रियों को ही चूना नहीं लगाया बल्कि खुद को प्रतिष्ठित चैनल का पत्रकार बताकर रेलवे के कई बड़े अधिकारियों को धोखे में रखते हुए लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग शहरों के लोगों से लाखों रूपये लेकर डकार गया। लेकिन आज झाँसी स्टेशन पर उसकी होशियार नहीं चली और दूसरों का टिकट चैक करते-करते खुद ही सलाखों के पीछे पहुंच गया।

वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में निरीक्षक राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में आरपीएफ तथा जीआरपी के जवान स्टेशन परिसर में गश्त कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध टीटी जीआरपी रेलवे ब्रिज पर यात्रियों के टिकट चैक कर रहा है जिसको पहले कभी भी झाँसी स्टेशन पर देखा नहीं गया, सूचना मिलते ही पुलिस के जवान बताए गए स्थान पर पहुंचे तो उक्त व्यक्ति सादा कपड़ों में यात्रियों के टिकट चैक करते हुए देखा गया, पुलिस के जवानों द्वारा उक्त व्यक्ति से उसका परिचय पूछा तो उसने खुद को टीटी बताते हुए एसईसीआर रेलवे लिखी हुई नेम प्लेट दिखाई जिसे देखकर जवानों को संदेश हुआ कि एसईसीआर रेलवे का टीटी झाँसी स्टेशन पर टिकट चैकिंग क्यों कर रहा है।
जब उक्त व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोहित वाजपेयी पुत्र दिनेश चन्द्र वाजपेयी निवासी रिलायन्स बिल्डिंग कलरीसाफीपुर कानपुर नगर उत्तर प्रदेश तथा अन्य निवास स्थान ईलाहाबाद, कन्नौज तथा वर्तमान पता रायपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से जो सामग्री मिले उसे देखकर सभी दंग रह गए। उसके कब्जे से टीटी की एक नेम प्लेट, इलाहाबाद नियुक्ति वालाा एक टीटी आई कार्ड, सीनियर डीपीओ इलाहाबाद तथा डीआरएम इलाहाबाद की मोहर बरामद की गयी।
पकड़े गए फर्जी टीटी के पास से एबीपी न्यूज में सम्पादक का आई कार्ड भी बरामद किया गया। इतना ही नहीं उसने बताया कि वह पहले इलाहाबाद में रहता था तथा फर्जी टीटी बनकर लोगों को नौकरी लगवाने का झॉसा देकर पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कई लोगों से लाखो रूपये की ठगी कर चुका है तथा पकडे़ जाने के डर से वर्तमान में रायपुर में रह रहा हूँ उसने पुलिस को बताया कि अभी तक लगभग 10 लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लगभग 20-25 लाख रूपये ठग चुका है।
उसने बताया कि इलाहाबाद में रहकर फर्जी एबीपी न्यूज का पत्रकार बनकर रेलवे के जीएम, डीआरएम तथा अन्य क्लास वन अधिकारियों से बातचीत करता था इसके साथ ही समय-समय पर एचओ कोटा में टिकट कन्फर्म भी करा देता था, इतना ही नहीं लोगों को झांसे में लेने के लिए टिविटर से अधिकारियों को फोटो अपने मोबाइल में सेफ करके उन्हें यकीन दिलाता था कि उसकी अधिकारियों से पहचान है और वह नौकरी लगवा सकता है। मोबाइल चैक करने पर रेलवे तथा पुलिस के कई अधिकारियों के फोटो पाये गये जिसके बारे में बताया कि फेसबुक, टिविटर व वाटसऐप से निकाले है जिससें लोगों को लगे कि वह बहुत पहुंच वाला व्यक्ति है। शातिर ने बताया कि उसने रायपुर स्टेशन पर भी ठगी का काम प्रारम्भ किया है।
पुलिस के जवान उक्त शातिर ठग को जीआरपी थाने लायी और उसके विरूद्व धारा 419, 420, 462, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही जीआरपी उक्त पकड़े गए ठग के द्वारा ठगी के शिकार हुये लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जिसका डर था वहीं हुआ- रिलायंस जिओ ने बदली अपनी चाल!


जिसका डर था वहीं हुआ- रिलायंस जिओ ने बदली अपनी चाल!


TOC NEWS

नई दिल्ली: जब से रिलायंस जिओ की कंपनी मार्केट में आई है तब से सभी कंपनियों ने अपने डाटा और कॉलिंग प्लान सस्ते कर दिए हैं। जिओ ने कुछ समय के लिए तो लोगों को मुफ्त में डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी थी। उसके कुछ समय बाद जिओ ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान भी मार्केट में लाए जो की लोगों को पसंद आए।

लेकिन अब रिलायंस जियो ने सभी प्लान में बड़ा बदलाव किया है यानि की पुराने रिचार्ज में जो सुविधा मिलती थी वो अब नहीं मिलेगी। रिलायंस जिओ की कंपनी ने सारे पुराने प्लान को अपडेट कर दिया है। जिसके बाद से सभी पुराने प्लान में बदलाव आ गया है और साथ ही कंपनी ने कुछ डाटा प्लान्स को हमेशा के लिए बंद भी कर दिया है।
इनमें सबसे छोटे डाटा प्लान के साथ सबसे बड़े डाटा प्लान भी शामिल हैं। पहले ये प्लान 19 रुपये से लेकर 9999 रुपये वाले थे। यानी अब यूजर को भारत का सबसे बड़ा प्री-पेड 4G डाटा प्लान नहीं मिल पाएगा। जियो ने जो पुराने प्लान अपडेट किए हैं,उनमें 149 रुपये, 399 रुपये, 509 रुपये, 999 रुपये, 1999 रुपये और 4999 रुपये वाले प्लान भी शामिल हैं। इनकी कीमत वहीं है लेकिन इनमे पुराने प्लान जैसा फायदे नहीं मिलेंगे। कंपनी ने इन प्लान्स में डाटा कम कर दिया है, वहीं, कुछ प्लान की वैलिडिटी भी घटा दी है।
पहेले जिओ का सबसे बड़ा डाटा प्लान 9999 रुपये का था और इस प्लान की वैलिडिटी 13 महीने यानि 390 दिन की थी। इस प्लान में 780GB 4G डाटा मिलता था। यानि की एक रिचार्ज करने के बाद यूजर को सालभर से ज्यादा फ्री इंटरनेट की सेवा मिलती थी और यूजर इस डाटा का कभी भी और कैसे भी यूज कर सकता था। यानी इसमें किसी तरह की लिमिटेशन नहीं थी।
लेकिन जिन कस्टमर्स ने जियो के सबसे बड़े डाटा प्लान यानी 9999 रुपये का रिचार्ज दिवाली (19 अक्टूबर) से पहले कराया है सिर्फ उन्हें इस प्लान का फायदा मिलेगा। क्योंकि कंपनी ने अपने सभी 9 प्लान को 19 अक्टूबर से अप्लाई किया है। इसका मतलब की ऐसे में यदि किसी यूजर ने 19 अक्टूबर से पहले कोई पुराना प्लान लिया है तो उसका फायदा मिलेगा।

अधिकारियों ने स्थानांतरित कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले को दी भावभीनी विदाई

TOC NEWS

नरसिंहपुर। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा नरसिंहपुर जिले से स्थानांतरित कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में नवागत कलेक्टर अभय वर्मा का हार्दिक स्वागत किया गया।

स्थानीय सरस होटल में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में स्थानांतरित कलेक्टर के कार्यकाल की सराहना की गई। उन्हें कुशल प्रशासक और अच्छा टीम लीडर बताया गया। स्थानांतरित कलेक्टर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।       
इस अवसर पर नवागत कलेक्टर अभय वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला, डीएफओ एनके सनोड़िया, अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, एसडीएम राजेन्द्र राय, मो. शाहिद खान, महेश कुमार बमनहा व रानी बंसल, डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट व सोनम जैन, जेल अधीक्षक, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।       
विदाई समारोह में जिले में पिछले एक साल के दौरान महत्वपूर्ण कार्यों जिनमें नरसिंहपुर जिला ग्रामीण एवं शहरी एक साथ खुले में शौच मुक्त होने, 50 लाख पौध रोपण, गुड गवर्नेंस, नर्मदा सेवा यात्रा, उड़ान कोचिंग, दीनदयाल रसोई योजना आदि के लिए डॉ. आरआर भोंसले द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी प्रभात कनौजे ने और आभार सोनम जैन ने किया।

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 150 आवेदकों की सुनवाई



TOC NEWS

रीवा | 25-अक्तूबर-2017           
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने 150 आवेदकों की समस्यायें सुनी व प्राप्त आवेदको को संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया।    

कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, ट्रान्सफार्मर लगाने व सुधार, बीमारी में इलाज, नामांतरण, वंटवारा आदि से संबंधित आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।

बेरोजगारों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट उपलब्ध कराने एन.एस.डी.सी. पार्टनर्स से वित्तीय प्रस्ताव आमंत्रित 

रीवा | रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के 9 विकासखण्डों के बेरोजगारों को प्रशिक्षण प्रदान कर व कौशल उन्नयन एवं प्रमाणीकरण के पश्चात उन्हें प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिये सूचीबद्ध एन.एस.डी.सी.- पार्टनर्स से वित्तीय प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। प्रस्ताव संबंधी नियम व शर्तों की जानकारी म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय शिल्पी प्लाजा बी-ब्लॉक तृतीय तल से प्राप्त की जा सकती है
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि बेरोजगारों को एसी एवं फ्रिज रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउन्टिग (टैली), टूव्हीलर एवं फोर व्हीलर रिपेयरिंग, बेसिक फिटर, कम्प्यूटर हार्डवेयर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फेब्रिकेशन, फिटर, डोमेस्टीक हेल्थ केयर वर्कर, हास्पिटैलिटी, प्लम्बरिंग, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, टेलीकॉम डीटीएच, इन्सटॉलेशन टेक्नीशियन, वेल्डिंग, फोर व्हीलर ड्रायवर, ब्यूटीपार्लर, रिटेल मैनेजमेंट, सोलर पी.वी. टेक्नीशियन, गारमेन्ट चेकर, के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया जाकर उनको प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जायेगा।

जर्जर सड़कों से नाराज युवाओं ने विरोध यात्रा निकालकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन..

Image may contain: 27 people, people smiling, crowd and outdoor
TOC NEWS
रीवा, सिरमौर चौक से इटौरा मार्ग एवं सुभाष चौक से हरिहरपुर मार्ग इन जर्जर मार्गों की मरम्मत कराए जाने व इनके निर्माण में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषी ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की माँग एवं रात्रि में पुलिस के संरक्षण में निकलने वाले ओवरलोड वाहनों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाए जाने की माँग को लेकर थर्ड आई फ़ार जस्टिस संगठन ने स्टेडियम तिराहे से बाइक रैली के माध्यम से विरोध यात्रा निकालकर आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के आग्रह पर डिप्टी कमिश्नर पीएस त्रिपाठी ने कार्यालय कैंपस से बाहर आकर संगठन की पूरी बात सुनी एवं शीघ्र न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से थर्ड आई फ़ार जस्टिस संगठन के अध्यक्ष एड. राजीव सिंह परिहार, आरटीआई कार्यकर्ता बीके माला,नरेन्द्र द्विवेदी दादू,पं. सचिन शर्मा सूर्या,विक्की सिंह,रीतेश तिवारी,मंजुल त्रिपाठी,आशू द्विवेदी राधे,विनय सिंह,लकी सिंह परिहार, परशुराम शुक्ला,अनुराग शुक्ला, नारेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवागत कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण

TOC NEWS
नरसिंहपुर, 25 अक्टूबर 2017. नवागत कलेक्टर अभय वर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन स्थित विभिन्न विभाग के कार्यालयों, कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं और कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों एवं शाखा प्रभारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कक्षों को और साफ- सुथरा रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में अनुपयोगी सामग्री न रखी जाये और निष्प्रयोज्य सामग्री का अपलेखन करायें। उन्होंने कहा कि प्रसाधन/ टायलेट का रख- रखाव, साफ- स्वच्छ और दुर्गंध मुक्त रहे।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट व सोनम जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्वेता जाधव, जिला योजना अधिकारी लता बान, जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस राघव रूसिया, अन्य अधिकारी और विभिन्न शाखा प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
       कलेक्टर श्री वर्मा ने कार्यालय की वित्त एवं वरिष्ठ, लायसेंस, अधीक्षक, न्यायालय नजूल, अल्प बचत, भू- अर्जन, राजस्व अभिलेख कोष्ठ, हिन्दी अभिलेखागार, निर्वाचन, प्रतिलिपिकार, सदर नाजिर और आवक- जावक शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कृषि, महिला एवं बाल विकास, आबकारी, जिला योजना, जिला ई- गवर्नेंस, खाद्य एवं आपूर्ति, आदिम जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, भू- अभिलेख, एकीकृत बाल विकास परियोजना, जिला कोषालय, लोक सेवा प्रबंधन, अंत्यावसायी आदि से संबंधित कार्यालयों का निरीक्षण किया। नवागत कलेक्टर ने एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष और सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के कक्षों का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की।

धरातलीय वर्तमान परिदृश्य को पूरी ईमानदारी से आमजन के मध्य रखना ही पत्रकार की नैतिक जिम्मेदारी है - श्री मालवीय

TOC NEWS
नीमच - मिडिया व  सोशल मिडिया के अंतर को बखूबी समझना व दोनों की कार्यशैली  के मापदण्ड पर कौन कितनी पुख्ता जानकारी उपलब्ध करवा रहा है इस बात का हर एक को ज्ञान होना चाहिए। सोशल मिडिया आज हर एक के दिमाग में घर कर चूका है जिसका उपयोग बहुताय में आमजन कर रहा है पर कौन सी खबर या कौन सी बात किस हद तक सत्य है ये बात सोशल मिडिया पर सत्य साबित करना काफी टेडी खीर है। पुख्ता खबर न होने व बार बार किसी पोस्ट को प्रसारित करने से आमजन में भ्रम की स्थितियां निर्मित होती है व हो भी रही है।

Image may contain: 10 people, people smiling, people standing
 
मिडिया लोक तन्त्र का चौथा स्तम्भ है, जिसके माध्यम से जो जानकारियां या समाचार प्रकाशित किये जाते है वो पूर्ण रूप से पुख्ता होते है व धरातलीय जाँच पड़ताल के उपरांत ही प्रकाशित किये जाते है। उक्त विचार जगदीश मालवीय (जिला अधिकारी - जन सम्पर्क विभाग नीमच) द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह सह पत्रकार दीपावली मिलन समारोह में पत्रकारो को संबोदित करते हुए रखे।

Image may contain: 14 people, people smiling, people standing
 
International SSE NEWS CHANNEL ( इंटरनेशनल एस.एस.ई. न्यूज चैनल) द्वारा 22 अक्टूबर को श्री झूलेलाल मन्दिर परिसर नीमच में पत्रकार सम्मान समारोह सह पत्रकार दीपावली मिलन समारोह दो सत्र में आयोजित किया गया। जिसमे प्रथम सत्र प्रातः 11:30 बजे अतिथियों द्वारा माँ सरवस्ती की पूजा अर्चना के पश्चात् प्रारम्भ हुआ। इस सत्र में एस.एस.ई. न्यूज चैनल के सभी पत्रकार साथियो को तकनिकी जानकारियां व पत्रकारिता के क्षेत्र में किस प्रकार से नए आयाम स्थापित किये जा सकते है व शुद्ध समाचार लेखनी के गुर सिखाये गए। इस सत्र में गोपालदास बैरागी द्वारा पत्रकारो से वन टू वन चर्चा की गयी। जो पत्रकार साथियो के लिए सबसे अहम  रही।

द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से संचालित हुआ जिसमे पत्रकार सम्मान समारोह सह पत्रकार

दीपावली मिलन समारोह  मुख्य अतिथि जगदीश मालवीय जिला जनसम्पर्क अधिकारी नीमच, संजीव नायर आई टी स्पेशलिस्ट, विनय डेविड भोपाल, विनोद मिश्रा भोपाल, भूपेंद्र गौड़ बाबा, अमित शर्मा एडव्होकेट, भगत वर्मा बतौर अथिति मंचासीन थे। एस.एस.ई. न्यूज चैनल परिवार द्वारा द्वारा गर्मजोशी के साथ अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
Image may contain: 6 people, people sitting
 
विनय डेविड ने पत्रकारो के अधिकारो व ईमानदार पत्रकारिता के सन्दर्भ में सारगर्भित विचार व्यक्त किये। विनोद मिश्रा ने संघठन में ही शक्ति है हम सभी पत्रकार साथी एकता व अखण्डता को कायम रखने सहित अपने अधिकारो को अनवरत जारी रखने के लिए संगठित बने। भूपेंद्र गौड़ ने नीमच के पत्रकार व एस.एस.ई. न्यूज चैनल की प्रसिद्धता को काबिल ए तारीफ़ बताते हुए चैनल प्रमुख हेमन्त गुप्ता (संपादक), अशोक पाटीदार (सह संपादक) व टीम को बधाई प्रेषित करते हुए इस भव्य आयोजन की सराहना की।
 
चैनल के मार्गदर्शक व विधि सलाहकार अमित शर्मा ने बताया की चैनल के ऊर्जावान पत्रकारो व संचालको के ईमानदार प्रयास का प्रतिफल है जो आज हम इस विशाल आयोजन के रूप में ख़ुशी के साथ महसूस कर रहे है। भगत वर्मा ने पूरी टीम व आयोजन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
 
सभी अतिथियों के विचारो से उपस्थित पत्रकार बन्धु मन्त्रमुग्ध हुए। अथितियों द्वारा मध्य प्रदेश राजस्थान सहित कई जगह से पधारे हुए सभी पत्रकारो को प्रशस्ति पत्र, आई डी कार्ड, माइक आई डी, स्टिकर पुष्माला पहनाकर प्रदान कर सम्मानित किये। एस.एस.ई. न्यूज चैनल के इस विराट आयोजन के सभी साथी कायल हो गए इस नए रूप में व प्रभावी आयोजन की सभी ने सराहना की। साथ ही उपस्थित सेंकडो साथियो ने मिलन समारोह का स्नेह भोज करके सामूहिक रूप से मनाया।
 
इस कार्यक्रम में वसीम अली, हरिओम योगी, लोकेन्द्र फतनानी, सुनील सैनी, आदि का अपार सहयोग रहा।दिलीप पाटीदार, आज़ाद खान, मोहन चारण, जयपाल टेलर, अतुल मैहर, अर्पित हरनोदिया, कमलेश शर्मा, महेंद्र भटनागर,जितेंद्र राठौर, गोपाल धनगर, रवि जाटव सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गोपालदास बैरागी कड़ी खुर्द द्वारा किया गया व चैनल परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Monday, October 23, 2017

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में आरएसएस कार्यकर्ता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

New Delh: File photo of RSS worker Rajesh Mishra was shot dead by bike-borne miscreants and his brother injured while trying to save him in Uttar Pradesh's Ghazipur district on Saturday. PTI Photo (PTI10_21_2017_000111B)
संघ कार्यकर्ता और पत्रकार राजेश मिश्रा. 
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि तीन में से दो हमलावरों की पहचान कर ली गई है. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने स्थानीय पत्रकार व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे बचाने की कोशिश में उसके भाई को भी गोली लग गई.
पुलिस क्षेत्राधिकारी हृदयानंद सिंह ने बताया कि राजेश मिश्रा (40)और उनके भाई अमितेश मिश्रा ब्राहमणपुरा चट्टी स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे कि अचानक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए. एक बदमाश ने राजेश की कनपटी से सटाकर गोली चला दी. विरोध करने पर अमितेश को भी गोली मार दी.
सिंह ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. उसके भाई को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है. हत्यारों की तलाश जारी है. राजेश पत्रकार थे और क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक राजेश बालू खनन माफियाओं के खिलाफ खबरें लिख रहे थे.
इस बीच, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि दो हमलावरों की पहचान हो चुकी है. उन्होंने कहा कि तीन में से दो हमलावरों की पहचान कर ली गई है. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Thursday, October 19, 2017

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी, दामाद के खिलाफ करप्शन मामले में आरोप तय


इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर के खिलाफ करप्शन मामले में आरोप तय कर दिए. 13 तारीख कोवकीलों के हंगामे के बाद आरोप तय करने की कार्यवाही 19 अक्तूबर तक स्थगित कर दी थी.

30 दिन के अंदर अदालत में पेश नहीं हुए नवाज शरीफ के बेटे तो माने जाएंगे अपराधी

‘राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो’ (एनएबी) ने शरीफ, उनके परिवार के सदस्यों और वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार और धन शोधन के तीन मामले दर्ज किए थे. शीर्ष न्यायालय द्वारा 28 जुलाई को पनामा पेपर कांड में शरीफ को प्रधानमंत्री पद से अयोग्य ठहराए जाने के हफ्तों बाद ये मामले दर्ज किए थे. न्यायाधीश मोहम्मद बशीर की अदालत में कार्यवाही शुरू होने ही वाली ही थी कि वकीलों ने सुरक्षा इंतजामों का विरोध शुरू कर दिया जिसने अदालत परिसर में उनकी आवाजाही पर बंदिश लगा दी थीं.
VIDEO- क्या नवाज शरीफ का राजनैतिक करियर खत्म?

वकीलों ने सुनवाई को तब तक रोकने की धमकी दी जब तक उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है जिन्होंने अदालत के बाहर उनके साथ कथित तौर पर हाथापाई की थी. शोर-शराबा होता देख न्यायाधीश अदालत कक्ष से बाहर चले गए और बाद में सुनवाई 19 अक्तूबर तक स्थगित करने का ऐलान किया था.

कम पढ़ी लिखीं हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण!


Toc News
दीपिका पादुकोण ने कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली समझती है कि उन्हें पद्मावती का किरदार निभाने का मौका मिला, हालांकि फिल्म का उनका अनुभव काफी थका देना वाला रहा. दीपिका हेमा मालिनी की जीवनी-'बीऑन्ड द ड्रीम गर्ल' के लॉन्च पर आई थीं.

उन्होंने कहा, "पद्मावती में काम करने का उनका अनुभव काफी थका देने वाला रहा. नौ महीनों तक दिन रात लगातार किसी किरदार पर काम करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. कुछ किरदार आपका हिस्सा बन जाते हैं."

अपनी सफलता के बारे में दीपिका ने कहा, "मैं समझती हूं कि यह थका देने वाली प्रक्रिया है क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए हमने काफी मेहनत की है. और सिर्फ मेहनत ही नहीं है, हमें एक किरदार को पर्दे पर निभाने के लिए अपनी निजी जिंदगी से समझौता करके एक अनुशासित जीवन जीना होता है."

दीपिका ने आगे कहा, "इस पूरी प्रक्रिया में मुझे अपने परिवार से दूर रहना पड़ा. मैं हमेशा नकारात्मकता से लड़कर एक मजबूत व्यक्ति के रूप में उभरी हूं. मैंने बेहद छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था और मैं 12वीं की परीक्षा के बाद अपनी औपचारिक शिक्षा जारी नहीं रख पाई."

उन्होंने कहा, "शुरुआत में मेरे माता-पिता ने इसका समर्थन नहीं किया. वह चाहते थे कि पहले मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूं."

उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा एक मध्यवर्गीय रूढ़िवादी परिवार की मानसिकता भी थी, लेकिन बाद में मेरी निष्ठा को देखते हुए उन्होंने इसे समझा और मुझे पूरा समर्थन दिया. लेकिन इस दौरान मैं औपचारिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाई, तो मैं 12वीं पास हूं."

रकम देने के लिए महिला को बुलाया फिर की हैवानियत, गैंगरेप के बाद नाजुक अंगों में डाला तेजाब



TOC NEWS
इलाहाबाद। हिटीबकाया रकम देने के लिए बुलाकर एक महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने बगीचे में गैंगरेप किया और फिर उसके नाजुक अंग में तेजाब डाल दिया। इस घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला को इलाज के लिए काल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसने पुलिस को बयान दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तेजाब फेंकने का केस दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। घूरपुर के एक गांव में रहने वाली महिला के पति की पांच वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। महिला एक इंटर कॉलेज में दाई है।

बताया जा रहा है कि जिंदा रहते ही उसके पति ने गांव के कल्लू को दस हजार रुपये उधार दिए थे। कल्लू भी उसी कॉलेज में सफाईकर्मी है। महिला के पति की मौत के बाद कल्लू ने उधार वापस नहीं किया। महिला लगातार उससे पैसा मांग रही थी। महिला के देवर ने बताया कि 29 सितंबर की शाम महिला को कल्लू व गांव के पंचमलाल चंपतपुर गांव स्थित एक बगीचे में ले गए। वहां पर दोनों ने महिला को पीटते हुए रेप किया और फिर उसके नाजुक अंग में तेजाब डालकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने महिला को काल्विन अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपी के खलाफ केस दर्ज

घटना के दूसरे दिन घूरपुर पुलिस ने कल्लू व पंचमलाल के खिलाफ तेजाब फेंकने का मुकदमा दर्ज किया और आरोपित पंचम को गिरफ्तार भी कर लिया। रविवार को काल्विन अस्पताल में महिला ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि उसके साथ रेप भी हुआ है और आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।पुलिस के मुताबिक घटना के समय महिला ने रेप की बात नहीं बताई थी। अब उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

तब्बू ने खोला खूबसूरती का राज़, इस वजह से 45 की उम्र में भी हैं तब्बू ने खोला खूबसूरती का राज़, इस वजह से 45 की उम्र में भी हैं कुंवारी



TOC NEWS
45 वर्ष की आयु में अब भी युवा और खूबसूरत नजर आ रहीं अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि उनकी खूबसूरती का राज शादी न करना है।

तब्बू अभिनेता अजय देवगन, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, तुषार कपूर और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के साथ उनकी आगामी फिल्म 'गोलमाल अगेन' के प्रचार के लिए लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में दिखाई दीं।

टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के शो में सुपर जज के रूप में नजर आ रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने तब्बू से कहा,"मैं आपको काफी समय से जानता हूं। क्या आप बता सकती हैं कि आज भी आप खूबसूरत और शानदार कैसे बनी हुई हैं? इसका राज क्या है?"

इस पर तब्बू ने प्रतिक्रिया दी, "ऐसा इसलिए है, क्योंकि मैंने शादी नहीं की।"

Wednesday, October 18, 2017

बदमाशों ने कहीं इस वजह से तो नही बरसाईं हरियाणवी डांसर हर्षिता पर गोलियां



TOC NEWS
हरियाणा की डांसर हर्षिता दहिया के कत्ल का कहीं वास्तविकहकीकत ये तो नहीं है. जानिए बदमाशों ने उनपर किस वजह को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं.

थोड़े समय में ही डांस व सिंगिंग में मशहूर हुई हर्षिता की मर्डर के पीछे विवादित रागिनी अपलोड करने का कनेक्शन सामने आ रहा है. हर्षिता ने विवादित वीडियो सोशल मीडिया प
अपलोड किया था. जिसके बाद उन्हें धमकी मिली थी.



हर्षिता ने मर्डर से कुछ घंटे पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर धमकी मिलने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने वीडियो में बोला था कि वो ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं है.

आपको बता दें कि सोनीपत के नाहरा-नाहरी गांव की रहने वाली डांसर की चमराड़ा गांव के पास बेरहमी से गोली मारकर मर्डर कर दी. हर्षिता चमराड़ा गांव में एक प्रोग्राम में प्रस्तुति देकर लौट रही थीं.

इसी दौरान काले रंग की गाड़ी में आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. उनके साथ में मौजूद सभी लोगों को गाड़ी से उतार दिया व हर्षिता की गोली मारकर मर्डर कर दी.फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आशीर्वाद लेने आई छात्रा से जैन मुनि ने किया दुष्कर्म, अब कह रहे फंसाया गया

TOC NEWS
19 साल की लड़की से रेप के आरोपी जैन मुनि शांति सागर (49) ने दावा किया है कि उन्हें फंसाया गया है. मेडिकल के दौरान उन्होंने डॉक्टर से कहा, “मैं लड़की को 5-6 महीने से जानता हूं. वह पहली बार मिलने के लिए सपरिवार सूरत आई थी. टीमलियावाड नानपुरा धर्मशाला में लड़की की रजामंदी से 1 अक्टूबर को संबंध बनाए. जीवन में पहली बार ऐसा किया.”यह बात डॉक्टर ने मेडिको लीगल केस रजिस्टर में दर्ज की है. डॉक्टर ने मुनि से पूछा कि आप साधु हैं, ऐसा क्यों किया? इस पर मुनि ने सिर झुका लिया. बाद में मुनि को जेल भेज दिया गया.

कोर्ट ने भेजा जैनमुनि को जेल


जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात गिरफ्तारी के बाद 10 से 11.45 बजे तक मुनि का मेडिकल हुआ था. इस दौरान जरूरी सैंपल नहीं लिया जा सका. डॉक्टरों ने कहा कि मुनि टेंशन में हैं. पुलिस उन्हें जांच के लिए दोबारा लेकर आए. मामला सेंसेटिव होने के चलते पुलिस फॉरेंसिक जांच करवाने की भी तैयारी कर रही है. शांति सागर को पुलिस ने शनिवार रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, लेकिन रिमांड नहीं मांगी गई. पुलिस ने कोई सामान बरामद नहीं करने की बात कही है.

चार गवाहों ने इस केस में बयान दिए

Advertisement
बताया जा रहा है कि कोर्ट से ज्यूडिशियल कस्टडी दिए जाने के बाद रात 12:35 बजे मुनि को जेल भेज दिया गया. इन्वेस्टिगेशन अफिसर डीके राठौड़ ने बताया कि चार गवाहों ने इस केस में बयान दिए हैं. चारों का दावा है कि लड़की और आचार्य की मौजूदगी में वह भी वहां थे.
शांति सागर दिगंबर जैन संत हैं. यह संत कपड़े नहीं पहनते हैं, लेकिन गिरफ्तारी के बाद मेडिकल, कोर्ट में पेशी और जेल भेजने के दौरान उन्हें कपड़े पहनाकर रखा गया.

बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के लिए सभी 68 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

TOC NEWS
हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को होंगे चुनाव
यहां एक चरण में ही होना है चुनाव
18 दिसंबर को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को सभी 68 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अनिल शर्मा मंडी के मंडी से चुनाव लड़ने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी और नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित शीर्ष नेताओं ने शनिवार को बैठक की थी. प्रत्याशियों के चयन को लेकर करीब दो घंटे मंथन किया गया. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने 68 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर दो घंटे से ज्यादा समय तक विचार विमर्श किया था.
यह भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने हिमाचल व गुजरात चुनावों में वीवीपैट के इस्तेमाल का निर्देश दिया
बीजेपी की इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल और सीईसी के सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए थे. इन दोनों को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा संभावित विकल्पों के तौर पर देखा जा रहा है. स्वच्छ छवि एवं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ करीबी को देखते हुए जेपी नड्डा की संभावनाएं प्रबल लग रही हैं. बीजेपी ने हालांकि मुख्यमंत्री पद के लिए किसी उम्मीदवार का नाम नहीं लिया है.
हिमाचल प्रदेश चुनाव में 28 लाख रुपये के अधिकतम व्यय की सीमा..
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को आगामी प्रदेश विधानसभा चुनाव में 28 लाख रुपये की अधिकतम व्यय सीमा का पालन करने तथा 20,000 रुपये से ज्यादा के सभी भुगतान एकाउंट पेई चेक के जरिये करने के निर्देश दिए.

