Thursday, September 30, 2021

ठगों ने IFWJ पत्रकार संगठन हड़पने के लिए फिर की साजिश, जालसाज ठगों पर कई अपराधिक प्रकरण दर्ज, एक 420 के प्रकरण में फरार

 

ठगों ने IFWJ पत्रकार संगठन हड़पने के लिए फिर की साजिश, जालसाज ठगों पर कई अपराधिक प्रकरण दर्ज, एक 420 के प्रकरण में फरार

TOC NEWS 

लो पत्रकार साथियों जिसका डर था वही हो गया फिर फिर पत्रकारिता के नाम पर कलंक ने अपनी आदत अनुसार एक पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे में फिर सेंध लगाने की साजिश कर दी, जिनको संगठन ने मान सम्मान और खाने को दिया उसी की थाली में छेद करके जिनकी औकात नहीं उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव को ही फर्जी मीटिंग बुलाकर हटा दिया, पहले भी इन जालसाजों ने जिस जिस संगठन में रहे सभी का सत्यानाश कर चुके हैं, अब यह खबर आ रही है दिल्ली से आईएफडब्ल्यूजे के कार्यालय से संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री परमानंद पांडे के द्वारा पत्र जारी कर यह जानकारी देश में फैले संगठन के समस्त सदस्य और पदाधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। आखिर इनका साजिशकर्ता नटवरलाल कहां-कहां अपनी औकात दिखाएगा, आज उसकी औकात आईएफडब्ल्यूजे के संगठन दिखा दी । आप सभी को संबंधित जानकारी से अवगत होकर ऐसे लोगों से सावधान हो जाना चाहिए।

श्री परमानंद पांडेय सचिव जनरल : आईएफडब्ल्यूजे IFWJ द्वारा जारी नोटिस एवं जानकारी

प्रिय मित्रों, 
हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि चार या पांच निराश जोकर, जो दूर-दूर तक मीडियाकर्मियों की समस्याओं से संबंधित नहीं रहे हैं और न ही कभी मीडिया कर्मचारियों के संघर्ष में भाग लिया है, नोएडा के एक क्लब में इकट्ठे हुए और आईएफडब्ल्यूजे को नुकसान पहुंचाने और बदनाम करने का फैसला किया। लेकिन वे बुरी तरह विफल रहे क्योंकि किसी ने उन्हें कोई महत्व नहीं दिया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इन जोकरों का महान संगठन-आईएफडब्ल्यूजे- से कोई संबंध नहीं है, जिसका गौरवशाली इतिहास और पत्रकारों के लिए संघर्ष की गाथा है। ये कॉमेडियन विज्ञापनों को बटोरने, चापलूसी करने और अधिकारियों को चकमा देने के लिए जाने जाते हैं, छोटे-छोटे प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करते हैं, लेकिन IFWJ के नाम को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। क्लब की बैठक में एक सज्जन थे, जो कई आपराधिक मामलों में जेल गए थे, एक अन्य व्यक्ति जिसका सांप्रदायिकता के साथ अस्पष्ट संबंध है, एक सज्जन जिस पर पटियाला हाउस कोर्ट में दीवानी मुकदमा वापस लेने के लिए नकद और तरह की रिश्वत लेने का आरोप है। बैठक में पीएफआई का एक एजेंट भी मौजूद था। एक बार फिर, एक व्यक्ति था, जो अखबार के मालिकों का एजेंट था/है। सबसे हास्यास्पद बात यह है कि जब इन भैंसों को अपना नाम देने के लिए कोई व्यक्ति नहीं मिला, तो उन्होंने के एम झा जैसे एक बहुत ही सस्ते व्यक्ति को अपना अध्यक्ष पाया, जो कुछ दिन पहले किसी अन्य संगठन में शामिल होने के लिए IFWJ छोड़ दिया था। वह बैठक में भी मौजूद नहीं थे। कोई नहीं जानता कि दूसरे संगठन के संबंध में श्री झा का क्या रुख होगा? उन्होंने श्री मनोज मिश्रा पर महासचिव का पद थोपने का प्रयास किया, जिन्होंने अनुकरणीय तत्परता से और अपनी नियुक्ति के एक घंटे के भीतर खुद को अलग कर लिया। यह उनके व्यक्तित्व में बुनियादी ईमानदारी को दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलने के एक घंटे में उन्होंने सभी समूहों में प्रसारित एक और पोस्ट लिखा कि उनका असंतुष्टों के झांसे से कोई लेना-देना नहीं है। साथियों, ये बैंडिकूट राज्य इकाइयों को अपने कुकर्मों के बारे में फोन करते रहे हैं, लेकिन उन्हें सभी राज्य इकाइयों से फटकार मिल रही है। इन जॉनीज़ ने IFWJ नेतृत्व के खिलाफ वित्तीय आरोप लगाकर अपना मतलब दिखाया, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि पिछले छह वर्षों से संगठन कुछ पदाधिकारियों के व्यक्तिगत योगदान पर चल रहा है। भीषण संकट में भी उनमें से एक ने हेमंत तिवारी द्वारा दान किया गया फर्नीचर और कंप्यूटर अपने घर ले लिया था और उन्हें कभी वापस नहीं किया। दुर्भाग्य से, वह IFWJ के कोषाध्यक्ष थे, लेकिन उन्होंने अपनी आत्मा को पुराने धोखेबाज को बेच दिया, जो पूरे पत्रकार समुदाय से घृणा और तिरस्कार करता है। अब साफ है कि ये लोग उसी मास्टर ठग के हाथों में खेल रहे हैं। एकजुट रहो।बहुत जल्द हम उनके गंदे खेल का पर्दाफाश करेंगे। आपको धन्यवाद, सादर, 
परमानंद पांडेय 
सचिव जनरल: आईएफडब्ल्यूजे IFWJ

