TOC NEWS
चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र की मुश्किल बढ़ गयी है।सुप्रीम कोर्ट ने 85 लाख रूपये के चारा घोटाला मामले में CBI की याचिका मंजूर कर ली है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 28 फ़रवरी का दिन तय किया है। 28 फ़रवरी से मामले की विस्तृत सुनवाई होगी। मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद की तरफ से मामले की सुनवाई राजद के राज्य सभा सांसद और वरिष्ठ वकील राम जेठ मलानी कर रहे थे, जबकि CBI की तरफ से मामले की पैरवी सॉलीसीटर जनरल रंजीत कुमार कर रहे थे। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद याचिका को मंजूर कर लिया।
बताते चलें कि CBI ने सुप्रीम कोर्ट में चारा घोटाला मामले में 85 लाख रूपये घोटाला मामले में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और लालू प्रसाद यादव को आरोपी बनाया गया था।बताते चलें कि CBI ने मामले में 2005 में लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र को आरोपी बनाते हुए झारखण्ड हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया था।
मामले को साल 2014 में झारखण्ड हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था, जिसके बाद मामले को लेकर CBI ने सुप्रीम कोर्ट में झारखण्ड हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए केस दर्ज कराया था।
No comments:
Post a Comment