Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts
Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts

Saturday, May 23, 2020

एक अपचारी बालक व 03 युवकों से चोरी की 06 नग बैटरी बरामद

एक अपचारी बालक व 03 युवकों से चोरी की 06 नग बैटरी बरामद

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
दिनदयाल कालोनी के पास खड़ी 03 ट्रेलर को निशाना बनाये थे आरोपीगण, कोतवाली पुलिस के हाथ आये
कोतवाली पुलिस द्वारा आऊटर पर खड़ी भारी वाहनों की बैटरी चोरी के मामले में मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 23.05.2020 को कोतवाली क्षेत्र में निवासरत एक अपचारी बालक सहित 04 लोगों को हिरासत में लिया गया है । उनसे 06 नग बैटरी, रॉड व अन्य सामान कीमती करीब 41,000 रूपये का बरामद किया गया है ।
जानकारी के अनुसार वाहन स्वामी राजनाथ यादव MIG 304 , कोतरारोड अटल विहार कालोनी की ट्रेलर वाहन CG 13 L/ 8244 को ट्रेलर चालक सुरेश उर्फ रत्नेश यादव निवासी दिनदयाल कालोनी रायगढ़ अपने कालोनी के पास खड़ी करता था । वहां मोहम्मद इरशाद की ट्रेलर CG 13 L/ 2713 व एक और ट्रेलर CG 13 LA/ 4759 भी काफी दिनों से खड़ी थी ।
दिनांक 22.05.2020 के दरम्यानी रात इन तीनों वाहनो में लगे 2-2 बैटरियों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, जिस संबंध में वाहन स्वामियों के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 368, 369/2020 धारा 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया ।
कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर संदेही (1) दिल साय अंसारी पिता याशुद्दीन अंसारी 22 साल निवासी इंदिरानगर रायगढ़ (2) अजय सारथी उर्फ जैके पिता स्व. शम्भू सारथी उम्र 20 साल राजागली गंगा नर्सिंग होम के पास रायगढ़ (3) भुवनेश्वर यादव पिता संतराम यादव उम्र 23 साल निवासी कोतरारोड़ राजीवनगर (4) अपचारी बालक 15 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने इन तीनों वाहनों की बैटरी, राड व अन्य सामग्री चोरी करना कबूल किये हैं ।
आरोपियों की निशादेही पर 06 नग बैटरी इमरोन, एक्साइड कम्पनी का, रॉड व अन्य चोरी के सामान कीमती 41,000 रूपये का बरामद किया गया है । आरोपियों को थाना कोतवाली के अप.क्र. 368, 369/2020 धारा 379 भादंवि में गिरफ्तार किया गया है ।

''दिल्ली क्राइम'' भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का “संपादक” गिरफ्तार, मध्यप्रदेश सहित 260 फर्जी “पत्रकार” बना डाले, पंचरवाला, कबाड़ी कक्षा 3 पास 2100 में बन गया “पत्रकार”, पुलिस को मध्यप्रदेश में जाल बिछाने वाले सरगनाओं की तलाश

''दिल्ली क्राइम'' भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का “संपादक” गिरफ्तार, मध्यप्रदेश सहित 260 फर्जी “पत्रकार” बना डाले, पंचरवाला, कबाड़ी कक्षा 3 पास 2100 में बन गया “पत्रकार”, पुलिस को मध्यप्रदेश में जाल बिछाने वाले सरगनाओं की तलाश 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
विशेष संवाददाता की रिपोर्ट
जबलपुर, दिल्ली से प्रकाशित होने वाले मंथली अखबार “दिल्ली क्राइम”/ भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का एक “संपादक” को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, मध्यप्रदेश सहित 260 लोगों से 2100-2100 रुपए लेकर उन्हे “पत्रकार” बनाया है व आई कार्ड बांटे हैं। पुलिस इस सबकी भी जांच-पड़ताल कर रही है। 
 
“दिल्ली क्राइम”/ भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का जाल उत्तर प्रदेश सहित देश के कई छेत्र में फैला हुआ है मध्यप्रदेश में भी इसका नेटवर्क जारी है यह शातिर लोग भोले भाले लोगों को पत्रकार बनाने का और नौकरी के नाम पर सैलरी झांसा देकर अपने जाल में फ़सा लेते है, ऐसे लोगों की हरकतों की वजह से पत्रकार विरादरी की भी बदनामी हो रही है, पुलिस ने जानकारी में बताया की इस फर्जी संस्थान के लोग और बनाये गये फर्जी पत्रकार अभी भी सक्रिय है जिनके नामों के खुलासे हुए है जांच चल रही है उनकी तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा,  “दिल्ली क्राइम”/ भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का मुख्य सरगना अभी फरार है।
 
DELHI CRIME
DELHI CRIME
प्रेस का फर्जी कार्ड लेकर लोगों पर रौब गांठने वालों को भी सबक सिखाकर आम जनमानस में खराब हो रही पत्रकारिता की छवि को भी बचा रही है। लाॅकडाउन में आई बड़ी जिम्मेदारी के बीच भी एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन व नेतृत्व में जिले की पुलिस लगातार अपराधियों के हाॅफ इनकाउंटर में उन्हे पुलिस की गोली का मजा चखाकर अस्पताल/जेल पहुंचा रही है तो फर्जी पत्रकारों के खिलाफ एसएसपी अभिषेक यादव स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं।
.
 
DELHI CRIME 01
DELHI CRIME
.
जिले में आजकल प्रेस लिखे वाहनों एवं तथाकथित पत्रकारों की बाढ़ सी आई हुई है। पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो दिनों में पांच फर्जी पत्रकारों को न केवल सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि ऐसे लोगों को “पत्रकार” बनाने वाले दिल्ली के एक “संपादक” को भी अपनी लिखा-पढ़ी की गिरफ्त में ले लिया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने स्वयं प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी।
.
press_card-vatva
DELHI CRIME
 
लाॅकडाउन में बाइक पर प्रेस का लोगो / स्टीकर लगाकर गले में “पत्रकार” का आई कार्ड डालकर घूम रहे किदवई नगर निवासी सलमान को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा और थाने ले जाकर उससे पूछताछ शुरू ही की थी कि गांधीनगर, नई मंडी निवासी सतेंद्र सैनी साथियों के साथ थाने जा पहुंचा और ये सब भी अपने को पत्रकार बताकर पुलिस पर दबाव बनाने लगे। पुलिस ने व्यापक जांच-पड़ताल के बाद सलमान व सतेंद्र के साथ ही कूकड़ा, नई मंडी निवासी चंद्रभान, गांधीनगर-नई मंडी के सुरेंद्र व अमित बिहार-नई मंडी निवासी कथित पत्रकार प्रवेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया सलमान कक्षा 3 पास है तथा कबाड़ी का काम करता है। सलमान ने पूछताछ में बताया कि सतेंद्र ने 2100 रुपए लेकर कथित रुप से दिल्ली से प्रकाशित होने वाले मंथली अखबार “दिल्ली क्राइम” का आई कार्ड, प्रेस का लोगों / स्टीकर दिलवाया था । सलमान ने यह भी बताया कि सतेंद्र व उसके साथियों ने जिले के करीब 260 लोगों से 2100-2100 रुपए लेकर उन्हे “पत्रकार” बनाया है व आई कार्ड बांटे हैं। पुलिस इस सबकी भी जांच-पड़ताल कर रही है।
.
 
DELHI CRIME
DELHI CRIME
DELHI CRIME
DELHI CRIME
 
.
पकड़े गए लोगों के कब्जे से प्रेस का लोगों / स्टीकर लगी बाइक ( UP 12AM/1725 ) , फर्जी आई कार्ड, प्रेस की 3 डायरियां व जिन्हे आई कार्ड बांटे गए, उनकी सूची बरामद हुई है। पिछले कुछ दिनों में मुजफ्फरनगर पुलिस ने जिन फर्जी “पत्रकारों” को पकड़ा उनमें से कोई साइकिल का पंचर बनाने का काम करने वाला निकला, कोई कपड़े प्रेस करने वाला तो कोई रिक्शा चालक निकला। मजे की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर तथाकथित पत्रकार कक्षा 3 से कक्षा 5 तक ही पढ़े निकले। पुलिस ने मोतीनगर-दिल्ली निवासी कथित संपादक प्रेम नारायण को भी आरोपी बनाया है, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। प्रेम नारायण पैसे लेकर “पत्रकार”/भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा की मेंबरशिप का आई कार्ड देता था।
 
DELHI CRIME
DELHI CRIME
 
पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/469/270 के साथ ही आपदा प्रबंधन की धारा 51 व महामारी दंड अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है। फर्जी पत्रकारों के खिलाफ पुलिस के अभियान से जिले के वास्तविक पत्रकारों ने राहत की सांस ली है। यह मामला मुजफ्फरनगर का है.
 

कटंगी विधानसभा क्षेत्र के खैरलांजी विकासखंड के अंतर्गत भजिया दंड में एक युवक कोरोना पॉजिटिव

कटंगी विधानसभा क्षेत्र के खैरलांजी विकासखंड के अंतर्गत भजिया दंड में एक युवक कोरोना पॉजिटिव

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
कटंगी : नायब तहसीलदार रश्मि चौधरी ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानों को सील किया
बालाघाट. कटंगी विधानसभा क्षेत्र के खैरलांजी विकासखंड के अंतर्गत भजिया दंड में एक युवक कोरोना पॉजिटिव आ गया है आई जांच रिपोर्ट में युवक को संक्रमण की पुष्टि हुई है। उस युवक के पिता जी कटंगी से लगे ग्राम पात्थरवाडा दिनांक 18 मई को एक विवाह में आए थे जिस कारण से ग्राम पंचायत पाथरवाडा को को सील कर दिया गया था.
कटंगी टीआई द्वारा रात्रि में ही ग्राम वासियों को बता दिया था कि घर के बाहर कोई ना निकले किंतु आज पाथरवाडा निवासी जिनकी दुकानें कटंगी में है वे सभी कटंगी पहुंचकर अपनी अपनी दुकान खोल लिए थे तथा शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.
इस पर नायब तहसीलदार रश्मि चौधरी द्वारा कार्रवाई करते हुए नगर में कई दुकानों को सील कर दिए ज्ञात हो कि उन्हें सूचित किया गया था कि दुकान ना खोलें फिर भी उन्होंने आज सुबह कटंगी आ कर अपनी अपनी दुकान खोल लिए थे जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है

Friday, May 22, 2020

पटवारी जीजा साली को बनाया अपनी हवस का शिकार, जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज, मामले में खकनार एसआई हुए सस्पेंड

पटवारी जीजा साली को बनाया अपनी हवस का शिकार, जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज, मामले में खकनार एसआई हुए सस्पेंड

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज,
साली दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है
खकनार । जिले में एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जीजा की साली पर नीयत डोल गई। मामला खेरखेड़ा ग्राम का है जहाँ साली ने अपने पटवारी जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसके तहत खेरखेड़ा निवासी एवं गुलाई में पदस्थ पटवारी आरोपी देविदास पवार पर अपराध धारा 376(2), 306, 506, 511 के तहत केस दर्ज हुआ है लेकिन फरार आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है।
पीड़िता रोशनी विनोद ने बताया कि में मेरा निवास स्थान ग्राम झारकुंड जिला बैतूल का है में 2017 में तीन साल पहले अपनी दीदी जानवी ओर जीजा देवीदास पवार के घर खेरखेड़ा पढ़ने के लिए आई थी । पहले मेरे जीजा ने मुझे बहुत अच्छा रखा लेकिन 1 साल बाद दिनांक 14 मई 2018 रात 1 बजे मेरे साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद मेरे मजबूरी का फायदा उठाकर कई बार मेरे साथ गलत काम किया। मेने इसके बारे में मेरी दीदी जानवी को बताया लेकिन मेरे जीजा ने मेरी दीदी को मारा और तलाक देने की धमकी दी और कहा कि यह बात हमारे तीनो की बीच ही रहना चाहिए। में डीसीए की पढ़ाई करने बुरहानपुर जाती थी.
वहां मेरी मुलाकात विनोद प्रह्लाद से हुई फिर हमारी दोस्ती शुरू हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर मेने यह जानकारी मेरे परिवार को बताई लेकिन मेरे जीजा मेरे साथ शादी करना चाहते थे इसलिए उन्होंने मना कर दिया। इस कारण तंग आकर में ओर विनोद ने 4 मई 2018 को गायत्री संस्कार ट्रस्ट के माध्यम से शादी कर ली।
रोशनी ने बताया कि विनोद से शादी होने के बाद जीजा देवीदास पवार ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की मेरे पति विनोद ओर ससुराल वालो को बार बार फोन लगाकर ओर व्हाट्सएप्प कर बताया कि मैने रोशनी के साथ समंध बने है। इस कारण जीजा देवीदास की शिकायत रोशनी ओर विनोद ने खकनार थाने में की लेकिन समझा बुझाकर घर भेज दिया इसके बाद रोशनी ने परेशान होकर कीटनाशक पिया ओर अस्पताल में भर्ती रही। लेकिन देवीदास ने मुझे परेशान करना नहीं छोड़ा।
पुलिस में भी झूठी शिकायते करने लगा ।। उसके बाद, हमारे घर का काम चल रहा है जिसे भी मेरे जीजा देवीदास नें अतिक्रमण बुलाकर जबरन नोटिस जारी करवाकर जैेल भेजने ओर एक लाख जुर्माना कराने की धमकी दी और 14 मई को पटवारी कैलाश महाजन को अतिक्रमण का पंचनामा बनाने भैजा । जिस कारण डरकर मेने व मेरे पति ने 14 मई को फासी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लकिन मेरे ससुर ने हमे देख लिया और बचाया हमे उसी समय जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया।
रोशनी के बयान ओर बिना वारंट निजी वाहन में विनोद को गिरफ्तार करने पर एसआई राकेश चौधरी हुए सस्पेंड
एसडीओपी सेंगर ने पीड़िता रोशनी से शासकीय अस्पताल में लिए बयान ओर बिना वारंट ओर आपने निजी वाहन में विनोद प्रहलाद को गिरफ्तार करते समय एसआई चौधरी के मोबाइल से वीडियो आरोपी देवीदास ने बनाया था। जिसका वीडियो वायरल होते ही बुधवार को एसआई राकेश चौधरी को एसडीओपी ने मामले को संज्ञान में लेकर सस्पेंड किया।
क्या कहना है।
मुझे तहसीलदार सर का फोन आया था हम दोनों घटना स्थल ओर साथ गए थे वहां अतिक्रमण पाया जिसकव तहत तहसीलदार ने नोटिस जारी किया।
कैलाश महाजन
पटवारी खेरखेड़ा
आरोपी देवीदास पवार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उनकी तलाश जारी है।
केपी धुर्वे
खकनार टीआई

विचाराधीन बंदी हेमंत कुमार की मृत्यु पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

विचाराधीन बंदी हेमंत कुमार की मृत्यु पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
घटना के संबंध में 10 जून तक लिखित में दे सकते है जानकारी
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने विचाराधीन बंदी हेमंत कुमार श्रीवास की स्वास्थ्य खराब होने एवं चिकित्सालय में जांच उपरांत उसकी मृत्यु होने पर जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए दण्डाधिकारी जांच करने हेतु आदेश दिया है।
उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो वह व्यक्ति 10 जून 2020 पूर्वान्ह 11 बजे तक 4 बिन्दुओं में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय रायगढ़ में उपस्थित होकर लिखित में या स्वयं उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कर सकते है।
ज्ञात हो कि विचाराधीन बंदी हेमंत कुमार श्रीवास आ.कलपराम श्रीवास, उम्र-35 वर्ष, साकिन-किरीतमाल, थाना-भूपदेवपुर, जिला-रायगढ़ जो कि माननीय न्यायालय न्यायिब मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी, रायगढ़ द्वारा जारी वारंटी के तहत 1 अप्रैल 2020 को जिला जेल रायगढ़ में प्रवष्टि हुआ था।
बंदी एल्कोहलिक होने के कारण अचानक स्वास्थ्य खराब होने से 3 अप्रैल 2020 को प्रात: 7.30 बजे उपचार हेतु जेल गार्ड अभिरक्षा में स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय एवं कि.शा.जिला चिकित्सालय रायगढ़ भेजा गया। जहां चिकित्साधिकारी द्वारा परीक्षण पश्चात उपचार हेतु भर्ती किया गया था, जिसका उपचार के दौरान 3 अप्रैल 2020 को प्रात: 8.9 बजे हृदय गति रूकने से मृत्यु हो गई है।

मालवाहक वाहन में बगैर बिल के 8,75,000 रुपए के गुड़ाखू का परिवहन

मालवाहक वाहन में बगैर बिल के 8,75,000 रुपए के गुड़ाखू का परिवहन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
खरसिया पुलिस ने चेकिंग में जब्त की बल्ब, घी के साथ 250 पेटी गुड़ाखू
रायगढ़. खरसिया पुलिस द्वारा दिनांक 20.05.2020 को मदनपुर चौक खरसिया के पास मुखबीर सूचना पर मालवाहक वाहन टर्बो सरताज CG-15 DQ/ 9429 को रोककर चेक किये ।
वाहन में लोड 250 पेटी तोता छाप गुड़ाखू, 100 पेटी सूर्या बल्ब, 5 पेटी घी, पांच बोरी मिक्चर रखा हुआ था ड्राइवर समीर कुमार सिंह को पूछताछ कर सामानों का बिल पेश करने कहा गया, जिसके पास समानों को बिल नहीं था।
दूसरे दिन दिनांक 21.05.2020 को अमित गोयल निवासी अंबिकापुर थाना आकर बताया कि मुकेश मित्तल निवासी खरसिया से ₹3500 पेटी की दर से 250 पेटी गुड़ाखू खरीदा था कहकर बिल पेश किया गया।
अमित गोयल प्रति पेटी गुड़ाखू जिस दर से खरीदना बताया उसके विपरीत दर की बिल पेश किया जिस पर गुड़ाखू विक्रेता मुकेश मित्तल से खरसिया पुलिस द्वारा संपर्क कर अपना कथन देने कहा गया मुकेश मित्तल के उपस्थित नहीं होने पर जप्त माल के वास्तविक स्वामी का पता नहीं चलने से इस्तगासा धारा 102 CrPC के तहत कार्यवाही कर एसडीएम खरसिया के न्यायालय इस्तगासा पेश किया गया है ।

कार में अंग्रेजी शराब की सप्लाई की थी तैयारी, बरमकेला पुलिस ने पकड़ा, 03 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार

कार में अंग्रेजी शराब की सप्लाई की थी तैयारी, बरमकेला पुलिस ने पकड़ा, 03 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
जुआ फड, खुडखुडिया पट्टी से 08 आरोपी गिरफ्तार, 8 हजार नगद की जप्ती
रायगढ़. बरमकेला पुलिस द्वारा टाटा जेस्ट कार में ओडिसा से अंग्रेजी शराब ला रहे दो व्यक्तियों को बरमकेला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया ।
जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल एवं हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 21/05/2020 के रात्रि करीब 19.00 बजे झनकपुर चौक बरमकेला पर उडीसा की ओर से आ रही सफेद रंग के कार क्रमांक OD 17 G /9171 को स्टाफ द्वारा रोककर चेक किये जिसमें बैठे दो व्यक्ति (01) प्रशांत कुमार गुप्ता पिता स्व. शिव नारायण गुप्ता उम्र 45 वर्ष सा. वार्ड क्रं. 05 सोहेला थाना सोहेला जिला बरगढ उडीसा तथा (02) गोपाबंधु पाण्डेय पिता मिनकेतन पाण्डेय उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रंमांक 01 सोहेला थाना सोहेला जिला बरगढ उडीसा के रहने वाले मिले, कार की तलासी में डिक्की में 03 कार्टुन में रखा 8 PM अंग्रेजी व्हीस्की शराब की कुल 72 नग क्वाटर (375ml) कीमती 17,280 रूपए का मिला जिसे जप्त किया गया है । आरोपियों पर बरमकेला थाने में धारा 34(1)(क) (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा दिनांक 20.05.2020 को पटेल कालोनी मौहापाली के पीछे खेत गढ्ढे में चटाई बिछाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस पार्टी घेराबंदी कर पकड़ी, इस दौरान पकड़े गये 4 जुआडीयान 1- यशवंत पिता शिव कुमार पटेल उम्र 30 वर्ष, 2- ताजी लाल पिता अंजोर सिंह उम्र 32, 3- विमल पटेल पिता महेश राम पटेल उम्र 22 वर्ष , 4- परदेशी पिता फगुराम पटेल उम्र 38 साल सभी निवासी मौहापाली चौकी खरसिया के फड एवं पास से 4000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है । आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
थाना तमनार स्टाफ द्वारा ग्राम झरना बस्ती खेत के पास खुडखुडिया पट्टी, गोटी से जुआ खेल रहे जुआडियन 1. विशेष्वर राठिया पिता सुबरन राठिया उम्र 28 वर्ष 2. कुशल सारथी पिता कार्तिकराम उम्र 26 वर्ष 3. बलराम राठिया पिता बुडूराम राठिया उम्र 25 वर्ष सभी ग्राम झरना 4. विजय मिंज पिता जंगली मिंज उम्र 32 वर्ष निवासी चिडापारा थाना सीतापुर हा0मु0 झरना को पकड़े जिनके पास एवं दांव में लगा जुमला 4010 रूपये एवं जुआ सामाग्री जप्त किया गया है । आरोपियों के कृत्य पर धारा 4 (क) सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम के तहत थाना तमनार में कार्यवाही की गई है ।

नियमों को धता बताते हुए पेट्रोल पंप पर खुलेआम कैन एवम् बोतल में अवैध रूप से बेच रहे पेट्रोल

नियमों को धता बताते हुए पेट्रोल पंप पर खुलेआम कैन एवम् बोतल में अवैध रूप से बेच रहे पेट्रोल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9479971999
पांढुर्णा ( छिंदवाड़ा ). पांढुरना नगर में शासन के नियमों को धता बताते हुए पेट्रोल पंप पर खुलेआम कैन में एवम् बोतल में अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जा रहा है इस संदर्भ में जब हमने पेट्रोल पंप के संचालक कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में हम बोतल में पेट्रोल दे देते हैं.

