TOC NEWS
मुजफ्फरपुर : अब तक 307 फर्जी टीईटी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 28 पर दर्ज कराने की कवायद चल रही है। जिला शिक्षा अधिकारी कामेश्वर कामती ने यह रिपोर्ट डीएम को सौंपी है।
मीनापुर में चिन्हित 145 शिक्षकों के खिलाफ मीनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बंदरा के 61 शिक्षकों के खिलाफ पीयर थाना में, मुशहरी के 17 में से 14 शिक्षकों के खिलाफ मुशहरी थाना, अहियापुर में दो और सदर थाने में एक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इसके अलावा सरैया के 22 शिक्षकों के खिलाफ सरैया, कांटी के चार शिक्षकों के खिलाफ कांटी, बोचहां के 36 शिक्षकों के खिलाफ बोचहां, गायघाट के 26 शिक्षकों के खिलाफ गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।कहीं अधिकारी के अवकाश में रहने तो कहीं शिक्षकों का ब्योरा नहीं होने की वजह से प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षकों का ब्योरा जुटाने में लगे हैं। पारू प्रखंड के नौ शिक्षकों के खिलाफ पारू थाने में आवेदन दिया गया, लेकिन शिक्षकों का पूर्ण ब्योरा नहीं होने से प्राथमिकी की कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं सकरा में थानेदार का स्थानांतरण होने से प्राथमिकी नहीं हो सकी। नए थानेदार के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज होगी। मोतीपुर के प्रखंड शिक्षा अधिकारी अवकाश पर हैं। उनके लौटने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कहीं गई है।
No comments:
Post a Comment