Monday, September 27, 2021

रिचपाल सिंह सलारिया : तीरंदाजी विश्व सीनियर आर्चरी प्रतियोगिता में रजत पदक की जीत ""कहीं खुशी कहीं गम""

 


( टाइम्स ऑफ़ क्राइम // सीधी बात )

हमारे भारत देश में तीरंदाजी विश्व सीनियर आर्चरी प्रतियोगिता में चैंपियनशिप का muskan kirar रजत मेडल आने के बाद खुशी का माहौल है परंतु तीरंदाजी कोच के परिवार में "कहीं खुशी कहीं गम" का माहौल बना हुआ है,

[caption id="attachment_34569" align="alignnone" width="300"]रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच[/caption]

एक तरफ खुशी इस बात की है कि तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया अपने परिवार में पत्नी और बेटी को एक एक वक्त के खाने के लिये मोहताज कर दिया और बेटे को जम्मू में एक गम्भीर बीमारी में मौत के मुंह में छोड़ कर जिसका इलाज पिछले 4 सालों से नहीं करवाया, बेटा तड़प-तड़प कर आज अपनी मौत की भीख मांग रहा है को बिंदास छोड़कर देश के लिए मेडल लाने की जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, मेहनत भी रंग ला रही है और देश को मेडल मिल रहे हैं

[caption id="attachment_34567" align="alignnone" width="300"] रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच[/caption]

मध्य प्रदेश का खेल विभाग मध्य प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी इस मेडल पाने से बेहद खुश और शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं, स्वभाविक है खुशी का माहौल है और शुभकामनाएं दी भी जाना चाहिए, मध्यप्रदेश में तीरंदाजी विजेता मुस्कान किरार और उनके कोच रिछपाल सिंह सलारिया के साथ पूरा मध्यप्रदेश इस खुशी के माहौल में सराबोर होकर आज खुशियां मना रहा है यहां तो खुशी का माहौल है यहां तो खुशी है ।

[caption id="attachment_34568" align="alignnone" width="300"]रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच[/caption]


