TOC NEWS
नीमच - मिडिया व सोशल मिडिया के अंतर को बखूबी समझना व दोनों की कार्यशैली के मापदण्ड पर कौन कितनी पुख्ता जानकारी उपलब्ध करवा रहा है इस बात का हर एक को ज्ञान होना चाहिए। सोशल मिडिया आज हर एक के दिमाग में घर कर चूका है जिसका उपयोग बहुताय में आमजन कर रहा है पर कौन सी खबर या कौन सी बात किस हद तक सत्य है ये बात सोशल मिडिया पर सत्य साबित करना काफी टेडी खीर है। पुख्ता खबर न होने व बार बार किसी पोस्ट को प्रसारित करने से आमजन में भ्रम की स्थितियां निर्मित होती है व हो भी रही है।
मिडिया लोक तन्त्र का चौथा स्तम्भ है, जिसके माध्यम से जो जानकारियां या समाचार प्रकाशित किये जाते है वो पूर्ण रूप से पुख्ता होते है व धरातलीय जाँच पड़ताल के उपरांत ही प्रकाशित किये जाते है। उक्त विचार जगदीश मालवीय (जिला अधिकारी - जन सम्पर्क विभाग नीमच) द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह सह पत्रकार दीपावली मिलन समारोह में पत्रकारो को संबोदित करते हुए रखे।
International SSE NEWS CHANNEL ( इंटरनेशनल एस.एस.ई. न्यूज चैनल) द्वारा 22 अक्टूबर को श्री झूलेलाल मन्दिर परिसर नीमच में पत्रकार सम्मान समारोह सह पत्रकार दीपावली मिलन समारोह दो सत्र में आयोजित किया गया। जिसमे प्रथम सत्र प्रातः 11:30 बजे अतिथियों द्वारा माँ सरवस्ती की पूजा अर्चना के पश्चात् प्रारम्भ हुआ। इस सत्र में एस.एस.ई. न्यूज चैनल के सभी पत्रकार साथियो को तकनिकी जानकारियां व पत्रकारिता के क्षेत्र में किस प्रकार से नए आयाम स्थापित किये जा सकते है व शुद्ध समाचार लेखनी के गुर सिखाये गए। इस सत्र में गोपालदास बैरागी द्वारा पत्रकारो से वन टू वन चर्चा की गयी। जो पत्रकार साथियो के लिए सबसे अहम रही।
द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से संचालित हुआ जिसमे पत्रकार सम्मान समारोह सह पत्रकार
दीपावली मिलन समारोह मुख्य अतिथि जगदीश मालवीय जिला जनसम्पर्क अधिकारी नीमच, संजीव नायर आई टी स्पेशलिस्ट, विनय डेविड भोपाल, विनोद मिश्रा भोपाल, भूपेंद्र गौड़ बाबा, अमित शर्मा एडव्होकेट, भगत वर्मा बतौर अथिति मंचासीन थे। एस.एस.ई. न्यूज चैनल परिवार द्वारा द्वारा गर्मजोशी के साथ अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
विनय डेविड ने पत्रकारो के अधिकारो व ईमानदार पत्रकारिता के सन्दर्भ में सारगर्भित विचार व्यक्त किये। विनोद मिश्रा ने संघठन में ही शक्ति है हम सभी पत्रकार साथी एकता व अखण्डता को कायम रखने सहित अपने अधिकारो को अनवरत जारी रखने के लिए संगठित बने। भूपेंद्र गौड़ ने नीमच के पत्रकार व एस.एस.ई. न्यूज चैनल की प्रसिद्धता को काबिल ए तारीफ़ बताते हुए चैनल प्रमुख हेमन्त गुप्ता (संपादक), अशोक पाटीदार (सह संपादक) व टीम को बधाई प्रेषित करते हुए इस भव्य आयोजन की सराहना की।
चैनल के मार्गदर्शक व विधि सलाहकार अमित शर्मा ने बताया की चैनल के ऊर्जावान पत्रकारो व संचालको के ईमानदार प्रयास का प्रतिफल है जो आज हम इस विशाल आयोजन के रूप में ख़ुशी के साथ महसूस कर रहे है। भगत वर्मा ने पूरी टीम व आयोजन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सभी अतिथियों के विचारो से उपस्थित पत्रकार बन्धु मन्त्रमुग्ध हुए। अथितियों द्वारा मध्य प्रदेश राजस्थान सहित कई जगह से पधारे हुए सभी पत्रकारो को प्रशस्ति पत्र, आई डी कार्ड, माइक आई डी, स्टिकर पुष्माला पहनाकर प्रदान कर सम्मानित किये। एस.एस.ई. न्यूज चैनल के इस विराट आयोजन के सभी साथी कायल हो गए इस नए रूप में व प्रभावी आयोजन की सभी ने सराहना की। साथ ही उपस्थित सेंकडो साथियो ने मिलन समारोह का स्नेह भोज करके सामूहिक रूप से मनाया।
इस कार्यक्रम में वसीम अली, हरिओम योगी, लोकेन्द्र फतनानी, सुनील सैनी, आदि का अपार सहयोग रहा।दिलीप पाटीदार, आज़ाद खान, मोहन चारण, जयपाल टेलर, अतुल मैहर, अर्पित हरनोदिया, कमलेश शर्मा, महेंद्र भटनागर,जितेंद्र राठौर, गोपाल धनगर, रवि जाटव सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गोपालदास बैरागी कड़ी खुर्द द्वारा किया गया व चैनल परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment