TOC NEWS
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के संगम विहार में एटीएम से नकली 2000 रुपये के नोट निकलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है इसका शख्स का नाम मोहम्मद ईशा बताया जा रहा है जो की बीए पास है और एटीएम में पैसे डालने का काम किया करता था। उस दौरान ही उसने मौका देखकर इस घटना को अंजाम दिया हैं। इस मामले में अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस मोहम्मद ईशा को गिरफ्तार कर संगम विहार थाना ले आई थी। जहां स्टेट बैंक के अधिकारी भी पहुंच गए थे। पुलिस का इस मामले में कहना है कि मोहम्मद ईशा के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 409, और 402 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी हैं।
आपको बता दे कि 2000 के नोट बिल्कुल असली नोट जैसे नजर आ रहे थे। जिस पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। एक युवक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद ही ये कार्यवाही हो पाई।
No comments:
Post a Comment