वही इस ग्लैमर की दुनिया से दूर इस खुशियों से दूर राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच रिचपाल सलारिया का परिवार बेटी बेटियां आज दूसरों के रोटियों के टुकड़ों के मोहताज हैं, बेटे की पढ़ाई बरसों पहले छूट गई, बिस्तर पर पड़ा पड़ा है अपने इलाज के लिए तरस रहा हैं बेटी के पास स्कूल की पढ़ाई के लिए पैसे का इंतजाम नहीं, सालों सुबह स्कूल भी नहीं जा पा रही है।

[caption id="attachment_34570" align="alignnone" width="300"]रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच[/caption]

बेटी अभी छोटी है वह अपने कैरियर को लेकर अभी कुछ सोच भी नहीं सकती और उसे दो वक्त के रोटी के लाले पड़े हुए। ऐसी स्थिति में परिवार में गम होना लाजमी है, राष्ट्रीय कोच रिचपाल सलारिया मेडल को लेकर चाहे जितने भी खुश हो ले, देश हमारा चाहे जितना भी खुश हो ले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, मध्य प्रदेश खेल विभाग भी चाहे जितने खुशी मना ले, चाहे जितना खुश होना हो हो ले परंतु यह पीड़ा का एहसास भी करना चाहिए कि इस व्यक्ति का परिवार देश के मेडल लाने के लिय बर्बाद हो गया दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है।

[caption id="attachment_34571" align="alignnone" width="222"]रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच की बेटी मन्नू[/caption]


इस मामले के पीछे की कहानी आखिर क्या है यह भी समझना चाहिए रिचपाल सलारिया की पत्नी मोहिनी सलारिया ने पिछले दिनों अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए अपने बच्चों के हक के लिए जबलपुर में पहुंचकर रिछपाल सलारिया और उसकी छात्रा के बीच अवैध संबंध होने के आरोप लगाए थे, उनकी पत्नी का आरोप था कि रिचपाल अवैध संबंध के खातिर अपने बीवी बच्चों को छोड़कर अय्याशी में जुटा हुआ है, जबलपुर की पूरी मीडिया के सामने आरोप ये भी लगाया था कि उसने रिचपाल को उसकी छात्रा के साथ उसने रंगे हाथ अवैध संबंध करते पकड़ा भी था,

[caption id="attachment_34572" align="alignnone" width="192"]रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच इलाज के लिए तड़पता रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच का बेटा आदित्य[/caption]


जबलपुर में स्थित रानीताल अकैडमी में बड़ा हो हल्ला भी हुआ था, रिचपाल के ऊपर एक एफआईआर दर्ज हुई थी वही उसकी पत्नी मोहनी के ऊपर भी एकेडमी की एक कोच रश्मि के द्वारा एक एफ आई आर भी दर्ज करवाई गई थी। जो कुछ भी हुआ अच्छा हो या बुरा, परंतु एक कोच के बलिदान को याद रखना चाहिए कि उसने देश में मेडल लाने के लिए अपने परिवार पत्नी बेटी बेटे को मर मिटने के लिये छोड़ दिया ।

[caption id="attachment_34573" align="alignnone" width="300"]रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच मुस्कान किरार और रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी नेशनल कोच[/caption]


जम्मू की एक कोर्ट ने की इस मामले में दखल देते हुए परिवार के घर रहने की व्यवस्था और कुछ खर्चे मात्र 10 हज़ार रुपये देने की व्यवस्था करने के आदेश पारित किए थे, उसकी पूर्ति करने में भी राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया असमर्थ रहे।
अपने खेल और मेडल की जुनून में इन्होंने माननीय न्यायालय के आदेश की भी परवाह ना की, ऐसे बलिदानी कोच के लिए शुभकामनाएं तो बनती हैं।

आज समाचार पत्र की सुर्खियां और पिछले दिनों बनी सुर्खियां भी यही बयां करती हैं।

Saturday, September 25, 2021

ब्लैकमेलर फ़र्जी पत्रकार अवधेश भार्गव ( फर्जी आइसना ) की काली करतूतें

  

