Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Sunday, June 16, 2019

रुक्मणि पावर प्लांट में गंभीर हादसा, हुआ इंडक्शन फर्नेस ब्लास्ट, 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल, पुलिस की कोई कार्यवाही नही

Serious accident at Rakmani Power Plant

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ जिला के खरसिया ब्लॉक में स्थित रुक्मणी पॉवर प्लांट में गंभीर हादसा हुआ, जिसमे 10 मजदूर चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस पर पुलिस ने प्लांट के अधिकारियों और प्लांट के मालिक के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नई की, इससे साफ जाहिर हैं कि घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है,
ज्ञात सूत्रों से पता चलता है कि रुक्मणी पॉवर प्लांट पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के भाई बजरंग अग्रवाल का है, शायद इसलिये भी इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा सकता है, क्योकि वो भाजपा सरकार में बड़े मंत्री रहे वे 15 साल से लगातार मंत्री पद पर बने रहे और रायगढ़ के प्रभारी मंत्री भी थे।
इस मामले में खरसिया के कथाकथित गरीबो के नेता व पूर्व आई ए एस अधिकारी ओ पी चौधरी भी शांत है, व किसी भी नेता ने अभी तक मजदूरों का हालचाल भी नही जानने की कोशिश की

Saturday, June 15, 2019

रायगढ़ के विधायक श्री प्रकाश शक्रजीत नायक ने किया एनटीपीसी द्वारा निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

रायगढ़ के विधायक श्री प्रकाश शक्रजीत नायक ने किया एनटीपीसी  द्वारा निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़। भारत देश के महारत्नों में से एक एनटीपीसी लारा ने पुसौर विकास खण्ड के ग्राम छपोरा में 72 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सलाय का निर्माण कर जनता को समर्पित किया। इस क्षेत्र में सर्व सुविधायुक्त एक चिकित्सालय की नितांत आवश्यकता थी। 
अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति कर्तव्य को एनटीपीसी लारा ने इस चिकित्सालय का निर्माण कर पूरा किया है। इस क्षेत्र में चिकित्सालय होने से अब समस्त क्षेत्रवासियों को चिकित्सा का त्वरित लाभ मिलेगा। इस चिकित्सालय का निर्माण कर एनटीपीसी ने ये साबित कर दिया कि वास्तव में जनहित के विषय को लेकर एनटीपीसी सक्रिय है और निःसन्देह हमारे देश का महारत्न है। 
एनटीपीसी लारा ने चिकित्सालय के साथ साथ अपने कर्मचारियों के निवास हेतु 21 लाख की लागत से नवनिर्मित स्टाफ क्वाटर का निर्माण कर उन्हें आशियाना दिया है। आज के इस लोकार्पण और उद्घाटन समारोह में एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निर्देशक श्री संजय मदान के साथ गणमान्य नागरिकों के आशीर्वाद से इस चिकित्सालय का लोकार्पण कर अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में क्षेत्रवासियों को समर्पित कर दिया और कर्मचारियों के रहने के लिए निर्मित किये गये भवन का उद्घाटन किया। 
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों,  सहित एनटीपीसी के अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय रहा। प्लांटों के आने से प्रदूषण की समस्या से हमारा रायगढ़ काफी दूषित हो गया है इसलिए वृक्षारोपण कर प्रदुषण को कम किया जा सकता है ये हरियाली बढ़ाने का सार्थक प्रयास पूरे चिकित्सालय परिसर में किया गया। 
आशा है कि एनटीपीसी लारा आने वाले समय में अपने जनहित के दायित्वों का निर्वहन इसी प्रकार पूरी निष्ठा और भावना के साथ करेगा।  क्षेत्र में सर्व सुविधायुक्त चिकित्सालय आमजनों को भेंट करने के लिए एनटीपीसी लारा की जितनी सराहना की जाए वो कम है।
इस अवसर पर रायगढ़ के विधायक श्री प्रकाश नायक ने कहा कि  "अपने क्षेत्रवासियों की तरफ से मैं हमारे देश की आन बान शान महारत्न एनटीपीसी लारा को साधुवाद देते हुए दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ "।

Friday, June 14, 2019

प्रभारी कलेक्टर को शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए दी गई सहयोग राशि


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
रायगढ़, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी को आज उनके कक्ष में चंद्रनाहू (चन्द्रा) समाज युवा समिति जिला रायगढ़ द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सहयोग राशि 15 हजार रुपए का चेक भारत के वीर न्यू दिल्ली के नाम से सौपा गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार लीलाधर चन्द्रा, जिलाध्यक्ष प्रभाकर चन्द्रा, उपाध्यक्ष भगत चन्द्रा, सचिव मदन चन्द्रा, कोषाध्यक्ष मयंक चन्द्रा, गेन्दू भाई, लक्ष्मी भाई, टंकेश्वर  उपस्थित थे।

मिनीमाता स्वावलंबन योजना अंतर्गत ऋण हेतु 29 जून तक आवेदन आमंत्रित

मिनीमाता स्वावलंबन योजना अंतर्गत ऋण हेतु 29 जून तक आवेदन आमंत्रित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
रायगढ़, मिनीमाता स्वावलंबन योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण की वित्तीय सहायता से स्वयं का व्यवसाय करने हेतु इच्छुक अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक ऋण हेतु कार्यालय कलेक्टर, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन पत्र 29 जून शाम 5.30 बजे तक जमा कर सकते है।
उक्त योजना अंतर्गत रायगढ़ जिले के लिए 27 इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को स्वयं की जमीन पर दुकान बनाने हेतु 1.40 लाख एवं कार्यशील पूंजी हेतु 0.60 लाख रु. कुल 2 लाख रु. 4 प्रतिशत (फ्लेट) ब्याज दर पर देने का प्रावधान है। 3 वर्ष तक नियमित किश्त जमा करने पर 75 प्रतिशत राशि की छूट प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो। 
आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 98000 रुपए एवं शहरी क्षेत्र का निवासी होने पर 120000 रुपए से अधिक न हो। आवेदक का नाम राशनकार्ड में हो, आधार कार्ड की छायाप्रति, आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं पास होना अनिवार्र्य है। आवेदक के पास दुकान बनाने हेतु स्वयं एवं परिवार के सदस्य के नाम जमीन होना अनिवार्य है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

नगर निगम के सभागार में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित 

रायगढ़, 14 जून 2019/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केसरी के दिशा-निर्देश एवं निगम आयुक्त श्री रमेश जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर निगम के सभागार में रायगढ़ नगर निगम के सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के तरफ से स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में उपस्थित गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. टी के टोंडर ने बताया कि जिले में 15 मई से 15 जून तक गैर संचारी रोग नियंत्रण के मनाया जा रहा है
जिसमें जिले के 30 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का उच्च रक्तचाप, शुगर, मुख, गर्भाशय एवं स्तन कैंसर का जांच एवं उपचार किया जाना है। इसी तारतम्य में आज नगर निगम में कैम्प लगाकर लगभग 130 मरीजो का जांच एवं उपचार किया गया। कैम्प में निगम के सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित होकर अपना जांच एवं उपचार कराये। कैम्प में शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉं. राकेश वर्मा स्वास्थ्य अधिकारी श्री जी ईश्वर राव, डॉ विकाश यादव डॉ विवेक उपाध्याय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के स्टॉफ  उपस्थित थे।

Thursday, June 13, 2019

जिला पंचायत सीईओ ने कोड़ासिया के आदर्श गौठान का किया निरीक्षण


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम-कोड़ासिया में आदर्श गौठान का निरीक्षण करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजनान्तर्गत ग्राम-कोड़ासिया में 6 एकड़ रकबा में गौठान बनाया गया है और पशुओं के लिए चारागाह की अलग व्यवस्था की गई है, जहां 598 पशुओं को आदर्श गौठान में चारा-पानी, कोटना, बैठने के लिए पक्के शेड के सारी सुविधाएं मिल रही है।
शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना अंतर्गत ऋण हेतु 29 जून तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़, 13 जून 2019/ शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण की वित्तीय सहायता से स्वयं का व्यवसाय करने हेतु इच्छुक अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक ऋण हेतु कार्यालय कलेक्टर, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन पत्र 29 जून शाम 5.30 बजे तक जमा कर सकते है।
उक्त योजना में आदिवासी वर्ग के लोगों को स्वयं की जमीन पर दुकान बनाने हेतु 1.40 लाख एवं कार्यशील पूंजी हेतु 0.60 लाख रु. कुल 2 लाख रु. 4 प्रतिशत (फ्लेट) ब्याज दर पर देने का प्रावधान है। 3 वर्ष तक नियमित किश्त जमा करने पर 75 प्रतिशत राशि की छूट प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, आवेदक रायगढ़ जिले के विकास खण्ड घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं खरसिया विकासखण्ड के प्राधिकरण कार्यक्षेत्र में आते हो। 
आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 98000 रुपए एवं शहरी क्षेत्र का निवासी होने पर 120000 रुपए से अधिक न हो। आवेदक का नाम राशनकार्ड में हो, आधार कार्ड की छायाप्रति, आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं पास होना अनिवार्र्य है। आवेदक के पास दुकान बनाने हेतु स्वयं एवं परिवार के सदस्य के नाम जमीन होना अनिवार्य है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Wednesday, June 12, 2019

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रामभांठा में स्वास्थ्य संगवारी दिवस आयोजित

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रामभांठा में स्वास्थ्य संगवारी दिवस आयोजित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के दिशा निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में गैर संचारी रोग नियंत्रण माह के अवसर पर हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर रामभांठा में स्वास्थ्य संगवारी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.टी.के.टोण्डर ने बताया कि शिविर में रायगढ़ शहर के मितानिन प्रशिक्षकों, मितानिनों, महिला आरोग्य समिति के सदस्यों का शुगर एवं उच्च रक्तचाप के साथ मुख संबंधी एवं मानसिक बीमारियों की जांच एवं उपचार किया गया। साथ ही जन जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिता भी आयेाजित की गई। 
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रामभांठा में स्वास्थ्य संगवारी दिवस आयोजित
जिसमें रंगोली, मेहंदी, कुर्सी दौड़ को शामिल किया गया था। जिसमें महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। स्वास्थ्य संगवारी दिवस शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.राकेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। 
उक्त कार्यक्रम में दंत चिकित्सक डॉ.विवेक उपाध्याय, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.सोनिया स्वर्णकार और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

नरवा योजना से हो रहा नाले का उन्न्यन : बायसी में डबरी निर्माण, दुलोपाली में चेकडेम, परसानाला में बुलडोजर चेक डेम का कार्य पूर्ण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, रायगढ़ जिले में गर्मी के मौसम में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने एवं बाड़ी में साग-सब्जी के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नरवा योजना के तहत मनरेगा से ग्राम पंचायतों में किसानों के लिए नाले का उन्नयन कार्य करवाया जा रहा है। किसानों के परम्परागत नालों को उन्नयन करने के लिए जोर दिया जा रहा है।
आने वाले समय में जल संकट से निपटने के साथ ही खेती-किसानी एवं पेयजल निस्तारी जैसे कार्यों के लिए पानी जैसे उपलब्धता ग्रामीण क्षेत्रों में बनी रहे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने बताया कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए डबरी निर्माण, नाला बंधान, तालाब गहरीकरण, चेकडेम, कुआं गहरीकरण के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे है। धरमजयगढ़ विकासखण्ड के बायसी में डबरी निर्माण, बरमकेला विकासखण्ड के दुलोपाली में चेकडेम, परसानाला में बुलडोजर चेक डेम का कार्य पूर्ण हो चुके है। 
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले के 9 विकासखण्डों में नरवा कार्यक्रम अंतर्गत जिले में जीआईएस मेपिंग के आधार पर 13 नालों का चिन्हांकन किया गया है जिनमें से 122 ग्राम पंचायतों में कार्यों का लक्ष्य 28422 रखा गया है। जिनमें से 26359 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। 2216 कार्य पूर्ण हो चुके है। इस कार्य में कृषि, वन, जल संसाधन विभाग द्वारा सामूहिक क्षेत्रीय कार्य किया जा रहा है।
नालों में पुसौर विकासखण्ड के केन्दवाई, केनसरा, सबकेलो नाला, सारंगढ़ विकासखण्ड के बेलपाली, बरमकेला के जीरानाला, धरमजयगढ़ के चीनीनाला, परसनाला, घरघोड़ा के कछार नाला, तमनार का चीनीनाला, रायगढ़ के चक्रधरपुल नाला, खरसिया का पीडीझर नाला, दनतारा नाला, सपनई नाला, धरमजयगढ़ के कोड़ासिया नाला शामिल है। नरवा नाला के अंतर्गत एमआईटी, बोल्डर चेकडेम, ब्रशवुड चेकडेम, सिल्ट टे्रप, स्थायी स्टाप डेम, डाईक, डाईक कम बोल्डर चेक, नाला पाथ ट्र्रीटमेंट सरचनाएं शामिल है।

Tuesday, June 11, 2019

गेस्ट हाउस में डिप्टी कलेक्टर प्रेमिका के साथ पत्नी ने पकड़ा SDM पति को, पत्नी हुई बेकाबू

प्रेमिका के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के गेस्ट हाउस के एक कमरे में रंगरलियां मनाते पकड़े जाने के चर्चे मीडिया और प्रशासनिक गलियारे में जोरों पर है. दोनों अधिकारी किसी और जिले में पदस्थ हैं.   
रायगढ़ जिले के दो प्रशानिक अधिकारी, किसी कार्य से रायपुर गए, इस दौरान उन्होंने कार्य खत्म होने के पश्चात एक गेस्ट रूम बुक करवा लिया और वही रुक गए, इतने में किसी ने पुरुष अधिकारी की पत्नी जो कि रायपुर में जज है, उनको किसी व्यक्ति ने फोन करके जानकारी दी.   
फिर पुरूष अधिकारी की पत्नी ने रात को गेस्ट हाउस में दबिश कर दी, उन्होंने जैसे ही कमरे के अंदर प्रवेश किया तो अपने पति से साथ महिला अधिकारी को देख कर बिफर पड़ी, और बहुत खरी खोटी सुनाई जिससे वहा मौजूद और भी लोग आ गए, बात जब आगे बढ़ने लगी तो वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर दे दी,   
पुलिस जब मौका ए वारदात में पहुची तो, दोनों अधिकारियों का पद और पुरूष अधिकारी की पत्नी का पदनाम सुनते ही सभी पुलिस वाले सन्न राह गए और पुलिस वालों ने बिना कोई कार्यवाही किये लोकलाज हवाला देते हुए सभी अधिकारी को शांत करवाया और और आपस मे सुलह करवाई।।।

स्वरोजगार योजना अंतर्गत एसटी एवं एससी वर्गो के लिए आवेदन आमंत्रित

स्वरोजगार योजना अंतर्गत एसटी एवं एससी वर्गो के लिए आवेदन आमंत्रित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने एवं स्वरोजगार से जोडऩे हेतु शासन द्वारा अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। इच्छुक आवेदक कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ कक्ष क्रमांक 94 में आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजनान्तर्गत व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु अधिकतम 1 लाख रुपए ऋण दिया जा सकता है एवं अधिकतम 10 हजार रुपए का अनुदान राशि दी जा सकती है। आवेदक को अनसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा मान्य किया हुआ जमा करना होगा। आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 40500 रुपए एवं शहरी क्षेत्र का निवासी होने पर 51500 रुपए से अधिक न हो।

आवेदक का नाम राशन कार्ड में हो, आधार कार्ड की छायाप्रति, पूर्व में किसी योजना में लाभ नहीं लिया हो उसका शपथ पत्र देना होगा तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें सीडीपीओ-जिला पंचायत सीईओ श्रीमती त्रिपाठी

आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें सीडीपीओ-जिला पंचायत सीईओ श्रीमती त्रिपाठी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम का वेतन रोकने के दिए निर्देश
  • आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों एवं महिलाओं का नियमित टीकाकरण करवाएं
रायगढ़. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला बाल विकास के अंतर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक लेकर सीडीपीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के लिए कहा है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्मय से बच्चों एवं महिलाओं को प्रदाय किए जाने वाले रेडी टू ईट, गर्म भोजन गुणवत्तायुक्त देने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनियमितता पायी जाती है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों के साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। बैठक में जानकारी मिली कि स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम, गर्भवती माताओं को प्रदाय की जाने वाली फालिक एसिड की ऑनलाईन एन्ट्री गंभीरता से नहीं कर रहे है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को बीपीएम का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 18 जून को हाथ धुलाई का आयोजन करने के निर्देश दिए है। साथ ही बच्चों के लिए स्वच्छता गतिविधियों भी आयोजित करने के लिए कहा है।
जिला पंचायत सीईओ ने पीएचई के कार्यपालन अभियंता को ग्रामीण क्षेत्रों के पानी में क्लोरीन टेबलेट डालने के लिए कहा है। उन्होंने सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केन्द्र में बन रहे शौचालय के स्थिति की जानकारी ली और सभी जनपद सीईओ को अवगत कराते हुए कहा कि चिन्हांकित आंगनबाड़ी केन्द्रो में बनने वाले शौचालय के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई है। लंबित शौचालय के कार्य को तत्काल पूर्ण कराए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं से गृह भेट करने के लिए कहा है। साथ ही सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षकों को आंगनबाड़ी केन्द्रों की सतत् निगरानी करके सही रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है और केन्द्रों में बच्चों एवं महिलाओं का नियमित टीकाकरण करवाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, एसडीएम, जनपद सीईओ और महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ उपस्थित थे।

Sunday, June 9, 2019

महिला संबंधी अपराधों पर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, सभी थाना एवं चौकी प्रभारी सहित विवेचकगण ने लिया लाभ

महिला संबंधी अपराधों पर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, सभी थाना एवं चौकी प्रभारी सहित विवेचकगण ने लिया लाभ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला का सभी थाना / चौकी प्रभारी सहित विवेचकगण ने लिया लाभ
रायगढ़. जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा आज दिनांक 08.06.2019 को किरोड़ीमल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में पुलिस अधिकारियों के लिए महिला संबंधी अपराधों की विवेचना विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री आर.एस.प्रसाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ थे तथा अतिथि वक्ताओं के रूप में श्री अनिल श्रीवास्तव अपर लोक अभियोजक जिला न्यायालय रायगढ़, श्री शांतनु देशलहरे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला रायगढ़, श्री आर.के. पैंकरा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं प्रभारी एफ.एस.एल. यूनिट रायगढ़, श्री वेद प्रकाश पटेल जिला लोक अभियोजन अधिकारी रायगढ़, श्री दुर्गेश सिंह प्रधान आरक्षक जिला साइबर सेल रायगढ़ आमंत्रित थे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री राजेश कुमार अग्रवाल मंचासीन थे । कार्यक्रम के आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा श्री राजेंद्र प्रसाद भैया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) रायगढ़ को दिया गया था ।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथि वक्ताओं के विषय वस्तु का चयन ए.एस.पी. श्री आर.पी भैया द्वारा किया गया था । कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण, सभी थाना/चौकी के प्रभारी अपने थाना/चौकी के विवेचकगण के साथ उपस्थित हुये । कार्यकम में सहयोग समूह की सदस्य श्रीमती मंजु अग्रवाल, पूनम त्रिपाठी, छिप्रा शर्मा, बीना मेहता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेश शर्मा एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथीगण भी सम्मिलित हुए ।
ऑडिटोरियम हॉल में प्रात: करीब 10:30 बजे मां सरस्वती के छायाचित्र के समीप अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि डिस्ट्रक जच श्री प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए बोले कि कार्यशाला में अतिथि वक्ताओं के व्याखान से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त होगा इसलिए विवेचनाधिकारी कार्यशाला का भरपूर लाभ लेंवे । श्री अग्रवाल कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को बोले कि पुलिस का काम केवल आरोपियों को पकड़ मात्र ही नहीं बल्कि आरोपियों को सजा दिलाना है जो विवेचना अधिकारी के अच्छी विवेचना पर निर्भर करता है इसलिए विवेचना संबंधी अपनी शंकाओं का निराकरण भी इस कार्यशाला में करें ।
महिला संबंधी अपराधों पर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, सभी थाना एवं चौकी प्रभारी सहित विवेचकगण ने लिया लाभ
स्वागत भाषण पश्चात मंच से माननीय श्री आर.एस. प्रसाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ द्वारा पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया गया । वे बताए कि पीड़िता को न्याय दिलाना एवं आरोपी को सजा दिलाने में पुलिस अधिकारी की विवेचना का काफी महत्व है और विवेचना का अधिकार केवल पुलिस को प्राप्त है । श्री प्रसाद ने कहा कि थाने में आयी किसी महिला की रिपोर्ट/शिकायत को गंभीरता से लें । महिलाओं संबंधी अपराधों की विवेचना में पुलिस का सकारात्मक रवैया बेहद जरूरी है । उन्होंने कहा कि आरोपियों के लिए महिलाएं साफ्ट टारगेट होती है इसलिए हमारा काम महिलाओं को सशक्त, शिक्षित एवं जागरूक करना भी है ।
अतिथि वक्ता श्री शांतनु देशलहरे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ ने पीडित महिलाओं को प्राप्त होने वाले नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी देते हुए उपस्थित थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों को बताएं कि थाना में घटित होने वाली महिला संबंधी अपराधों में महिलाओं को यह जानकारी नहीं होती कि उन्हें किस-किस प्रकार की सहायता प्राप्त हो सकती है इसलिए पुलिस अधिकारी का कर्तव्य है कि उन्हें विधिक सहायता, क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी दें साथ ही पीड़ित को क्षतिपूर्ति राशि दिलाने में मदद करें ।
अपर लोक अभियोजक श्री अनिल श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में पास्को एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट में विवेचनाधिकारी द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां को काफी विस्तार से समझा गया । इसी बीच मंच पर आमंत्रित किए गए थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक श्री डी.के. मारकंडे एवं जूटमिल चौकी प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा महिलाओं से संबंधित अपराधों में पुलिस को आने समस्याओं से उपस्थित वक्ताओं का ध्यान आकृष्ट किए। कार्यक्रम में भोजन पश्चात श्री आर.के. पैंकरा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी रायगढ़ द्वारा विवेचना में साक्ष्य के महत्वत पर प्रकाश डाला गया।

जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री वेद प्रकाश पटेल द्वारा न्यायालय में महिलाओं के विरुद्ध विचारणीय अपराधों के संबंध में अपना व्याख्यान दिए । वहीं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह द्वारा सीडीआर एनालिसिस एवं सीडीआर का साक्ष्य में महत्व पर व्याख्यान दिया गया । कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद भैया द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अग्रवाल द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया है । मंच का संचालन श्रीमती तृप्ति अग्रवाल एवं एएसपी श्री भैया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे का भी विशेष योगदान रहा ।

Friday, June 7, 2019

स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण हेतु 22 जून तक आवेदन आमंत्रित

स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण हेतु 22 जून तक आवेदन आमंत्रित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, राष्ट्रीय अजा., अजजा, पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार एवं अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं में स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति से 22 जून 2019 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदक कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में आवेदन प्राप्त कर 22 जून को शाम 5 बजे तक जमा कर सकते है। 
उक्त योजना में टे्रक्टर ट्राली योजना, ऑटो पैसेंजर व्हीकल योजना, ऑटो गुड्स कैरियर योजना, स्माल बिजनेस योजना, महिला समृद्धि योजना, महिला सशक्तिकरण योजना, टर्मलोन योजना, न्यू-स्वर्णिमा योजना, टर्मलोन योजना, ई-रिक्शा योजना, स्कीम अपटू, महिला अधिकारिता योजना, महिला समृद्धि एवं माइक्रो के्र डिट योजना शामिल है। इस योजना के तहत आवेदक का आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 104000 रुपए एवं शहरी क्षेत्र का होने पर 120000 रुपए से अधिक न हो, आवेदक संबंधित जाति का वर्ग हो। आवेदक रायगढ़ जिले का मूल निवासी हो। 
आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम एवं 50 वर्ष से अधिक न हो। पूर्व में ऋण एवं अनुदान नहीं लिया है का शपथ प्रमाण पत्र। टे्रक्टर ट्राली योजना के लिए 5 एकड़ कृषि भूमि होना अनिवार्य है। वाहन संबंधी योजना में आवेदक के पास वैध लायसेंस होना अनिवार्य है एवं आवेदक के पास व्यवसाय संचालन करने हेतु स्वयं अथवा किराये का स्थान होना आवश्यक है। प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हो। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में संपर्क कर सकते है।

सुविधायुक्त गौठान में पशुओं को चारा-पानी, कोटना की दी जा रही सुविधा, प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने किया निरीक्षण

सुविधायुक्त गौठान में पशुओं को चारा-पानी, कोटना की दी जा रही सुविधा, प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने किया निरीक्षण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने ग्राम जोबी के गौठान का किया निरीक्षण
  • अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • सुविधायुक्त गौठान में पशुओं को चारा-पानी, कोटना की दी जा रही सुविधा
रायगढ़, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जोबी में छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत बने सर्व सुविधायुक्त गौठान का निरीक्षण करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उक्त योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है, इसमें किसी भी तरह कोताही नहीं चलेगी।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्राम जोबी में 6 एकड़ में गौठान, 5 एकड़ में चारागाह बनाया गया है, जहां पशुओं के खानपान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उनके बैठने के लिए पक्के शेड और घास रखने के लिए मचान बनाया गया है। साथ ही पशुओं के गोबर को एकत्र करके गोबर गैस के रूप में भी उपयोग किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के गौठानों को डेकेयर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां पशुओं के लिए चारा-पानी, कोटना, पक्के शेड के सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
छत्तीसगढ़ शासन की चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना सार्थक हो रही है। सुराजी गांव योजना के तहत 9 जनपद पंचायतों में एक-एक मॉडल गौठान पशुओं के लिए सर्व सुविधायुक्त तैयार हो गई है। 761 ग्राम पंचायतों में 15 प्रतिशत का 114 ग्राम पंचायत जिनमें से जिले में 103 गौठान का चिन्हांकन किया गया। जिनमें से 62 गौठान आदर्श गौठान में चारा-पानी, कोटना, पक्के शेड के साथ गांव के पशु इसका लाभ ले रहे है।

उल्टे राष्ट्रीय ध्वज वाली फोटो वायरल विधायक प्रकाश नायक की, कनुप्रिया ने जीती जूनियर अतंर्राष्ट्रीय बेडमिंटन में स्वर्ण पदक


उल्टे राष्ट्रीय ध्वज वाली फोटो वायरल विधायक प्रकाश नायक की, कनुप्रिया ने जीती जूनियर अतंर्राष्ट्रीय बेडमिंटन में स्वर्ण पदक

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
कनुप्रिया ने बढ़ाया शहर का मान, जीती जूनियर अतंर्राष्ट्रीय बेडमिंटन में स्वर्ण पदक
रायगढ़, शहर की बेटी कनुप्रिया देवांगन ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंतराष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर लौटी, इस मौके पर शहर के विधायक, प्रकाश नायक ने अनुप्रिया से भेंट कर उसे पुष्प देकर  बधाई दी और सम्मान किया और कनुप्रिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना, पर इस मौके में शहर के विधायक प्रकाश नायक से एक चूक हो गई उन्होंने राष्ट्रध्वज को उल्टा पकड़ कर ही फोटो खिंचवा ली , 
जिस पर बाद में किसी का ध्यान गया और गलती को सुधारा गया, विधायक प्रकाश नायक से इस विषय मे बात करने पर बताया कि जल्दबाजी में ऐसा हो गया, पर जब तक ये गलती समझ मे अति तब तक उल्टे राष्ट्रीय ध्वज वाली फोटो वायरल हो गई।
कनुप्रिया देवांगन शालिनी कान्वेंट स्कूल की छात्रा है और वो अभी कक्षा छठवीं में अध्ययनरत है, कनुप्रिया देवांगन अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अकरम खान हो दे रही है, इस मौके पर  कनुप्रिया के माता पिता और बड़े भाई भी उपस्थित थे।

Thursday, June 6, 2019

पथरी का ऑपरेशन बोलकर डॉक्टर ने किडनी निकल ली, परिजन की शिकायत से मची हड़कंप


पथरी का ऑपरेशन बोलकर डॉक्टर ने किडनी निकल ली, परिजन की शिकायत से मची हड़कंप 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले  के खरसिया तहसील में एक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि  वनांचल अस्पताल के डॉक्टरों ने पथरी का ईलाज करने के दौरान चिकित्सकों ने उसकी किडनी निकाली ली। जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि महिला के परिजनों ने इस मामले में चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर एसडीएम और एसडीओपी से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद रायगढ़ के जिलाधकारी यशवंत कुमार ने आज खरसिया के एसडीएम गिरीश रामटेके के नेतृत्व में तीन वरिष्ठ चिकित्सक समेत पांच सदस्यीय प्रशासनिक जांच समिति गठित की है। इस समिति की जांच रिपोर्ट दिनों के भीतर अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
बताया  जा रहा है कि जांजगीर चांपा जिले के मरकाम गोड़ी गांव निवासी सुमित्रा पटेल ( 62 वर्ष ) के परिजनों ने शिकायत की है कि उनका पथरी का आपरेशन 30 मई को खरसिया के निजी अस्पताल "वनांचल केयर" में हुआ था। इस दौरान चिकित्सकों ने महिला की बाएं किडनी निकाल ली। महिला के परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के पहले महिला के बड़े बेटे से डॉक्टरों ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया था जो कि गैरकानूनी है, किसी भी इन्सान से कोरे कागज पर हस्ताक्षर लेना गैरकानूनी है,
परिजनों की शिकायत है कि चिकित्सकों ने आपरेशन के बाद पथरी तो दिखाई लेकिन किडनी नहीं दिखाई। और न ही किडनी निकाले जाने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला के पुत्र एश्वर्य प्रसाद पटेल ने शिकायत कर चिकित्सक वी.एस.राठिया, आर.के.सिंह और सजन अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
इधर चिकित्सकों का कहना है कि इंफेक्शन होने के कारण महिला की जान बचाने के उद्देश्य से परिजनों की सहमति से उसकी किडनी निकाली गई है।

Tuesday, June 4, 2019

नजूल जमीन पर कब्जा, नाला को भी पाट दिया, फिर से बाढ़ के पानी से डूबेगा चिरंजीवदास नगर कालोनीवासी डर के साये में

नजूल जमीन पर कब्जा, नाला को भी पाट दिया, फिर से बाढ़ के पानी से डूबेगा चिरंजीवदास नगर कालोनीवासी डर के साये में

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
कालोनी के अंतिम में बने रिटर्निंग वाल को भी तोड़ दिया
रायगढ़, कौहाकुण्डा चिंरजीव दास नगर कालोनी में हाऊसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित मकान के पीछे विकास गुप्ता उर्फ विक्की द्वारा करोड़ों रुपए के नजूल जमीन पर कब्जा कर लिया है। वहीं नाले के जमीन को भी पाटकर घेराबंदी कर लिया है। साथ ही कालोनी के अंतिम में बने रिटर्निंग वाल के आधा हिस्सा को धौस दिखाकर तोड़ दिया है, ताकि वह अपने निजी जमीन में आ-जा सके। इन सब होने के बावजूद भी नजूल विभाग मूकदर्शक बनी हुई है। कालोनी वासी एक बार फिर डर के साये में जी रहे है कि आगामी बरसात में फिर कहीं उनका घर बाढ़ के पानी से डूब न जाए।
ज्ञातव्य है कि चिरंजीव दास नगर कालोनी में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल हाऊसिंग बोर्ड द्वारा एमआईजी, एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस मकान का निर्माण कराया गया है। उक्त कालोनी के सभी मकानों में लोग अपना जीवन-यापन हंसी-खुशी बिता रहे है। उक्त मकान के पीछे विकास गुप्ता उर्फ विक्की का अपने हक एवं अधिकार में कुछ हिस्से के जमीन है। लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा जमीन के लालच में अपने हिस्से के बाद जो नजूल जमीन है, उसे वह हड़प कर रखा है।
नजूल जमीन पर कब्जा, नाला को भी पाट दिया, फिर से बाढ़ के पानी से डूबेगा चिरंजीवदास नगर कालोनीवासी डर के साये में
वहीं यह बताना लाजिमी होगा कि जो नाले के जमीन है उसे भी नहीं छोड़ा है उसे मिट्टी से पाटकर उसमें तार एवं डंडा बांधकर घेराबंदी कर रखा है। जब वह ऐसा कर रहा था तभी कालोनीवासियों ने उसे मना किया तो वह धौस दिखाकर बोला कि जो करना है कर लो मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते। वहीं मकान के अंतिम छोर में बने रिटर्निंग वाल को भी तोड़ दिया। जिससे कभी भी बरसात का पानी वहां रह रहे लोगों के घरों में घुस सकता है। जिसकी वजह से वहां रह रहे लोगों को फिर से खतरा मंडराने लगा है कि कही फिर आगामी बरसात में बाढ़ का पानी उनके मकानों में न घुस जाए।
यह बताना लाजिमी होगा कि विगत 2015 में भी उक्त व्यक्ति द्वारा नाला के जमीन को हड़पने की नियत से  पाट दिया था, जिसकी वजह से उसी वर्ष बाढ़ का पानी कालोनीवासियों के घरों में घुस गया था और वहां के रहवासियों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा था। बाढ़ का मुआयना करने उस समय रायगढ़ में पदस्थ स्वयं कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी पहुंची और उन्होंने वहां का नजारा देखा था।
तभी कालोनीवासियों ने उन्हें बताया कि बाढ़ का पानी पीछे बने रेलवे क्रासिंग की तरफ से आता है और वहां बने नाला से बहकर चला जाता है। लेकिन उक्त व्यक्ति विगत दिवस नाले के जमीन को पाट दिया जिसकी वजह से बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया। कालोनी वासियों ने कलेक्टर से मांग की कि कृपया यहां रिटर्निंग वाल बनवा दें, ताकि उधर का पानी यहां घरों में न घुस पाए। उन्होंने इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता को कालोनी के अंतिम में रिटर्निंग वाल बनाने के लिए निर्देशित किया।
कुछ दिनों पश्चात हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता वहां रिटर्निंग वाल बना दिया और उसमें 10 फीट का दीवाल खड़ा करवा दिया। तब से आज तक बरसात के दिनों में पीछे की तरफ से आने वाला पानी कालोनी के घरों में नहीं घुसता है और कालोनीवासी बिना डर-भय से बरसात के दिनों में आराम से जीवन-यापन करते है। लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा वहां बने रिटर्निंग वाल को तोड़ दिया। जिसके संबंध में कालोनीवासियों ने चक्रधर नगर पुलिस थाना में इस बात की शिकायत करते हुए रिटर्निंग वाल को पुन: बनाए जाने हेतु आग्रह किया है। लेकिन पुलिस भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

आबकारी विभाग ने किया 250 लीटर देशी, विदेशी एवं महुआ शराब जब्त, सवा तीन टन महुआ लाहन भी जब्त

आबकारी विभाग ने किया 250 लीटर देशी, विदेशी एवं महुआ शराब जब्त, सवा तीन टन महुआ लाहन भी जब्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक ने अपने स्टॉफ  को अवैध शराब बनाकर बेचने और कोचिया को पकडऩे के लिए सघन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री इन्द्रबली सिंह मारकण्डेय और श्री रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षकों ने 76 प्रकरण कायम किये है, 

जिसमें 250 लीटर देशी, विदेशी और महुआ शराब के साथ सवा तीन टन महुआ लाहन भी जप्त किया है। इस जप्त सामग्री का बाजार मूल्य पौने चार लाख रूपये (3.75 लाख) आंका गया है। रायगढ़ में आबकारी उप निरीक्षक श्री आशीष उप्पल ने रामभांठा संजय मैदान में पुनू राम ब्रज पिता स्व. रामप्रसाद, कैलाश भारद्वाज पिता नारायण, रामाशंकर कुर्रे पिता विश्वास और सूरज ब्रज पिता बुधराम को अवैध रूप से शराब का कारोबार करते पाये जाने पर गिरफ्तार किया। कोड़ातराई में मेन चौक के पास अनिल कुमार सिंह पिता ललन सिंह और पुरूषोत्तम चंद्रवंशी पिता हेमंत को सार्वजनिक स्थान में मदिरापान करते पाये जाने पर प्रकरण कायम किया गया।

श्री रमेश सिदार आबकारी उपनिरीक्षक ने वी.आई.पी. ढाबा गेरवानी के संजय सिंह पिता हरिनंद सिंह को ढाबा में 08 पाव इम्पीरियल ब्लू व्हीस्की और एक बोतल ओल्ड मंक रम बेचने के लिए रखे हुए पाये जाने पर प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया। ग्राम भगोरा थाना चक्रधर नगर के बालकृष्ण मिर्धा पिता दुकालू, कोसमपाली के सनातन महंत पिता कन्हाई दास और भेलवाटिकरा के पेतराम चौहान पिता संतुराम को अवैध रूप से शराब पिलाते पकड़ा गया।

श्री सी.एस. नेताम, आबकारी उपनिरीक्षक ने बरमकेला के गोबरसिंघा गांव में भुवनेश्वर साहू पिता दसीया साहू को उड़ीसा राज्य से स्मगलिंग कर लाई गई बीयर और महुआ शराब के पाउच बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के पास से 03 बोतल हंटर बीयर और 14 पाउच महुआ शराब के बरामद हुए। तस्करी कर लाई शराब को जप्त एवं आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय सारंगढ़ में पेश किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में एडीईओ श्री रमेश कुमार अग्रवाल के साथ आबकारी आरक्षकों में श्री शिव वैष्णव, जय तिर्की, उमा शर्मा और दसराम सिदार शामिल थे। 

टी आर एन एनर्जी प्लांट में ग्रामीणों का विरोध जारी

टी आर एन एनर्जी प्लांट में ग्रामीणों का विरोध जारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रायगढ. जिले के घरघोड़ा तहसील अन्तर्गत भेंगारी गांव में स्थित टीआरएन पवार प्लांट का विरोध खत्म नही हो पा रहा है।एक हफ्ते से ग्रामीण अपनी जमीन के लिए जमीन पर बैठे हुए है। न तो एसडीएम ध्यान दे रहे और न विधायक। ग्रामीण परेसान है। कभी भी यहां का ला एंड ऑर्डर बिगड़ सकता है, ग्रामीणों ने बताया कि टी आर एन एनर्जी ने उनकी जमीन ले लिया है और मुआवजा की राशि आज तक नई मिली और ना ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी गई है,
टी आर एन एनर्जी प्लांट में ग्रामीणों का विरोध जारी

इस मामले में जब प्लांट के जनरल मैनेजर से बात की तो उन्होंने बताया कि टी आर एन एनर्जी की फाइनेंसियल कंडीशन अभी ठीक नही चल रही है , उन्होंने मुआवजा देने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की , कंपनी जल्द की कोई फैसला लेगी, उन्होने बताया कि एक साथ मुआवजा देने में असमर्थ है इसलिए हो सकता है ग्रामीणों को कुछ क़िस्त में मुआवजा देने का प्रस्ताव कंपनी द्वारा रखा जा सकता है, वही ग्रामीणों ने कहा है कि अगर जल्दी ही कोई फैसला नही लिया गया तो वो अनिश्चितकालीन धरना करने की धमकी ,
घरघोड़ा तहसीलदार आशीष सक्सेना से बात करने पर उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से मिलकर बात की जा रही है तहसीलदार आशीष सक्सेना ने बताया कि टी आर एन एनर्जी प्लान्ट की बहुत से कॉन्ट्रैक्टर और ट्रांसपोर्टर की राशि भी बकाया है ,
ग्रामीणों और ट्रांसपोर्टर और कॉन्ट्रैक्टर की बकाया राशि देने के लिए प्लांट के प्रशासन पर दवाब बनाया जा रहा है

Sunday, June 2, 2019

स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने वाले इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित, जल्द करें आवेदन

मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के तहत 15 जून तक आवेदन आमंत्रित के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के तहत 15 जून तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़,  मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ द्वारा स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने वाले इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक अपना आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों में 15 जून 2019 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ में जमा कर सकते है। उक्त योजना के तहत आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो तथा (अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, नि:शक्तजन, नक्सल प्रभावित, सेवा निवृत्त सैनिक को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट) की पात्रता होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना अंतर्गत अधिकतम स्वीकार्य लागत निर्माण एवं उद्योग इकाईयों हेतु 25 लाख, सेवा इकाईयों हेतु 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख है। आवेदक को न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। उद्योग एवं सेवा परियोजना में स्वीकृत ऋण पर लगने वाले बैंक गारंटी शुल्क तथा आगामी 4 वर्षो के लिए अधिरोपित वार्षिक सेवा शुल्क का भुगतान शासन द्वारा दिया जाएगा।
नियमानुसार ब्याज अनुदान एवं मार्जिन मनी अनुदान देय होगा। कोई भी व्यक्ति अथवा उनके परिवार के सदस्य जो पूर्व में भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत अनुदान प्राप्त कर लाभान्वित हुआ है वे इस योजना में पात्र नहीं होंगे।

एनटीपीसी लारा प्लांट के 9 ग्रामों के अधिग्रहित भूमि के शेष मुआवजा राशि एवं बोनस भुगतान हेतु शिविर का आयोजन

Organizing-NTPC-Lara-Plant-Camp
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशन में एनटीपीसी लारा प्लांट अंतर्गत प्रभावित 9 ग्रामों के अधिग्रहित भूमि के संबंध में शेष मुआवजा राशि के भुगतान, बोनस हेतु पात्र भूमिस्वामी को बोनस का भुगतान राजस्व कर्मचारियों की टीम द्वारा संबंधित ग्राम के पंचायत मुख्यालयों में ग्रामवार 1 से 6 जून तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में राजस्व कर्मचारियों एवं एनटीपीसी प्रबंधन की उपस्थिति में निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उक्त शिविर में भूमिहीनों के संबंध में सर्वेक्षित भूमिहीन के अतिरिक्त भी कोई व्यक्ति भूमिहीन का दावा प्रस्तुत करने पर उसका भी परीक्षण किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त कार्यालय दिवस में कार्यालयीन समय में भी भुगतान हेतु शेष मुआवजा राशि के भुगतान करने की कार्यवाही नियमित रूप से की जावेगी।
एसडीएम कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेष मुआवजा राशि एवं बोनस भुगतान के लिए 1 जून को ग्राम-झिलगीटार में शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह 2 जून को लारा में, 3 जून को आरमुड़ा एवं महलोई में, 4 जून को देवलसूर्रा में, 5 जून को छपोरा में तथा 6 जून को ग्राम बोडाझरिया, कांदागढ़, ठेंगापाली एवं रिंयापाली में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news