TOC NEWS
देश में नोटबंदी के बाद जारी हुए नए नोटों पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं। एटीएम से कहीं चूरन के नोट तो कहीं नकली नोट निकलने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी क्रम में दमोह के अस्पताल चौक स्टेट बैंक से तीन लोगों ने नोट निकाले तो 500-500 के नोट बिना नंबरों वाले निकले।
इस 500 के नोट के उपर सीरियल नंबर नहीं है। स्टेट बैंक के एटीएम से बिना नंबर वाले नोट निकलने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम बंद कराया।
अस्पताल चौक स्थित स्टेट बैंक एटीएम से सोमवार को नारायण प्रसाद अहिरवाल नाम के का व्यक्ति पैसा निकालने गया था। उसने एक हजार रूपए निकाले मगर दोनों 500 के नोटों का सीरियल नंबर ही गायब था।
इसके बाद भी अन्य लोगों ने पैसे निकाले। उनके नोट भी बिना नंबर पैसे वाले थे। इस पूरे मामले में जानकारी मिलते ही स्टेट बैंक से प्रमुख कैशियर सुनील जैन भी पहुंच गए। उन्होंने कहा है, 'मामले की जांच की जा रही है।'
इससे पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम से नकली 2000 हजार रुपये का नोट निकला था।
No comments:
Post a Comment