प्रतीक चित्र |
TOC NEWS
पटना. ‘एक फूल दो माली’ फिल्म की कहानी आपने जरूर देखी होगी। ये कहानी उस समय चरितार्थ हो गई, जब यहां एक महिला के दो-दो दावेदार खुद को उसका पति बता आमने-सामने भिड़ गए। दोनों उसे अपने साथ ले जाना चाहते थे। इसे लेकर दोनों बीच सड़क पर ही भिड़ गए। हाथापाई भी हुई। यह वाकया आरा नवादा थाना के स्टेशन रोड की है। बाद में पुलिस ने तीनों को थाने ले आई। एक दावेदार उसका पति था। दूसरा प्रेमी था।
उसका भी दावा था कि वह उसकी ब्याहता है। जिस प्रेमी के साथ महिला ने शादी रचाई थी, वह कोई और नहीं, उसके पति का मुंहबोला भतीजा था।
महिला अब वह उसी के साथ रहना चाहती है। हालांकि, प्रेमी के घर वाले इसे रिश्ते के खिलाफ हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर मामले का पटाक्षेप करने में लगी हुई है।
बताया जा रहा कि शाहपुर थाना के सुहियां गांव निवासी नारद केसरी को तीन पुत्र है। बड़े बेटे राजू केसरी की शादी वर्ष 2008 में झारखंड के भुरकुंडा निवासी रीता कुमारी (नाम बदला) से हुई थी।
तीन-चार साल तक दोनों साथ रहे। दो पुत्र एक पुत्री हुई। जिनके नाम प्रीति, आदित्य मयंक है। इधर, एक साल पहले रीता का दिल अपने देवर राजेश केसरी पर गया। तब तीन बच्चों की मां ने पति को छोड़ देवर राजेश के साथ शादी कर ली।
इधर, नवादा थाना पहुंची मुन्ना की मां सुशीला ने कहा कि मामले का फैसला पंचायत में होगा। वह इस शादी को नहीं मानती है। मुखिया जी बुलाए हैं। मैं अपने बेटे को लेकर पंचायत में जाऊंगी।
हालांकि, मुन्ना भी अपनी मुंहबोली चाची को ही पत्नी बनाकर साथ रखना चाहता है। रविवार को मामले ने तब तूल पकड़ा, जब राजेश केसरी, उसका भतीजा मुन्ना साह पत्नी रीता देवी तीनों आरा रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए उतरे।
रीता ने अपने पति के बदले मुन्ना के साथ उसके घर जाने की इच्छा जताई। जिससे तीनों में विवाद हो गया। बात पुलिस तक पहुंची तो नवादा पुलिस ने उठाकर तीनों को थाने ले आई।
No comments:
Post a Comment