Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Saturday, January 25, 2020

ग्राम पंचायत परमारखेड़ी में स्वास्थ्य शिविर में हुई 270 से अधिक मरीजाें की जांच, मिले 9 कैंसर के मरीज

ग्राम पंचायत परमारखेड़ी में स्वास्थ्य शिविर में हुई 270 से अधिक मरीजाें की जांच, मिले 9 कैंसर के मरीज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. नागदा स्थित चंबल नदी के किनारे ओद्यौगिक प्रदूषण से प्रभावित 22 ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों के लिए ग्राम परमारखेड़ी में स्वास्थ्य विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और नि:शुल्क दवा वितरण हेतु विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ परमारखेड़ी के दिव्यांग बालक रोहित पिता नंदा चौधरी द्वारा किया गया ।
इसमें 270 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य जांचकर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां बांटी गई । इस दौरान 9 कैंसर के मरीज़ मिले जिनकी जांच 30 जनवरी को चरक हॉस्पिटल, उज्जैन में होगी । जांच शिविर के दौरान चर्म रोग, पेट रोग एवं दिव्यांग मरीजों की संख्या बहुत अधिक पाई गई।
शिविर में नोडल आई.डी.एस.पी. डॉ. जाहिद अली (उज्जैन),  चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. एच.पी. सोनानिया (उज्जैन), शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश शाक्य (उज्जैन), हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश पांडे (उज्जैन), चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शर्मा एवं सिविल हॉस्पिटल, नागदा के कर्मचारियों आदि ने कैंप सेवाएं दी।
शिविर काे सफल बनाने में दीपक पप्पी शर्मा, दिलीप कांठेड़, योगेश शुक्ला, गोपाल सिंह गुर्जर (ग्राम परमारखेड़ी) , मानसिंह गुर्जर (ग्राम भगतपुरी), अमरसिंह गुर्जर, दिनेश गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर (ग्राम दिवेल) , सैय्यद रहमत अली, हिमांशु शर्मा, रोहित रघुवंशी, रामहोसिला राही आदि का सहयोग रहा।
उक्त कार्यक्रम का संचालन शिविर संयोजक अभिषेक चौरसिया द्वारा किया गया ।

Friday, January 24, 2020

संजीवनी जैसी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार, अधिकारियों-कर्मचारियों को पहली नजर में भा गई योजना

संबंधित इमेज
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : शासकीय सेवा से सेवा-निवृत्त हुए अधिकारियों-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को संजीवनी के समान बताते हुए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि सेवा-निवृत्त हुए शासकीय सेवकों की पेंशन का ज्यादातर पैसा स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होता है। इस योजना से पेंशनधारी बड़े वर्ग को राहत मिलेगी। 
श्री गणेश दत्त जोशी सेवा-निवृत्त सहायक सांख्यिकीय अधिकारी हैं। वे  2007 में सेवा-निवृत्त हुए और पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश में वरिष्ठ प्रांन्तीय उपाध्यक्ष के रूप में काम कर कर रहे हैं। साथ ही वे मध्यप्रदेश शासन के पेंशनर्स कल्याण मंडल के सदस्य की भूमिका भी बखूबी निभा रहे हैं। श्री जोशी कहते है 'शासकीय सेवा का विराम हो सकता है लेकिन काम तो लगातार चलता रहता है। अच्छे कामों की श्रृंखला चलते रहना चाहिए। इसलिए वर्तमान में पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करने में अपना सहयोग देता हूँ।'
योजना का हर बिन्दु प्रभावी
श्री जोशी कहते है कि ''श्री कमल नाथ पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने प्रदेश के सेवा-निवृत्त सेवकों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पर सम्पूर्णता में विचार कर मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को ठोस रूप  दिया। वृद्ध अवस्था में इलाज की सबसे ज्यादा जरुरत होती है । पहली नज़र में यह योजना  सरल और आसानी से लागू होने योग्य दिखती है । इसका हर बिन्दु प्रभावित करता है।
श्री जोशी का कहना है कि ''पता चला है कि मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना  एक अप्रैल 2020 से शुरू होना है। इसलिये सभी सेवारत एवं सेवा-निवृत सेवकों से 25 मार्च 2020 तक योजना में शामिल होने का विकल्प भरवाया जाना चाहिए ताकि समय पर उनके अंशदान की राशि काटी जा सके।'' उनका  यह भी मानना है कि ''मध्यप्रदेश के बाहर जैसे तमिलनाडु, उत्तराखंड, झारखंड, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि में बस गए सेवा-निवृत शासकीय सेवकों को भी इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए।'
श्री शंकरलाल सोनी नगर पालिका परिषद से वर्ष 2015 रिटायर हुए। वे संडे की पाठशाला चलाते हैं और गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। वे पर्यावरण के प्रति बेहद संवेदनशील हैं और इच्छुक लोगों को पर्यावरण शिक्षा देते हुए पौधा गमला निःशुल्क बांटते हैं। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए श्री सोनी  कहते है कि  ''ऐसी ठोस योजना से हम जैसे हजारों परिवारों को लाभ होगा ।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छतरपुर में सिविल इंजीनियर पद से 2010 में  सेवा-निवृत्त हुए श्री जी. एस. खरे पेशनर एशोसियेशन छतरपुर के उपाध्यक्ष हैं और समाज सेवा के कई  कार्यों से जुड़े हैं। वे कहते है कि ''बीमा योजना पेंशनर के लिए एक बेहतर योजना है। यह योजना सरकार का स्वागत योग्य कदम है।' वर्ष 2018 में आर. आई. (राजस्व ) के पद से रिटायर हुए श्री शंकर शरण खरे  कहते हैं कि ''बहुत दिनों बाद स्वास्थ्य की दृष्टि से बुढ़ापे की खबर सरकार ने ली है। इसके लिए मुख्यमंत्री की सोच की जितनी तारीफ़ करें, कम है।''
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से 2015 में  एस. डी. ओ. पद से रिटायर हुए श्री लखन सिंह  पेशन संघ के कोषाध्यक्ष हैं। वे इस योजना से बेहद उत्साहित हैं और कहते हैं कि यह हमारे पेंशनधारी समाज के लिए संजीवनी का काम करेगी।
छोटे पद से रिटायर लोगों को बड़ा लाभ
वन विभाग छिन्दवाड़ा से असिस्टेंट ग्रेड 2 के पद से 2017 में सेवा-निवृत्त हुए श्री मजीद मोहम्मद का कहना है कि यह योजना आसानी से अमल में आने वाली है। इससे कई परिवारों को लाभ मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि छोटे पद से सेवा-निवृत्त कर्मचारियों के लिये यह योजना बहुत लाभदायी होगी।
लोक निर्माण विभाग से सेवा-निवृत्त हुए श्री जी.वी. नवघरे पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश भोपाल की छिन्दवाड़ा शाखा के अध्यक्ष हैं। वे कहते हैं कि श्री कमल नाथ सबको साथ लेकर चलने वाले मुख्यमंत्री हैं। वे सिर्फ काम पसंद करते हैं और काम करने वालों को प्रोत्साहित करते हैं। यह योजना उनकी समावेशी सोच को दर्शाती है। इससे सेवा-निवृत्त हुए एक बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा। इसे योजना को वे 'अत्यंत व्यावहारिक योजना' बताते हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है। इससे लगभग 12 लाख 55 हजार अधिकारियों-कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसमें सभी नियमित शासकीय कर्मचारी, सभी संविदा कर्मचारी, शिक्षक संवर्ग, सेवा-निवृत्त कर्मचारी, नगर सैनिक, आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले पूर्ण कालिक कर्मचारियों और राज्य की स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना में बाहय रोगी ओपीडी के रूप में प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये तक का नि:शुल्क उपचार मिलेगा अथवा नि:शुल्क दवाएं मिलेंगी। सामान्य उपचारों के लिए प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये और गंभीर उपचारों के लिए 10 लाख रूपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

माफिया मुक्त भोपाल अभियान की कमिश्नर द्वारा समीक्षा, एक हजार व्यक्तियों को प्लाट दिलाने की मुहिम जारी

माफिया मुक्त भोपाल अभियान की कमिश्नर द्वारा समीक्षा, एक हजार व्यक्तियों को प्लाट दिलाने की मुहिम जारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल | कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गृह निर्माण समितियों की धोखाधड़ी के शिकार वास्तविक परिवारों को भूखंड के आवंटन पत्र के साथ कब्जा दिलाकर उनकी रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें।
श्रीमती श्रीवास्तव ने आज गृह निर्माण समितियों की धोखाधड़ी के शिकार व्यक्तियों की शिकायतों पर की जा रही विशेष सुनवाई की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में एडीजीपी श्री आदर्श कटियार, कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े, डीआईजी श्री इरशाद वली और श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में कुल 39 भूमि अतिक्रमणकर्ता को चिन्हित कर उनके अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया गया है। इनमें से 09 बड़े भूमि अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई। अवैध कॉलोनाइजरों पर भी आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की गई है। जिले में 24 स्थानों पर 59.76 एकड़ शासकीय भूमि (अनुमानित बाजार मूल्य 97.59 करोड़ रूपये) अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
आपराधिक गतिविधियों में शमिल तथा अवैध कार्य करने वाले कुल - 09 व्यक्ति चिन्हित किये गये जिनके विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं मकान का अतिक्रमण तथा अन्य अपराधिक कृत्य के मद्धेनजर कड़ी कार्यवाही की जा रही है इनमें से एक व्यक्ति को जिला बदर कर व अन्य तीन के विरूद्ध कार्यवाही प्रचलित है।
भोपाल शहर के व्यावसायिक क्षेत्र के अन्दर चल रहे बिना अनुमति के 02 होटल पर कड़ी कार्यवाही करते हुये उनकी संरचना को ध्वस्त कर, इन होटलों में हो रहे अवैध कार्यों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। हवाला कार्यों में संलग्न एक व्यापारी से चांदी-सोना एवं नगदी को जप्त किया गया है। जिले में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुछ आपत्तिजनक व्यवसाय के द्वारा उनकी निजी भूमि बिना अनुमति के ढाबा/रेस्टोरेंट संचालित करते हुए शराब एवं नशीली पदार्थो का अनाधिकृत व्यवसाय किया जा रहा था ऐसे 08 व्यावसाईयों के ऊपर कार्यवाही की गई है।
जिले में भैरोपुर दीपडी ग्राम में 02 एकड़ शासकीय भूमि पर 50 दुकानें शासकीय भूमि पर निर्मित होकर अनैतिक कार्य कार्य संचालित हो रहे थे जिस पर कार्यवाही करते हुये दुकानों को हटाया गया और अनैतिक कार्य करने वाले समूहों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।
भोपाल में सहकारिता विभाग में गृह निर्माण समितियों की शिकायतो के निपटान का विशेष अभियान के तहत लगभग 11 सहकारी संस्थाओं के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। लगभग 1000 व्यक्तियों को उनके भू-खण्ड 10 फरवरी तक वापस दिलाने की कार्यवाही प्रचलित है।
वर्ष 2015 से अभी तक गृह निर्माण से संबंधित कुल 146 समितियों की कुल 550 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जो विभिन्न प्रकार की हैं। इसके अतिरिक्त सी.एम.हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई की कुल 78 शिकायतें, संयुक्त आयुक्त सहकारिता स्तर पर 37 शिकायते तथा विशेष जनसुनवाई में 172 शिकायतें कुल 837 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिनमें जांच कार्य जारी है। लगभग सभी समितियों की जांच प्रक्रियाधीन है।
कमिश्नर ने कहा कि आगामी एक पखवाड़े में सुनिश्चित करें कि चिन्हित एक हजार परिवारों को उनके प्लॉट आवंटन तो हो ही, भूखंड पर उनका कब्जा और रजिस्ट्री भी हो जाए। उन्होंने कहा कि अब तक प्राप्त लगभग साढ़े पांच सौ शिकायतों को पूरी गंभीरता से निराकृत करें। उन्होंने विशेष जनसुनवाई अभियान लगातार चलाने के निर्देश भी दिए हैं।

मालथौन : स्व सहायता समूहो का बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन

मालथौन : स्व सहायता समूहो का बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन - सागर जिले की तहसील मालथौन मुखयालय पर मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीबिका मिशन मालथौन द्बारा समूहो का बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन रखा गया ।जिसमे तहसील मालथौन के मुख्य बैको ने बैंक लिंकेज शिविर मे भाग लिया।
तहसील मुख्यालय मालथौन स्थित कार्यालय में राज्य ग्रामीण आजीबिका मिशन के तत्वाधान में समूहो मे गतिशीलता प्रदान करने हेतु समूहो का बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमे बिकास खंड के 12 ग्रामो के 40 समूहो को इस श्रेणी में शामिल करते हुऐ समूहो को 61. 50 लाख की राशि का कैश क्रेडिट लिमिट किया गया। एवं व्यक्तिगत हितग्राहीयो के मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण के 04 एवं सवा रोजगार योजना के 13 प्रकरण स्वीकृत किये गये।
शिविर के दौरान पँजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक भारती जी ने समूह की महिलाओ को बिततीय साक्षरता के नियमो की महत्वपूर्ण जानकारी दी । उनहोने कहा कि बैको से बैक खातो मे लेनदेन करने से आपके समूहो एवं व्यक्तिगत साख बढ़ती है। सभी महिलाओं को जागरुक होकर शासकीय योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना मे प्रत्येक खाताधारकों को जुड़ना चाहिऐ।
शिविर मे लगभग पाँच सौ महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पी एन बी शाखा प्रबंधक भारती जी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक सोनी जी मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक यादव जी ब्लॉक अधिकारी रजनीश दुबे जी राजेश पांडे जी छोटे लाल जी लखन लाल जी राधे तिवारी जी मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक यादव जी ब्लॉक अधिकारी रजनी दुबे जी राजेश पांडे जी छोटे लालजी लखन लाल जी राधे तिवारी जी भूपेंद्र ऑपरेटर एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

अपनी ही पार्टी के खिलाफ नागदा कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष व कार्यकर्ता ने CSP रत्नाकर को दिया ज्ञापन, यह रही बड़ी वजह

अपनी ही पार्टी के खिलाफ नागदा कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष व कार्यकर्ता ने CSP रत्नाकर को दिया ज्ञापन, यह रही बड़ी वजह 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
कॉंग्रेस नेता दिनेश दुबे के साथ बीजेपी मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई थी कुछ दिन पूर्व की मारपीट को लेकर दिया ज्ञापन
नागदा. नागदा कांग्रेस पार्टी के दिनेश दुबे के साथ भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष द्वारा घर मे घुसकर परिवार के साथ अभी कुछ दिन पूर्व मारपीट और पत्थर बाजी की गई थी.
पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नही कीये जाने से नाराज कोन्ग्रेसीयो ने इसी बात को लेकर नागदा बिड़ला ग्राम मण्डलम अध्यक्ष अजय शर्मा दिनेश दुबे और समस्त कार्यकर्ताओ ने csp कार्यलय पहुँच कर कार्यलय का घेराव भी किया।
साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ, कलेक्टर सशांक मिश्रा ,sp सचिन अतुलकर , sdm आर,पी वर्मा ,के नाम ज्ञापन सोपा । मंडलम अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि अगर 7 दीन में कोई कार्यवाही नही की जाती है तो जल्द कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेंगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी ।
साथी ही यह भी कहा की किसी भी पार्टी का कोई भी व्यक्ति क्यो ना हो पुलिस थाने मे घुस कर दादागिरी करने वालो पर कार्यवाही होनी चाहिये। चाहे वो व्यक्ति कॉंग्रेस का ही क्यो ना हो।

Thursday, January 23, 2020

आशा सहयोगी पद हेतु आवेदन आमंत्रित

JOB के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 210
नीमच | राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन भोपाल के पत्रानुसार एवं मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी नीमच द्वारा 21 जनवरी 2020 के पत्रानुसार विकासखण्‍ड मनासा के अंतर्गत कलस्‍टर सोनडी में उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सोनडी, गणेशपुरा एवं कलस्‍टर तलाउ में तलाउ, भमेसर में आशा सहयोगी का चयन किया जाना है।
चयन हेतु संबंधित उप स्‍वास्‍थ केंद्र के अंतर्गत कार्यरत आशा अपना आवेदन विकासखण्‍ड मनासा बीपीएमयू कार्यालय में प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक 29 जनवरी 2020 तक जमा करा सकते हैं। नियत दिनांक के उपरान्‍त आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जावेगा।     
आवेदन हेतु निम्‍न लिखित अर्हताये:- पासपोर्ट साईज फोटो, 10 वीं की मार्कशीट छायाप्रति(स्‍वयं प्रमाणित), जन्‍म प्रमाणीकरण( आधार कार्ड, वोटर आईडी, 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं की मार्कशीट), जाति प्रमाण पत्र(स्‍वयं प्रमाणित), अ.जा., अ.ज.जा., विधवा हेतु नियमानुसार अरक्षण दिया जावेगा। प्राप्‍त योग्‍य आवेदन को जिला स्‍तरीय क्रियान्‍वयन समिति द्वारा अंतिम सूची जारी कर, अनुमोदन हेतु जिला स्‍वास्‍थ समिति के समक्ष रखी जावेगी। जिसके उपरान्‍त चयनित आशा सहयोगी की सूची जारी की जावेगी।

यौन उत्पीड़न की शिकायत पर उप पंजीयक निलंबित

यौन उत्पीड़न की शिकायत पर उप पंजीयक निलंबित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर. राज्य शासन ने इंदौर के उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजेश खत्री को यौन उत्पीड़न की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय सहकारिता आयुक्त भोपाल रहेगा। निलम्बन अवधि में इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
राजेश खत्री के विरूद्ध विभाग की एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत की गई थी। प्रथम दृष्टया शिकायत सही प्रतीत होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

सिपाही के पहचान सबंधी दस्तावेजो पर टू व्हीलर गाडी फायनेंस कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश थाना हनुमानगंज पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश

सिपाही के पहचान सबंधी दस्तावेजो पर टू व्हीलर गाडी फायनेंस कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश थाना हनुमानगंज पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश

भोपाल. थाना हनुमानगंज भोपाल मे आवेदक संतोष वर्मा निवासी टीलाखेडी जिला रायसेन ने थाना आकर लिखित आवेदन देकर शिकायत किया की उसके पहचान सबंधी दस्तावेज (आधार कार्ड, पेन कार्ड , ड्रायविंग लायसेंस ,मतदाता परिचय पत्र) डियूटी पर जाते समय रायसेन बाजार में कंही गुम गये थे।
उक्त गुमे हुये दस्तावेजो के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा माई बाईक शो रूम कोहेफिजा ,समृद्धी शो रूम न्यू इतवारा तथा यश शो सुजूकी शो रूम सिंधी कालोनी बैरिसया रोड भोपाल से रिलायंस कर्मिशिलय फायनेंस , केपिटल फायनेंस ,एच.डी.एफ.सी फायनेंस, हीरो फिर्नकार्प फायनेंस से अलग अलग दिनो में 3 सुजूकी एक्सेस मोपेड तथा एक हीरो आई स्मार्ट मोटर साईकल मेरे नाम पर फायनेंस करा लिये है । जिसकी किस्त जमा नही होने से बैंको से नोटिस प्राप्त हो रहे है।
उक्त प्रकार की शिकायते लगातार प्राप्त होने से अति. पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री आर्दश कटियार, पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तर क्षेत्र श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा गैंग की पतारसी कर विधिवत् कार्यवाही सबंधी निर्देश दिये गए।
उक्त तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन -3 श्री मनु व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी अहरवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी हनुमानगंज महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा टीम तैयार की गई ।
टीम द्वारा आवेदक की शिकायत जाँच के दौरान उक्त गैंग के आरोपियो की पहचान 1- मोह. खालिद पिता स्व. मोह. वसीर उम्र- 28 साल निवासी – मन.. 126 गली 03 नगर निगम कालोन कांग्रेस नगर काजी केम्प टीला जमालपुरा भोपाल, 2- रियाजउद्दीन पिता समशुद्दीन उम्र- 23 साल निवासी म. न.44 बाग मुफ्त साहब नकी टेंट हाऊस के पास शाहजहाबाद भोपाल, हाल- जुबेर भाई का मकान अख्तर भाई की बेकरी के पास पुतली घर भोपाल, 3- राहिल पिता रज्जाक निवासी अख्तर भाई की बेकरी के पास पुतली घर भोपाल तथा 4- खालिद फारूखी पिता मोह. अकील अहमद निवासी – नारियल खेडा भोपाल के रूप की गई। शिकायत जांच पश्चात आरोपीगण राहिल ,खालिद ,रियाज , खालिद फारूखी विरूद्ध अप क्र – 53/2020 धारा 403,419,420,120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना प्रकरण के आरोपी रियाजउद्दीन तथा मोह. खालिद को गिरफ्तार कर संतोष वर्मा के नाम पर फायनेंस कराकर उठाई गई 3 एक्सेस मोपेड जप्त की गई ।
