Toc News
छतरपुर। जिले के प्रभावी एवं समयबद्ध विकास के लिए संसद, विधानसभा एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के मध्य बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित की गई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में किया गया।
सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री वीरेन्द्र खटीक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान महाराजपुर विधायक मानवेन्द्र सिंह, नपा नौगांव की अध्यक्ष अभिलाशा शिवहरे, नपं हरपालपुर की अध्यक्ष ममता बैशाखिया, जिपं उपाध्यक्ष अमित पटेरिया, जिपं सदस्य, सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र नायक, सुनील मिश्रा, कलेक्टर रमेश भण्डारी, जिपं सीईओ हर्ष दीक्षित एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के उपरांत शासकीय विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा की गई।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री खटीक ने बैठक के दौरान लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा एजेण्डा में शामिल अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में पेयजल की स्थिति गंभीर है। अतः उपलब्ध पानी का उचित तरीके से दोहन करें।
ईई पीएचई ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्प एवं नलजल योजना संधारण की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित कुल 9 हजार 434 हैण्डपम्प में 9 हजार 198 चालू हालत में हैं। इसी तरह वर्तमान में जिले में 209 ग्रामीण नलजल प्रदाय योजना संचालित है। जिले में अल्प वर्षा के कारण संभावित पेयजल संकट के निवारण हेतु 673.33 लाख रूपए की सूखा राहत कार्य योजना जिला कलेक्टर अनुमोदन उपरांत स्वीकृति के लिए वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित की गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजना के तहत जिले में 65 ग्रामों को चिन्हित किया गया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री खटीक द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि गत 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक 169 ग्रामों का विद्युतीकरण किया गया है। आगामी 31 दिसम्बर तक शेष ग्रामों में बिजली पहुंच जाएगी। एसई ने अभी हाल ही में शासन द्वारा लांच की गई सौभाग्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री खटीक ने विद्युत की बचत के लिए विकासखण्ड स्तर पर एवं स्थानीय निकायों के माध्यम से भी एलईडी बल्ब, टयूब लाइट एवं पंखा का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश अक्षय ऊर्जा अधिकारी को दिए। जिला आपूर्ति अधिकारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छतरपुर जिले में 5 अक्टूबर 2017 की स्थिति में 73 हजार 899 पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान कर दिए गए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, युवा उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी हितग्राहियों से सीधा समन्वय स्थापित करें। मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मीनू के अनुसार एमडीएम का वितरण किया जाए। जिला कलेक्टर ने जानकारी दी कि अब लापरवाह स्वसहायता समूहों को पृथक करने का अधिकार एसडीएम को सौंपा गया है।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे भी स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावास एवं अन्य संस्थाओं का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करना सुनिश्चित करें। राज्य मंत्री श्री खटीक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण समारोह में अनिवार्य रूप से जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment