TOC NEWS
*" साथ ही कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन की एक प्रति पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव राधेश्याम जुलानिया को भेजकर जिले की ग्राम पंचायतो में मनरेगा और पंचायत द्वारा निर्मित शौचालयों में हो रहे फर्जीवाड़े की जांच की भी मांग की "*
आगर मालवा। एक निजी चेनल के पत्रकार गिरिष सक्सेना पर ज्ञापन देकर झुठे आरोप लगाए जाने के विरोध में पत्रकारो ने शनिवार को कलेक्टर अजय गुप्ता व एसपी आरएस मीण को ज्ञापन सौपा कलेक्टर को दिये गए ज्ञापन में लिखा है कि 6 अक्टूबर को कुछ सरपंचो, सचिवो व रोजगार सहायको ने पत्रकार साथी गिरीष सक्सेना पर मन गढंत आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिये थे जबकी वास्तविकता यह है कि इनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने पर ये पत्रकारो को प्रताडित करने का काम कर रहे है। एसे तत्वो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए वही एसपी को दिए ज्ञापन में पत्रकारो ने लिखा है कि जब भी किसी पत्रकार के द्वारा किसी के भ्रष्टाचार के खुलासे का प्रयास किया जाता है तो भ्रष्टाचार करने वाला व्यक्ति पिडित या पत्रकार को झुठे मुकदमें दर्ज कराने का प्रयास शुरू कर देता है पत्रकारो ने मांग की है कि पत्रकार पर प्रकरण दर्ज करने से पुर्व षिकायत की पुरी जांच करवाई जावे उसके बाद ही कोई कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया "जय" प्रांतीय कार्यकारणी समिति के सदस्य अशोक परिहार, प्रेस क्लब अध्यक्ष बालकिषन जैन, श्रमजीवी प्रत्रकार संघ के नजीर एहमद, प्रमोद कारपेंटर, आर्याव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के दिलीप जैन, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दारा सिंह आर्य, अषोक नाहर, गिरीष सक्सेना, अजय झंजी, दुर्गेष शर्मा, प्रदीप अजमेरा, हिन्दुसिंह यादव, जाफर हुसैन, राजेष माली, सत्यनारायण शर्मा, अविनाष मित्तल, संदीप सोनी, राजेष शर्मा, प्रकाष नायक, अतुल शर्मा, सोनू खान, सादिक अली, जहीदउद्दीन, सचिन खरे, लव बैरागी व सोनू राजोरिया आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment