Toc News
✍🏻 नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, युवा प्रकोष्ठ ने नरसिंहपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपा ज्ञापन.
👉 नरसिंहपुर बचई शुगर मिल, यूं तो किसानों के शोषण को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. अब एक नये कारनामे को लेकर फिर सुर्खियों में छाई हुई है, वाक्या यह है कि बचई शुगर मिल द्वारा जहरीला केमिकल युक्त गंदा पानी छोडा गया है, जोकि ग्राम चौराखेडा सलैया के पास बने तालाब में मिल जाने से, गांव की एक दलित महिला की तालाब में मछली पकडते समय मौत हो गई.
👉 केमिकल युक्त गंदे पानी से हजारों मछलियां बेमौत मारी गई, मिल प्रबंधन को पहले भी कई बार आगाह किया जा चुका है, पर अपने तानाशाह रवैये के कारण मिल प्रबंधन कोई नियम कानून नहीं मानता, सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पास , श्रम विभाग से नियमानुसार लायसेंस प्राप्त नही है
👉 जिला अध्यक्ष अभय बानगात्री ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग की है कि बचई मिल प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का मामला कायम किया जाये, क्योंकि महिला की मृत्यु व हजारों जल जीव की हत्या के लिये सीधे तौर पर बचई शुगर मिल प्रबंधन जिम्मेदार है
ज्ञापन सौंपते समय जगदीश पटेल, अजय दुबे, मंजीत छाबडा, शब्बीर उस्मानी, यशवंत व राजेश चौरसिया मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment