हनी ट्रैप के मुख्य सरगना अविनाश जहाजपुरा की अवैध गुमटी पर चला बुलडोजर
- सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर हुई कार्रवाई
नीमच। हनी ट्रेप गिरोह के मुख्य सरगना अविनाश जाजपुरा की कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप ग्रीन बेल्ट की भूमि पर स्कीम नंबर३६ में लगी अवैध गुमटी को नगरपालिका प्रशासन ने शुक्रवार को हटा दिया। लंबे समय से अवैध गुमटी लगाकर आरोपी जाजपुरा यहां पर हनी ट्रेप सहित कई अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। बीज व्यापारी की शिकायत पर नीमच कैंट पुलिस ने हनी ट्रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में नरेंद्र गेहलोत सहित नौ आरोपी गिरफ्तार हो चुके है, लेकिन अविनाश जाजपुरा व दिलीप भारद्वाज व अन्य आरोपी अभी तक फरार है। सबसे बड़ी बात है कि अवैध तरीके से लंबे समय से इन लोगों ने गुमटी लगा रखी थी, लेकिन प्रशासन ने कभी इसको हटाने की जहमत नहीं उठाई।





