TOC NEWS
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान आज उस समय बाल-बाल बचे गए, जब उनका हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बच गया। हादसा जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के करंद गांव के पास घटित हुआ। यहां तकनीकी खराबी के बाद हेलीकॉप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस हादसे में आजम खान समेत सभी सुरक्षित हैं।
बता दें कि बहराइच जिले के कैसरगंज से चुनावी जनसभा को संबोधित कर लखनऊ लौटते समय प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान के हेलीकॉप्टर में अचानक आई गड़बड़ी के चलते एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उनके साथ शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी और सुरक्षा कर्मी व पॉयलेट समेत कुल पांच लोग सवार थे। आजम खान समेत सभी बाल बाल बच गए। जानकारी होने पर सपा विधायक रामगोपाल रावत तुरंत मौके पर पहुंचे और आजम को अपने साथ घर ले आए। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी वैभव कृष्ण ने उन्हें पुलिस की गाड़ी से लखनऊ भेजवाया।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के करंद गांव में शाम करीब छह बजे तेज आवाज करता हुए हेलीकॉप्टर नीचे उतरने लगा तो खेत में आलू की खुदाई कर रहे रामशंकर गौतम ने इशारा करके खुदे हुए खेत में हेलीकॉप्टर की लैडिंग कराई। हेलीकॉप्टर से उतरते ही आजम खान और वसीम रिजवी को लेकर सुरक्षा कर्मी बाहर निकले। दहशत जदा सभी लोगों ने घटना की सूचना लखनऊ दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एडीएम समेत सभी आला अफ्सर मौके पर पहुंच गए।
आजम खान के साथ मौजूद वसीम रिजवी ने बताया कि कैसरगंज बहराइच में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद करीब 5.45 बजे वहां से उड़े थे कि 15 मिनट बाद ही पंखे में तेज आवाज आनी शुरू हो गई। इसके बाद पॉयलट ने तकनीकी खराबी के बारे में बताया। यह सुनते ही सभी के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। किसी को भगवान याद आया तो किसी को खुदा। वसीम ने बताया कि तुरंत हेलीकॉप्टर उतारने के लिए कहा गया।
रामगोपाल रावत के घर मौजूद आजम खान ने मीडिया से कहा कि खुदा का शुक्र है कि बच गए, वरना सभी लोग मर जाते। क्या गड़बड़ी हुई इसके बारे में उनके इंजीनियर जांच करके बताएगें। वहीं, मौजूद वसीम रिजवी ने कहा कि मंत्री की सुरक्षा में लापरवाही हुई है, जांच की मांग करेंगे।
हेलीकॉप्टर के पॉयलट घटना के बाद मौके पर मौजूद तो रहे पर हेलीकॉप्टर में आई कमी के बारे में बात करने को तैयार नहीं हुए। मीडिया कर्मियों ने लाख प्रयास के बावजूद बात करने से साफ मना कर दिया। एडीएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पंखे की बैरिंग में आई खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
No comments:
Post a Comment