TOC NEWS
नई दिल्ली। नोटबंदी के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खुलकर साथ देने वाले योग गुरू बाबा रामदेव अब इस फैसले के खिलाफत करते नजर आ रहे हैं। विशेषकर 2000 के नोटों के मामले में वे इसे अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं बता रहे हैं।
योग गुरू का मानना है कि इन नोटों के चलन से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश आए योग गुरू ने कहा कि वे 2000 रुपए के इन नए नोटों के पसंद नहीं करते ये सीधे-सीधे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे। इनसे अवैध लेन-देन आसान होगा।
यद्दपि नोटबंदी के फैसले से देश में जमा काले धन पर चोट हुई है। लेकिन अब विदेश में जमा काले धन पर चोट की जरुरत है। सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाना होगा। योग गुरु ने कहा कि भोपा में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए कोई प्रयास नहीं हुए। सभी सरकारें विदेशी कंपनियों के प्रभाव में रहती है।
No comments:
Post a Comment