TOC NEWS
पटना : बिहार में पुलिसों के द्वारा हो रही अवैध वसूली रूकने का नाम नहीं ले रही है।इस बार बिहार के पूर्णिया जिले में एक सब इंस्पेक्टर के अवैध वसूली का कारनामा कैमरे में कैद हुआ। यह तस्वीर पूर्णिया जिले के के. हाट थाना के सब इंस्पेक्टर अजित कुमार सिंह की ह
जो अवैध वसूली करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।स्थानीय लोग बताते हैं कि सब इंस्पेक्टर का काम सिर्फ वसूली करना है।यदि कोई गाड़ी आगे भी बढ़ जाती है तो ओवर टेक करके बीच सड़क पर गाड़ी को रोकर दबंगई दिखाते हुए वसूली करते नजर आते हैं।
अजित सिंह के द्वारा वसूली करते हुए वीडियो भी कैमरे में कैद हो चूका है। ये घटना दो दिन पहले की है। जब एक पिक अप वैन गाड़ी थाना चौक होते हुए रंगभूमि मैदान की ओर जा रही थी।इसी दौरान अजित सिंह अपने बुलेट से उस गाड़ी का को ओवर टेक कर वसूली की। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले पूर्णिया कि प्रभारी एसपी मीनू कुमारी ने त्वरित करवाई करते हुए अजित को पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया था। फिर भी ये अपने आदत से बाज नहीं आ रहे है।
मामले को लेकर एसपी मीनू कुमारी ने कहा है कि मामले की CD देखने के बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर पर कारवाई की जाएगी। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले रोहतास जिले के काराकाट थाना के ASI नरेश चौधरी अवैध वसूली का मामला कैमरे में लाइव कैद हुए थे। मामले में सैफ के जवान और दरोगा को निलंबित कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment