TOC NEWS
लखनऊः यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान एक दूसरे के धुरविरोधी आजम खान और योगी आदित्यनाथ हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचे। दोनों फायरब्रांड नेताओं का हेलीकॉप्टर क्रैश होते-होते बचा। वे अलग-अलग जिलों में सभाएं करने जा रहे थे। हेलीकॉप्टर में खराबी होने पर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। दोनों नेता और उनके सहयोगी सभी सुरक्षित हैं। संयोग ठीक रहा कि सभी सकुशत उतरने में सफल रहे।
बाराबंकी में थी आजम की सभा
सपा नेता मोहम्मद आजम खान को आज बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करनी थी। तभी अचानक सूचना मिली कि उनका हेलीकाप्टर जहांगीराबाद क्षेत्र के एक खेत में आपातकाल दशा में लैंड करवा दिया गया है। इस सूचना के बाद मौके पर डीएम एसपी समेत फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। जहां अफसरों के पहुंचने से पहले ही मोहम्मद आजम खान सुरक्षित हेलीकाप्टर से बाहर आ गए थे। उनके साथ दो लोग और हेलीकाप्टर में मौजूद थे।
अफसरों की मानें तो मोहम्मद आजम खान के हेलीकाप्टर फैन की बेयरिंग में खराबी आने की वजह से हेलीकाप्टर की उड़ान प्रभावित होने लगी थी। हालांकि, इस खराबी को पायलट भांपते हुए तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लेकर सुरक्षित रास्ता अपनाया।
योगी को यहां करनी थी सभा
दूसरी घटना, भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के हेलीकाप्टर में आयी खराबी से उसकी भी इमरजेंसी लैंडिंग करवाए जाने की सूचना मिल रही है। योगी को आज सुल्तानपुर जिले में कई जनसभाएं करनी थीं। जिसमें मुसाफिर खाना जनसभा की ओर जाने के दौरान योगी के हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। योगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनकी एक जनसभा को निरस्त करना पड़ा है।
No comments:
Post a Comment