पुणे | भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के हाथों मिली 333 रनों की हार का कारण साझेदारी की कमी और कैच छूटने को बताया है। भारत को लगातार 19 टेस्ट मैचों के बाद हार मिली है। कोहली ने कहा है कि टीम की बल्लेबाजी दोनों पारियों में खराब रही।
TOC NEWS
आस्ट्रेलिया ने भारत को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए मैच में तीसरे दिन ही करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रनों का स्कोर बनाया था। इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों ने कई कैच भी छोड़े थे। जिसमें विपक्षी टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ के कैच भी शामिल थे।
स्मिथ के 109 रनों की बदौलत ही आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 441 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "स्पिन या तेज गेंदबाजी की मददगार विकेट हो, मायने रखता है कि बल्लेबाज किस तरह से उसके साथ तालमेल बिठाता है। आप किस तरह के शॉट का चुनाव करते हो यह भी मायने रखता है।"
उन्होंने कहा, "इस मैच में हमारे बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाए। हमारे बल्लेबाज इस मैच में साझेदारी भी नहीं कर पाए जो हमारे लिए इस मैच मे सबसे खराब चीज रही। हमने पिछले कुछ महीनों में इस पर काफी काम किया है और पिछले मैचों में हमने अच्छी साझेदारियां भी की हैं।"
Read Count : 81
Read Count : 520
Read Count : 3593
Read Count : 54
Read Count : 73
कोहली ने कहा, "मैं इस मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगा क्योंकि 18-19 टेस्ट मैचों बाद आप एक मैच में खराब खेलते हो तो आपको यह मानना पड़ेगा की यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा है। लोग बाग ऐसा सोच रहे हों कि हम हार ही नहीं सकते तो ऐसा हो नहीं सकता। हमारे दिमाग में ऐसा नहीं था। हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो कोई भी टीम हमें हरा देगी।"
कोहली ने साथ ही कहा कि कैच छोड़ना भी उनकी टीम की हार का सबसे बड़ा कारण रहा। उन्होंने कहा, "हम 20 विकेट लेना चाहते थे लेकिन हम सही समय पर ऐसा नहीं कर पाए। हम जल्दी विकेट लेने में सफल नहीं रहे। हमने एक बल्लेबाज के पांच कैच छोड़े। आप इस हालत में जीत के हकदार नहीं होते हो।" कोहली ने कहा कि टीम अगले मैच में अच्छा वापसी करेगी और आस्ट्रेलिया पर दवाब बनाएगी।
उन्होंने कहा, "हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। हम जानते हैं कि वाकई क्या हुआ है और क्यों हम हारे हैं। हम अच्छी क्रिकेट खेले तो जीते और नहीं खेले तो हारे। हमने इस मैच से काफी कुछ सीखा है। हम अगले मैच में सुधार करेंगे। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अगले मैच में हम बेहतर मानसिकता के साथ उतरेंगे और आस्ट्रेलिया पर दवाब बनाएंगे।"
Read Count : 82
Read Count : 520
Read Count : 3593
Read Count : 54
Read Count : 73
उन्होंने कहा, "अगर आप अच्छा नहीं करोगे तो कोई भी गेंदबाजी आक्रमण आपको परेशान कर सकता है। पार्ट टाइम गेंदबाज भी ऐसी स्थिति में आपके खिलाफ चार विकेट ले जाएगा। हमारे साथ इस मैच में यही हुआ। हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काफी कम देखने को मिलती है लेकिन यह हमारा बल्लेबाजी के तौर पर सबसे बुरा प्रदर्शन था। हमें इस बात को स्वीकर करने की जरुरत है। हम अगले मैच में इससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"
कोहली ने कहा कि टीम को अपनी सच्चाई जानने के लिए इस तरह के मैच की जरुरत थी। इस मैच से हमें पता चला की हमें कहां काम करना है। उन्होंने कहा, "यह एक अन्य अतंर्राष्ट्रीय मैच की तरह था। आखिरी बार जब हमें इस तरह की हार मिली थी उसके बाद हमने शानदार वापसी की थी। मैं यह मानता हूं कि हमें इस तरह की हार की जरूरत थी ताकि हमें अपनी सच्चाई पता चले कि हम कहां हैं। ताकि हमें पता चले कि हमें कहां काम करने की जरूरत है।"
Read Count : 83
Read Count : 520
Read Count : 3593
Read Count : 54
Read Count : 73
No comments:
Post a Comment