गंजबासोदा से राहुल माथुर की रिपोर्ट...
TOC NEWS
गंज बासोदा : स्कूल फीस जमा करने में हुई देरी के कारण स्थानीय सी बी एस सी पैटर्न आधारित सेंट जोसेफ स्कूल में प्रबंधन द्वारा मनमानी की गई एक दिन पहले लगभग 40 बच्चों को प्री एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी गई और एग्जाम रूम के बाहर परीक्षा खत्म होने तक बच्चों को बाहर खड़ा रखकर सजा दी गयी, जिसकी शिकायत बच्चों ने घर आकर अपने अभिभावकों से की । आज जब अभिभावकों ने स्कूल आकर जानकारी ली, जो कि सही पाई गई पालको ने बताया कि स्कूल द्वारा पूर्व में ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई थी की फीस फरवरी माह में जमा करनी होगी जब की जनवरी-मार्च फीस मार्च लास्ट तक जमा की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें :- गंजबासौदा : बच्चा चोर गिरोह का सदस्य पकड़ाया
अभी फरवरी माह चल रहा हैे एक माह पूर्व अचानक स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस की मांग नाजायज है पालकों ने बताया कि घर आकर बच्चे डिप्रेशन में आ गए वह अन्य साथी बच्चों के सामने अपमानित महसूस कर रहे हैं गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूलों में प्रबंधन की मनमानी से बाल मन पर बुरा असर पड़ता है जिसके कारण बच्चे मानसिक तना्व के चलते बीमार हो जाते हैं । पालकों को अपनी बात रखने के लिए पत्रकारों से भी मिलने नहीं दिया गया स्कूल प्रबंधन द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की गई उपरोक्त घटनाक्रम पर स्कूल प्रिंसिपल से बात करने पर उन्होंने खुद ही कहा कि "यह वक्त बच्चों और पालकों का गला दबाने का है" !
इसके पूर्व भी क्रिश्चन मिशनरी द्वारा संचालित स्कूलों में इस प्रकार छात्रों और अभिभावकों से दुर्व्यवहार व् बदसलूकी की जाती रही है अभिभावकों की शिकायतों के बाद भी किसी भी शिक्षा विभाग के अधिकारी व् प्रशासनिक अधिकारी ने स्कूल आकर मामले में हस्तक्षेप करने की ज़रूरत नहीं समझी ।
स्कूल पर कोई कार्यवाही करने से बचना व् इन पर कोई ठोस कार्यवाही ना करना अधिकारियों की इन स्कूलों से सांठगांठ मालूम लगती है।
स्कूल पर कोई कार्यवाही करने से बचना व् इन पर कोई ठोस कार्यवाही ना करना अधिकारियों की इन स्कूलों से सांठगांठ मालूम लगती है।
No comments:
Post a Comment