राबर्ट वाड्रा-जय शाह को लेकर शुरू हुआ भाजपा-कांग्रेस का आरोप-प्रत्यारोप गेम

TOC NEWS
अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे व्यवसाय में तेजी से बढ़ोतरी के आरोपों के बाद रॉबर्ट वाड्रा और हथियार डीलर संजय भंडारी के बीच संबंधों को लेकर उठे सियासी तूफान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप गेम शुरू हो चुका है.
मंगलवार को भाजपा ने कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और हथियारों के डीलर संजय भंडारी के संबंधों को लेकर जवाब मांगा था. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने वाड्रा और हथियारों के डीलर जो फिलहाल फरार होकर ब्रिटेन में है, के बीच के संबंधों को लेकर मीडिया में आई रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा, "वाड्रा मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुप क्यों हैं?"
वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राबर्ट वाड्रा के खिलाफ भाजपा के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और यह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे गंभीर आरोपों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए लगाए गए हैं.
गौरतलब है कि भंडारी ऑफसेट इंडिया सोल्युशंस नाम की एक रक्षा सलाहकार कंपनी चलाता था, जिस पर स्विटजरलैंड की कंपनी पिलाटस के लिए जेट ट्रेनर के सौदे में रिश्वत लेने का आरोप है.
भंडारी-वाड्रा संबंधों का खुलासा करनेवाली नवीनतम मीडिया रिपोर्ट में समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने दावा किया है कि उसके पास ऐसे ईमेल हैं, जिससे साबित होता है कि दोनों के बीच घने संबंध हैं.
चैनल ने दावा किया है कि भंडारी ने साल 2012 के अगस्त में वाड्रा के लिए 8 लाख रुपये की एमिरेट्स फ्लाइट्स की टिकटें खरीदीं थीं. कांग्रेस ने टाइम्स नाउ की रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. निर्मला ने कहा, "कांग्रेस नेतृत्व की चुप्पी यह जाहिर करती है वे इसे जानते हैं."
उन्होंने कहा कि दोनों के बीच संबंधों का पता लगाना सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का काम है. वह केवल कांग्रेस से इस मामले पर चुप्पी तोड़ने को कह रही हैं. निर्मला ने कहा, "मैंने उनके बीच संबंध नहीं जोड़ रही हूं. उनके बीच के संबंधों का पता लगाना गृह मंत्रालय और सीबीआई का काम है."
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "यह भाजपा का राजनीति से प्रेरित प्रयास है. इसका मकसद अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे गंभीर आरोपों से लोगों का ध्यान हटाना है जिनकी संपत्ति महज एक साल में सोलह हजार गुना बढ़ गई है."
उन्होंने कहा, "वे लोग मीडिया की आजादी का गला घोटना चाहते हैं. वे डरे हुए हैं और किसी तरह की जांच नहीं होने देना चाह रहे हैं."
झा ने कहा, "कांग्रेस इस मुद्दे को उठाएगी और इसे देश की सड़कों पर ले जाएगी. हम पहले ही अमित शाह के बेटे के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहे हैं."

गुजरात में गरजे मोदी, जीएसटी लागू करने का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा



TOC NEWS
गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगते हैं कि जो सवाल उनके सामने उठते हैं. उसका वो जवाब नहीं देते. लेकिन सोमवार को बीजेपी के गौरव महासम्मेलन को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने बेदह तल्ख लहज़े में हर आरोप का जवाब दिया. विकास पागल हो गया है से लेकर जीएसटी और नोटबंदी पर मोदी बोले. लेकिन जीएसटी और नोटबंदी पर वे गुजराती में बोले.
मोदी ने जीएसटी लागू करने का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा. उन्होने कहा कि उन्होंने इसे लागू नहीं किया है. सभी पार्टियों ने मिलकर इसे लागू करने का निर्णय लिया था. भारत सरकार ने इसे लागू करने के पहले तीस बार बैठक बुलाई थी और उसके बाद जीएसटी लागू किया गया. इस निर्णय की भागीदार कांग्रेस भी है.उन्होंने कहा कि नोटबंदी से काले धन पर नकेल कसी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विकास और गुजराती विरोधी है.
पूरे भाषण के दौरान मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला. मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जिस पार्टी ने इतने नेता दिए. इतने प्रधानमंत्री दिए. लेकिन यह पार्टी इतना नीचे गिर सकती है. नकारात्मकता और झूठ के आधार पर चुनाव जीतने के सोच और तरीके कभी सफल नहीं हुए. जब गुजरात में चुनाव आता है तो उन्हें बुखार जरा ज्यादा आता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ इस पार्टी ने क्या व्यवहार किया, मैं उसे दोहराना नहीं चाहता. पटेल की बेटी के साथ भी इस पार्टी ने क्या बर्ताव किया. यह इतिहास जानता है. मोरारजी देसाई के साथ भी इस परिवार ने यही किया. देसाई भाई को नेस्तानाबूत करने के लिए यह परिवार पूरी तरह जुट गया.
मोदी ने कहा कि गुजरात के बच्चे-बच्चे को पता है कि नर्मदा के लिए कितना जुल्म सहना पड़ा. उन्होंने कहा कि 50 हजार करोड़ रुपए की वजह से 90 डैम का काम रुका हुआ था. ये पार्टी काम अधूरा छोड़ना जानती है. हमारी सरकार आने के बाद इन डैम का काम शुरू हुआ.मैं पुराने लटके प्रोजेक्ट को खोज-खोजकर निकालता हू और उसे पूरा करने की कोशिश करता हूं.
कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर लगातार भागती रहती है. मेरी इच्छा है कि कभी कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े. लेकिन इस पार्टी का काम लोगों को भड़काना है. विकास के नाम पर कांग्रेस चुनाव लड़ने की चुनौती स्वीकार नहीं कर रही है.
मोदी ने कहा कि 50- 60 के दशक में नेहरू ज्योति संघ के कार्यक्रम में गुजरात आए थे. लेकिन बार बार ज्योति संघ बोलना भूल जाते थे और जनसंघ बोल देते थे. उन्होंने हमें दलित विरोधी कहा, बीजेपी में आज सबसे ज्यादा सांसद दलित हैं. हमें शहरी पार्टी कहा, आज बीजेपी में सबसे ज्यादा सांसद किसान हैं.जब कुछ नहीं चला तो कांग्रेस पार्टी विकास को गाली देने लगी. कौन कहता है गांव में सड़क नहीं चाहिए, बच्चों के लिए पढ़ाई ना हो, युवाओं की कमाई ना हो, बुजुर्गों को दवाई ना मिले. क्या विकास के बिना यह मुमकिन है पीएम मोदी ने कहा अगर कांग्रेस की स्थिति अच्छी थी तो क्या कारण है कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से 25 प्रतिशत एमएलए पार्टी को छोड़ देते हैं.
अपने भाषण के दौरान मोदी ने नोटबंदी बंदी मामले मे भी कांग्रेस को करारा जवाब दिया.मोदी ने कहा की 8 नवंबर जब हमने नोटबंदी की तो कांग्रेस ने उसे ब्लेक डे बताया उन्होने कहा कि वे इसे ब्लेक मुक्ति डे के रुप में मनाएंगे.
मोदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ की . उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में भेजने के लिए अमित शाह को कांग्रेस ने जेल भिजवाया. मोदी ने अमित शाह को 2014 के लोकसभा चुनाव और यूपी विधानसभा चुनाव का मैन ऑफ द मैच बताया. मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जो भ्रष्टाचार के मामले में ज़मानत पर हैं वे हम पर ऊंगली उठाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिवाद की राजनीति करती है. उनके लिए चुनाव वंशवाद की जंग है.

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जय) में उमेश जंगाले बुरहानपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त



TOC NEWS

धूमधाम से मनाया श्री उमेश जंगाले का जन्मदिन कार्यक्रम के पश्चात श्री जंगाले को जय पत्रकार संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।

बुरहानपुर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी युवा हृदय सम्राट श्री उमेश जंगाले पत्रकार का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। ताप्ती  पुलिया समित वृंदावन गार्डन एंड रेस्टोरेंट में सभी मित्रगण ने केक काटकर श्री जंगाले को बधाई प्रेषित की एवं फूल माला से भव्य स्वागत किया।

जन्मदिन के अवसर पर शहर के पत्रकार गण एवं मित्रगणों ने श्री जंगाले की दीर्घायु की कामना करते हुए बधाई प्रेषित कर आशीर्वाद दिया जन्मदिन के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक सोनी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जय) के प्रदेश सचिव द्वारा श्री उमेश जंगाले को जय पत्रकार संगठन का जिलाध्यक्ष घोषित किया। श्री जंगाले ने श्री सोनी का आभार व्यक्त करते हुए फूल माला से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के पश्चात बुरहानपुर की आवाज समाचार पत्र के संपादक श्री उमेश जंगाले ने श्री मुजफ्फर अली को जिला ब्यूरो चीफ की पद पर नियुक्त किया।

