TOC NEWS
रीवा | 25-अक्तूबर-2017
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने 150 आवेदकों की समस्यायें सुनी व प्राप्त आवेदको को संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया।
कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, ट्रान्सफार्मर लगाने व सुधार, बीमारी में इलाज, नामांतरण, वंटवारा आदि से संबंधित आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।
बेरोजगारों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट उपलब्ध कराने एन.एस.डी.सी. पार्टनर्स से वित्तीय प्रस्ताव आमंत्रित
रीवा | रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के 9 विकासखण्डों के बेरोजगारों को प्रशिक्षण प्रदान कर व कौशल उन्नयन एवं प्रमाणीकरण के पश्चात उन्हें प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिये सूचीबद्ध एन.एस.डी.सी.- पार्टनर्स से वित्तीय प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। प्रस्ताव संबंधी नियम व शर्तों की जानकारी म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय शिल्पी प्लाजा बी-ब्लॉक तृतीय तल से प्राप्त की जा सकती है
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि बेरोजगारों को एसी एवं फ्रिज रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउन्टिग (टैली), टूव्हीलर एवं फोर व्हीलर रिपेयरिंग, बेसिक फिटर, कम्प्यूटर हार्डवेयर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फेब्रिकेशन, फिटर, डोमेस्टीक हेल्थ केयर वर्कर, हास्पिटैलिटी, प्लम्बरिंग, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, टेलीकॉम डीटीएच, इन्सटॉलेशन टेक्नीशियन, वेल्डिंग, फोर व्हीलर ड्रायवर, ब्यूटीपार्लर, रिटेल मैनेजमेंट, सोलर पी.वी. टेक्नीशियन, गारमेन्ट चेकर, के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया जाकर उनको प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment