Showing posts with label मनोरंजन / सिनेमा. Show all posts
Showing posts with label मनोरंजन / सिनेमा. Show all posts

Thursday, June 25, 2020

सुशांत सिंह की खुदकुशी के बाद, TikTok स्‍टार सिया कक्‍कड़ ने की आत्‍महत्‍या, अब मैनेजर ने किया ये खुलासा

16 साल की TikTok स्टार सिया कक्‍कड़ ने ...
TikTok स्‍टार सिया कक्‍कड़ ने की आत्‍महत्‍या
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आ रही है. 16 वर्षीया टिक टॉक स्‍टार (TikTok Star) सिया कक्कड़ (Siya Kakkar suicide) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. उन्‍होंने इतना कठोर कदम क्‍यों उठाया फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात उन्‍होंने एक गाने को लेकर अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से बात की थी. अर्जुन ने बताया कि उस समय सिया बिल्‍कुल ठीक लग रही थीं और परेशान भी नहीं लग रही थीं. अब समझ नहीं आ रहा है कि सिया ने इतना बड़ा कदम क्‍यों उठाया.

मैनेजर ने कही ये बात

सिया की मौत की खबर की पुष्टि करते हुए उनके मैनेजर अर्जुन सरीन ने इंडिया टुडे से कहा, "यह कुछ व्यक्तिगत कारण की वजह से हो सकता है. अपने काम में वह अच्छा कर रही थी. कल रात को मेरे और उनके बीच एक नए प्रोजेक्‍ट को लेकर बात हुई थी और वह नॉर्मल ल्र रही थी. मैं और मेरी कंपनी बहुत सारे कलाकारों और सिया का प्रबंधन करते हैं. वह काफी टैलेंटिड थीं. मैं प्रीत विहार में उसके घर जा रहा हूं. "
सिया ने शेयर किया था ये वीडियो
सिया ने 5 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह डांस करती नजर आई थीं. इस डांस वीडियो में वह पंजाबी गाने पर डांस करती दिखी थीं. वहीं एक दिन पहले उन्‍होंने इस वीडियो को अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर शेयर किया था. बता दें कि इंस्टाग्राम पर सिया के 91 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

दिल्‍ली की रहनेवाली थीं

सिया कक्‍कड़ प्रीत विहार (नयी दिल्‍ली) की रहनेवाली थीं. वह टिकटॉक (TikTok) के अलावा इंस्‍टाग्राम (Instagram), स्‍नैपचैट (Snapchat) और यूट्यूब (Youtube) पर सक्रिय थीं. वह सभी प्‍लेटफॉर्म पर अपने वीडियोज शेयर करती थीं. उनके इंस्‍टाग्राम पर 104k और टिकटॉक पर 1.1 मिलियन फॉलोवर्स थे.
ऐसे हुआ खुलासा
सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी (viral bhayani) ने सिया कक्‍कड़ की तसवीरें शेयर कर श्रद्धाजंलि अर्पित की. जिसके बाद इस दुखद खबर की जानकारी सामने आई. उन्‍होंने की खुलासा किया की सिया ने बीती रात अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से बात की थी.

14 जून को सुशांत ने कर ली थी आत्‍महत्‍या

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके बाद से पुलिस लगातार एक्‍टर के करीबियों के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस हर पहलू को खंगाल रही हैं. उनके फोन डिटेल्‍स को भी चेक किया जा रहा है. पुलिस उनके बैंक‍ डिटेल्‍स को भी तलाश रही है.

Tuesday, June 23, 2020

बिलासपुर के अपूर्वधर बड़गईया की फ़िल्म चमनबहार ने मचाई धूम, देखें पूरी वीडियो ख़बर

बिलासपुर के अपूर्वधर बड़गईया की फ़िल्म चमनबहार ने मचाई धूम, देखें पूरी वीडियो ख़बर


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • ग्लोबल रैंकिंग वन पर पहुंची छत्तीसगढ़ की फ़िल्म
  • विदेशो में भी बहुत धूम मचा रही है चमनबहार
  • प्रकाश झा की फ़िल्म आरक्षण और राजनीति में मुख्य सहयोगी थे अपूर्वधर
हालही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फ़िल्म चमनबहार सिर्फ भारत मे ही नही वरन पूरे विश्व मे भी बहुत धूम मचा रही है ।  बड़े बड़े शहरों से दूर बड़ी बड़ी मोटर गाड़ियों के शोर शराबे व बड़ी बड़ी इमारतो से दूर एक छोटे के कस्बे की कहानी पिरो कर अपूर्वधर ने बनाई ये फ़िल्म, इस फ़िल्म के ट्रेलर को अब तक करीब 20 लाख लोगों ने देख लिया है ।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के युवा डायरेक्टर अपूर्वधर ने इस फ़िल्म को निर्देशित किया है ।
इस फ़िल्म ने छत्तीसगढ़ के फ़िल्म इंडस्ट्री जो कि बंद होने के कगार पर थी उसमें नई जान डाल दी है। छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री में लगातार एक के बाद एक फ़िल्म आयी और गई जिसे 100 लोगो ने भी नही देखा ऐसे में चमनबहार जैसी फ़िल्म जिसे अभी तक लाखो लोगो ने देख चुके है और इसके तारीफ भी कर रहे है छत्तीसगढ़ के फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए वरदान साबित हो सकती है ।

इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ के एक छोटे से कस्बे की कहानी दर्शायी गई है जिसमे एक साधारण सा लड़का जो वन विभाग में नौकरी करता है पर उसे वो नौकरी रास नही आती और उनसे कुछ अलग करने की चाह में एक पान ठेला खोल लेता है । इस फ़िल्म की शूटिंग कोई विदेशो में नही बल्कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आसपास के क्षेत्रो में कई गई ।
छोटे क़स्बों की कहानियाँ कैसे बड़ी फ़िल्मों में तब्दील हो सकती हैं ‘चमन-बहार’ जैसी फ़िल्म हमको बताती है ! हमारी क़स्बाई-संवेदनाएँ ऐसी ही छोटी जगहों-चरित्रों व घटनाओं से ग्लोबल बनी हैं ! इस प्यारी सी कोशिश से गुजरने पर अक्सर अपने पिलखुवे की गलियाँ याद आती हैं.
पिछले ही हफ़्ते बड़े सितारों की अभिनय व पटकथा शून्य सौ करोड़ी कचरा फ़िल्म को देखकर यदि आपका हाज़मा ख़राब हो गया था तो राजश्री की फ़िल्मों के पुराने दिन याद दिलाती ये फ़िल्म ।

Saturday, May 23, 2020

लॉक डाऊन से स्थानीय संगीत कालाकारों के सामने गहराया आर्थिक संकट, कलाकारों ने विधायक को ज्ञापन सौपा

लॉक डाऊन से स्थानीय संगीत कालाकारों के सामने गहराया आर्थिक संकट, कलाकारों ने विधायक को ज्ञापन सौपा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जं .। औद्योगिक शहर नागदा के स्थानिय कलाकारों के सामने कोरोना की वजह से लगे लॉक डाऊन के कारण आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।
स्थानिय संगीत कलाकारों की समस्या भी बड़ी गम्भीर है यह किस श्रेणी मे आते है यह भी असमंजस की स्थिति है शासन द्वारा धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजनो पर पुर्णरूप से पाबंदी लगी हुई है ऐसे मे कलाकारो के सामने बेरोजगारी के चलते परिवार का भरण पोषण करने मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कलाकारों ने ज्ञापन देकर लगाई गुहार

इस कोरोना महामारी के चलते हम सभी संगीत कलाकार बेरोजगारी की कगार पर खड़े है , आज हमारे सामने परिवार के संचालन की विकट समस्या है । आपका हृदय विराट है आपसे निवेदन है कि आप हमारी समस्या का निदान करने की कृपा करें। हमारे सामने बेरोजगारी की समस्या है जब तक ये महामारी नष्ट नही होती तब तक हमारे सभी आयोजन बंद रहेगे । हम अपने परिवार का संचालन करने में असमर्थ है हमारे सामने ये बडी विकट समस्या है आप हमको इससे निजात दिलायेगे ये हमको आशा ही नही पूर्ण विश्वास है ।

.
ज्ञापन कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर भाजपा के पुर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत एव भाजपा मंडल अध्यक्ष सी एम अतुल को समस्त संगीत कालाकारो ने मिल कर ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

यह रहे मौजूद : राजेन्द्र सोनी , कैलाश गांधी, बलराज पटेल ,नागेश काठा , भुवनेश्वर शर्मा, दिलीप सिसौदिया उपस्थित थे।

Monday, May 18, 2020

अजगर को गले में डालकर मिलिंद सोमन ने फीमेल मॉडल के साथ न्यूड बॉडी कराया था फोटोशूट, 25 साल पहले उड़ाए थे सबके होश!, अब फिर...

अजगर को गले में डालकर मिलिंद सोमन ने फीमेल मॉडल के साथ न्यूड बॉडी कराया था फोटोशूट, 25 साल पहले उड़ाए थे सबके होश!, अब फिर...

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन एक्टिंग ही नहीं जबरदस्त फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। 54 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को फिट रखा हुआ है। वह अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने वर्कआउट वीडियो या फोटो नहीं बल्कि मॉडलिंग के दौर की फोटो शेयर की है।  
यह फोटो करीब 25 साल पुरानी है। न्यूड बॉडी फोटोशूट में इनके साथ एक फीमेल मॉडल भी नजर आ रही हैं। इन्होंने एक अजगर को अपने गले और सीने पर लपेटा हुआ है। फोटो शेयर करते हुए मिलिंद लिखते हैं कि अकसर यह फोटो मेरी टाइमलाइन पर सामने आ जाया करती है। यह 25 साल पुरानी है। उस समय शायद सोशल मीडिया या इंटरनेट जैसा कुछ नहीं था। सोचता हूं कि अगर यह फोटो आज के समय में ली जाती तो लोगों का इसे देखकर रिएक्शन कैसा होता। 
https://twitter.com/milindrunning/status/1261985591073398784
Milind Usha Soman
@milindrunning
 इस समय को मेरी टाइमलाइन पर हर बार देखते रहें :) इसके 25 साल पुराने, कोई भी सोशल मीडिया कोई भी इंटरनेट या तो मुझे नहीं लगता! आश्चर्य है कि अगर आज इसे जारी किया गया होता तो क्या प्रतिक्रिया होती
 
KEEP SEEING THIS POP UP ON MY TIMELINES EVERY ONCE IN A WHILE :) ITS 25 YEARS OLD, NO SOCIAL MEDIA NO INTERNET EITHER I THINK ! WONDER WHAT THE REACTION WOULD HAVE BEEN IF IT HAD BEEN RELEASED TODAY😋
Twitter पर छबि देखें
 
 
मिलिंद सोमन हाल ही में वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ में नजर आए थे। बता दें कि हाल ही में मिलिंद और अंकिता ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई थी। हालांकि लॉकडाउन की वजह से दोनों ने घर में ही सेलिब्रेट किया। दोनों एक इंटरनेशनल वेकेशन पर जाने वाले थे, लेकिन फिलहाल चल रही सिचुएशन की वजह से दोनों को प्लान कैंसिल हो गया। 
कुछ दिनों पहले मिलिंद ने अपनी मां और पत्नी का एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। इस वीडियो में उनकी 81 साल की मां अपनी बहू से लंगड़ी टांग का कॉम्पटीशन कर रही थीं। वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा था, '28 और 81 हर उम्र में फिट रहें'।

Wednesday, May 6, 2020

आइफा की नहीं कोरोना से लड़ने की तैयारी करते कमलनाथ जी

KAMAL NATH IIFA
Salman Khan In Bhopal, CM Kamalnath , IIfa Awards,Jacqueline
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
  • विजया पाठक
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर वर्तमान शिवराज सरकार पर हमला बोल रहे हैं l कमलनाथ का कहना है कि शिवराज सरकार की गलतियों के कारण ही राज्य में कोरोना महामारी नियंत्रण में नहीं आ रही है l कमलनाथ को यह आरोप लगाने से पहले कम से कम अपनी कारगुजारीयों पर सोच लेना चाहिए था l
हम जानते हैं कि भारत में कोरोना की दस्तक होने के बाद कमलनाथ सरकार पूरी ताकत के साथ आईफा अवार्ड की तैयारी में जुटी थी l रही सही कसर कमलनाथ ने अपनी सरकार को बचाने में लगा दी l प्रदेश में बीमारी पैर पसारती रही और सरकार अपने गुणा भाग में लगी रही l अब जब उनकी सरकार नहीं है तो विफलता का पूरा ढीकरा वर्तमान सरकार पर फोड़ दिया l कमलनाथ जी पूरा प्रदेश आपकी कारगुजारी और कार्यप्रणाली से बाक़िब हैं l आप लाख सफाई देते रहें आपका तानाशाही शासन कोई भूल नहीं सकता l
Salman Khan In Bhopal, CM Kamalnath , IIfa Awards,Jacqueline ...
Salman Khan In Bhopal, CM Kamalnath , IIfa Awards,Jacqueline
ओहदे के अंहकार में आप अंधे हो गए थे l आपको रत्ती भर प्रदेश के चिंता नहीं थी l शुक्र है राज्य में सत्ता का परिवर्तन हो गया और आपका अहंकार टूट गया वरना आज स्थिति कुछ और होती आप आइफा भी कराते और प्रदेशवासियों को अपने हाल पर मरने पर भी छोड़ते लेकिन कहते हैं कि अति का अंत अवश्य होता है और वह हुआ भी l अब किसी को कोसने और आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं समय रहते कमलनाथ सरकार को कोरोना महामारी पर एक्शन लेती तो शायद ये स्थिति निर्मित नहीं होती l राज्य की बदहाल स्थिति और करोड़ों लोगों पर संकट पैदा करने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार है l कमलनाथ शासन के वे 14 माह कोई भूल नहीं सकता हैं l क्या सीएम राज्यमंत्री और क्या कांग्रेस का कार्यकर्ता l सबने ऐसी तानाशाही चलाई कि संपूर्ण लोकतंत्र का गला घोट दिया l मीडिया की आजादी पर अंकुश लगाया l
IIFA 2020: सलमान से ज्यादा कमलनाथ के फोटो ...
Salman Khan In Bhopal, CM Kamalnath , IIfa Awards,Jacqueline
आर्थिक रूप से पंगु बना दिया l गरीबों असहायो से जुडी योजनाओं को या तो बंद कर दिया या उन पर कैंची चला दी l सत्ता की भूख इस प्रकार से लूट खसोट का ऐसा गोरखधंधा चलाया कि प्रदेश धरातल में पहुंच गया l कमलनाथ सरकार के अत्याचारों से लोग छूटे ही थे कि कोरोना का प्रकोप बरप चुका हैं l प्रदेश का हर एक आम नागरिक दोहरी मार झेल कर मजबूरी की वैसाखियों पर खड़ा है l अब शिवराज सिंह चौहान की सरकार से आस है कि वह पहले से ही परेशान मध्यम और निम्न वर्ग के कल्याण के विषय में जो गलतियां और गुनाह पिछली सरकार ने किए हैं उनकी भरपाई करे l लोगों के हितों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कुछ ऐसा करें कि आमजन राहत की सांस ले सकें l
वर्तमान समय में हर एक नागरिक बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहा है l प्रदेश के नेता आरोप-प्रत्यारोप से हटकर इस विषम परिस्थिति में लोगों के हितों के बारे में विचार करें l कमलनाथ जी अपने समय में तो अत्याचार किए l अब कम से कम इस समय तो राजनीति ना करें l जब आपको करने का समय, लोगों ने दिया तो आप अहम् में डुबकी लगाने लगे l अब जब कुछ करने को और बताने को नहीं है तो सरकार की टांग खिंचाई में लग गए मुझे उम्मीद है कि शिवराज सरकार विपक्ष के आरोपों से भ्रमित न होते हुए लॉकडाउन की ऐसी स्थिति में सब के कल्याण के काम करेगी l पिछली सरकार की गलतियों से सबक लेते हुए उन्हें दोबारा नहीं दोहराएंगी l

Thursday, April 30, 2020

अपने किरदार से ऋषि कपूर ने लूटा सबका दिल ! 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' "चांदनी" से होगी आज मुलाकात

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 2 लोग
अपने किरदार से ऋषि कपूर ने लूटा सबका दिल ! 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' "चांदनी" से होगी आज मुलाकात

ANI NEWS INDIA से "विनय जी. डेविड" की ख़ास रिपोर्ट
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर वर्सटाइल एक्टर थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा में हर तरह का किरदार निभाया है। बड़े परदे पर जब भी वे आते थे तहलका मचा देते थे। ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी, चांदनी, दिवाना, नगीना, प्रेम रोग, हीना, प्रेम ग्रन्थ जैसे सुपरहिट फिल्मों में अहम् किरदार निभाया है। आज वो हमारे बीच नहीं रहे।
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर वर्सटाइल एक्टर थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा में हर तरह का किरदार निभाया है। बड़े परदे पर जब भी वे आते थे तहलका मचा देते थे। ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी, चांदनी, दिवाना, नगीना, प्रेम रोग, हीना, प्रेम ग्रन्थ जैसे सुपरहिट फिल्मों में अहम् किरदार निभाया है।
आज वो हमारे बीच नहीं रहे। 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कपूर का एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में निधन हो गया है। इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर को तबियत ख़राब होने के बाद बुधवार की रात मुंबई में एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Nagina- श्रीदेवी और ऋषि कपूर स्टारर सुपरनेचुरल फिल्म 'नगीना' वाकई में सभी को हैरान कर देने वाली फिल्म थी।
Karz (1980)- क़र्ज़ ने ऋषि कपूर के एक्टिंग करियर में मोड़ ला दी थी। उनके अपोजिट टीना मुनिन थी। याद हैं वो गाना 'एक हसीना थी, एक दिवाना था।
Amar Akbar Anthony (1977)- 70 दशक की सुपरहिट फिल्म अमर अकबर अन्थोनी आज भी सभी याद है। यह तीन भाइयों की कहानी है जो एक दुसरे से बिछड़ जाते है। विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर तीन भाई थे। सबसे छोटे भाई का करदार ऋषि कपूर ने निभाया था।
Chandni (1989)- ऋषि कपूर और श्रीदेवी की केमिस्ट्री ने फिल्म चांदनी में तहलका मचा दी थी। इस फिल्म के सारे गाने और कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म में गाने जैसे फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'चांदनी ओ मेरी चांदनी', 'आ मेरी जान मैं तुझमें अपनी जान रख दूं', 'परबत से काली घटा' आज भी गुनगुना ने मन करता है।
Sargam (1979)- फिल्म सरगम में ऋषि कपूर और जाया बाधुरी की केमिस्ट्री को बहुत सरहाया गया था। इस मूवी का गाना 'डफली वाले' बहुत फेमस हुआ था।
ऋषि कपूर को जाने
ऋषि कपूर एक भारतीय फिल्म अभिनेता-निर्माता हैं। ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते हैं। ऋषि कपूर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते जिसने बॉलीवुड में बहुत ही महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है। ऋषि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर में सैकड़ों फ़िल्में की हैं। इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड भी अपने नाम किये। साल 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया। ऋषि कपूर अभी भी बॉलीवुड में एक सक्रिय अभिनेता हैं।
पृष्ठभूमि
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ। ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के मंझले बेटे हैं। ऋषि कपूर का निक नेम चिंटू हैं। ऋषि कपूर के दो भाई हैं। रणधीर कपूर और राजीव कपूर और दोनो ही बॉलीवुड अभिनेता हैं।
पढ़ाई
ऋषि कपूर ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई अपने भाईयों के साथ कैंपियन स्कूल, मुंबई और उसके बाद आगे की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से पूरी की।
शादी
ऋषि कपूर की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर से हुई है। बता दें, ऋषि कपूर और नीतू ने शादी से पहले एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया उसके बाद वे शादी के बंधन में बंध गए। ऋषि कपूर के दो बच्चे हैं। रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर। रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की तरह बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो हैं। ऋषि कपूर की बेटी रिधिमा की शादी बिजनेस मैन भारत साहनी से हुई है। बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर ऋषि कपूर की भतीजी हैं।
फ़िल्मी करियर
फ़िल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय करने की रूचि रखते थे। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 1970 में अपने पिता की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से डेब्यू किया थ। इस फिल्म में ऋषि ने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं।
ऋषि कपूर ने अपने करियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया है। इन्होने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया है। ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरोज में से एक थे। उन्होने बॉलीवुड की कई रोमांटिक हिट फ़िल्में दीं। ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया है।
अभिनय की दुनिया में तहलका मचाने के बाद ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चलें निर्देशित की।
ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार को निभाया था, लेकिन फिल्म अग्निपथ में उनके खलनायक के किरदार को देख सभी हतप्रभ रह गए। ऋषि को फिल्म अग्निपथ के लिए आईफ़ा बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया।

Wednesday, April 29, 2020

जबलपुर की गलियों सड़कों पर घूम रहे यमराज और चंद्रगुप्त, वीडियो हुआ वॉयरल

जबलपुर की गलियों सड़कों पर घूम रहे यमराज और चंद्रगुप्त, वीडियो हुआ वॉयरल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, जिला प्रशासन की अगुवाई में जबलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमानिया गेट पर कलाकारों द्वारा कोतवाली थाना पुलिस की मौजूदगी में जनता को यमराज और चंद्रगुप्त बंद कर यह संदेश दिया है कि इसको रोना की महामारी में आप बगैर वजह घर से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाकर रखें जरूरत पढ़े तभी आप घर के बाहर निकले या आवश्यक सामग्री दवाइयां अतः इसके अलावा जनता को संदेश दिया कि वह घर से बाहर ना निकले। 

घर पर रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, सावधान रहें, ANI News India की अपील 

Sunday, April 26, 2020

गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया की अनूठी पहल, सिटी कोतवाली में खुशनुमा हुई शाम झूम उठे पुलिस जवान

गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया की अनूठी पहल, सिटी कोतवाली में खुशनुमा हुई शाम झूम उठे पुलिस जवान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया की अनूठी पहल, देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी
  • सीएसपी नेहा ने बढ़ाया पुलिस कर्मियों का हौसला।
  • सिटी कोतवाली में खुशनुमा हुई शाम झूम उठे जवान।
गुना । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते 1 माह से अधिक समय बीत चुका है जिसमें पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत पूर्वक अपनी ड्यूटी कर शहर सहित जिलेभर में सतत निगरानी 24 घंटे कर रहे हैं,यही नहीं वह अपनी ड्यूटी के साथ अनेकों जगह मानवता दिखाते हुए मानवियता का पाठ भी पढ़ा रहे हैं।
शहर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया द्वारा पुलिसकर्मियों के तनाव और थकान को दूर करने के लिए अनूठी पहल की गई।
सिटी कोतवाली में कल शाम को देशभक्ति जनसेवा के गीतों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर अपना हुनर नृत्य नाच कर दिखाया।

सीएसपी नेहा के साथ कोतवाली थाना प्रभारी अवनीत शर्मा और मौजूद पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके और उन्होंने अपना तनाव और थकान दूर करने का भरसक प्रयास किया।
देशभक्ति गीतों पर थिरक रहे पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई खुद सीएसपी नेहा पच्चीसिया और कोतवाली टीआई ने की।
पुलिसकर्मीओं का मनोबल नाच गाने के बाद काफी बड़ा और मौजूद पुलिस अफसरों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिला।
इस सुनहरे अवसर पर कोई थिरक रहा था,कोई नाच रहा था,कोई ताली बजा रहा था और कोई हौसला अफजाई कर रहा था।

सीएसपी के प्रयास से पुलिस कर्मियों की कल शाम काफी खुशनुमा हुई और सभी हंसते-हंसते अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हो गए।

Tuesday, April 7, 2020

कोरोना कहर: "मीडिया" समाज के सजग सिपाही

कोरोना कहर: "मीडिया" समाज के सजग सिपाही
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
कोरोना विषाणु से जंग में प्रशासन, अनिवार्य सेवाएँ देने वाले समस्त विभाग अपने कर्तव्य का पूर्णतः निर्वहन कर रहे है, वही जनमानस भी घरों में रहकर अपना योगदान दे रहे है। परंतु हमारे देश का एक स्तंभ ऐसा भी है जो दिन-रात प्रशासन की योजनाओ, उनके क्रियान्वयन एवं उससे संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी को जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रहा है। जी हाँ ये है मीडिया जो निरंतर कोरोना संक्रमण से बचाव की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
मीडिया निरन्तर जनमानस को घर मे सुरक्षित रखकर कोरोना से संबन्धित समस्त जानकारी, उपाय, बचाव इत्यादि घर में बैठे-बैठे जनता को पहुंचकार अपना योगदान प्रदान कर रहा है। मीडिया चौबीसों घंटे हमे देश दुनिया की स्थितियों अवगत कराता है, जो कि वंदनीय है। इन्ही के अविराम श्रम, और सम्मान में प्रस्तुत है नागदा की बेटी डॉ. रीना रवि मालपानी द्वारा स्वरचित कविता:-

कोरोना कहर: "मीडिया" समाज के सजग सिपाही

कोरोना कहर में मीडिया तूने, जनमानस को जागरूक बनाया है।
स्थितियों से समय-समय पर अवगत कराया, सही गलत का मंथन कर सहज बनाया। 
सामाजिक संगठनों को जरूरतमंदो तक पहुंचाया, असत्य होने पर प्रश्नचिन्ह भी लगाया। 
रात-दिन को तूने एक बनाया, अपने सुख-दुःख को स्वतः भुलाया। 
कोरोना संक्रमण की जागरूकता को फैलाया, सावधानी के नियमों को भी सबको समझाया। 
मीडिया समाज की सृजनात्मकता को बढ़ाया, पर खुद के श्रम को निरंतर अविराम बनाया। 
कोरोना विषाणु के अभिमान को नष्ट करने का रास्ता सुझाया, प्रशंसनीय कार्यों में लगे लोगों का हौसला भी बढ़ाया।
मीडिया तूने सोशल डिस्टेन्सिंग के महत्व को समझाया, अपने अथक प्रयासों से कोरोना विस्तार को सतत घटाया। 
सेनीटाइजर, मास्क बनाना भी समय-समय पर सिखाया, दैनिक खाद्य सामाग्री का टाइम टेबल भी जनमानस को बताया। 
कोरोना कहर के दुष्परिणामों को जनमानस को समझाया, अपनी जान को देशभक्ति के आगे तुच्छ जताया। 
मीडिया तूने सरकार और जनमानस के बीच संवाहक का रोल निभाया, सरकार के सकारात्मक कदमों की गति को बढ़ाया। 
कोरोना कहर की एक-एक कड़ी को सुलझाया, समय-समय पर विशेषज्ञों के विचारो को जनमानस तक पहुंचाया। 
देश के सच्चे भक्तों को सम्मान दिलाया, इंसानियत की राह में समाजसेवकों को आगे बढ़ाया। 
तूने सनातन धर्म के महत्व को सर्वत्र फैलाया, कोरोना कहर की विपत्ति पर प्रबंधन के साथ सहयोग बढ़ाया। 
तेरी सक्रिय भागीदारी ने लॉकडाउन को सफल बनाया, देशभक्ति की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाया। 
तूने देश सेवा में अपनी निर्णायक भूमिका को निभाया, जनमानस को अपनी निरंतर सेवा से कृतज्ञ बनाया। 
संकट के क्षणों में निर्भीकता से सत्य से साक्षात्कार कराया, कोरोना कहर है कितना विकराल तब सबकी समझ में आया। 
कोरोना संक्रमण के बावजूद अपनी सेवा को पूरे जज्बे से निभाया, जनता को घर रहना सिखाकर कोरोना विषाणु के विरुद्ध अभियान चलाया। 
घर बैठे रचनात्मक उदाहरण से जनमानस का मनोबल बढ़ाया, लॉकडाउन के कठिन समय को भी आशावादी ऊर्जा से भरपूर बनाया। 
समाचार कवरेज के लिए अपना आराम भुलाया, कोरोना कहर से बचाव की रणनीति में अपने सुझावों से अहम कदम उठाया। 
मीडिया तूने समाज के सजग सिपाही का किरदार निभाया, कोरोना वाइरस के विरुद्ध लड़ाई को सशक्त बनाया। 
मीडिया तूने हमे देश के प्रति कर्तव्य को याद दिलाया, तेरी कर्तव्यनिष्ठा ने ही तुझे लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ बनाया।

