Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Saturday, May 30, 2020

शराबी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की लात मारकर हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार

शराबी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की लात मारकर हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट । शराब के नशे में हत्या मामला बालाघाट के थाना रूपझर अंतर्गत चौकी बिठली का । इस ग्राम आमनाला में एक शराबी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की लात मारकर हत्या कर दी । 
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 29 मई को मोहन तेकाम का अपनी 42 वर्षीय पत्नी दुरप्ता बाई से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। जिसने मृतिका को लात घूसों से मारकर घायल कर दिया।
जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस को शाम को घटना की खबर लगते ही मौके में पहुचकर लाश बरामद कर मामले को जाच में लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए बालाघाट मुख्यालय से एफ एस एल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।
जहा एफ एस एल टीम जिसमे ए एस आई मनोज तरवरे एवं पुलिस फोटोग्राफर लोकेश चौकसे द्वारा मौके पर पहुच कर घटना स्थल एवं आस पास का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं फोटोग्राफ्स लिये गये।

शराबी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की लात मारकर हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार

शराबी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की लात मारकर हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट । शराब के नशे में हत्या मामला बालाघाट के थाना रूपझर अंतर्गत चौकी बिठली का । इस ग्राम आमनाला में एक शराबी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की लात मारकर हत्या कर दी । 
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 29 मई को मोहन तेकाम का अपनी 42 वर्षीय पत्नी दुरप्ता बाई से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। जिसने मृतिका को लात घूसों से मारकर घायल कर दिया। 
जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस को शाम को घटना की खबर लगते ही मौके में पहुचकर लाश बरामद कर मामले को जाच में लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए बालाघाट मुख्यालय से एफ एस एल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। 
जहा एफ एस एल टीम जिसमे ए एस आई मनोज तरवरे एवं पुलिस फोटोग्राफर लोकेश चौकसे द्वारा मौके पर पहुच कर घटना स्थल एवं आस पास का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं फोटोग्राफ्स लिये गये।

पांढुरना (छिंदवाड़ा ) लगातार अपना दायित्व निभाते हुये नगर कांग्रेस कमेटी बाट रही है प्रवासी मजदूरों को नास्ते के पैकेट

पांढुरना (छिंदवाड़ा ) लगातार अपना दायित्व निभाते हुये नगर कांग्रेस कमेटी बाट रही है प्रवासी मजदूरों को नास्ते के पैकेट

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना (छिंदवाड़ा ). लगातार पिछले कुछ दिनों से नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दूसरे राज्यों से आये और अपने राज्यो को जा रहे प्रवासी मजदूरों को नास्ते के पैकेट बाट रही है.
वैसे तो रोज ही श्याम को तीन शेर चौक पर यह कार्य लगातार हो रहा है कल दिनांक 29 मई को भी श्याम को प्रवासी मजदूरों को भी नास्ते के पैकेट बाटे गये यह कार्य लगातार रोज चालू रहेगा यह जानकारी नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मिली है.
पैकेट बाटते समय मौजूद थे
योगेश खोड़े अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी अप्पू अग्रवाल। गोलू घाटोड़े आदि लोग

लावारिस पड़ा अनाज पुकार रहा है वारिसदारों को, समाजसेवियों द्वारा दान किया गया अनाज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने तैयार

लावारिस पड़ा अनाज पुकार रहा है वारिसदारों को, समाजसेवियों द्वारा दान किया गया अनाज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने तैयार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है  आम जनता और गरीबों के पास खाने-पीने की सामग्री भी नहीं है ना वह कुछ काम कर पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वहीं निगम द्वारा जनता को मिलने वाला अनाज कहां जा रहा  है जब एन आई की टीम ने अपनी पड़ताल चालू करें।
 तो जिम्मेदार कुछ भी कहने से बचते नजर आए जब यह सारा मामला जबलपुर कलेक्टर भरत यादव के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया इसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की है

आप निगम  आयुक्त से जानकारी ले इन बातों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है निगम प्रशासन जनता के प्रति कितना उत्तरदाई है कहीं लाख डाउन खत्म होने के कुछ दिन  पश्चात भी बचा हुआ नाच बंदरबांट की बलि ना चल जाए अन्य समाजसेवियों द्वारा दान किया  गया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने तैयार पड़ा है.
 एन आई न्यूज़ इंडिया की टीम के हस्तक्षेप करते ही लावारिस पड़ा अनाज वारिसों  तैयार होने लगा महत्वपूर्ण बात यह है जब हमने पूरा डाटा मांगा तो अधिकारियों ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि हम आपको दो-तीन दिन में दे  पाएंगे एएनआई न्यूज़ इंडिया की टीम जाते ही अनाज बंदरबांट की फरमान चढ़ने तैयार होने लगा इससे यह समझ में आता है लॉक डॉउन खत्म होने तक कागजों में गरीबों को अनाज बांट दिया जाएगा

चीतल के चमड़ा के साथ चीतल के सिर एंटलर सहित अवशेष जप्त कर 05 गिरफ्तार

चीतल के चमड़ा के साथ चीतल के सिर एंटलर सहित अवशेष जप्त कर 05 गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सा. परिक्षेत्र में प्रकरण पंजीबद्ध
बालाघाट. दिनांक 28/05/2020 की दरमियानी रात में उकवा निवासी एवंत/ तुलसराम सा. उकवा तथा विशाल/ नाजुक द्वारा रेंज परिसर में आकर सूचना दी गई कि छिंदीटोला निवासी संजय/ इंकार खरे के घर की बाड़ी में चीतल का चमड़ा और सिंग पक्के में मिलेगा आप लोग जाकर देखो।
तत्पश्चात श्रीमान बृजेन्द्र श्रीवास्तव वनमण्डलाधिकारी उत्तर बालाघाट सामान्य के मार्गदर्शन तथा श्री डी. एल भगत उपवनमंडलाधिकारी उकवा सा. के निर्देशन में श्री सिद्धार्थ कांबले परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा सा द्वारा एक टीम का गठन किया गया और छिंदीटोला निवासी संजय के घर की बाड़ी में देखा गया तो मुख्य सड़क के तरफ की बाउंड्री के पास एक बोरी के नीचे खाल और चीतल का एक सिंग बरामद किया गया किन्तु वस्तु स्थिति से यह बिल्कुल भी सही जानकारी नहीं थी.
चीतल के चमड़ा के साथ चीतल के सिर एंटलर सहित अवशेष जप्त कर 05 गिरफ्तार

तत्पश्चात सूचना देने वाले को वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा कार्यालय में  बुलाकर बयान दर्ज किए गए तो उनके द्वारा बलराम/ संपत के साथ अपराध कारित करना स्वीकार किए सूचना के आधार पर बलराम से पूछताछ किया गया तब उसके द्वारा बताया गया कि विगत एक माह पहले धानू/ रमझर और वीरसिंह/ लखन  के साथ चीतल को कुत्तों से खेदा कर कुल्हाड़ी से मरना स्वीकार किया गया बाद सभी मिलकर काट पीट कर मास का बटवारा के मास पकाकर खाएं थे और शेष बचे अवशेष को बलराम के खेत में ही गढ्डा खोदकर गड़ा दिया गया था।
28/05/2020 को वन विभाग से इनाम पाने के उद्देश्य से एवंत, विशाल, और बलराम द्वारा प्लान बनाया गया और गड्डे से चमड़ा और सिंग निकालकर छिंदीटोला में संजय/इंकार के बाड़ी में डाला गया है।
 सभी आरोपियों में अपना अपना अपराध स्वीकार किए बाद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 2615/52 दिनांक 29/05/2020 पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी बलराम, बीरसिंग, धानु, एवंत तथा विशाल को वन जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक दंडाधिकारी महोदय प्रथम श्रेणी बैहर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्याधीश महोदय द्वारा प्रकरण नी गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जेल रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए गए।
आरोपियों द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के चलते ग्राम से दूर अन्य गाव में जाकर भारत सरकार द्वारा किए गए लाकडाउन के आदेश की अवहेलना करते हुए दोहरी प्रवृत्ति का अपराध किया गया है।

इनका रहा सहयोग

श्री चौबे सर नवागत वन क्षेत्रपाल, श्री भेजन लाल गौतम परिक्षेत्र सहायक उकवा, श्री अरविन्द मडावी परिक्षेत्र सहायक किनारदा , मोतिन मडावी, सुनीता उ ई के, राजेश कुमार रोकड़े व.र., सचिन पदमे व.र., कन्हैयालाल मडावी, प्रकाश बोपचे, चंद्रशेखर मरकाम, महेश प्रसाद मिश्र, राजेश मिश्रा, सुरेश शरणागत, बजारिसिंह ठाकरे, निमिषा शर्मा, ममता मरकाम, नदीम हुसैन, राधेलाल पंचतिलक एवं  समस्त कर्मचारी।

Friday, May 29, 2020

खनिज माफिया अमृत पटेल व उसके साथियों ने खिलाफ क्रेशर मालिक ने दर्ज करायी रकम उगाही की रिपोर्ट

खनिज माफिया अमृत पटेल व उसके साथियों ने खिलाफ क्रेशर मालिक ने दर्ज करायी रकम उगाही की रिपोर्ट

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
थाना सारंगढ़ में अमृत पटेल व उसके साथियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
सारंगढ़ अन्तर्गत ग्राम गुडेली में रहने वाले दीपक सिंघल पिता श्री जगदीश प्रसाद सिंघल निवासी रायगढ की श्री श्याम मिनरल के नाम से क्रेशर उद्योग संचालित है ।
आज दिनांक 29.05.2020 के सुबह लगभग 05:00 बजे दीपक सिंघल अपनी व क्रेशर में लगी ट्रेलर वाहनों में माल लोड करके रायगढ, तमनार क्षेत्र के लिए रवाना किये गाडियां टिमरलगा खानिज बेरियर पहुँची तो वहां क्रेशर की गाडियों को अमृत पटेल, कन्हैया पटेल व उसके साथी गाड़ियो को रोककर पैसा मांग कर रहे थे.
जिसकी जनकारी दीपक सिंघल को मिलने पर टिमरलगा बेरियर जाकर देखे वहां अमृत पटेल और उसके साथी दीपक सिंघ और उसके साथियों को गाली गलौच कर रूपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिये । दीपक सिंघल के रिपोर्ट पर अमृत पटेल, कन्हैया पटेल व अन्य के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 324/2020 धारा 294, ,341,387, 34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

मंत्री के पोते ने कबाड़ में पड़े डिब्बों से जुगाड़ कर पक्षियों के दाने पानी के पात्र किये तैयार

मंत्री के पोते ने कबाड़ में पड़े डिब्बों से जुगाड़ कर पक्षियों के दाने पानी के पात्र किये तैयार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
औद्योगिक शहर नागदा मे रहने वाले मंत्री जी के पोते और युवा मित्रो की टीम ने अपने घर के कबाड़ से निकलने वाले टीन के डिब्बों को एकत्रित कर जुगाड़ बनाया ।
पक्षियों  के दाने पानी के लिए टीन के पात्र तैयार किये ।मंत्री जी के पोते मनीष गेहलोत व मित्र लक्की गुर्जर ने संकल्प लिया है कि आगे भी इस तपती गर्मी में पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था की जायेगी।
गर्मी के इस मौसम मे प्रचंड गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से पक्षी प्यासे न रहें, इसके लिए शहर के युवाओं ने घर मे रखे पुराने डब्बे को जुगाड़ लगाकर पक्षियों के लिए दाने पानी का पात्र तैयार कर मुक्तिधाम पर लगाए है.
आगे भी इस तपती गर्मी में पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करते रहेंगे। इस दौरान अंकित पोरवाल और दिपेश जाजोरिया उपस्थित थे।

हत्या के केस का आरोपी / स्थायी वारंट को कापू पुलिस ने पकड़ा

हत्या के केस का आरोपी / स्थायी वारंट को कापू पुलिस ने पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
कोरोना काल में संक्रमण के बीच सावधानी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते सभी थाना/चौकियों में कार्य अनवरत जारी है।
संक्रमण के बीच मर्ग, मारपीट, रोड़ एक्सीडेंट आदि की सूचनाओं पर त्वरित  रिस्पांस करना पुलिस की जवाबदेही है, कोरोना काल में भी सभी रिपोर्ट, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है
कि दिनांक 28.05.2020 को कापू पुलिस को हत्या के प्रकरण आरोपी/स्थायी वारंटी मुकेश उर्फ खोड़ा कोरवा पिता चमरू कोरवा उम्र 22 साल निवासी कदमढोढी थाना कापू के घर आने की सूचना मिली जिस पर कापू पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

पहला जन्मदिन मनाया था, बेटा अब तो चौदह महिने का हो गया है : एक कहानी डॉक्टर की जुबानी

 
पहला जन्मदिन मनाया था, बेटा अब तो चौदह महिने का हो गया है : एक कहानी डॉक्टर की जुबानी
ANI  NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
  • विष्णु शर्मा की कलम से // मो.8305895567
डॉ.कमल सोलंकी नागदा के शासकीय अस्पताल में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के पद पर शु-शोभीत है।
डॉ.कमल कहते है कि कोरोना को हराना है तो प्रयास निरंतर करने होंगे। शासन के नियमों का पालन भी करना होंगे। तभी कोरोना से लड़ा जा सकता है। यह लड़ाई किसी व्यक्ति या  समुदाय विशेष की नही है यह तो सभी के सहयोग और योगदान से ही जीती जा सकती है। सभी के सहयोग और साथ की आवश्यकता है।

डॉ. सोलंकी की पारिवारिक पृष्ठभूमि

बातों ही बातों मे जब डॉ.कमल से परिवार के बारे मे पुछा तो कमल बहुत ही शांत लहजे मे बताते है, कि परिवार से मिले तीन माह के लगभग हो चुके है। बेटे का पहला जन्म दीन मनाया था तब मिला था, अब तो बेटा चौदह माह का हो गया है। शहर मे जब से कोरोना संक्रमण फैला है तभी से घर नही जा पाया। परिवार पहले साथ ही था अब इंदौर मे है।
डॉ.कमल का पैत्रक निवास स्थान निमाड़ के बड़वानी जिले मे है। पिता नौकरी के वजह से इंदौर आ कर बस गये। पिता श्री मांगीलाल सोलंकी पी. डब्लू. डि. विभाग इंदौर मे कार्यरत है। माता श्रीमती कुन्दना सोलंकी घरेलू कामकाजी महिला है। और काफी समय से बिमार चल रही है। मांगीलाल जी के दो पुत्र हुवे जिनमे कमल बड़े है ओर छोटा पुत्र राहुल है। कमल का जन्म 13 फरवरी 1985 को हुआ ।
पिता ने दोनो  बेटों को बड़ी ही मेहनत से डॉक्टर बनाया था। पर होनी को कूछ ओर ही मंजूर था ।परिवार मे संकट के बादल छाये ओर छोटे बेटे राहुल जो एम एस सर्जन थे उन्होने रीवा मेडिकल कॉलेज मे होस्टल के कमरे मे खुदखुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। माता पिता और कमल पर दुखो का मानों पहाड़ टुट पड़ा हो । इस हादसे से उबरने मे परिवार को काफी वक्त लगा। समय का चक्र अपनी गती से चलता रहा ओर धीरे धीरे दुखों के बादल छटने लगे।
कमल को घर के पड़ौस मे रहने वाली रितु चौहान से कब प्यार हो गया पता ही नही चला । प्यार परवान चढा ओर इस बात की जानकारी दोनो परिवारों को जब लगी तो परिवार ने सहमती देते हुए  26 मार्च 2012 को पारिवारिक माहौल मे दोनो को परिणय सूत्र मे बांध कर विवाह कर दिया। विवाह बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ। परिवार और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।
डॉ. कमल एवं पत्नी रितु का एक चौदह माह का पुत्र कृतुल है बेटे का जन्म 02 मार्च 2019 को इंदौर मे हुवा। अब परिवार मे दादा दादी का पोता  आ गया था। डॉ.कमल अब एक बच्चे के पिता ओर पत्नी रितु माता बन चूकी थी। समय का पहिया घूमता रहा ओर बेटा एक वर्ष का हो गया। जो पूरे परिवार का दुलारा ओर डॉ. कमल का लाड़ला बन गया।

कोरोना की वजह से डॉक्टर कमल नही जा पाये घर

नागदा मे जब से कोरोना संक्रमण फैला है घर नही जा सका। बेटा एक वर्ष का हुवा तो उसका जन्म दीन मनाया था अब तो चौदह महिने का हो गया है। परिवार मे माता पिता बुजुर्ग हो चुके है माँ की तबियत भी ठीक नही है माँ के पैरों मे तकलिफ है बेटा छोटा है पत्नी को बेटे ओर माता पिता का अकेले ही ख्याल रखना पड़ रहा है। परिवार की परेशानी तो है। किन्तु परिवार से उपर अभी फर्ज निभाना जरुरी है।
कोरोना से फैलने वाले संक्रमण को नकारा नही जा सकता यह बहुत ही विकट परिस्थित है यहा रहना जरुरी है। लोगो के फोन आते है फला व्यक्ति बाहर से आया है उस व्यक्ति को यह परेशानी हो रही है पूरा देश इस बीमारी से जुझ रहा है शासन ओर प्रसाशन कोरोना की रोकथाम के लिये लगातार प्रयास कर रहा है यह सब आसान नही है बीमारी किस रूप मे हमारे सामने आयेगी हमे नही पता। यहाँ स्वास्थ की दृष्टि से रहना भी जरुरी है।
परिवार से रोज फोन पर बात हो जाती है मन का बोझ हल्का हो जाता है परिवार की चिंता तो रहती ही है यह सब कहते हुवे डॉ.कमल थोडे भाऊक हो जाते है।
क्योकिं परिवार तो परिवार ही होता है, माता- पिता ,पत्नी ओर बेटे से मिलने की लालसा आखें भर देती है...........।

कमल से डॉ.कमल सोलंकी तक का सफर

डॉ.कमल बताते है कि मेरी प्राथमिक शिक्षा कई जिलों मे टुकड़ों-टुकड़ों मे हुई। पहली कक्षा से हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई के लिये कई स्कूल बदले है हर तीन वर्ष मे नया स्कूल,नये  अध्यापक नये दोस्त। इन स्कूलों के बदलाव के पीछे का कारण पिता का हर तीन वर्ष मे स्थानांतरण होना मुख्य वजह थी। पिता श्री मांगीलाल सोलंकी पी डब्लू डी विभाग मे है जिसकी वजह से उनका स्थानांतरण जहाँ होता वहाँ मेरा भी स्थानांतरण होता ।स्कूल बदलते तो दोस्त भी बदलते। इसकी बजह से पढ़ाई मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई के लिये चार जिलों के चार स्कूल बदले। मंदसौर ,उज्जैन,भोपाल और फिर इंदौर। हायर सेकेंडरी की परीक्षा 2002 मे उतीर्ण करने के बाद 2003 मे मेडिकल कालेज ग्वालियर मे एम.बी.बी.एस. के लिये दाखिला लिया। अपनी मेहनत ओर अथक परिश्रम से 2009 मे डॉक्टर की उपाधि ले कर डॉक्टर कमल सोलंकी बन गये। पिता ओर परिवार ने जो सपना अपने कमल के लिये देखा था वह डॉ.कमल ने पूरा कर दिखाया था।

डॉ. कमल की स्वास्थ सेवाएं हुई प्रारंभ

डॉ.कमल सोलंकी ने 2009 में एम बी बी एस की उपाधि प्राप्त करने के बाद  अनिवार्य ग्रामींण सेवा ताजपुर के स्वास्थ विभाग मे पदस्थ किया गया किन्तु ताजपुर मे डॉक्टर की उपलब्धता होने की वजह से 10 मई 2010 को सिविल अस्पताल नागदा में स्थानांतरण कर दिये गये। तभी से नागदा सिविल अस्पताल मे अपनी सेवायें दे रहे है। 2012 मे डॉ.कमल एक वर्ष मे लिये नागदा सिविल अस्पताल छोड़ कर बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर चले गये थे। सितम्बर 2012 मे पुन: नागदा आगये और अपना कार्यभार संभाला लिया।
22 मई 2019 को डॉ.कमल सोलंकी को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के पद पर  सुशोभीत किया गया। जो डॉ.कमल आज तक बखुबी निभा रहे है।

कमियों के कारण होती है दिक्कतें

डॉ.सोलंकी कहते है कि सिविल अस्पताल नागदा पिछ्ले एक वर्ष से डॉक्टर्स की कमी से जुझ रहा है। स्टाफ की कमी के साथ ही डॉक्टरों की संख्या मे उतार चढ़ाव मरीजों के लिये परेशानियों का कारण बन जाता है जो चिंता का विषय है। इस सभी की वजह से मन आहत होता है। डॉ.कमल बताते है की जब ज्वाईन किया था तो पहले चार माह बहुत ही कठिनाइयों वाले गुजरे है लगता था यहा क्यो आ गये।
किन्तु आज समय बदल गया है अब तो आदत हो गई है जो है जैसा है उसी से काम चलाना है डॉक्टर का कर्तव्य है रोगियों को सही उपचार देना। उनकी बीमारी को दुर करना ओर रोगी को रोगों से मुक्त कर उन्हे स्वास्थ रखना। आज डॉक्टर कमल सोलंकी अपने मृदुल ओर शांत स्वभाव से नागदा के सम्मानीय कोरोना योद्धाओं मे सुमार हो चुके है। यह उनकी मेहनत ओर लगन का ही प्रतिफल है।

पंच अग्नि साधना : साधु अनूप चैतन्य पगला जगन्नाथ महाराज ने नौतपा की धूप में 5 दिन का अनुष्ठान करके धूनी रमाई

पंच अग्नि साधना : साधु अनूप चैतन्य पगला जगन्नाथ महाराज ने नौतपा की धूप में 5 दिन का अनुष्ठान करके धूनी रमाई
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर के ग्वारीघाट अपने आप में एक सिद्ध स्थल है जहां पर हजारों लाखों साधु संतों का पालन पोषण मां नर्मदा के तट पर होता है और अनेकों ऐसे चमत्कार होते हैं जिसको आज तक वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए हैं ऐसे एक नजारा नर्मदा तट पर कुछ ही दूरी पर देखने को मिला जहां पर एक साधु अनूप चैतन्य पगला जगन्नाथ महाराज ने नौतपा की धूप में 5 दिन का अनुष्ठान करके धूनी रमाई है.

जहां एक तरफ अग्नि रूपी किरणें बरस रही है दूसरी तरफ धरती भट्टी रूपी तप रही है ऐसे में खुले आसमान के नीचे दिन में 12:00 बजे से 3:00 बजे तक 5 दिन का अनुष्ठान अनूप चैतन्य पगला जगन्नाथ महाराज ने जनकल्याण के लिए अनुष्ठान किया है प्रतिदिन 3 घंटे खुले आसमान के नीचे अपनी साधना में लीन हो जाते हैं और इसके अलावा उनके चारों तरफ कंडों से लगी आग जलती रहती है

Thursday, May 28, 2020

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण, कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में जिले में किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण, कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में जिले में किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने 28 मई को पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री भीम सिंह इसके पूर्व आयुक्त, छ.ग. गृह निर्माण मंडल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर राजनांदगांव, कलेक्टर सरगुजा, कलेक्टर धमतरी जैसे महत्वपूर्ण पदों के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
नवपदस्थ कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर रायगढ़ जिले में कोविड-19 के रोकथाम के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की। आयोजित बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक की सेंपलिंग जांच और पॉजिटिव पाये गये मरीजों की संख्या तथा इसमें ठीक पाये गये व्यक्तियों को डिस्चार्ज किये जाने का संख्यात्मक विवरण विस्तार पूर्वक बताया।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्वारेंटीन सेंटर में रखे गये व्यक्तियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाये जैसे शुद्ध पेयजल, गर्मी से बचाव के लिए पंखे, शौचालयों की साफ-सफाई इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। साथ ही क्वारेंटीन सेंटर के परिसर को भी पूरी तरह साफ-सुथरा रखा जाये
ताकि जहरीले कीड़ो और सांप काटने की घटना से बचा जा सके और राज्य के बाहर से आये श्रमिक परिवारों की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को लेकर निर्देश दिया कि बरसात के पूर्व सभी नाले-नालियों की सफाई कर ली जाये ताकि जल भराव की स्थिति न हो और आगामी दिनों में डेंगू से बचाव को ध्यान में रखकर कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक में उपस्थित नगर निगम आयुक्त ने बताया कि पिछले दो माह में शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के तीन-चार बार सेनेटाइज किया जा चुका है। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल, मई और जून माह का राशन दुकानों को प्रदाय किया जा चुका है।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए सभी व्यापारिक संस्थाओं, बैंक, रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ शासकीय नियमों के पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निराश्रित पेंशन, किसानों की समस्यायें जैसे विषयों की जानकारी ली।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरुवंशी, एसडीएम सारंगढ़ श्री चंद्रकांत वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी श्री सुमीत अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस.एन.केशरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पत्नी की कुल्हाडी मारकर की हत्या, आरोपी पुलिस हिरासत में

पत्नी की कुल्हाडी मारकर की हत्या, आरोपी पुलिस हिरासत में
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
पुसौर के ग्राम गुडू की घटना, जांच में जुटी पुसौर पुलिस
थाना पुसौर अन्तर्गत ग्राम गुडू में रहने वाले धनी राम सतनामी के दो पुत्र बड़ा संतराम उम्र 26 वर्ष एवं छोटा लडका हेत कुमार उम्र 17 के हैं । बड़ा लड़का संतराम सतनामी की पत्नी पुष्पा (26 वर्ष) और उसके दो बच्चे भी धनी राम सतनामी के साथ एक ही घर में रहते थे । दिनांक 27.05.20 को धनी राम सतनामी की लडकी मीरा और दामाद विद्यासागर उनके घर घुमने आये और रात में वहीं रूक गये ।
रात्रि संतराम अपनी पत्नी पुष्पा बच्चो के साथ अंदर कमरे में सोया था । बाकी लोग आंगन में सोये थे कि रात्रि करीब 11:30 बजे संतराम की पत्नी पुष्पा चिल्लाते हुए बाहर निकली जिसके गले से खुन निकल रहा था बहुत बडा चोट था , घर के लोगों ने पूछा तो संतराम तरफ इशारा कर मारना बतायी । खुन से लथफथ पुष्पा को घरवाले पुसौर अस्पताल लेकर गये ।
जहां डाक्टर ने उसे मृत होना बताया । घटना की रिपोर्ट मृतिका के ससुर एवं आरोपी संतराम के पिता धनीराम द्वारा थाना पुसौर में दर्ज कराया गया, उसने बताया कि लड़का संतराम सतनामी की दिमागी हालत ठीक नहीं है, रात्रि पति-पत्नी के बीच झगड़ा विवाद हुआ और संतराम अपना आपा खोकर टांगी से उसकी पत्नी पुष्पा की हत्या कर दिया । रिपोर्ट पर संतराम के विरूद्ध अप.क्र. 104/2020 धारा 302 भादवि दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है ।

सीवेज लाईन का काम अधर में लटका - आमजन हलाकान

सीवेज लाईन का काम अधर में लटका - आमजन हलाकान 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
साईखेडा. नगर परिषद साईखेडा मैं मध्यप्रदेश अबॉन डेबलमेन्ट कम्पनी द्वारा नगर के गदे पानी को  सीवरेज लाईन के द्वारा शहर से बाहर निकालने का काम 5-8-2018 को 33 करोड़ 73 लाख की लागत से 2-12-20 तक काम पूरा करने की बात कही थी।
लेकिन कम्पनी समयावधि मैं नगर मै सीवरेज लाईन का काम पूरा नही किया जिससे नगर के सभी 15 बारडो का काम अधूरा पडा है जिससे जगह जगह सडकें खुदी पडी हैं लोगों का पैदल,दुपहिया बाहनों से निकलना दुभर होगया। सडक के किनारे की नालियां भी चोक हो गई।जिससे पानी बहने पर खुदी सडको पर कीचड़ हो रही।

कोरोना वायरस की बजह से दूसरे राज्यों से आये मजदूरों ने लाकडाऊन की बजह से पलायन कर दिया है, उन्हें दोबारा वापिस आने के लिए सक्रमण की ढर से अनुमति नहीं मिल रही हैं।इससे सीवरेज  का काम पुनः शुरू होने के आसार नहीं है।
नगर की समस्या को देखते हुऐ नगर प्रशासक और नगर परिषद साईखडा सीएमओ को बरसात पूर्व सडक़ो का सुधार कार्य करना चाहिए जिससे आमजन को परेशानी न हो सके।नगर परिषद साईखेडा के वरिष्ठ कार्यकता सुरेन्द्र कुमार तोमर, राजेंद्र सिंह राजपूत, ब्रजेन्द्र सिंह कुशवाहा, कमल कुमार सोनी, कीरत सिंह पटेल,सुरेंद्र कुमार बोहरे,भगतदास महत, सतोष अबधिया, मिलन दुबे,आशीष तिवारी ,पुष्पेन्द्र तोमर, हरिओम अग्रवाल ,श्री अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सजीव बजाज,निशात अग्रवाल, ओमप्रकाश पटेल,फुलबर कुशवाहा , सध्या भदौरिया  और नगर वासियो ने नगर प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी माननीय राजेश जी शाह,और नगर परिषद सीएमओ ओ पी मिश्रा जी  से शीघ ही सडक और नाली सुधार का कार्य कराने की मांग की है, जिससे आमजन, स्कूल जाने बच्चे और महिलाऐ बरसात म परेशान न हो।

नगर परिषद साईखेडा: लॉक डाऊन का उल्लंघन करने पर ठोका जुर्माना

 नगर परिषद साईखेडा: लॉक डाऊन का उल्लंघन करने पर ठोका जुर्माना
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
नगर परिषद साईखेडा मै मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार जिला प्रशासन के निदेर्शन.मै नगर साईखेडा थाना प्रभारी आशीष बोपचै ,नायब तहसील दार नितिन राय ने लाकडाऊन का उल्लंघन करने मास्क न.लगाने , दुकान पर भीड होने सोशल डिस्टैशन का पालन न करने पर नगर के मलैया किराना,  दिनेश किराना,पंचज्योति मोबाइल शॉप,
ललित ऑटोमोबाइल  साईंखेड़ा की दुकानें 1 दिन के लिए सील  एवं जुर्माना  लगाकर चालानी कार्यवाही करते हुए 6500 का कुल जुर्माना इकट्ठा किया ।उनके साथ इस मोके पर पटवारी संतोष ठाकुर पटवारी बसंत कुशवाहा नगर परिषद साईंखेड़ा स्टाफ अंकित चौरसिया पंकज राजपूत  संकल्प शर्मा एवं अन्य पुलिस पत्रकार दीपक अग्रवाल स्टाफ उपस्थित थे।

सुकर्मा फ़ाउंडेशन ने ग्राम नाँदनेर में मनाया माहवारी जागरूकता दिवस

सुकर्मा फ़ाउंडेशन ने ग्राम नाँदनेर में मनाया माहवारी जागरूकता दिवस

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
गाडरवाराआज ग्राम नाँदनेर साई संगम ढाबा में “माहवरी दिवस” 28 मई पर महिलाओं एवं मज़दूर महिलाओं के लिए सुकर्मा फाउनडेशन ने जागरूकता अभियान एवं निशुल्क पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर सुकर्मा फ़ाउंडेशन की संस्थापक एंव अध्यक्ष माया विश्वकर्मा ने माहवारी से जुड़े अहम पहलू पर चर्चा की।
गाँव की अधिकतर महिलाओं को पैड उपयुक्त दामों में उपलब्ध नही हो पाते है। दूर दराज गाँवो में बहुत सी समस्या है जिन्हें महिलाएँ खुल कर नही कह पाती है।
इस अवसार पर कुछ महिलाओं और बालिकाओं से बात की। ज्योति बाई (१८ वर्ष) अपना स्कूल पूरा नही किया बीच में छोड़ना पड़ा माहवरी में दिक़्क़त आती थी। और भी महिलाओं की समस्या सुनी और सबको साफ़ और सुरक्षित तरीक़ा बताया। इस अवसर पर गाँव नाँदनेर कि सभी ज़रूरतमंद महिलाएँ उपस्थित रही।
माया विश्वकर्मा एंव एवं उनका सुकर्मा फ़ाउंडेशन नाँदनेर ग्राम में पिछले 15 दिनो से ज़रूरतमंदो एवं अप्रवासी मज़दूरों को भोजन, चप्पल, ओआरएस, सेनिटरीपैड सत्तू आदि का वितरण कर रहा है अभी तक 15 हज़ार लोगों को भोजन आदि सुविधा दे चुके है। लाकडाउन मे सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए पैड वितरित किए और सभी ग्रामवासियों श्री दीपक जी, श्री अशोक शुक्ला अनुज शुक्ला, नितिन दीक्षित, विनोद तिवारी, मनीष स्थापक एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

कोविड-19 के बचाव के लिए सभी मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें : नकुल नाथ

कोविड-19 के बचाव के लिए सभी मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें : नकुल नाथ

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुर्णा ( छिंदवाड़ा ) छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस के युवा लोकप्रिय सांसद नकुल नाथ का आज कार द्वारा पांढुर्णा आगमन हुआ.
नकुल नाथ ने रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की कोविड-19 के बचाव के लिए सभी मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जहां तक हो सके घरों में ही रहे, आने वाले समय में कोरोना महामारी व्यापक रूप से फैलने के आसार हैं.

अभी तक पूर्णरूपेण डॉक्टरों को भी इस के संदर्भ में पूर्ण जानकारी नहीं है जैसे-जैसे डॉक्टरों को वैज्ञानिकों को जानकारियां प्राप्त हो रही हैं वैसे वैसे वह जनता तक पहुंचा रहे हैं एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि पांढुरना की पेयजल समस्या के लिए मोहगांव डेम से पाइप लाइन बिछाकर पांढुर्णा में पानी लाने का कार्य प्रगति पर है कुछ ही महीनों में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा और पांढुरना वासियों को पानी मिलेगा.
पांढुरना वासियों की वर्षों से लंबित मांग पूर्ण हो सकेगी साथ ही नवनिर्मित हॉस्पिटल को प्रशासन द्वारा कोविड-19 हस्पिटल बनाया जा रहा था उसको अब कोविड-19 हॉस्पिटल नहीं बनाया जाएगा वह सिविल अस्पताल के रूप में ही प्रारंभ होगा.
उसके स्थान पर केंद्रीय विद्यालय का नवनिर्मित भवन जो शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर है वर्तमान में उसको कोविड-19 हॉस्पिटल बनाकर वहां पर कोविड-19 मरीजों के मरीजों का इलाज किया जाएगा इस अवसर पर नकुल नाथ ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं आम जनों से भी स्थानीय रेस्ट हाउस में भेंट की.

बाइट 1 नकुलनाथ सांसद छिंदवाड़ा
बाइट 1 सुखदेव पांसे पूर्व मंत्री लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश
विजवूल 1

टिड्डी दल के पड़ोसी महाराष्ट्र के भंडारा जिले की तुमसर तहसील में पहुंचने के बाद खैरलांजी में पहुंचे

टिड्डी दल के पड़ोसी महाराष्ट्र के भंडारा जिले की तुमसर तहसील में पहुंचने के बाद खैरलांजी में पहुंचे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट उप संचालक कृषि सी आर गौर ने बताया की टिड्डी दल बालाघाट जिले की खैरलांजी तहसील के ग्राम चिचोली में प्रवेश कर गया है.
सी आर गौर ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे टिड्डी दल के बालाघाट जिले में प्रवेश गाकी संभावना को देखते हुए अपने खेत में लगी फसल की सुरक्षा के लिए खेत में ढोल, ड्रम या अन्य साधन से तेज ध्वनि व शोर करें और कीटनाशक का छिड़काव भी करें।
, बालाघाट जिले के किसान सावधान हो जाएं और अपने खेतों में लगी फसलों की सुरक्षा करें। श्री गौर ने बताया कि टिड्डी दल समूह में रात्रिकालीन समय शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच फसलों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाता है। टिड्डी दल के समूह में लाखों की संख्या होती है। ये जहां भी पेड़-पौधे या अन्य वनस्पति दिखाई देती है, उसको खाकर आगे बढ़ जाते हैं।
 

Wednesday, May 27, 2020

सहायक श्रमायुक्त के समक्ष ग्रेसिम प्रबंधन ने ठेका मजदूरों को वेतन देने से किया इंकार

सहायक श्रमायुक्त के समक्ष ग्रेसिम प्रबंधन ने ठेका मजदूरों को वेतन देने से किया इंकार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
क्या कहा नागदा के भाजपा मंडल अध्यक्ष सी एम अतुल ने
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा में कोविड 19 के लॉक डाउन के दौरान ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन ने नागदा के ठेका श्रमिको को वेतन का भुगतान नहीं करने के मामले में सहायक श्रमायुक्त मेघना भट्ट के निर्देश पर मंगलवार को उज्जैन में आयोजित त्रिपक्षीय बैठक बे-नतीजा रही। ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन ने सहायक श्रमायुक्त के निर्देशों का पालन ना करते हुये बैठक में भाग नहीं लिया।
वही उद्योग ने बैठक में भाग ना लेने का मुख्य कारण कोविड 19 के संक्रमण को बताया । श्रमायुक्त के समक्ष केवल जवाब भेज कर ठेका श्रमिको को वेतन देने से पल्ला झाड़ लिया। ठेका श्रमिकों के नेता अशोक मीणा अपने दो साथियों के साथ बैठक में भाग लेने के लिए उज्जैन पहुंचे।

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मेघना भट्ट सहायक श्रमायुक्त ने कहा है कि ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन की ओर से कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ। बताया गया है कि ठेका श्रमिक जिस वेतन की मांग कर रहे हैं, वह उद्योग से संबधित नहीं हैं। इसे संबंधीत ठेकेदार को प्रदान करने की जिम्मेदारी बनती है। श्रमायुक्त का कथन है कि संबधित पक्ष से इस बारे में चर्चा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
ठेका श्रमिकों के नेता अशोक मीणा का कहना है कि ग्रेसिम उद्योग से सहायक श्रमायुक्त के समक्ष जवाब आया है। ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन ने इसमे भाग नहीं लिया है। जवाब में उद्योग प्रबंधन ने राशि देने से साफ इंकार कर दिया है। बैठक मे नही आने का कारण कोरोना संक्रमण बताया गया है। मीणा के कहे अनुसार सहायक श्रमायुक्त ने निर्देश दिया है कि जिन श्रमिको का रुपया नहीं मिला है, उनके कार्ड नबंर और नाम की सूची उपलब्ध कराई जाये।
सांसद अनिल फिरोजिया के प्रतिनधि प्रकाश जैन ने इस प्रकरण को श्रमायुक्त के समक्ष उचित कार्यवाही का खुलासा किया था, लेकिन सहायक श्रमायुक्त के समक्ष वजनदार पक्ष नहीं रखने के कारण ठेका मजदूरों का पक्ष कमजोर रहा है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news