आरोपी राहिल तथा खालिद फारूखी फरार चल रहे है जिनकी शीध्र गिरफ्तार की जावेंगी। आरोपी मोह. खालिद का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ जारी है , आरोपी राहिल की गिरफ्तारी होने पर कई अन्य मामलो का खुलासा होने की संभावना है ।
नाम आरोपी-
1. मोह. खालिद पिता स्व. मोह. वसीर उम्र- 28 साल निवासी – मन.. 126 गली 03 नगर निगम कालोन कांग्रेस नगर काजी केम्प टीला जमालपुरा भोपाल
2. रियाजउद्दीन पिता समशुद्दीन उम्र- 23 साल निवासी म. न.44 बाग मुफ्त साहब नकी टेंट हाऊस के पास शाहजहाबाद भोपाल । हाल- जुबेर भाई का मकान अख्तर भाई की बेकरी के पास पुतली घर भोपाल ।
3. राहिल पिता रज्जाक निवासी अख्तर भाई की बेकरी के पास पुतली घर भोपाल
4. खालिद फारूखी पिता मोह. अकील अहमद निवासी – नारियल खेडा भोपाल
(रिलायंस कर्मशियल फायनेंस का एजेट)
प्रकरण का मुख्य आरोपी मोह. खालिद है । जो अपने पुराने दोस्त राहिल से काफी प्रभावित था । राहिल काफी समय से गाडी फायनेंस कराने का काम करता था । राहिल उक्त काम से काफी रूपये कमा लेता था और ठाठ बाठ से रहता था उसके ठाठ बाठ से प्रभावित होकर खालिद ने भी उक्त काम करना चाहा इसी दौरान खालिद को न्यू मार्केट क्षेत्र में फरियादी संतोष वर्मा के पहचान सबंधी दस्तावेज मिल गये। तो खालिद ने अपने दोस्त राहिल को उक्त दस्तावेज मिलने के सबंध में बताया । राहिल ने खालिद को बताया कि उक्त दस्तावेजो के आधार पर गाडी का फायेनंस हो जायेगा मैं तुम्हे बैंक का खाता चेक बुक मेरे मिलने वाले अभिषेक से दिला दूंगा । राहिल ने मोह. खालिद को एक्सीस बैंक इमामीगेट शाखा की चेक बुक दिलाई । उक्त चेक के आधार पर आरोपी मोह. खालिद ने अपने साथी रियाजउद्दीन को संतोष वर्मा के रूप में पेश कर वाहन के शो रूम मे काम करने वाले फायनेंस कंपनी के एजेंट से मिली भगत कर सर्वप्रथम समृद्धी शो रूम न्यू इतवारा से एक सुजूकी एक्सेस ,माई बाईक शो रूम कोहेफिजा से एक हीरो आई स्मार्ट मोटर साईकल , समृद्धी शो रूम न्यू इतवारा से पुनः एक सुजूकी एक्सेस तथा यश सुजूकी शो रूम बैरसिया रोड भोपाल से एक सुजूकी एक्सेस गाडी उठाई है और बिना रजिस्ट्रेशन कराये , बिना नबंर प्लेट के स्वंय चलाते थे।
प्रकरण मे जप्त वाहन का विवरण-
1. सुजूकी एक्सेस 125 मोपड बिना नबंर , रंग सिल्वर कीमती 72000 रू
2. सुजूकी एक्सेस 125 मोपड बिना नबंर , रंग काला कीमती 73000 रू
3. सुजूकी एक्सेस 125 मोपड बिना नबंर , रंग नीला कीमती 72700 रू
कुल कीमती – 2 लाख 17 हजार 700 रूपये
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि शिव मोहन सिंह , प्र.आर.1287 सतेन्द्र चौबे , प्र.आर.2055 रमेश शर्मा , आर. 1263 सौरभ रजावत , आर. 2862 मनीष ,आर. 409 बृजेश ,आर. सुनील तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।

एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी

एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी

भोपाल । जिला एवं सत्र न्यायालय भोपाल के विशेष न्यायालय एट्रोसिटी में सीमा सिंह और मोहम्मद सज्जाद ने एक आवेदन नियम 7 अनुसूचित जाति जनजाति के तहत आवेदन प्रस्तुत किया है.
कि एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के भाई राकेश झारिया के विरुद्ध चल रहे एक छेड़छाड़ के अपराधिक प्रकरण में विगत एक डेढ़ माह से समझौता करने हेतु दिन दिन भर अजाक थाने द्वारा थाने में बैठा कर धमकी दी जा रही है कि अगर उस केस में समझौता नहीं किया तो इतने आपराधिक मुकदमे तुम पर दर्ज करवा देंगे तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देंगे तुम जिंदगी भर जेल से बाहर नहीं आ पाओगे तुम लोग क्राइम ब्रांच को नहीं जानते हो.
इस मामले में एट्रोसिटी न्यायाधीश मुंशी चंद्रावत के न्यायालय में प्रस्तुत आवेदन में आवेदक गणों ने न्यायिक जांच की मांग की है आवेदक गणों को डर है कि क्राइम ब्रांच का इतना बड़ा अधिकारी आवेदक गणों को जान से ना मरवा डालें अथवा कई फर्जी मुक़दमे में न फंसा कर जेल में न डलवा दे, सीमा सिंह और मोहम्मद सज्जाद के इसी मामले की पैरवी अधिवक्ता अशोक विश्वकर्मा ने की. अधिवक्ता ने जानकारी में बताया की आवेदक गणों ने कोई ऐसा अपराध नहीं किया है उनको झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है. 

डे केयर में सफाई का कार्य करने वाली महिला की मनमानी, यह हो रहा वीडियो वायरल

डे केयर में सफाई का कार्य करने वाली महिला की मनमानी, यह हो रहा वीडियो वायरल 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
ना समय पर पहुचना केंद्र पर,ना ही अपने कार्य पर ध्यान देना, कार्य के दौरान सोते हुवे पाया जाना।
नागदा. डे केयर सेंटर पर सफाई का कार्य करने वाली महिला प्रेमलता राठौर पति कैलाश राठोर का है जिसके द्वारा अपनी मनमानी का मामला सामने आया हैं सफ़ाई कर्मचारी प्रेमलता की कहने में तो ड्यूटी सुबह 7 बजे से है परन्तु अपनी मनमानी कर कर कभी भी समय से ना पहुचना मानो उनकी आदत सी पड़ गयी है। 
और तो और अगर कोई अधिकारी उनकी मनमानी का कारणं पूछ भी ले तो महिला विद्यायक दिलिप सिंह गुर्जर के नाम से सभी को डराने का प्रयास करती है। जो वहा कार्यरत महिला अधिकारियो को डराया करती है। हद तो तब हो जाती है जब कई बार महिला अपने घर का काम जैसे साड़ियों पर फाल लगाना,घर का गेहू ला कर बिनना जैसे कार्यो को डे केयर सेन्टर पर करती है।
इतना ही नही महिला अपना सफाई के कार्य के टाइम पर सो जाती है और जिससे डे केयर सेन्टर के सभी कर्मचारियों का कार्यकरना दुस्वार हो गया हैं। जब इस बात की जानकारी नगर पालिका अधिकारी से ली गई तो उन्होने कार्यवाही करने का आस्वास्न देते हुवे अपनी बात को समाप्त कर दिया। अब देखना यह है की नगर पालिका सी एम ओ का कार्यवाही करते है।

ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा निखारने को कटिबद्ध एनसीएल: श्री पी. के सिन्हा

ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा निखारने को कटिबद्ध एनसीएल: श्री पी. के सिन्हा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
एनसीएल ने सीएसआर के तहत किया भव्य ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण का आयोजन
सिंगरौली . खेल-तरंग के अन्तर्गत आयोजित यह खेल प्रशिक्षण ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभाओं को तराशने में सफल रहा हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल और शिक्षा एक दूसरे के पूरक हैं और एनसीएल प्रबंधन माननीय प्रधानमंत्री की सोच को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु कटिबद्घ है।
एनसीएल के मुखिया श्री पी. के. सिन्हा ने सीएसआर के तहत आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में ये शब्द कहे। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ओर से आयोजित पंद्रह दिवसीय ग्रामीण खेल-कूद प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता का समापन बुधवार को निगाही क्षेत्र में हुआ।
सीएसआर के तहत 6 जनवरी से शुरू हुए ग्रामीण खेलों के महाकुंभ में 139 गांवो से 1500 युवक एवं युवतियों को परियोजना वार ,19 जनवरी तक फुटबॉल, वॉलीबॉल, कब्बड्डी, और 11 एथलेटिक्स स्पर्धाओं में प्रशिक्षण दिया गया इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के मध्य 3 दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया।
बुधवार को हुए समापन समारोह में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी. के सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि व निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) श्री नाग नाथ ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों एवं मुख्यालय के महाप्रबंधगण, अधिकारी एवं कर्मचारी, विद्यार्थी, स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि निदेशक(तकनीकी/ संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय ने बच्चों के अभिभावकों को धन्यवाद दिया और साथ ही, बेहतरीन कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई का पात्र बताया। विशिष्ट अतिथि श्री नाग नाथ ठाकुर ने कहा कि आज का यह 'खेल तरंग' अपने उद्देश्य में पुरी तरह सफल रहा है। इस ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता के चुनिंदा उत्कृष्ट और उदयमान खिलाडियों को एनसीएल ,राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी करेगी ।
समापन समारोह में महाप्रबंधक सीएसआर श्री आत्मेश्चर पाठक ने इस कार्यक्रम का प्रतिवेदन ( रिपोर्ट) पेश किया। समापन समारोह में प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया इसी कड़ी में फुटबॉल बालक वर्ग में विजेता कृष्णशिला व उप विजेता ब्लॉक बी क्षेत्र रहा । वॉलीबॉल में बालक वर्ग में खड़िया विजेता व जयंत उप विजेता रहा । कबड्डी में बालक वर्ग में विजेता ककरी व उप विजेता अमलोरी क्षेत्र रहा ।
वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में विजेता जयंत व उप विजेता कृष्णशिला क्षेत्र रहा। बालीबाल में बालिका वर्ग में विजेता जयंत व उप विजेता कृष्णशिला क्षेत्र रहा । कबड्डी में बालिका वर्ग में विजेता ककरी क्षेत्र व उप विजेता अमलोरी क्षेत्र रहा। एथलेटिक्स बालक वर्ग में व्यक्तिगत चैम्पियन श्री उपेन्द्र कुमार शाह (खड़िया क्षेत्र) व एथलेटिक्स बालिका वर्ग में कुमारी मधुप्रिया विजेता बनी।
प्रशिक्षण व प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन में एनसीएल के सीएसआर विभाग, परियोजना के नोडल ऑफिसर्स व निगाही परियोजना की मुख्य भूमिका रही।
गौरतलब है कि एनसीएल अपने सीएसआर कार्यों को 7 मुख्य वर्गों में विभाजित कर कार्य करता है। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीएल 'खेल तरंग' संवर्ग के तहत कार्य करता है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर पी एफ द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर पी एफ द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर पी एफ द्वारा नागदा शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया । उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्री सुरक्षा से सम्बंधित मामलों की जानकारी जनता तक पहुंचाना था ।

जागरूकता अभियान नागदा शहर के निम्न स्थानों पर आयोजित किया गया

1. सर्कुलेटिंग एरिया , नागदा रेल्वे स्टेशन :- यहाँ पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में लगभग 500 लोग उपस्थित रहे जिसमे लगभग 200 स्कूली छात्र , 100 आम लोग / ऑटो रिक्शा चालाक एवं 200 यात्री उपस्थित रहे।
2. मोदी खेल परिसर, नागदा शहर :- मोदी खेल परिसर में कुल लगभग 600 लोगो द्वारा नुक्कड़ नाटक का आनंद लिया गया | उक्त में लगभग 400 विद्यार्थी एवं 200 अन्य लोग उपस्थित रहे | कार्यक्रम में नागदा शहर के शहर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार रत्नाकर भी उपस्थित रहे |
3. भारत कामर्स स्कूल, बिडला ग्राम , नागदा :- उक्त जगह आयोजित नुक्कड़ नाटक में कुल लगभग 400 विद्यार्थियों , शिक्षकों सहित नुक्कड़ नाटक का आनंद लिया |
4. रेलवे समपार फाटक – 1 :- यहाँ पर आयोजित कार्यक्रम आँगन वाडी कार्यकर्ताओं / NGO कार्यकर्ता उपस्थित रही | यहाँ पर लगभग कुल 200 लोगो ने कार्यक्रम को अटेंड किया |
उक्त आयोजन को मीडिया द्वारा प्राथमिकता देते हुए कवर किया गया।यह एक प्राथमिक रिपोर्ट है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news