TOC NEWS
नगरोदय अभियान की समीक्षा में कमिश्नर ने दिए कलेक्टर्स को निर्देश
भोपाल. संभागायुक्त श्री अजात शत्रु श्रीवास्तव ने आज कलेक्टर्स से कहा कि उनके जिले के जिन नगरीय निकायों में मार्च अंत तक शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण नहीं करवाया जाता ऐसे निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की सी.आर.में प्रतिकूल टिप्पणी दर्ज कराई जाये।
संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव आज संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में नगरोदय अभियान की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर भोपाल श्री निशांत वरवड़े सहित भोपाल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स और संभाग के नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री अजात शत्रु श्रीवास्तव ने नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिन नगरीय निकायों में जो शौचालय निर्माण का कार्य शेष रह गया है उसे वह जल्दी पूरा करायें। सभी नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों ने कहा कि वे मार्च अंत तक इसे हर हाल में पूरा करा लेंगे।
बैठक में संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों की सूची का कलेक्टर द्वारा अनुमोदन कराये जाने और योजना में हितग्राहियों के आवास निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर्स से भी कहा वे अपने जिले के नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से हितग्राहियों की सूची प्राप्त कर परीक्षण उपरांत स्वीकृत करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जाये। बैठक में अन्य मुद्धों पर भी चर्चा की गई।
No comments:
Post a Comment