Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Tuesday, November 5, 2019

जाली रसीद छपवाकर वाटर टैक्स वसूली, शिकायत पर धोखाधड़ी का अपराध कायम

जाली रसीद छपवाकर वाटर टैक्स वसूली, शिकायत पर धोखाधड़ी का अपराध कायम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. छ.ग. गृह निर्माण मण्डल संभाग रायगढ में सहायक अभियंता पदस्थ ताराचंद सिन्हा   उम्र 49 वर्ष द्वारा थाना चक्रधरनगर में दिनांक 04.11.19 को आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि छ.ग. गृह निर्माण मंडल रायगढ में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यालय सहायक के रूप में अजय साहू निवास आई ब्लाक 6 वां फ्लोर अटलबिहार कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ पदस्थापना के दौरान
छ.ग. गृह निर्माण मंडल संभाग रायगढ द्वारा जारी मनी रिसिव बुक (M R Book) रसीद की मिथ्या कूट रचित रसीद छपवाकर छ.ग. गृह निर्माण मंडल संभाग रायगढ के आबंटित श्री नवनीत अग्रवाल मकान नं. MIG A/403 कोतरारोड एवं अन्य 53 आबंटित निवासी छोटे अतरमुड़ा एवं कोतरारोड से पृथक पृथक तिथियों में अवैध रूप से 1,71,700/- रूपये की राशि छल एवं बेईमानीपूर्वक प्राप्त कर ली गई है ।
छ.ग. गृह निर्माण मण्डल द्वारा वित्तीय अनियमितता की आंतरिक जांच मण्डल उप अभियंता एवं सहायक अभियंता से कराई गई है एवं जांच के दौरान जाली रसीद द्वारा हितग्राहियों से जलकर की राशि वसूली कर गबन किया जाना गया  ।  आवेदन पर थाना चक्रधरनगर में अजय साहू के विरूद्ध अप.क्र. 417/19 धारा 420, 467, 468, 471 IPC  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

टाऊन पेट्रोलिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ घूमते पकड़ा गया बाइक चोर

टाऊन पेट्रोलिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ घूमते पकड़ा गया बाइक चोर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
आरोपी युवक द्वारा इतवारी बाजार के पास से दीपावली के दिन बाइक चोरी कर अपने पास छिपा कर रखा 
टाऊन पेट्रोलिंग के दौरान जूटमिल टी.आई. के हाथ आया युवक
कोतवाली पुलिस के सुपर्द आरोपी व जप्त बाईक, कोतवाली थाने में दर्ज है अपराध
रायगढ़. आज दिनांक 05.11.19 को टाउन पेट्रोलिंग दौरान जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा व हमराह स्टाफ ने चोरी की बाइक के साथ घूम रहे झोपड़ीपारा में रहने वाले युवक को पकडे, आरोपी युवक द्वारा इतवारी बाजार के पास से दीपावली के दिन बाइक चोरी कर अपने पास छिपा कर रखा था । कोतवाली थाने में बाईक चोरी का अपराध पंजीबद्ध होने से आरोपी को चोरी की बाईक के साथ कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है , जहां अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ पटेल हार्डवेयर के पास रहने वाला सुरेश मिरी दिनांक 27.10.2019 को अपनी पत्नी के साथ ईतवारी बाजार सब्जी मार्केट अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स CG13 UD- 6493 में सब्जी खरीदने आया था और बाइक को इतवारी बाजार के पास रोड किनारे लॉक कर खड़ी किया । करीब आधे घंटे बाद शाम करीब 5:30 बजे सब्जी खरीदकर अपनी बाइक के पास आया तो बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था.
चोरी की रिपोर्ट दिनांक 01.11.2019 को सुरेश मिरी द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराया गया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 956/19 धारा 379 भादवि के तहत दर्ज कर कोतवाली पुलिस द्वारा माल मुलजिम की पतासाजी की जा रही थी कि जुटमिल टी.आई. अंजना केरकेट्टा को मुखबिर से सूचना मिला कि झोपड़ीपारा जूटमिल में रहने वाला विकास कुमार वैद्य (उम्र 19 साल) एक चोरी की बाइक के साथ घूम रहा है ।
जूटमिल टी.आई. द्वारा संदेही विकास कुमार वैद्य को तलब करने स्टाफ को उसके घर भेजी किंतु विकास घर पर नहीं मिला । आज दोपहर प्रभारी जुटमिल अपने स्टाफ के साथ  पेट्रोलिंग पर थी इसी दौरान विकास को एक एचएफ डीलक्स बाइक के साथ पकड़े । पूछताछ में विकास ने इतवारी बाजार से दिपावली के शाम बाइक चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया ।
बाईक चोरी के संबंध में कोतवाली थाने में अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी विकास कुमार वैद्य पिता संजू कुमार वैद्य 19 साल निवासी झोपड़ी पारा जूटमिल थाना कोतवाली एवं जप्त बाइक एचएफ डीलक्स CG13 UD- 6469 कीमती 20,000 रूपये को कोतवाली स्टाफ के सुपुर्द किया गया है, जहां आरोपी की गिरफ्तारी एवं रिमांड पर भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।

Monday, November 4, 2019

ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर रची डिलीवरी पेमेंट हड़पने की साजिश, खुलासे में आई चौकाने वाली बड़ी वजह

ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर रची डिलीवरी पेमेंट हड़पने की साजिश, खुलासे में आई चौकाने वाली बड़ी वजह 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
पकड़े जाने के बाद ड्रायवर ने किया खुलासा, आरोपी ड्रायवर व उसके 2 साथी गिरफ्तार
रायगढ़. फुड प्रोडक्स फ्रायम्स नमकीन का व्यापार करने वाले राकेश रोहरा उम्र 41 साल निवासी मेन रोड कोरबा द्वारा दिनांक 25.10.19 को थाना छाल में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दिनांक 22.10.19 रात 12-1 बजे भुपेद्र कौशिक की माजदा गाडी क्रमांक CG 12 AX 7510 में नमकीन फ्रायम्स को अपने कर्मचारी राजकुमार कुश्वाहा एवं गाडी के ड्राईवर किशन कुमार राठौर को माल लेकर गुमला राजेश स्टोर्स डिलीवरी करने भेजा था,
दिनांक 23.10.19 के दोपहर करीब 02 बजे ड्रायवर और हेल्फर राजकुमार कुश्वाहा राजेश स्टोर्स गुमला में माल अनलोड किये और व्यापारी से सामान का 200000/- (दो लाख रूपये ) प्राप्त किये जिसे राजकुमार कुश्वाहा ने माजदा गाड़ी की केबिन डिक्की में रख दिया ।
ड्राइवर किशन कुमार राठौर ने डिलीवरी पेमेंट चोरी करने के लिये पूर्व से बनाये प्लान के अनुसार अपने साथी श्याम सारथी निवासी बुधवारी बाजार कोरबा एवं देवा सारथी निवासी जांजगीर को गुमला से फोन कर सामान लोड कर रकम लेकर गुमला से कोरबा के लिए धरमजयगढ़ होते हुये आने की जानकारी दिया और शाम करीब 4-5 बजे अपने दोस्तों को इंडियन ढाबा धर्मजयगढ़ के पास मिलने के लिये बुलाया ।
जिस पर किशन कुमार राठौर के साथी श्याम सारथी और देवा सारथी अपने परिचित की मोटरसाइकिल लेकर कोरबा से इंडियन ढाबा धर्मजयगढ़ में शाम करीब 05:30 बजे पहुंचकर । किशन राठौर के आने का इंतजार कर रहे थे, किशन राठौर रात्रि करीब 10:30 बजे ढाबा के पास पहुंचा और सभी वहां मिलकर ढाबे में खाना खाए और शराब पिए । उसके बाद किशन राठौर के दोनों साथी मोटरसाइकिल में माजदा वाहन आगे-आगे जाने लगे और किशन कुमार राठौर पीछे मालदा में हेल्फर राजकुमार कुशवाहा के साथ आ रहा था ।
अत्यधिक शराब पीने के कारण हेल्पर राजकुमार कुशवाहा माजदा गाड़ी में ही सो गया । देर रात्रि हाटी बस स्टैंड छाल के पास पहुंचने के बाद किशन राठौर ने मालदा गाड़ी के केबिन डिक्की में रखे ₹200000 निकाला और अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर खरसिया के लिए निकला । ग्राम देहजरी के पास किशन राठौर ने अपने साथी श्याम सारथी को ₹40,000 और देवा सारथी को ₹44,000 नगद दिए और बाकी रकम को अपने पास रख लिया । यहां से श्याम सारथी मोटरसाइकिल में कोरबा वापस चला गया तथा किशन और देवा सारथी दोनों ट्रेन में जांजगीर चले गए ।
आरोपी किशन राठौर को हिरासत में लिये जाने के बाद उपरोक्त जानकारी उसने पूछताछ में बताया । किशन के दोनों साथियों को गिरफ्तार किया गया है । चोरी की रकम बरामदगी के लिए आरोपियों से पूछताछ करने पर सारे रकम खर्च कर देना बताये । आरोपी श्याम सारथी से मोबाइल आईटेल जप्त कर प्रार्थी राकेश रोहरा द्वारा दर्ज कराये गये अप.क्र. 177/19 धारा 379 भादवि + 120 बी, 34 भादवि जोडी जाकर आरोपियों को अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

आरोपिगण.....

  • (1) किशन कुमार राठौर पिता समारू लाल राठौर उम्र 39 वर्ष निवासी गतौरा वार्ड क्रमांक 07 स्टेशन रोड छुहिया पारा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
  • (2) देव कुमार उर्फ देवा सारथी पिता गोरेलाल सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी महिला वार्ड क्रमांक 4 सुल्तानपुर थाना नैला जिला जांजगीर चांपा
  • (3) श्याम सिंह सारथी पिता स्वर्गीय भागबली सारथी उम्र 39 साल निवासी बुधवारी बाजार सब्जी मंडी के पीछे वार्ड क्रमांक 21 थाना सीएसईबी जिला कोरबा

आपसी सहमति से प्रकरणों का किया जा सकता है निराकरण, जिला न्यायालय में ''मुकदमा पूर्व मध्यस्थ सेंटर'' का हुआ शुभारंभ

आपसी सहमति से प्रकरणों का किया जा सकता है निराकरण, जिला न्यायालय में ''मुकदमा पूर्व मध्यस्थ सेंटर'' का हुआ शुभारंभ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
जिला न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद ने किया शुभारंभ
रायगढ़, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के श्री निवास राव विरूद्ध डी.ए.दीपा प्रकरण में पारित आदेश में दिये गये निर्देशों के अंतर्गत न्यायालय में जाने से पूर्व ही निराकृत हो सकने वाले पारिवारिक विवादों के निराकरण के लिए जिला न्यायालय परिसर के पुराने भवन में मुकदमा पूर्व मध्यस्थ सेंटर (हेल्प डेस्क व क्लीनिक) का शुभारंभ श्री रमाशंकर प्रसाद तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा मिडियेशन के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष प्रयास करने के लिए न्यायालय को निर्देशित किया जाता रहा है। जिला रायगढ़ में कुल 5 मध्यस्थ केन्द्र रायगढ़, सारंगढ़, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ व खरसिया में कार्यरत है। जिले में पूर्व से ही पारिवारिक न्यायालय भवन तथा तहसील न्यायालयों में मध्यस्थता केन्द्र स्थापित है।
उल्लेखनीय है कि मध्यस्थता न्यायालय में विवादों को सुलझाने का एक सरल मार्ग है। मध्यस्थता, दो पक्षों को खुलकर बातचीत करने के लिये प्रेरित एवं उत्साहित करता है तथा पक्षों के बीच संवाद स्थापित करने में सहयोग प्रदान करता है।इसमें कहीं भी विवशता अथवा दबाव नहीं रहता तथा निर्णय लेने का अधिकार भी पक्षों का ही रहता है। पूरी प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रहती है।
मध्यस्थता केन्द्र में प्रतिदिन प्रशिक्षित मध्यस्थों द्वारा सिविल, आपराधिक, पारिवारिक प्रकरणों के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है । मध्यस्थता केन्द्र शुभारंभ के अवसर पर जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, प्रशिक्षित मध्यस्थ न्यायाधीश व अधिवक्तागण, मामले के पक्षकार, कोर्ट मैनेजर सहित न्यायालयीन कर्मचारी, पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।

बलवा के मामले में दुसरे पक्ष के 03 फरार आरोपी गिरफ्तार, रिमांड बाद जेल दाखिल किये गये

बलवा के मामले में दुसरे पक्ष के 03 फरार आरोपी गिरफ्तार, रिमांड बाद जेल दाखिल किये गये

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ . नवरात्रि पर्व दौरान थाना कोतवाली अन्तर्गत दरोगापारा जयराम कॉलोनी में दो परिवारों के बीच मारपीट, बलवा में थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 868,869/19 दर्ज कर दोनों ही प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
आज दिनांक 04.11.2019 को काउंटर अपराध क्रमांक 868/19 धारा 294, 506, 323, 324, 326, 147, 148, 149, 307 भादंवि के फरार आरोपी (1) अंकुर गोरख पिता शम्भूनाथ गोरख उम्र 25 साल (2) अंकित गोरख पिता शम्भूनाथ गोरख उम्र 25 (3) बाला गोरख पिता भोला गोरख उम्र 35 साल सभी निवासी दरोगापारा रायगढ़ थाना कोतवाली को दोपहर में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया.
 जहां आरोपियों को रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है । दोनों ही मामलों के शेष फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।

Sunday, November 3, 2019

अल्टो कार में परिवहन की जा रही कोडिन फास्फेट सिरप जप्त

अल्टो कार में परिवहन की जा रही कोडिन फास्फेट सिरप जप्त ANI NEWS INDIA _ TOC NEWS

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
दो कार्टून में भरे हुये 216 नग कफ की शीशी जप्त
रायगढ़, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर नव पदस्थ थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा क्षेत्र में नशीली सामाग्रियों के परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । दो दिन पहले दिनांक 01.11.19 की रात्रि तमनार-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर आर्टिका वाहन में शराब परिवहन कर रहे आरोपी को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी । 


आज दिनांक 03.11.19 को दोपहर करीब 13.30 बजे दर्रीडीपा मेन रोड़ पर आल्टो कार क्रमांक CG 13UD 4685 में आरोपी नवीन कुमार चौहान पिता राम प्रसाद चौहान उम्र 21 वर्ष सा0 कोटरीमाल थाना घरघोडा  को लैलुंगा रोड कोटरीमाल तरफ से कार में अवैध बिक्री के लिये लेकर आ रहे कोडिन फास्फेट सिरप RC Kuff  cough syrup के दो कार्टनों के साथ पकड़ा गया है,  


कार्टूनों में 100-100ml वाली कफ सिरप की कुल 216 शीशी (मात्रा 21.600 लीटर) कीमती 25,920 रूपये रखा हुआ था । पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी द्वारा अवैध रूप से सिरप बेचा जाता है जिस पर नाकेबंदी कर कार्यवाही किया गया है । आरोपी से कोडिन फास्फेट सिरप व परिवहन में इस्तेमाल कार को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 21 NDPS Act. के तहत कार्यवाही किया गया ।

इलेक्ट्रानिक साक्ष्य की प्रमाणिकता है जरूरी, जिला न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद Fair Trial & Investigation पर कार्यशाला आयोजित

जिला न्यायाधीश, श्री रमाशंकर प्रसाद , Fair Trial & Investigation , कार्यशाला  , ANI NEWS INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
जिले के समस्त न्यायाधीश व पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित
रायगढ़, जिला न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद के दिशा-निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के तत्वाधान में Fair Trial & Investigation कार्यशाला कलेक्टोरेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह भी सम्मिलित हुए।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री रमाशंकर प्रसाद ने साक्ष्य अधिनियम की धारा 65-बी पर जानकारी दी तथा यह बताया कि इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एक ऐसा विषय है जो हमें एक नई सोच और नई खोज के लिए प्रेरित कर हमें जागृत करता है। पुलिस अन्वेषण पश्चात न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने वाले दस्तावेजों की विधि अनुरूप होने की अनिवार्यत: एवं दस्तावेजों की प्रमाणिकता पर बल दिया। साथ ही इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के संकलन एवं उनके साबित करने की प्रक्रिया एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य में प्रमाण-पत्र की उपयोगिता को रेखांकित किया।
जिला न्यायाधीश द्वारा रिमाण्ड के विषय पर बताया गया कि किसी मामले के अभियुक्त को रिमाण्ड में लेना है और चौबीस घंटे के समयावधि पूरी हो रही हो तो मजिस्ट्रेट अपने बंगले में भी रिमाण्ड दे सकता है, इसके लिए आवश्यक है कि समय का इंद्राज किया जावे। आगे उन्होंने पुलिस मामले में विवेचना की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी तथा अन्वेषण एवं न्यायालयीन साक्ष्य के दौरान आने वाले समस्याओं पर चर्चा करते हुए पुलिस व न्यायालयीन अधिकारियों के मध्य के सहयोग व समन्वय के पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।
जिला न्यायाधीश, श्री रमाशंकर प्रसाद , Fair Trial & Investigation , कार्यशाला  , ANI NEWS INDIA

उपस्थित पुलिस अधिकारियों से अपील की गयी कि वे मामले की गंभीरता से जांच करें, किसी भी स्थिति में निर्दोष व्यक्ति प्रताडि़त नहीं होना चाहिए। यदि कोई मामला झूठा प्रतीत हो रहा हो तो ऐसे मामलों को विस्तार से जांच कर उसकी खात्मा एवं खारिजी की जानी चाहिए और उसका न्यायालय की सेन्ट्रल फाईलिंग में इंद्राज कराना चाहिए। एक अपराध के कई मामले दर्ज होने की स्थिति में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया पर भी विस्तार से जानकारी जिला न्यायाधीश द्वारा दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को न्यायालय के साथ सहयोग व समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया। कार्यशाला में जिला एवं तहसील के समस्त न्यायाधीशगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारी, क्राईम ब्रांच के अधिकारीगण, लोक अभियोजक एवं उप संचालक अभियोजन सहित अन्य अधिकारीगण, कोर्ट मैनेजर, जिला न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।

Thursday, October 31, 2019

किरोड़ीमल पॉलीटेक्निक कॉलेज के संचालक मण्डल की बैठक, नये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाए - श्री उमेश पटेल

किरोड़ीमल पॉलीटेक्निक कॉलेज के संचालक मण्डल की बैठक, नये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाए - श्री उमेश पटेल

जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
रायगढ़, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल पॉलीटेक्निक कॉलेज की संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न हुई।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कालेज में संचालित तकनीकी कोर्स के अलावा क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुरूप रोजगारोन्मुखी नये पाठ्यक्रम बीएससी कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, गणित, बीसीए के साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू किया जाए।
इस संबंध में संचालक तकनीकी शिक्षा को पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है रायगढ़ स्थित किरोड़ीमल कालेज को वित्तीय संकट से उबारने के लिए उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल की पहल पर जिला प्रशासन ने डीएमएफ मद से एक करोड़ पचास लाख की सहायता अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई है।
संचालक मंडल की बैठक में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती रेणु पिल्ले, संचालक तकनीकी शिक्षा श्री पुष्पेंद्र मीणा, कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, कालेज के प्राचार्य सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार व चोरी की 4 बाईक बरामद

पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार व चोरी की 4 बाईक बरामद

जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
रायगढ़. चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में जुटमिल पुलिस द्वारा अपराध नियत्रण के लिये क्षेत्र में की जा रही कार्यवाही एवं उनकी क्षेत्र में सक्रियता ही है कि प्रभारी अंजना केरकेट्टा के पदस्थापना के बाद से चोरी गई मशरूका में बरामदगी का प्रतिशत सर्वाधिक है । आज ही चौकी जुटमिल स्टाफ द्वारा 02 बाईक चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे डेढ लाख किमती की 04 बाईक बरामद की गई है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 30.10.2019 को पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत मोहदापारा में रहने वाले सुजीत कुमार लहरे द्वारा दिनांक 30.10.19 के शाम करीब 19:00 बजे इसके मौदहापारा गंधरी पुलिया के पास से मोबाईल दुकान के सामने खड़ी बजाज पल्सर मोटर सायकल CG13W- 0595 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पश्चात चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा अपने स्टाफ के साथ मौके पर अपराध की तस्दीकी के लिए पहुंची ।
जहां सुजीत लहरे तथा आसपास के लोगों से पूछताछ कर दुकान तथा रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया और सीसीटीवी फुटेज से संदेहियों की धर पकड़ की कार्यवाही शुरू की गई जिस पर बीते रात (दिनांक 31 10 2019) की रात्रि करीब 2:00 बजे संदेही दिलीप दास महंत को बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के साथ जुटमिल स्टाफ द्वारा सरवानी जाते समय ट्रांसपोर्टनगर के पास पकड़े और पकड़कर चोरी के संबंध में पूछताछ किये तो संदेही दिलीप दास ने बताया कि दिनांक 30.10.19 को गांव के ओम शंकर पटेल के साथ मिलकर रायगढ़ आया था जहां सावित्री नगर जाते समय मौदहापारा गंधरी पुलिया के पास एक बजाज पल्सर मोटर सायकल CG13W- 0595 को चोरी किये जिसे स्वयं दिलीप चला रहा था जिसे रात्रि करीब 2:00 बजे जूटमिल पुलिस ने पकड़ा ।
आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसके दोस्त ओम शंकर पटेल के साथ केवड़ावाड़ी बस स्टैंड, रिलैक्स होटल, और पुरानी हटरी के पास भी 03 और मोटरसाइकिलें (बजाज डिस्कवर, हीरो HF डीलक्स, हीरो होंडा डीलक्स) चोरी किए हैं जिसे आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया गया है । आरोपियों से बरामद मोटर सायकल CG13W- 0595 को थाना कोतवाली (जुटमिल) के अप.क्र. 952/19 धारा 379 भादंवि में बजाप्ता सुमार किया गया है.
जबकि आरोपियों से जप्त 03 और मोटर सायकल के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी (1) ‍दिलीप दास महंत पिता जीवन दास महंत उम्र 22 साल (2) ओमशंकर पटेल पिता रामलाल पटेल उम्र 21 साल दोनों निवासी सरवानी थाना कोतरारोड़ से जप्त मोटर सायकलों की कीमत लगभग 1.50 लाख रूपये के है, आरोपियों को उपरोक्त प्रकरणों में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।

Wednesday, October 30, 2019

युवक पर लोहे के हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले दो हमलावर गिरफ्तार

युवक पर लोहे के हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले दो हमलावर गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
तेज रफ्तार बाइक चलाने की बात को लेकर हुई घटना
रायगढ़। पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत कयाघाट दुर्गा मंदिर के पास कयाघाट में रहने वाले पप्पू चौहान, महावीर मनहर उर्फ बोन्दल तथा उड़े अपने साथियों के साथ मोहल्ले के युवक कन्हैया मल्होत्रा (उम्र 26 साल) को तुम्हारा भाई बाइक चलाते समय रोकता-टोकता है कहकर नारियल काटने के खुखरी, लाठी-डंडों से मारपीट कर चोट पहुंचाए ।
आहत कन्हैया मलहोत्रा को केजीएच रायगढ़ में ईलाज के लिए भर्ती किया गया है । वहीं घटना के दो आरोपियों को जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार कयाघाट में रहने वाले पप्पू चौहान, महावीर उर्फ बोन्दल मनहर , उड़े एवं उसके साथियों को मोहल्ले में रहने वाले किशन मल्होत्रा मोहल्ले में तेज रफ्तार बाइक चलाने के लिए रोक-टोक कर मना किया था ।
इसी बात को लेकर दिनांक 29.10.2019 के शाम करीब 7:00 बजे पप्पू चौहान, महावीर उर्फ बोन्दल मनहर, उड़े एवं उसके साथी एक राय होकर मोटर सायकल रफ्तार में चलाने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए किशन मल्होत्रा को ढूंढते हुए उसके घर के पास आए जहां किशन मल्होत्रा नहीं मिलने पर उसके भाई कन्हैया मल्होत्रा को “ कहां है
तुम्हारा बड़ा भाई, हमें मोटरसाइकिल मोहल्ले में तेज रफ्तार से चलाते हो कहकर हमेशा बोलता रहता है ” कहकर गाली गुप्तार कर आरोपी महावीर उर्फ बोन्दल अपने पास रखे नारियल काटने वाले लोहे के खुखरी से कन्हैया मल्होत्रा के ऊपर सिर, गर्दन एवं बाएं भुजा में मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाया तथा आरोपी पप्पू चौहान और उसके साथी लाठी-डंडा से कन्हैया मल्होत्रा को मारपीट किये ।
घटना के संबंध में आहत के बड़े भाई बलराम मल्होत्रा पिता बेदराम मल्होत्रा 36 साल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली (जुटमिल) में अप.क्र. 947/19 धारा 294,307,34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा अपने स्टाफ के साथ आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है ।
दो आरोपी –
(1) पप्पू चौहान पिता दाताराम चौहान उम्र 20  वर्ष निवासी कयाघाट दुर्गा मंदिर के पास जुटमिल (2) महावीर उर्फ बुंदेल मनहर पिता कौशल मनहर उम्र 19 साल जेलपारा मुक्तिधाम के पास जुटमिल को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें उपरोक्त प्रकरण में आज रिमांड पर भेजा गया है । शेष आरोपियों के मिलने के हर सम्भावित स्थानों पर जुटमिल पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है ।

Tuesday, October 29, 2019

शहर में स्वच्छता के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य करें : विशेष सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेल मंगई डी

शहर में स्वच्छता के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य करें : विशेष सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेल मंगई डी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, 29 अक्टूबर 2019/ विशेष सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने आज यहां नगर पालिक निगम रायगढ़ के सभाकक्ष में अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, वार्ड, अधोसंरचना, जन शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा की।
विशेष सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास श्रीमती मंगई डी ने कहा कि शहर की छवि नगर निगम के कार्यों से बनती है। शहर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई होनी चाहिए, इसके लिये समर्पण से कार्य करें। 15 दिन में साफ-सफाई के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने शहर में कचरा एकत्रित करने वाले केन्द्रों की जानकारी ली एवं घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करने वाले महिला समूहों के संंबंध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वे अंतर्गत पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट के तहत कचरा संग्रह करने वालों को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मास्क एवं ग्लवस लगाना चाहिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की एवं शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने अमृत मिशन योजना के तहत लोगों को पानी का कनेक्शन देने के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कनेक्शन मिलने पर टैंकर की जरूरत नहीं होगी।
इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से करायें। पानी सप्लाई से संबंधित हाइड्रो टेस्ट कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे और उनके कार्यों का तत्काल निराकरण करें, ताकि उन्हें भटकना न पड़े। उन्होंने शहर में लगे एलईडी लाइट के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये आवासों में हितग्राहियों को स्थानान्तरित करने के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र गुप्ता सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सूदखोरी की शिकायत पर कर्जा एक्ट एवं भयादोहन का अपराध दर्ज

सूदखोरी की शिकायत पर कर्जा एक्ट एवं भयादोहन का अपराध दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ. शिकायतकर्ता नितेश अग्रवाल पिता श्री वासुदेव अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी कार्मेल स्कूल ढीमरापुर रोड रायगढ, दवा विक्रेता है ।
शिकायतकर्ता के आवेदन के अनुसार अनावेदक नितीन अग्रवाल निवास रामभाठा रोड प्रतिष्ठा अपार्टमेन्ट से वर्ष 2014 -2015 से माह जुन 2018 तक करीब 25,00,000/-रूपये (पच्चीस लाख रूपये) की राशि कई किश्तों में नगद उधार लिया था जिसका 10 से 15 प्रतिशत मासिक ब्याज सूदखोर लेता था। सूदखोर नितीन अग्रवाल के द्वारा प्रत्येक माह इससे एक मोटी रकम लेकर 72,00,000/-रूपये (बहत्तर लाख रूपये) की राशि ब्याज के रूप में प्राप्त का लिया है ।
जांच में पाया गया कि अनावेदक नितिन अग्रवाल एवं नवीन अग्रवाल के द्वारा अवैध रूप से सूदखोरी करते हुए आवेदक से 25 लाख रूपय का 72 लाख रूपये ब्याज वसूल कर लेने के बाद 30 लाख रूपये शेष है कहकर रकम वसूलने के लिये आत्महत्या कर लेने की धमकी देने लगे, ‍शिकायत जांच पर अनावेदक नितिन अग्रवाल पिता सत्यनारायण अग्रवाल एवं नवीन अग्रवाल पिता सत्यनारायण अग्रवाल के विरूद्ध आज दिनांक को अपराध क्रमांक 943/19 धारा 384, 34 भा0द0वि0, 4 कर्जा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

थाना बरगी अन्तर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, प्रेमी ने ही हत्या कर शव को छिपाया था झाडियों में, आरोपी गिरफ्तार

थाना बरगी अन्तर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, प्रेमी ने ही हत्या कर शव को छिपाया था झाडियों में, आरोपी गिरफ्तार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
थाना बरगी में दिनॉक 25-10-19 को बहोरीपार केनाल के पास संजय भाटिया के खेत की मेढ किनारे महिला के शव पडे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को घासीराम जाटव उम्र 46 वर्ष बहोरीपार ने बताया कि बहोरीपार कैनाल किनारे वह सजय भाटिया के खेत में चौकीदारी करता है।
दोपहर मे खेत की देखरेख करते समय घूमते हुये कैनाल किनारे पहुंचा तो देखा कि खेत की मेढ मे झाडियों में एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र 25-30 वर्ष होगी जिसके सिर मे बायें तरफ चोटे लगी है, खून निकला है मृत अवस्था मे पडी है, महिला पीले एवं कत्थे रंग की लाईनिंग वाली साडी ब्लाउज पहने हुये है। सूचना पर थाना प्रभारी बरगी, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चौहान मौके पर पहुंचे, एक महिला झाडियों मृत अवस्था मे पडी हुई थी जिसके सिर में चोटें थी।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकरियों को अवगत कराया गया, सूचना पर  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से),  अति. पुलिस अधी़क्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल,  भी मौके पर पहुंचे, सूचना पर पहुंची एफ.एस.एल टीम की उपस्थिति में घटना स्थल व घटना स्थल के आसपास बारीकी से निरीक्षण किया गया, शव के पास ही खून लगा हुआ पत्थर पडा हुआ मिला, तथा शव से कुछ ही दूरी पर जमीन मे खून फैला हुआ था, शव 1 दिन पूर्व का लग रहा है, पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान जॉच घटना स्थल निरीक्षण पर अज्ञात आरोपी के द्वारा मृतिका के सिर, माथे, चेहरे में गम्भीर चोट पहुंचाकर हत्या कर शव को झाडियों मे छिपाया जाना पाया जाने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से), के द्वारा अज्ञात महिला की शिनाख्तगी के प्रयास एवं अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधी़क्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चौहान के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी बरगी श्री आर.डी. द्विवेदी एवं चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है।
मृतिका की शिनाख्तगी के प्रयास हेतु प्रिंट एव इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सेशल मीडिया, के माध्यम से एवं आसपास के गॉव मे तथा होटल, ढाबे आदि में की गयी, दिनॉक 26-10-19 को प्रातः अखबार में पढ कर हरिचंद साहू मेडिकल कालेज शवग्रह पहुंचा एवं मृतिका की शिनाख्त अपनी बेटी रोशनी साहू के रूप में की, एवं बताया कि उसकी बेटी 10-12 दिन पूर्व डिण्डोरी से मजदूरी करने जबलपुर आयी थी एवं उसके साथ रह रही थी, जो पूर्व में भी कई बार जबलपुर आकर मजदूरी कर चुकी थी। दिनॉक 24-10-19 को सुबह मजदूरी के लिये घर से निकली थी, रात में फोन कर बताया कि घर वापस नहीं आ पाउंगी, देर रात तक काम चलेगा, बेटी अगले दिन भी वापस नहीं आयी। उसकी बेटी अक्सर मेडिकल के पास रहने वाले रामकिशोर यादव नाम के मिस्त्री के साथ काम करने जाती थी, पिछले 4-5 दिनों से रामकिशोर यादव के साथ ही काम करने जा रही थी।
यह जानकारी लगते ही पतासाजी करते हुये संदेही रामकिशोर यादव उम्र 40 वर्ष निवासी अपैक्स अस्पताल के पास नेहरू नगर गढा को अभिरक्षा मे ंलेकर कडाई से पूछताछ की गयी तो रामकिशोर यादव ने रोशनी साहू की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व रोशनी साहू से उसके सम्बंध काम के दौरान बन गये थे, रोशनी साहू शादी के लिये दबाव बना रही थी एवं रिपोर्ट करने की धमकी दे रही थी, वह शादीशुदा है, उसके 2 बेटे हैं, पत्नि को भी रोशनी ने अपने सम्बंधो की जानकारी दे दी थी
जिस कारण घर में अक्सर पत्नि से वाद विवाद होता था, रोशनी साहू से वह तंग आ चुका था , रास्ते से हटाने के लिये योजना के अनुसार दिनॉक 24-10-19 को अपने साथ मोटर सायकिल में घुमाने का कहकर रोशनी को शाम लगभग 6 बजे निगरी नहर के पास सूनसान जगह मे ले गया, जहॉ साथ मे रहने को लेकर वाद विवाद करने लगी, तो उसने पास ही पडा पत्थर उठाकर सिर एवं चेहरे मे कई बार मारा तथा हाथ एवं साडी से गाला घोंटकर हत्या कर लाश को घसीट कर झाडियो मे छिपा दिया, तथा रोशनी का मोबाईल तिलवारा पुल से नर्मदा नदी मे फेंक दिया तथा घर पहुंचकर खून लगे हुये कपडे उतारकर घर मे छिपा दिये,। फेके हुये मोबाईल की नर्मदा नदी मे बताये हुये स्थान पर तैराक एंव गोताखोंरो से तलाश करवाई  जो नहीं मिला।
आरोपी की रामकिशोर यादव की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल, पहने हुये रक्तरंजित कपडे, तथा घटना स्थल से खून लगा पत्थर जप्त करते हुये प्रकरण में रामकिशोर यादव की विधिवत गिरफ्तारी की जाकर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरगी श्री आर.डी. द्विवेदी, चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक निरूपा पाण्डे, उप निरीक्षक एच.डी. सनोडिया, विजय धुर्वे, शशिकला, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक राजेश, अनुज, क्राईम ब्रांच के सउनि रामस्नेही शर्मा, आरक्षक राजेश केवट, आनंद तिवारी, अजीत पटेल, सुजेश, विजयन, एवं सायबर सेल के आरक्षक आदित्य, जयेन्द्र, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
थाना बरगी- अपराध क्रमांक 359/19 धारा 302, 201 भा.दवि.
नाम मृतिका- श्रीमति रोशनी बाई साहू पति तुलाराम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सरसी थाना महदवानी जिला  डिण्डोरी हाल विद्यासागर नगर पिसनहारी की मढिया के पास थाना गढा
गिरफ्तार आरोपी -
रामकिशोर यादव पिता गोपाल उम्र 40 वर्ष निवासी अपैक्स अस्पताल के पास नेहरू नगर गढा
(मकान बनाने में मिस्त्री का काम करता है।)

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news