नियुक्ति पर समाचार पत्र के संपादक श्री  जंगाले एवं सभी मित्रों ने मिलकर श्री मुजफ्फर अली का भव्य स्वागत किया। और बधाई प्रेषित की जन्मदिन कार्यक्रम करवाने में विशेष सहयोगी रहे मुजफ्फर विकास रस्सीवाला अली, रशीद अंसारी, मो. इरफान, सुमित भावसार, विवेक हकीम सुनील सलूजा, मो. शब्बीर, का फूल माला से स्वागत कर श्री  जंगाले ने अभार व्यक्त किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में मित्रगण मौजूद थे।

*श्री उमेश जंगाले* को *बुरहानपुर जिलाध्यक* बनाए जाने पर *जय* परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई*

आइसना का फर्जी बैंक अकाउंट पकड़ाते ही जेल जाने के डर से बौखलाया फर्जी अध्यक्ष


*आइसना का फर्जी बैंक अकाउंट पकड़ाते ही जेल जाने के डर से बौखलाया फर्जी अध्यक्ष*
Times of Crime

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
भोपाल। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन "आइसना" के बैंक खाते से लाखों रुपए के गमन करने वाले की पोल खुल गई है बैंक में फर्जी दस्तावेज आधार पर यह खाता खोला गया जिसको संगठन का माई बाप बनकर स्वम ही अवधेश भार्गव अकेले खाता संचालित कर रहा था। जिसका एटीएम भी जारी करवा लिया था। बैंक में की गई धोखाधड़ी की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है थाना प्रभारी श्री वाजपेई  शीघ्र ही कार्रवाई करने के आश्वासन दिया है

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन "आइसना" के मध्य प्रदेश के संयोजक विनोद मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी के आदेश पर प्रदेश की कमेटी भंग करने के बाद मुझे प्रदेश संयोजक बनाए जाने के पश्चात जब मैंने अपना संगठन का कार्य विधिवत शुुरु किया और प्रदेश संगठन के संपूर्ण दस्तावेज और सदस्यों से संपर्क करना शुरू किया और संगठन के फंड की जानकारी चाहिए पर ज्ञात हुआ है कि संगठन का खाता बैंकों में है और वहा दस वर्षों का एकत्रित राशि बैंक में जमा की गई है। आइसना संगठन का बैंक खाता विजया बैंक लालघाटी शाखा में संचालित किया जा रहा है और समय-समय पर संगठन को प्राप्त होने वाली राशि जमा की गई।

जिसका संपूर्ण हिसाब-किताब संगठन के तत्कालिक अध्यक्ष अवधेश भार्गव और प्रदेश कोषाध्यक्ष आर एस शर्मा द्वारा रखा जाता था। बैंक खाते की जानकारी चाहने पर नवनियुक्त प्रदेश संयोजक विनोद मिश्रा को जानकारी देने से मना कर दिया गया और धमकी दी गई की प्रदेश सयोजक का पद छोड़ दे। संगठन का कार्य विवरण जानकारी नहीं दिए जाने पर प्रदेश संयोजक ने विजया बैंक जाकर यथा स्थिति जानने का कोशिश कि तो आश्चर्यजनक खुलासा हुआ की संगठन में जमा की गई 10 वर्षों की लाखों रुपए की राशि बैंक खाते से नदारत है। सभी राशि अवधेश भार्गव ने समय-समय पर निकाली और निजी उपयोग किया।

बैंक खाते से लाखों रुपए गायब होने पर विनोद मिश्रा ने बैंक मैनेजर सुश्री प्रेरणा जी से जानकारी चाही तो उन्होंने खाते की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि अवधेश भार्गव ने आइसना संगठन के दस्तावेज पेश किए हैं और संगठन के प्रदेश महासचिव विनय जी डेविड का हस्ताक्षरयुक्त बैंक में अकाउंट खोलने के लिए एक पत्र भी दिया है जिसके आधार पर बैंक अकाउंट खोला गया। और संगठन के नियमों को दरकिनार करते हुए अवधेश भार्गव मैं अपने शातिर दिमाग लगाकर बैंक कर्मचारियों के साथ सांठगांठ करके संगठन के नियम विरुद्ध अकाउंट खोलते हुए स्वयं अकेले ही इस खाता को संचालित करने का षड्यंत्र किया। एटीएम कार्ड भी प्राप्त कर लिया। ज्ञात हो कि संगठन का बैंक खाता 3 पदाधिकारि अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष के संयुक्ताक्षर के साथ ही बैंक मैं खोल जाता है और किन्हीं दो अध्यक्ष या सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष के सयुक्त हस्ताक्षर से मात्र चेक के द्वारा लेन देन किया जा सकता है ना की एकल पद्धति एक व्यक्ति स द्वारा संचालित किया जा सकता है।


आइसना संगठन में रहे प्रदेश महासचिव विनय जी डेविड से जानकारी चाहने पर उन्होंने बताया कि विजया बैंक लालघाटी शाखा में जो खाता खोला गया है नियम विरुद्ध फर्जी दस्तावेज के आधार पर खोला गया है और बैंक में जमा आइसना के लेटर हेड जमा किया गया है जो पत्र में मेरे हस्ताक्षर से दिए गए हैं वह पूर्ण रूप से फर्जी है पत्र में अवधेश भार्गव ने अपनी मर्जी से मैटर बना कर और महासचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में अकाउंट खोला है जो धोखाधड़ी जालसाजी 420 का गंभीर कानूनी अपराध है। वही संगठन के राशि का अकेले निकलना संगठन के साथ धोखाधड़ी है। डेविड ने कहा बैंक में मेरे फर्जी हस्ताक्षर करने वालों की शिकायत जल्द की जाएगी।

विजया बैंक लालघाटी शाखा की बैंक मैनेजर उन्होने तुरंत सतर्कता बरतते हुए "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" "आइसना* संगठन की शिकायत पर खाते के समस्त भुगतान पर तुरंत रोक लगा कर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित किया और खाते में की गई हेराफेरी षड्यंत्र पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर खोले गए अकाउंट संचालित किए जाने वाले अवधेश भार्गव की जाच कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए बात कही।

आइसना के प्रदेश संयोजक विनोद मिश्रा ने बैंक में की गई धोखाधड़ी की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है थाना प्रभारी को संपूर्ण जानकारी देते हुए जालसाजी पर संबंधित धाराओं में FIR दर्ज करने एवं भोपाल पुलिस अधीक्षक को लिखित में जानकारी दी है इस संबंध में अधिकारियों ने धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Monday, October 16, 2017

रेप के आरोप में फंसे जैन मुनि साधु नहीं पाखंडी : तरुण सागर महाराज

TOC NEWS @

सूरत में युवती से रेप के आरोप में फंसे जैन मुनि को लेकर क्रांतिकारी संत जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने खास बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि रेप का आरोपित ऐसा साधु नहीं पाखंडी है।

गौरतलब है कि सूरत में पुलिस ने युवती से रेप के आरोप में जैन मुनि आचार्य शांतिसागर महाराज को गिरफ्तार किया है। मामले में कड़वे प्रवचन देने वाले क्रांतिकारी जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने कहा कि सूरत में जैन मुनि पर रेप का आरोप लगना दुखद है।

इसे भी पढ़े :- सिवनी : संविदा शाला शिक्षाकर्मी में धोखाधड़ी से बना शिक्षक कर रहा नौकरी

इसे भी पढ़े :- नेता और पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह का महिला के साथ अय्याशी का विडियो हुआ वायरल, केवल वयस्क ही देखें

इस तरह के जैन मुनि ने जैन धर्म के मुनियों की परंपरा को कलंकित किया है। यह मुनि का नहीं, पाखंडी का काम है। तरुण महाराज ने कहा है कि कुछ लोग धर्म की आड़ में अपने गोरखधंधे कर रहे है। जिसे किसी भी स्थिति में इसे सही नहीं ठहराया जा सकता। यह बहुत बड़ी समस्‍या है।

इसे भी पढ़े :- अमित शाह के सुपुत्र 16 हज़ार गुना मजबूत हो गये और जनता की टूट गयी कमर

इसे भी पढ़े :- नेता और पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह का महिला के साथ अय्याशी का विडियो हुआ वायरल, केवल वयस्क ही देखें

उन्‍होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि हर तीसरा साधु भ्रष्‍ट है। बात जरा कड़वी थी लेकिन जिस तरह से रोज घटनाएं सामने आ रही हैं उससे समझ सकते है मेरा कितना कड़वा वचन है। मैं समझता हूं कि जो अन्तरंग से वैरागी नहीं होते और केवल बाहर से साधु का चोला ओढ़ लेते हैं। ऐसे लोग साधु के वेश में अपना गोरखधंधा चलाते हैं।

इसे भी पढ़े :- करवाचौथ से पहले : 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से नाजायज रिश्ते बनाने के लिए कर दी बच्चों समेत पति की हत्या

इसे भी पढ़े :- ‘बिग बॉस’ से बाहर निकलते ही जुबैर ने सलमान खान के खिलाफ FIR कराई दर्ज

मुनि आचार्य शांतिसागर के लिए चित्र परिणाम

आवश्यकता है ‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’

भारत के सर्वश्रेष्ठ निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण साप्ताहिक समाचार पत्र ‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ हेतु सम्पूर्ण भारत में नगर/ब्लाक/पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों/संवाददाताओं की आवश्यकता है जो अपने गृह नगर क्षेत्र में समाचार/विज्ञापन/प्रसार सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके। आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति। सम्पूर्ण विवरण योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटोग्राफ सहित डाक/कोरियर द्वारा आवेदन करें।

‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,
प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036

Sunday, October 15, 2017

लव मैरिज की तो कुत्ते से कटवा दिया, जिंदा जलाने की धमकी


TOC NEWS
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले मैं यहां एक नवविवाहिता पर आॅनर अटैक का मामला सामने आया है। युवती ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली है। गुस्साए परिवार वालों ने अपनी ही बेटी को कुत्ते से कटवा दिया। उसके पति को उठा ले गए और मारपीट की। धमकी दी है कि गांव छोड़ दो नहीं तो पेट्रोल डालकर जला देंगे। नवयुगल पुलिस के पास गया तो थाना पुलिस ने औपचारिक पूछताछ करके भगा दिया। अब एसपी बैतूल के सामने मामला पेश हुआ है।

बैतूल जिले की रतेड़ाकला निवासी नवविवाहिता छाया यादव ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसने 6 जून को गांव के ही मनोज यादव से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से बोरदेही में रह रहे थे। मंगलवार को जब हम गांव रतेड़ाकला वापस आए तो मेरे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल में घुसकर मुझे और पति के साथ मारपीट की। मेरे पति को जबरन गाड़ी में बिठाकर कहीं ले जाने लगे। मेरे पीछे कुत्ते लपकाकर कटवा दिया। मुझे मेरे पति के साथ गांव छोड़कर जाने के लिए कहा। धमकी दी अगर गांव छोड़कर नहीं जाओगे तो पेट्रोल डालकर जला देंगे।

पीड़ित महिला का कहना है कि पति ने डायल 100 को कॉल कर बुलाया। पुलिसकर्मियों ने मुझे आमला थाना लाकर पूछताछ की। थाने में पुलिस ने मेरे बयान ठीक से नहीं लिखते हुए मात्र औपचारिकता निभाई और मेरा मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया।

पति मनोज यादव का आरोप है कि हमें गांव छोड़कर जाने की धमकी दे रहे हैं। जबकि हमारा सबकुछ गांव में ही है। इसीलिए हम गांव छोड़कर नहीं जा सकते। शनिवार को एसपी डीआर तेनीवार से शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी डीआर तेनीवार ने बताया प्रेम विवाह के बाद नवदंपती को मायके पक्ष से धमकियां मिल रही हैं। नवदंपती ने आवेदन देकर शिकायत की है। आमला पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं।

राज ठाकरे को झटका, MNS के 6 पार्षदों ने थामा उद्धव की शिवसेना का दामन

TOC NEWS

मुंबई । ऐसे समय जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो राज ठाकरे राजनीति के मैदान में खुद को फिर से मजबूत करने जुटे हैं, उन्हें चचेरे भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से तगड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को मनसे के छह पार्षदों ने शिवसेना का दामन थाम लिया। यह सिर्फ मनसे ही नहीं बल्कि शिवसेना की पूर्व सहयोगी भाजपा के लिए भी झटका है।

इन पार्षदों के शामिल होने से बीएमसी की 227 में 90 सीटें शिवसेना की हो गईं हैं। उसे चार निर्दलीय पार्षदों का भी समर्थन प्राप्त है। भाजपा की 82 सीटें हैं। उसे दो निर्दलीय पार्षदों ने समर्थन दिया है। मनसे के सात पार्षद थे। अब उसका सिर्फ एक पार्षद बचा। कांग्रेस के 30 पार्षद हैं। दो सीटें विभिन्न कारणों से रिक्त हैं।

मनसे के छह पार्षदों के शिवसेना में शामिल होने की घोषणा उद्धव ठाकरे ने अपने आवास मातोश्री में एक प्रेस कांफ्रेंस में की। इस दौरान मनसे पार्षद दिलीप लांडे, हर्षला मोरे, दत्ताराम नरवणकर, अर्चना भालेराव, परमेश्वर कदम और अश्विनी माटेकर भी मौजूद थे।

उद्धव ठाकरे ने कहा, हर राजनीतिक दल खुद को मजबूत करता है। हम भी अपनी पार्टी मजबूत करने में लगे हैं। इसमें गलत क्या है। यदि भाजपा हमें अपना मित्र समझती है तो उसके पेट में क्यों दर्द हो रहा है। हमने उनकी पार्टी से किसी को तो शामिल नहीं किया। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर अब खत्म हो गई है। दो दिन पहले भाजपा की उम्मीदवार ने बीएमसी का जो चुनाव जीता था वह प्रत्याशी की सास की मृत्यु से मिली सहानुभूति वोट के कारण संभव हुआ है।

‘नेहरू की गलती की सजा अब नहीं भुगतेंगे, कश्मीर में सब पवित्र कर देंगे’

TOC NEWS

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात दौरे पर हैं. सूरत में बारडोली की चुनावी सभा में राजनाथ ने बताया कि आज तक कश्मीर मुद्दा क्यों नहीं सुलझ पाया. उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अगर कश्मीर के मामले की कमान सरदार पटेल को सौंपी होती, तो आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होता।

राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि कश्मीर को लेकर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब देश में कांग्रेस की ढुलमुल सरकार नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार है.

राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस के समय में सुरक्षाबलों के बंधे हाथ अब खोल दिए गए हैं. सरकार ने आतंकवादियों से निपटने और सीमा पार से होने वाले हमलों का करारा जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट दे दी है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सेना से गोली-गोली का हिसाब रखने को भी नहीं कहा है.

गृहमंत्री ने सिर्फ जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर ही हमला नहीं किया, बल्कि सरदार पटेल की भी तारीफ की. सरदार पटेल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पटेल ने जैसे जूनागढ और हैदराबाद की रियासतों को भारत में मिलाया था, अगर नेहरू जी ने कश्मीर के मामले की जिम्मेदारी दे भी उन्हें ही दे दी होती, तो आज कश्मीर में ऐसे हालात नहीं होते.

