TOC NEWS
नई दिल्ली। अमेरिका के लास वेगास में सोमवार सुबह कसीनो में हुई फायरिंग हुई में अंधाधुंध फायरिंग में 20 लोगों की मौत हो गई है वहीं करीब 100 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया है। चश्मदीदों के मुताबिक फायरिंग के शॉट्स मांडले बे होटल एंड कसीनो के ऊपरी फ्लोर से कंट्री म्यूजिकल के चारों तरफ आ रहे थे वो ऑटोमैटिक बंदूकों की आवाजे थीं। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कंसर्ट वेन्यू पर गोलियों की बौछार हो रही थी।
लगातार पांच मिनट तक चली फायरिंग
36 साल के कोडिक याजी ने बताया कि म्यूजिक अचानक से बंद हुई और गोलियों की बौछार शुरू हो गई और लगातार पांच मिनट तक फायरिंग होती रही। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कंसर्ट वेन्यू पर गोलियों की बौछार हो रही थी। लोग इधर उधर भाग रहे थे। उनमें से कुछ लोग ट्रोपिकाना होटल-कसीनो के बेसमेंट में छिप गए। घटनास्थल पर पहुंची के कुछ ऑफिसर ने अपनी गाड़ियों के पीछे से निशाना साधा, तो कुछ हथियारों के साथ मांडले बे होटल और कसीनो की तरफ बढ़े। फायरिंग की सूचना के बाद लास वेगास स्ट्रिप और इंटरस्टेट 15 के ज्यादातर हिस्से को बंद करा दिया गया।
जान बचाने के लिए भागे लोग
कुछ और चश्मदीदों ने बताया कि घायलों को देखने के बाद उन्हें असल में घटना का एहसास हुआ और उन्होंने भीड़ से दूर सुरक्षित जगह पर पनाह ली। चश्मदीदों ने बताया कि सुरक्षित जगह पर पहुंचने के बाद वो लगातार अपने फोन पर घटना की जानकारी इकट्ठा करने में लगे हुए थे।
फायरिंग के बाद आस-पास अफरातफरी मच गई
मांडले बे रिसॉर्ट में हुई इस फायरिंग के बाद आस-पास अफरातफरी मच गई। हमले के बाद वहां मौजूद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो डाले जिनसे हमले के मंजर को समझा जा सकता है। आपको बता दें कि अमेरिका के लास वेगास में फायरिंग से 20 से ज्यादा लोगों की मौत और 100 लोग घायल हो गए हैं। एक बंदूकधारक ने मांडले बे रिसॉर्ट में कसीनो पर हमला बोल दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एक संदिग्ध के मारे जाने की पुष्टी भी हई है। लास वेगास में कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल हो रहा था, उसी दौरान हमलावर घुसा और मशीनगन से अंधाधुंध फायरिंग की।
No comments:
Post a Comment