वही पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि हमें ऊपर से आदेश है हम उस आदेश के तहत ही लोगों को बोतल में पेट्रोल दे रहे हैं इस संदर्भ में जब हमारे संवाददाता ने खाद्य अधिकारी एन एल धारू से बात की तो उन्होंने कहा कि शासन से ऐसे कोई निर्देश नहीं है यदि वह केन या बोतल में पेट्रोल बेच रहे हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी

अवैध मदिरा विनिर्माण, विक्रय व परिवहन की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान

अवैध मदिरा विनिर्माण, विक्रय व परिवहन की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट, कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी टी एस धुर्वे जिला बालाघाट के मार्ग दर्शन में सहायक जिला आब. अधिकारी एस. डी. सूर्यवंशी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा वृत्त-लांजी के अन्तर्गत ग्राम मोहझरी के नाला में अवैध शराब निर्माण के सूचना मिलने पर दविश दी गई.
उस दौरान छ: प्लास्टिक के बोरियों में भरे महुआ लाहन लगभग 150 किलोग्राम बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया, अवैध अड्डे पर कोई आरोपी न मिलने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया.
उक्त कार्यवाही में केशव उइके आबकारी उप-निरीक्षक वृत्त लांजी एवं आबकारी. मुख्य आरक्षक अनाराम नारनौरे शामिल.

Thursday, May 21, 2020

होमगार्ड के एक हजार सैनिक होंगे लाभान्वित, एक जून से निरंतर कार्य कर सकेंगे

होमगार्ड के एक हजार सैनिक होंगे लाभान्वित, एक जून से निरंतर कार्य कर सकेंगे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 
भोपाल : गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि होमगार्ड सैनिकों की एक जून 2020 से आगामी 6 माह के लिये बाध्यकाल ऑफ अवधि को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
इसका लाभ एक हजार होमगार्ड के सैनिकों को मिलेगा। वे एक जून से आगामी 6 माह तक निरंतर कार्य कर सकेंगे।  मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आगामी मानसून में बाढ़ की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में होमगार्ड के सैनिकों द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।
कोरोना संकट काल में सैनिकों ने क्वारेंटाईन सेंटरों में बहुत मुस्तैदी से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि भविष्य में भी होमगार्ड सैनिकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिये जायेंगे।

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने से इंकार कर गांववालों से अभद्र व्यवहार, युवक पर जुर्म दर्ज

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने से इंकार कर गांववालों से अभद्र व्यवहार, युवक पर जुर्म दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. दिनांक 18.05.20 को थाना पुसौर के ग्राम बुनगा में रहने वाले पुनीराम निराला के परिवार के लोग जांजगीर चांपा जिले से गांव वापस आये जिन्हे क्वॉरेन्टीन सेंटर में रहने के लिए कहा गया । काफी समझाईस के बाद उनके परिवार के पुनीराम, अमृता, रोशन, श्रीमती, कुमारी, सूरज, प्रिया, सोभनाथ को क्वारेंन्टीन सेंटर ले जाकर रखवाया गया था।
दिनांक 19.05.20 को गांव के सरपंच पति लीलाराम सिदार एवं पंच निरंजन प्रसाद साव प्रात: क्वारेंन्टीन सेंटर उन्हें नास्ता देने गये तो रोशन निराला नास्ता को फेंक दिया और दोपहर करीब 03 बजे दोपहर रोशन निराला  सरकार के आदेश को नही मानूंगा कहकर अपने परिवार के लोगो को यहां से चलो यहां नही रहेगे कहकर चिल्लाने लगा जिसे गांव के लोग समझाये फिर भी नही माना और मूर्खतापूर्ण बातें कहने लगा तथा रात में रोशन निराला क्वारेन्टीन सेंटर से भागने का प्रयास कर शासन के आदेश का उलंघन किया ।
घटना के संबंध में पंचायत सचिव गजानंद पटेल द्वारा थाना पुसौर में लिखित आवेदन दिये जाने पर रोशन निराला पिता पुनीराम निराला उम्र 31 साल निवासी बुनगा थाना पुसौर के विरूद्ध अप.क्र. 97/2020 धारा 188 IPC की कार्यवाही की गई है ।

ग्वारीघाट आस्था अपार्टमेंट में बच्चा छत से नहीं गिरा था, बल्कि मासूम को छत से फेंक कर की गई थी हत्या

JABALPUR HATYA ANI NEWS INDIA
ग्वारीघाट आस्था अपार्टमेंट में बच्चा छत से नहीं गिरा था, बल्कि मासूम को छत से फेंक कर की गई थी हत्या
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
बुराईवश 8 वर्षिय चचेरे भाई जयेश को फेंका था छत से नीचे, हत्या का प्रकरण दर्ज,आरोपी गिरफ्तार 
जबलपुर. थाना प्रभारी ग्वारीघाट राकेश तिवारी ने बताया कि दिनॉक 19-5-2020 को आस्था नगर अपार्टमेंट स्थित एक बिल्डिंग की 5 वी मंजिल से 8 वर्षिय बालक जयेश नानकानी की मृत्यु हो गयी थी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना की जांच के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट अखिल वर्मा के मार्ग निर्देशन में जांच की जा रही थी।
दौरान मर्ग जांच के श्रीमती जया नानकानी उम्र 38 वर्ष निवासी आस्था नगर फ्लैट नम्बर 505 ग्वारीघाट ने लिखित शिकायत की कि दिनांक 19-05-2020 के सुबह लगभग 11 बजे उसके जेठ देवीदास का लड़का नीलेश नानकानी उसके पास आया घर पर वह एवं उसकी बेटी रोशनी तथा बेटा जयेश था , नीलेश ने उसके बेटे जयेश को गोद में उठा लिया और चलने लगा, उसने नीलेश से पूछा कि जयेश को कहा ले जा रहे हो, बोला अभी थोड़ी देर में छत के ऊपर से जयेस को लेकर आता हूॅं.
एैसा कहते हुये नीलेश जयेश को लेकर छत के ऊपर चला गया, वह और उसकी बेटी रोशनी पीछे-पीछे छत पर गये नीलेश दौड़कर चढ़ गया और उसके बेटे जयेश को छत से नीचे फैंक दिया, बेटा जयेश नीचे पक्के फर्श पर गिरा जिससे सिर फट गया और जयेश की मृत्यु हो गई, उसने नीलेश से चिल्लाकर पूछा ऐसा क्यों किया तो नीलेश बोला मै तुम्हारे घर आता हू तो दरवाजा नहीं खोलते हो और मुझसे जलते हो इस कारण मैने जयेश को नीचे फैंका है, एैसा कहते हुये नीलेश वहां से भाग गया, नीलेश ने जान बूझकर उसके बेटे जयेश को बुराईवश नीचे फेंक दिया है जिससे उसके बेटे जयेश की मृत्यु हो गई है।
शिकायत जांच पर नीलेश नानकानी के द्वारा बुराईवश जयेश को छत से नीचें फेंकना पाया जाने पर नीलेश नानकानी के विरूद्ध आज दिनॉक 20-5-2020 को धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नीलेश नानकानी उम्र 19 वर्ष निवासी नेपियर टाउन भंण्डारी अस्पताल के पास गोरखपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Wednesday, May 20, 2020

थाना राघवी पुलिस ने चैकिंग के दौरान जब्त की लाखों रूपये की अवैध शराब

थाना राघवी पुलिस ने चैकिंग के दौरान जब्त की लाखों  रूपये की अवैध शराब

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उज्जैन. कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम हेतु धारा 144 के अन्तर्गत लाॅकडाउन प्रभावशील होने से श्री मनोजसिंह पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में श्री अमरेन्द्र सिंह अति0 पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री आर0सी0 कोली द्वारा उज्जैन आगर रोड तराना फंटा पर लगातार चैकिंग की कार्यवाही कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान दिनांक 18.05.20को  रूपाखेडी -शाजापुर  तरफ से आती इंडिका कार क्रमांक एम.पी.-07 सी0ए0 8580 को चैक करते कार मे अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब कुल 52.47 बल्क लीटर पाई गई।
आरोपी नौसादअली पिता उस्मानअली जाति सैयद उम्र 30 वर्ष निवासी सांदीपनि नगर उज्जैन, अजय पिता मनोहरलाल प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी गायत्री नगर उज्जैन के कब्जे से उक्त शराब व इंडिका कार जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना राघवी पर अपराध क्रमांक 117/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम व धारा 188 भादवि  पंजीबद्व किया गया।
उक्त शराब की धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक आर0सी0 कोली थाना राघवी के नेतृत्व में उनि दिग्विजय सिंह आंजना आर0 1292 सूरज यादव व ग्राम रक्षा समिति के सदस्य विष्णू चैहान, अजय विश्वकर्मा एवं श्याम शर्मा निवासीगण ग्राम झांगरा की सराहनी भूमिका रही।

Tuesday, May 19, 2020

शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न मारपीट करने वाले फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया ईनाम घोषित

शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न मारपीट करने वाले फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया ईनाम घोषित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. थाना बरेला में अपराध क्रमांक 201/2020 धारा 186,353,332,294,506,188,427,34 भादवि एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम, तथा 3 सार्वजनिक सम्पत्ति छति निवारण अधिनियम 1984 के प्रकरण में  1-नरेश भूमिया, 2-दिन्नू चौधरी, 3-बंटी उर्फ गनेश चौधरी  फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।
फरार आरोपी 1-नरेश भूमिया पिता नन्हेलाल भूमिया उम्र 23 वर्ष निवासी कटियाघाट बरेला, 2-दिन्नू चौधरी पिता मोहन चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी कटियाघाट बरेला, 3-बंटी उर्फ गनेश चौधरी पिता भंगीलाल उर्फ चैनलाल चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी कजरवारा पुरानी बस्ती गोराबाजार को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले को 3000-3000/- (तीन-तीन हजार रूपये)  के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा आज दिनॉक 18-5-2020 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।

ट्रैक्टर पलटने से हृदय विदारक हादसा, ड्राइवर ओंकार गौड़ और महिला वंदना भूमिया की मौके पर मौत

ट्रैक्टर पलटने से हृदय विदारक हादसा, ड्राइवर ओंकार गौड़ और महिला वंदना भूमिया की मौके पर मौत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर की तहसील बरगी की ग्राम पंचायत चौरई ग्राम में हृदय विदारक हादसा हो गया है ईद भट्टे की खदान से ट्रैक्टर पर सवार होकर पत्नी और उनके साथ दो बच्चे वापस लौट रहे थे तभी अचानक रास्ते में ट्रैक्टर पलट गया ट्रैक्टर पलटने की वजह से ट्रैक्टर में सवार ड्राइवर ओंकार गौड़ वह मजदूर महिला वंदना भूमिया की मौके पर ही मौत हो गई.
वही महिला का पति जीतू और उसके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया ग्राम चौरई में जैसे हादसा हुआ हादसे को देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर दब चुके लोगों को ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया जब तक ड्राइवर वह महिला की मृत्यु हो चुकी थी वही महिला का पति वह दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल थे मौके पर पुलिस भी आ गई पुलिस ने बिना देर करे हुए दोनों व्यक्तियों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भिजवा दिया.

चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या, पति ने पत्नी का साड़ी से गला घोटकर मौत के घाट उतारा

चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या, पति ने पत्नी का साड़ी से गला घोटकर मौत के घाट उतारा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा के चेतनपुरा क्षेत्र की घटना!
नागदा जं.। जानकारी के अनुसार मण्डी थाना क्षेत्र में आने वाले चेतन पुरा में चारित्र शंका के चलते अपनी पत्नी मृतका सोनिया उम्र 35 वर्ष की साड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी।
आरोपी पति दिलीप उर्फ भैयु पिता रमेश आए दिन अपनी पत्नी से चरित्र शंका को लेकर विवाद करता था, ऐसी जानकारी परिवार से मिली है तथा इसी के चलते कल रात भी विवाद हुआ था और आखिर में  विवाद इतना बढ़ गया की पत्नी सोनिया को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के इस मामले में नागदा थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

Monday, May 18, 2020

बालिका से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर

बालिका से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ .थाना लैलूंगा के अप.क्र. 69/2020 धारा 354, 457 भादंवि एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट के आरोपी विजय चौहान पिता बोधराम चौहान उम्र 28 वर्ष साकिन रेगड़ी थाना लैलूंगा को आज दिनांक 18.05.2020 को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपी विजय चौहान दिनांक 19.04.2020 को 17 वर्षीय बालिका के घर घुसकर छेड़खानी किया था । काफी समय से आरोपी गिरफ्तारी के भय से लुक छिप रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

आईजी ने ली जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की मीटिंग, लॉकडाउन 4.0 के क्रियान्वयन के संबंध में दिए निर्देश

आईजी ने ली जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की मीटिंग, लॉकडाउन 4.0 के क्रियान्वयन के संबंध में दिए निर्देश

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा ने डीआरपी लाइन इंदौर में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली, जहां उन्होंने सभी अधिकारियों से लॉकडाउन 4.0 के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की और बताया कि इनके क्रियान्वयन के लिए हमें कहां-कहां अतिरिक्त बैरिकेडिंग करनी होगी, कहां अतिरिक्त फोर्स डिप्लॉय करना होगा, सरकार के किन-किन अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लॉकडाउन 4.0 संबंधी आदेशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। 
इस संबंध में आईजी ने निर्देशो के साथ-साथ सभी अधिकारियों  के सुझाव भी लिए और अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह आप सब की जिम्मेदारी है कि आप अपने सभी मातहत अधिकारियों/कर्मचारियों को इसके संबंध में सही तरीके से 'ब्रीफ' करें एवं उनकी शंकाओं का समाधान करें साथ ही ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे कर्मचारियों से भी सुझाव लें ताकि ग्राउंड लेवल पर एक प्रभावी कार्ययोजना बनाकर लॉकडाउन 4.0  को सफल बनाया जा सके एवं लंबे समय से चल रहे इस लॉकडाउन को अनलॉक करने की दिशा में बढ़ा जा सके।     
मीटिंग में जिले के एडीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद थे। उनकी पुलिस से क्या अपेक्षा है एवं पुलिस को अन्य विभागों से क्या समन्वय चाहिए मीटिंग में इस संबंध में भी चर्चा की गई।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news