 ब्लैकमेलर फ़र्जी पत्रकार अवधेश भार्गव ( फर्जी आइसना ) की काली करतूतें, 


भोपाल / विनय जी. डेविड ( वरिष्ठ पत्रकार )

9893221036

भोपाल । हरामखोर ब्लैकमेलर फ़र्जी पत्रकार अवधेश भार्गव ने बैरागढ़ की एक लड़की के साथ बलात्कार करने... के जुल्म में के आरोप में न्यायालय ने सजा सुनाई फिर भी यह हरामखोर मान नहीं रहा है, स्टेट बैंक का लुटेरा थाना शाहजहानाबाद में दर्ज 1975 में मुकदमे के आधार पर भोपाल सेंट्रल जेल में 3 साल की जेल काटी।

दूसरी लड़की के साथ बागसेवनिया थाना क्षेत्र में- 9ए/282 साकेत नगर भोपाल देवेन्द्र पाटीदार, पीयुष तिवारी, विवेक पाठक एवं थामस फ्रांसिस लड़की की इज्जत बचाते हुए बलात्कार करने की कोशिश पर हाथ पैर तोड़ कर डंडों से सर फाड़ कर नाले में फेंक दिया था विनय डेविड पत्रकार ने हमीदिया अस्पताल ले जाकर 56 टांके लगवा कर हड्डी में प्लास्टर बनवा कर जान बचाई। 


ब्लैकमेलर फ़र्जी पत्रकार अवधेश भार्गव ( फर्जी आइसना ) की काली करतूतें

अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक मूक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया उसकी भी रिपोर्ट घूम रही है, जबलपुर सर्किट हाउस में एक महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा या थाना सिविल लाइन जबलपुर ने की थी कार्रवाई। एक महिला के साथ छतरपुर खुजराहो में 3 स्टार होटल में अय्याशी करते पत्रकारों ने पकड़ा महिलाओं की इज्जत को देखते हुए उनका खबर में खुलासा नहीं कर रहा हूं । इसकी तथाकथित गर्लफ्रेंड जो बैरागढ़ की है उसने फोन पर जानकारी में बताया कि अवधेश भार्गव ने बहुत हारामी किस्म का व्यक्ति है जिसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी। कल से हम बहुत सारे खुलासे मय प्रमाण के करेगें। 

खबर के साथ पोस्ट फोटो को संभाल कर रख लीजिए सेव करके जरूरत पड़ने पर काम आएगी।

सभी लड़कियों के बयानों के साथ खबरों का मजा कल से लीजिए, अभी एक महिला को और अपनी गिरफ्त में ले रखा है उसकी भी जानकारी हम देंगे उसके साथ मिलकर झूठे मुकदमे दर्ज कराने की साजिश रच रहा है उसकी संपत्ति लूटने की साजिश में लगा। जैसे कि था ना कोई पहचान तगत ईदगाह हिल्स में नावेद हमीद के मकान को हड़प लिया था फर्जी एग्रीमेंट बनाकर उस पर कोर्ट से भी स्टे ले लिया था थाने में जूते पड़ने के बाद उस मकान को पैर पर गिरकर नावेद हमीद को वापस किया। इसी तरह इस महिला के की परिवार की संपत्ति हड़पने के चक्कर में लगा है। दिल्ली में पायल सिबिलामा किसकी गर्लफ्रेंड के ऊपर 30 से ज्यादा मुकदमे लगे हैं इसके साथ मिलकर इस ने 30 से ज्यादा धोखाधड़ी के अपराधों को अंजाम दिलवाया यह इसकी गर्लफ्रेंड तिहाड़ जेल में है भार्गव के साथ मिलकर यह महिला ने स्टेट न्यूज़ के कार्यालय में बैठकर कई लोगों को ज्वेलर्स ट्रैवल्स एजेंसी और मोबाइल वालों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया। 