Saturday, October 14, 2017

महिला ने स्मगलिंग का निकाला अनूठा तरीका, प्राइवेट पार्ट्स के सहारे करती थी तस्करी

TOC NEWS

मुंबई। अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो गुनाह के कदम अपने निशान छोड़ ही देते हैं। मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने तीन ऐसे ही शातिरों को अरेस्ट किया है जो मुंबई से सोने की स्मगलिंग कर रहे थे। इनमे से दो महिलाएं हैं। इनके पास से 72 लाख रुपए की कीमत के 7,100 डॉलर और 85 हजार यूरो जब्त किये गये हैं। हैरानी की बात यह है कि दोनों महिलाओं ने अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाया हुआ था।

दरअसल महाराष्ट्र के कई जिलों से विदेशी करेंसी की तस्करी होने की जानकारी डीआरआई अहमदाबाद को मिली थी। पता चला कि भारत से विदेशी करेंसी दुबई ले जाकर और वहां से सोने की तस्करी का मुख्य सूत्रधार कमल मोटवाणी नाम का शख्स है। कमल मुंबई से दुबई आने-जाने के लिए अपने कुछ साथियों का इस्तेमाल करता था। इस सूचना के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट एयर इंटेलीजेंस यूनिट के अधिकारियों से सम्पर्क कर उनकी मदद ली गई।
कमल मोटवाणी अपनी दो महिला साथियों, आयुषी जैन और अवि काछवाणी के साथ दुबई जा रहा था। इन तीनों को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने मुंबई एयरपोर्ट पर ही धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपने पास कोई भी आपत्तिजनक चीज होने से इंकार किया। इसके बाद तीनों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एक्स रे किया गया। एक्स रे में पता चला कि इन तीनों ने अपने गुप्त अंगों में विदेशी करेंसी छिपा रखी थी।

Friday, October 13, 2017

आइसना" ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" की संभाग संयोजक और जिला संयोजक की नियुक्तियां

aisna

*"आइसना" ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" की संभाग संयोजक और जिला संयोजक की नियुक्तियां*
TOC NEWS

भोपाल। आज "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" "आइसना" की संभाग संयोजक और जिला संयोजक की नियुक्तियां। आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवशंकर त्रिपाठी जी के आदेशानुसार मध्यप्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ग्यारसी लाल जी शर्मा के निर्देशों के पालन में मध्यप्रदेश का मैं प्रदेश संयोजक विनोद मिश्रा मध्यप्रदेश संभाग संयोजक एवं जिला संयोजक की नियुक्ति करता हूं संयोजक गण अपने क्षेत्रीय स्तर पर आइसना का सदस्यता अभियान चलाएंगे। सदस्यों के बीच में जिला एवं तहसील स्तरीय कमेटियों का गठन शीघ्र किया जाएगा। आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जो पत्रकार साथी संगठन से जुड़ना चाहते हैं संभाग संयोजक एवं जिला संयोजको से संपर्क कर सदस्यता प्राप्त करें।

जारी 13 अक्टूबर 2017
आपका
*मध्यप्रदेश संयोजक* भोपाल
*श्री विनोद मिश्रा* 9827334608
***********************************
"आइसना" संभाग संयोजक
**********************
इंदौर संभाग संयोजक श्री जितेंद्र माहेश्वरी 9425349974
उज्जैन संभाग संयोजक श्री हेमन्त गुप्ता 8959059983
जबलपुर संभाग संयोजक श्री मुकेश वाहने
81207 64302
रीवा संभाग संयोजक श्री मनोज कुमार बघेल 9893770677
सागर संभाग संयोजक श्री देवेंद्र चतुर्वेदी 9425146179
ग्वालियर संभाग संयोजक श्री प्रमोद रावत 99778 82736
संगठन कार्या.प्रभारी श्रीमती एस.डेविड

"आइसना" जिला संयोजक
**********************
छिंदवाड़ा संयोजक श्री संजय भारद्वाज 8349621157
सिवनी संयोजक श्री महेंद्र सनोडिया 9893918570
सागर संयोजक श्री अभिषेक जैन 9893989929
छतरपुर संयोजक श्री सुनील पाण्डेय 9893571777
इंदौर संयोजक श्री मनोहर मेहता 9425352208
खरगौन संयोजक श्री मुकेश ठक्कर ( पप्पू भाई )
9926888084
बड़वानी संयोजक श्री अजमत मंसूरी 9893770960
झाबुआ संयोजक श्री मुकेश अहिरवार 9424817202
हरदा संयोजक श्री शेख अफरोज 7770998313
बुरहानपुर संयोजक श्री नितिन इंगले 9479375123
उज्जैन संयोजक श्री दिलीप सिंह चौहान 9907024315
नीमच संयोजक श्री हरिमोहन योगी 9826069171
सिहोर संयोजक श्री हरिशंकर कदम 9098676150
विदिशा संयोजक श्री नितीश श्रीवास्तव
9987577124
मंडला संयोजक श्री प्रमोद धनगर
9669507504
मंदसौर संयोजक श्री हैदर खान 7999268067
पन्ना संयोजक श्री टाईगर खान 7999763445
टीकमगढ़ संयोजक श्री सुनील खटीक 9893779262

*"आइसना" ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" मध्यप्रदेश में संभाग संयोजक एवं जिला संयोजक की प्रथम सूची जारी की जा रही है शेष सूची कल जारी की जायेगी।*
💐💐💐💐💐💐💐

बिकिनी में नजर आईं 'बढ़ो बहू', गोवा में कुछ इस अंदाज में कर रही हैं एंजॉय


TOC NEWS
मुंबई:  टीवी सीरियल 'बढ़ो बहू' में कोमल का किरदार निभा रही रिताशा राठौर  में तो पूरी तरह से ट्रडीशनल लुक में नजर आती है। लेकिन उन्होंने वेकेशन एन्जॉय करते कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

PunjabKesari

जिसमें वह ब्लैक कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं। अपनी गर्ल गैंग के साथ गोवा में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं।

PunjabKesari

एक फोटो में वे स्विमिंग पूल में चिल करती नजर आ रही हैं। बिकिनी में फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'The most perfect Sunday one could possibly have. Thank you universe. These blessings are outta fkn control. Thank you thank you thank you!!'.

PunjabKesari

एक फोटो में वे अपनी फ्रेंड्स के साथ पूल में मस्ती करती दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'Mah water babies in their man made natural habitat'.
PunjabKesari
रिताशा का जन्म सिंगापुर में हुआ है। 2000 में वे अपनी फैमिली के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई। उन्होंने कई प्ले में भी अभियन किया है। 'बढ़ो बहू' उनका पहला सीरियल है। बता दें कि रिताशा इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपनी कई ग्लैमरस फोटो शेयर कर रखी हैं।
PunjabKesari

मंत्री शाह की प्रतिष्ठा खराब करने की नियत से अश्लील वीडियो डालने पर कांग्रेस नेता गिरफ्तार...

TOC NEWS

खरगोन। प्रदेश के केबिनेट मंत्री व खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह से जोड़कर सोशल मीडिया पर कथित फर्जी वीडियो डालने के आरोप में भीकनगांव निवासी कांग्रेस नेता विक्रम चांगल के खिलाफ भीकनगांव थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। देर शाम पुलिस ने चांगल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने 25 हजार रूपए के मुचलके पर रिहा कर दिया। साथ ही पुलिस को मामले की पूरी जांच करने के निर्देष भी दिए।

भीकनगांव टीआई अजीतसिंह बैस ने बताया कि गुरुवार को नगर के अजय पिता भेरूलाल वर्मा ने शिकायत की कि प्रदेश के केबिनेट मंत्री विजय शाह की छवि को धूमिल करने की साजिश के तहत मोबाइल नंबर 9009292800 से बालाजी फर्नीचर वाट्सअप ग्रुप पर अश्लील डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट की गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल नंबर धारक विक्रमसिंह चांगल भीकनगांव को भादंवि 1860 की धारा 500, 506, सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधित) अधिनियम 2008 की धारा 67 व 67 ए के तहत गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया।

Thursday, October 12, 2017

पाकिस्तानी मॉडल 'अर्शी खान' का डांस विडियो वायरल, यहाँ देखें विडियो

TOC NEWS

मशहूर पाकिस्तानी मॉडल 'अर्शी खान' का डांस विडियो यू ट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है | अर्शी खान पाकिस्तान की फेमस मॉडल है | आम तौर पर लोग इनको खूबसूरती के लिए जानते हैं | इससे पहले भी अर्शी खान के डांस विडियो यू ट्यूब पर वायरल हुए थे | अर्शी खान को इस बार बिग बॉस के घर में जगह मिली हैं |

बिग बॉस में झगड़े में जुबैर ने अर्शी को गरीबों की राखी कह डाला | वैसे आपको बता दें की अर्शी का विवादों से पुराना नाता है |अर्शी खान ने 2016 में शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने की बात कह दी थी हालांकि बाद में मामला सिर्फ पब्लिसिटी हासिल करने का निकला। ये अकेला मामला नहीं है साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप में शाहिद के शतक पर उन्होंने कपड़े उतारने की बात भी कही थी। पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से अर्शी का दिल का रिश्ता है यानि अर्शी शाहिद से प्यार करती हैं |

मनोरंजन से जुड़ी ऐसी ही खबरें लगातार सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे चैनल को जरुर फॉलो करें | धन्यवाद

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news