Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Tuesday, November 12, 2019

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय श्री नन्द कुमार साय ने आदिवासियों की स्थिति को लेकर ANI NEWS इंडिया से विशेष चर्चा की

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय ग्रामीण आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार पर उन्होंने बोला कि ये बहुत ही गलत हो रहा है,  पिछले दिनों दंतेवाड़ा जिले में गोटम गांव में हुए दो आदिवासी जिनका नाम  लखमा और हिडमा था उनको पुलिस ने घर से उठा कर ले गई और गोली मारकर उनकी लाश को पेड़ में टांग दिया गया.
इस विषय में सवाल पूछने पर उन्होंने ने जानकारी नही होने की बात की व तत्काल छत्तीसगढ़ के डी जी पी और दंतेवाड़ा के आई जी विवेकानन्द से मोबाइल पर बातचीत की उन्होंने भी इस मामले की जानकारी ना होने की बात कही  इसके अलावा श्री नंदकुमार साय जी ने दंतेवाड़ा कलेक्टर बस्तर कमिश्नर व दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक से बात की किसी ने भी इस घटना की पुष्टि नही की। कितनी अजीब बात है.
इतनी बड़ी दुर्घटना हो जाने के बाद भी किसी भी अधिकारी को इसकी जानकारी नही है या तो ये अधिकारी इस घटना को छुपाने  का प्रयास कर रहे है ।छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की स्थिति को लेकर श्री नंदकुमार साय ने काफी चिन्ता जाहिर की ।
श्री नन्दकुमार साय ने छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की दशा को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से बातचीत करने की इच्छा जाहिर की

विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायवल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता में लोक नृत्य, गीत की छटा देखने को मिली

विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायवल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता में लोक नृत्य, गीत की छटा देखने को मिली

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायवल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता में लोक नृत्य, गीत की छटा देखने को मिली
  • चार थीम विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ पर आधारित था
  • तीन स्तर पर विकासखण्ड जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित
रायगढ़, जिला प्रशासन और जनपद पंचायत रायगढ़ द्वारा पंजरी प्लांट नगर निगम आडिटोरियम में विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायवल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आदिवासी लोकनृत्य, लोकगीत, लोक संस्कृति से समाहित चार थीम पर आधारित प्रतियोगिता में विवाह, फसल कटाई,पारंपरिक त्यौहार और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं थीम को भी शामिल किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने किया।
इस अवसर पर रायगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष रामकुमार भगत, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, रायगढ़ एसडीएम श्री आशीष देवांगन, जनपद पंचायत रायगढ़ सीईओ श्री सागर सिंह राज, सहायक आयुक्त आदिवासी जितेन्द्र गुप्ता, प्राचार्य राजेश डेनियल, डॉ. नरेन्द्र पर्वत, रोशनी दुबे, श्रीकांत पांडेय, आदिवासी लोक कलाकार अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
नेशनल ट्रायवल डंास फेस्टिवल का आयोजन तीन स्तर पर किया जा रहा है। विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी, जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। और जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपनी कला को दिखायेंगे। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पारंपरिक पकवान ठेठरी, खुरमी का स्टाल लगाया गया था। विधायक और कलेक्टर ने पारंपरिक पकवान का स्वाद लिया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिवासी लोक नृत्य , लोक कला, लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये सार्थक प्रयास कर रही है साथ ही युवा वर्ग को अपनी कला क े क्षेत्र में आगे लाने का प्रसास कर रही है। कार्यक्रम में डॉ. नरेन्द्र पर्वत ने लोक संस्कृति लोक परंपरा का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय अपनी परंपराओं और अपनी प्र$कृति को धरोहर के रूप में सहेज कर रखते है। हमारे रायगढ़ जिले के नव विकासखण्ड में पांच विकासखण्ड आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड शामिल है।
नेशनल ट्रायवल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता में कला का चयन परंपरागत नृत्य, पहनावा, वाद यंत्र आदि को विशेष ध्यान रखा गया था। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति ग्राम पंचायत सियारपाली के कलाकार द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान थीम पर आधारित छत्तीसगढ़ी गीत 'सोना नई, चांदी नई जिये के अधिकार हे.........दाई ददा के सपना हमु मन ल लिखे पढ़़े के अधिकार देÓ की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। दूसरी प्रस्तुति ग्राम जोरापाली के कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ भजन प्रस्तुत किया गया। तीसरी प्रस्तुति ग्राम पंचायत खैरपुर के द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई।

Sunday, November 10, 2019

विधायक शैलेष पाण्डेय को सत्ता का ऐसा नशा की बैठे गए थाना प्रभारी की कुर्सी पर

विधायक शैलेष पाण्डेय को सत्ता का ऐसा नशा की बैठे गए थाना प्रभारी की कुर्सी पर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
बिलासपुर. बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय अपना दायरा भूले सत्ता का ऐसा नशा की बैठे गए थाना प्रभारी की कुर्सी पर  किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की कुर्सी ही उसकी पहचान होती है जहाँ से वो अपने कार्यों का संचालन करता है, किसी भी अधिकारी की कुर्सी उसके पद की प्रतिष्ठा होती है उस पद का मान होती है ।
अगर कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी पद में हो किसी भी अधिकारी की कुर्सी पर बैठता है तो  उसके ऊपर भारतीय दंड संहिता 332 के मामला दर्ज हो सकता है । पर इन सब बातों की परवाह सत्ता में आने के बाद कौन करता है। बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को सत्ता का ऐसा नशा चढ़ा है कि वो एक पुलिस अधिकारी के चैम्बर में उनकी कुर्सी में ही बैठ गए । ये एक बहुत ही निंदनीय कार्य है ।
विधायक शैलेष पांडेय आज एक पुलिस की कुर्सी पर बैठे है कल किसी मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठ कर फैसला न सुनाने लगे । इस अपराध की जाँच  होना चाहिए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी परिवेश तिवारी  और बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय जो भी दोषी हो उन पर भी कार्यवाही करना चाहिए ।

नगरीय क्षेत्रों का सुनियोजित विकास हमारी प्राथमिकता-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 'लोकवाणी ' को तन्मयतापूर्वक सुना अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने

नगरीय क्षेत्रों का सुनियोजित विकास हमारी प्राथमिकता-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 'लोकवाणी ' को तन्मयतापूर्वक सुना अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने TOC NEWS

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्र्ता की चौथी कड़ी 'लोकवाणी ' को आज नगर निगम कार्यालय, रायगढ़ में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं पार्षद, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने तन्मयता पूर्वक सुना। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नगरीय क्षेत्रों का सुनियोजित विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों का सुनियोजित विकास उत्साह से परिपूर्ण एवं खुशनुमा वातावरण में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ तरिया, तालाब, जलाशयों, नदियों-नालों एवं जल प्रपातों का प्रदेश है, लेकिन सही योजना के बिना निर्माण कार्य किये जाने से भूजल स्तर नीचे गिर चुका है। शासन ने नियमों में संशोधन करके प्रत्येक आवासीय वाणिज्यिक और औद्योगिक परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिग को अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह हमारे शरीर में रक्त वाहिकायें होती है उसी तरह शहर की सफाई व्यवस्था नाली पर निर्भर होती है।
नाली में कचरा डालने से पानी बहना बंद हो जाता है और गंदे पानी से कई तरह के मच्छर, कीड़े-मकोड़े पनपते है और बीमारियां उत्पन्न होती है। उन्होंने नागरिकों से नालियों में कचरा नहीं डालने की अपील की है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शहरी क्षेत्रों में नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना लागू करने की बात कही है। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में रेन हार्वेस्टिंग के जरिये जल संवर्धन की जो बात कही है वह सराहनीय है। उनकी मंशा अनुसार रायगढ़ में लगभग 90 प्रतिशत उद्योगों में रेन हार्वेस्टिंग कर दिया गया है वहीं सिर्फ 10 प्रतिशत शेष बचे है, उनमें भी रेन हार्वेस्टिंग पूर्ण कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नालियों एवं शहर की सफाई पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। पार्षद श्री शाखा यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना एवं शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एक सराहनीय कदम है। वहीं तालाबों के संरक्षण की दिशा में कारगर कदम उठाये जा रहे है। मुख्यमंत्री ने गुमास्ता लाईसेंस की प्रक्रिया का सरलीकरण किया है जो एक प्रशंसनीय कदम है। पार्षद श्री कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोकवाणी कार्यक्रम में जनहित बातों तथा जमीनी समस्याओं पर जो चर्चा की वह उन्हें अच्छी लगी।
उन्होंने कहा कि अब बुनियादी सुविधायें जनसामान्य तक पहुंच रही है। मुख्यमंत्री की सरकार लोगों तक पहुंच रही है। विधि अधिकारी श्री सुतीक्षण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए जो बात कहीं वह प्रेरणादायक लगी। उन्होंने अरपा पैरी के धार गीत को राजकीय गीत घोषित किये जाने पर अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। सहायक ग्रेड-2 श्री अनिल बाजपेयी ने कहा कि मछुवा सहकारी समितियों को तालाब देने से तालाब के नियमित सफाई होगी जिससे मछुवारों की आय बढ़ेगी और नगरीय निकायों को राजस्व भी मिलेगा। इस अवसर पर प्रभारी उपायुक्त नगर निगम श्री पंकज मित्तल सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कार में अवैध रूप से बिक्री के लिये ओडिसा लेकर जा रहे दो कार्टून Cough Syrup को सरिया पुलिस ने पकड़ा

Two cartoons Cough Syrup for illegal sale in car , TOC NEWS

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी सरिया श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी एवं हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 09/11/19 के दोहपर मुखबिर सूचना पर ग्राम रिसोडा कंठीपाली रोड साप्ताहिक बाजार के आगे TATA TIGOR कार क्र0 CG 04 MM 9134 में.
आरोपीगण 01- अमित महापात्र पिता स्व0 त्रिनाथ महापात्र उम्र 35 वर्ष सा0 सरायपाली जिला महासमुंद 02- आसाराम पटेल पिता सुदर्शन पटेल उम्र 27 वर्ष सा0 बेलटिकरी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद 03- संजय मिश्रा पिता स्व0 जेहरू लाल मिश्रा उम्र 35 वर्ष सा0 बाराडोली थाना सरायपाली को वाहन में अवैध रूप से Rc-Kuff Cough Syrup बिक्री के लिए परिवहन करते पकड़े ।
वाहन से 02 कार्टून में भरी 218 नग (100-100 ML वाली शीशी) कुल 21 लीटर 800ML कीमती 26,160 रूपये एवं एक कार टाटा टिगोर, आरोपियों की 03 नग मोबाईल तथा नगदी रकम 37,900 रूपये जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में अप.क्र. 168/19 धारा 22(b) NDPS Act की कार्यवाही की गई है । आरोपियों ने कफ सिरफ को उडीसा भुक्ता, प्रकाशपुर में बिक्री करना बताये हैं ।

मोबाइल शॉप व मोटर वर्कशॉप से चोरी के मामले में तीन अपचारी बालक सहित दो युवक हिरासत में

मोबाइल शॉप व मोटर वर्कशॉप से चोरी के मामले में तीन अपचारी बालक सहित दो युवक हिरासत में

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
आरोपियों से चोरी की हुई 09 मोबाईल व मोबाईल एसेसरीज बरामद 
आरोपियों की मोटरसाइकिल व 02 मोबाइल की भी जप्ती     
रायगढ़. दिनांक 23.09.2019 की दरमियानी रात छाल पारा स्थित योगिता मोटर्स एवं पास के  मोबाइल शॉप में सेंधमारी कर कैश, मोबाइल व ऐसेसीरीज चोरी के  छाल पुलिस द्वारा 03 अपचारी बालक सहित ग्राम कीदा के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।             
जानकारी के अनुसार दिनांक 23.09.2019 की रात्रि थाना पारा छाल डोकरी दाई मंदिर के पास स्थित राजेश कुमार देवांगन  के योगिता मोटर वर्कशॉप के  कैश काउंटर से ₹45000 नगद एवं पास के मोबाइल शॉप में सेंधमारी कर मोबाइल एवं एसेसिरीज चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट सुबह रिपोर्टकर्ता राजेश कुमार देवांगन पिता केदारनाथ देवांगन उम्र 39 साल द्वारा थाना छाल में दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो अज्ञात युवकों द्वारा चोरी की घटना कारित किया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 161/19 धारा 457,380 ,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।            
विवेचना दरमियान छाल पुलिस द्वारा लगातार विवेचना कर मुखबिर लगाकर सूचना तंत्र मजबूत किया गया था। साथ ही साइबर सेल की भी मदद ली जा रही थी कि इसी बीच संदेह के आधार पर ग्राम कीदा में रहने वाले दो युवक अरुण कुमार राठिया व सहिस राठिया को छाल पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया दोनों से पूछताछ करने पर अपने 3 नाबालिक साथियों के साथ घटना को अंजाम देना बताये जिस पर अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना गुनाह कबूल किए हैं ।
आरोपियों से तरुण जयसवाल के दुकान से चोरी की हुई 9 चाइना मोबाइल व मोबाइल एसेसरीज कीमती ₹18,000 के बरामद किया गया है तथा आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बजाज XCB  125 CC क्रमांक CG10 EE - 3198 एवं एक सब्बल जुमला कीमती ₹30,000 जप्त किया गया है । मामले में आरोपियों के विरुद्ध दर्ज अपराध क्रमांक 161/19 धारा 457, 380,34 ताहि में धारा 120बी ताहि जोडी गई जिसमें आरोपीगण 1- अरुण कुमार राठिया पिता नारायण राठिया उम्र 21 साल 2- सहिस राठिया पिता भारत राठिया उम्र 20 साल दोनों निवासी ग्राम कीदा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है एवं चोरी की वारदात में शामिल तीन अपचारी बालकों को बाल किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

Saturday, November 9, 2019

घरेलू काम के लिए आई युवती ने घर से की जेवरातों की चोरी' घरघोड़ा पुलिस की सक्रियता से आरोपिया चंद घंटे में हुई गिरफ्तार

घरेलू काम के लिए आई युवती ने घर से की जेवरातों की चोरी' घरघोड़ा पुलिस की सक्रियता से आरोपिया चंद घंटे में हुई गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
चोरी के सारे जेवरात हुए बरामद
रायगढ़. थाना घरघोड़ा में श्रीमती  सावित्री सिदार पति लक्ष्मी नारायण सिदार उम्र 59 वर्ष सा. वार्ड क्र. 11 शर्मा चौक घरघोडा द्वारा अपने घर में चोरी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 03 माह पूर्व ग्राम पतराटोली की रहने वाली उत्तरा सिदार इसके घर में काम ढूढने आई थी जिसे बाद में काम करने के लिए आना बोली थी । दिनांक 06/11/2019 को फिर उत्तरा सिदार, सावित्री सिदार के घर आयी और काम पर रखने के लिए बोली जिसे सावित्री सिदार 200 रू. रोजी के हिसाब से अपने घर में काम पर रखी । 
दुसरे दिन गुरूवार शाम करीबन 05/30 बजे उत्तरा सिदार बोली की मैं अपने घर वालो को बताकर पुन: काम पर आउंगी कहकर चली गयी । उसके जाने के  दिनांक 08/11/2019 को सुबह जब सावित्री अपने घर के आलमारी के जेवर पहनने के लिए खोली तो देखी की उसमे रखे इस्तेमाली सोने चांदी के जेवरात जुमला करीबन 1,40,000 रू. का नही था तथा उत्तरा सिदार का आधार कार्ड एवं अंक सूची जिसे सावित्री सिदार आलमारी में रखी थी वह भी नही था । उपरोक्त जेवर को उत्तरा सिदार के द्वारा चोरी कर ले जाने का संदेह जताते हुए श्रीमती सावित्री सिदार द्वारा आवेदन पत्र थाना घरघोड़ा में दिया गया जिस पर संदेही उत्तरा सिदार के विरूद्ध अप.क्र. 220/19 धारा 381 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
अपराध पंजीबद्ध बाद तत्काल थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह संदेही को तलब करने अपने स्टाफ के साथ उसके निवास स्थान पहुंचे जहां उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया आरोपिया ने सावित्री सिदार के घर से जेवरातों की चोरी करना कबूल किया है जिसके मेमोरेंडम पर चोरी की हुई एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी कर्णफूल, दो नाग मंगलसूत्र, एक पदक जुमला कीमती ₹1,46,000 रुपए का बरामद किया गया है । घटना के संबंध में उपरोक्त दर्ज अपराध में आरोपिया उत्तरा सिदार पिता जगसाय सिदार उम्र 22 वर्ष निवासी पतराटोली कोतबा को गिरफ्तार किया गया है जिसे शीघ्र रिमांड पर भेजा जावेगा।

उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने शहीद स्व.श्री नंदकुमार पटेल की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने शहीद स्व.श्री नंदकुमार पटेल की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि



TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822

रायगढ़, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने अपने पिता एवं पूर्व गृहमंत्री शहीद स्व. श्री नंदकुमार पटेल को उनकी जयंती के अवसर पर नंदेली स्थित 'शांति बगिया ' समाधि स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ईद-ए-मिलाद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

ईद-ए-मिलाद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822

रायगढ़. 10 नवम्बर को मनाये जाने वाले ईद-ए-मिलाद पर्व के परिप्रेक्ष्य में पुलिस कन्ट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी ।  बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, ए.एस.पी. ट्राफिक श्री आर.के.मिंज, तहसीलदार रायगढ़ श्री जे.आर. शतरंज द्वारा उपस्थित लोगों से राय जानने के बाद जुलूस का समय निर्धारित किया गया ।

ए.एस.पी. श्री वर्मा ने संभावित जुलूस मार्ग की सूची पूर्व से उपलब्ध कराने के साथ जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित कई अन्य जानकारी एक दूसरे से साझा करने को कहा गया । उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा अवांछित तत्वों पर नजर रखी जावेगी जुलूस के दौरान कोई भी ऐसा काम न हो, जिससे दूसरे समुदाय के लोग आहत हों । वहीं, दूसरे समुदाय के लोग भी सौहार्द का परिचय दें। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील किया गया  है ।


बैठक में श्री शेख ताजिम, दीपक पांडे, राधेश्याम शर्मा, जयंत बहिदार, दिगंबर, रुकमणी साहु, बेजाद अली, फहद अली, नबी मोहम्मद, जसीम खान, सरीम सिद्दीकी, शेख अख्तर हुसैन, निसार खान, लल्लू सिंह, मुकेश मित्तल, निजामुद्दीन, गुलाम रहमान, शेख कलीम, मुल्लाह मोहम्मद, अशरफ खान, असगर खान, मोहम्मद शमीम, पार्षद कमल पटेल रियाज मोहम्मद, नगर निरीक्षक एस.एन.सिह, रूपक शर्मा, युवराज तिवारी, अंजना केरकेट्टा, ए.एस.आई. डी.पी. साहु एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news