TOC NEWS
ईडी की टीम कॉल डिटेल रिकार्ड के आधार पर भी अनुभव से पूछताछ करने वाली है। इसमें कुछ वीआइपी से भी उसकी बातचीत होती रही है। ईडी टीम इसकी तह तक जाकर पड़ताल करने में जुटी है।
ऑनलाइन 37 अरब रुपये की ठगी करने वाले एब्लेज कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परसों से शुरू हुई यह पूछताछ चार मार्च तक चलेगी।
इस बीच एब्लेज से जुड़े लोगों की 28 कंपनियों का पता चला है। ईडी की टीम इन कंपनियों से जुड़े लोगों का सच जानने के अलावा बैंक खाते, बेनामी प्रापर्टी और गलत ढंग से कमाए गए धन का पता करने में जुट गई है। ईडी ने अनुभव मित्तल के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेजा था।
कोर्ट की अनुमति के बाद उससे तीन दिनों तक जेल में पूछताछ हुई। सूत्रों का कहना है कि अनुभव द्वारा दी गई जानकारी का अब उसके जरिये ही सत्यापन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ईडी की टीम रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अनुभव के काले कारोबार से जुड़े लोगों की सूची भी ईडी ने बनाई है। उनका आमना-सामना भी कराया जाएगा। ईडी की टीम कॉल डिटेल रिकार्ड के आधार पर भी अनुभव से पूछताछ करने वाली है। इसमें कुछ वीआइपी से भी उसकी बातचीत होती रही है। ईडी इसकी पड़ताल कर सच जानने की कोशिश में है कि आखिर किन-किन लोगों ने हेराफेरी और गोरखधंधे में अनुभव की मदद की है।
ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर अनुभव मित्तल की गिरफ्तारी एसटीएफ ने की थी। ईडी के सूत्रों ने बताया कि बैंक, कंपनी आफ रजिस्ट्रार और कई सरकारी संस्थाओं की लापरवाही और अनदेखी से अनुभव को इतना बड़ा फ्राड करने की सहूलियत मिली। ईडी इस बारे में अनुभव के अन्य मददगारों के नाम तलाश रही है। जालसाज और उसकी कंपनी के खिलाफ अभी तक दर्जन भर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।
मुकदमे कई राज्यों के अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। अनुभव और उसके पिता के बैंक खाते भी फ्रीज किए गए हैं। सोशल ट्रेड के नाम पर अनुभव की ठगी ने साइबर जगत के अपराध के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। ईडी टीम इसकी तह तक जाकर पड़ताल करने में जुटी है। नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के अलावा तेलंगाना, हैदराबाद और कर्नाटक में भी मित्तल के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment