TOC NEWS
आजकल बिहार कि राजनीती में भूचाल आया हुआ है .सूत्रों कि बात मान के चलें तो नितीश को मुख्यमंत्री पद से हटाने कि साजिशें बिहार में चली हुई हैं .अभी कुछ दिन पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की आरजेडी कार्यकर्ताओं की मांग का समर्थन किया है .लेकिन इस पर नितीश पार्टी ने भी पलटवार करके जवाब दे दिया है .पत्रकारों ने राबड़ी देवी से सवाल पूछा था उसके जवाब में राबड़ी ने अपने बेटे को लेके बयान दिया था .
अब बात करते हैं एक साथ दिए गये 82 इस्तीफों कि,तो आपको बता दें कि यूपी जदयू महासचिव सुभाष पाठक के अनुसार, यूपी जदयू के 82 लोगों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जदयू ने यूपी में जो कहा, वो किया नहीं है।
जदयू के यूपी के महासचिव सुभाष पाठक ने कहा, ”विधानसभा चुनाव से पहले कहा गया था कि पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी। लेकिन, बीच में ही निर्देश मिला कि अब चुनाव नहीं लड़ना हैं। इस फैसले से हम सबको बहुत बड़ा अघात लगा है .इस खबर से बिहार में भी हलचल पैदा हो गयी है .लालू गुट अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के सपने देख रहा है ,और इस खबर के आने के बाद आरजेडी के कार्यकर्ता नितीश के खिलाफ अब अपने अपने तरीकें से वार कर रहे हैं
यूपी में जदयू के इस्तीफा देने वालों में बड़े नाम :
– राम हर्ष वर्मा (ट्रेजरर) – डॉ. मंजू वर्मा (प्रेसिडेंट, महिला)- सुभाष पाठक महासचिव)- दिवाकर सिंह (सचिव)- नरेंद्र छाबड़ा- महेश प्रजापति – रामानुज शर्मा – जीतेन्द्र चैधरी- डॉ. लोलारख उपाध्याय- रविन्द्र सिंह – मनोज श्रीवास्तव
मेराज अहमद इदरीश – राजेंद्र कुमार शर्मा – अजय त्रिपाठी – बी. भास्कर
– राम बाबू – पंकज श्रीवास्तव – महेश प्रसाद शर्मा – निर्मल कुमार – अरुण कुमार सोनी – जमलदीन सिद्दीकी
No comments:
Post a Comment