बैंक घोटाला, बीमा घोटाला, फर्जी वेबसाइट घोटाला, पत्रकार संगठन आइसना का फर्जी अकाउंट खोल करके 18 लाख रुपए विजया बैंक लालघाटी एवं भोपाल कोऑपरेटिव बैंक में 5 लाख का घोटाला किया, इस घोटाले में जनसंपर्क के भी कुछ अधिकारी गिरफ्त में आ गए हैं इस मामले की लोकायुक्त पुलिस भोपाल जांच कर रही है, पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी को भी गुमराह करके उसने करोड़ों रुपए के फर्जी वेबसाइट में विज्ञापन जारी करवा लिए हाई कोर्ट जबलपुर ने केस की जांच करने के आदेश जारी किए हैं आर्थिक अपराध भोपाल ने धारा 420 467 468 471 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जल्द..

जारी रहेगा सच खबरों का पैनी धारदार रिपोटिंग..?

नटवरलाल के काले कारनामों के सारे काले चिट्टे...

यह सभी खबर पुलिस थाने में दर्ज f.i.r. न्यायालय में दर्ज मुकदमे के बयान, न्यायालय के फैसले, महिलाओं के बयान और शिकायतों पर आधारित है 100 % पुष्ट खबर है।

यह खबर नहीं लिखना चाहता था कि मुझे लिखनी पड़ रही है क्योंकि जब कोई सठिया जाए तो उसको उसकी औकात दिखा देना चाहिए। सच सामने तो आता ही है

Saturday, September 18, 2021

आइसना" जिला इकाई सागर में श्री मिलन सिंह यादव जिला संयोजक नियुक्त

 

 

आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"*
( आइसना ) मध्य प्रदेश, sagar


TOC NEWS INDIA

भोपाल. देश और मध्यप्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा लगातार 39 वर्षों से पत्रकारों की सेवा में समर्पित एवं लोकप्रिय संगठन *"आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"* (आइसना ) की सागर जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया जाना है। संगठन के विस्तार हेतु *श्री मिलन सिंह यादव* जिला संयोजक* नियुक्त किया है.

आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"*
( आइसना ) मध्य प्रदेश, sagar

यह पहला संगठन है जो मध्यप्रदेश में दशकों से पत्रकारों के लिए मध्यप्रदेश सरकार से पत्रकारों के हितों में सदैव संघर्ष और नेतृत्व करता रहा है आज भी पत्रकारों के हितों में कई प्रकरण माननीय हाईकोर्ट न्यायालय में विचाराधीन है।

आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"*
( आइसना ) मध्य प्रदेश, sagar

आज बीना में हुई संगठन की बैठक में आइसना के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी. डेविड ने सागर जिला संयोजक पद पर श्री मिलन सिंह यादव को नियुक्त किया और शुभकामनाएं दी. इस बैठक में संगठन के संगठन महासचिव प्रशांत वैश्य, वरिष्ठ पत्रकार संतोष दुबे, जितेंद्र सिंह चौहान, नंदकिशोर चौधरी, माधव से पप्पू यादव, सतीश अहिरवार, राकेश यादव, परिषद से नवनीत कॉलिंस भी उपस्थित रहे.

आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"*
( आइसना ) मध्य प्रदेश, sagar

सागर जिले के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है।

आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"*
( आइसना ) मध्य प्रदेश, sagar

जिले एवं तहसील में सदस्यता प्राप्त करने हेतु पत्रकार साथी सम्पर्क कर सकते है। "आइसना" पत्रकार संगठन के सभी पदाधिकारी गणों एवं सदस्य गणों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी है आप भी शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं


*श्री मिलन सिंह यादव सागर जिला संयोजक*

+919826557778

*************
जारी : 18/09/2021

*मध्यप्रदेश में साथी संगठन से जुड़ने और अधिक जानकारी के लिए सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क करें*

*विनय जी. डेविड*
प्रदेश अध्यक्ष
*"आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"*
( आइसना ) मध्य प्रदेश
+91 9893221036

*विनोद मिश्रा*
प्रदेश महासचिव (आइसना)
+918770448757

*प्रशांत वैश्य*
प्रदेश संगठन महासचिव (आइसना)
+917999057770

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news