Sunday, April 5, 2020

कोरोना अंधकार के विरुद्ध "आशा का दीप प्रज्वलन"

कोरोना अंधकार के विरुद्ध "आशा का दीप प्रज्वलन" , डॉ. रीना रवि मालपानी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

नागदा. वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना अंधकार का रूप लेकर हमारे सामने आई है जिसके विरुद्ध हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने दीप प्रज्वलन का आव्वाहन किया है।

इस आशावादी दीप प्रज्वलन से हमे कोरोना रूपी अंधकार को दूर भगाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत है नागदा की बेटी डॉ. रीना रवि मालपानी द्वारा स्वरचित कविता:-

कोरोना अंधकार के विरुद्ध "आशा का दीप प्रज्वलन"

कोरोना के विरुद्ध आशा का दीप जलाना है, देशहित में एक छोटा सा कदम बढ़ाना है।
घर शहर सब कुछ सुना है, इस विकट परिस्थिति में आशा के बीज बोना है।
कोरोना ने हौसलो को पस्त किया है, हमने भी लॉकडाउन से हराने का लक्ष्य बनाया है।
आशावादी नजरिया पूरे विश्व को बताना है, सफाई के नियमो को दृढ़ता से अपनाना है।
कोरोना रूपी विषाणु को सबक सिखाना है, आशावादी दीप अंतर्मन में जलाना है।
कोरोना रूपी अंधकार को दूर भगाना है, प्रकाश से जीवन को देदीप्यमान बनाना है।
हम सबको एकता के सूत्र को अपनाना है, इस निर्णायक दौर में आशावादी नज़रिया अपनाना है।
कोरोना रूपी संकट से बाहर आना है, उपलब्ध संसाधनों में विजयगाथा को दोहराना है।
कोरोना की जंग को सफल बनाना है, हम सबको सकारत्मकता का पर्याय बनकर सामने आना है।
प्रधान सेवक के संदेश को अमल में लाना है, दीप प्रज्वलन अभियान को सफल बनाना है।

Wednesday, April 1, 2020

"विध्वंसक विषाणु शक्ति" कोरोना पर रसायन शास्त्री डॉ. रीना की कलम से जन्में शब्दो ने कविता का रुप लिया

"विध्वंसक विषाणु शक्ति" कोरोना पर रसायन शास्त्री डॉ. रीना की कलम से जन्में शब्दो ने कविता का रुप लिया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

कोरोना "विध्वंसक विषाणु शक्ति" कोरोना ने मातम का माहौल बनाया

नागदा जं.। वर्तमान परिदृश्य में कोरोना ने एक विध्वंसक विषाणु (वायरस) शक्ति का रूप धारण किया है। मानव जीवन को एकांत की ओर अग्रसर किया है। अपनत्व, खुशहाली और विकास को खालीपन से भर दिया है। प्रधान मंत्री मोदी ने इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन, स्वच्छता एवं अनुशासन को शस्त्र बनाया है। नागदा की बेटी ने कोरोना विषाणु और जनमानस के मर्म को गहराई से समझा और लॉकडाउन के समय  में रचनात्मकता को अपनाकर शब्दो को लेखनीबद्ध किया। देश की विषम स्थितियों को देखते हुए रसायन शास्त्र से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बावजूद भी नागदा की बेटी ने लॉकडाउन समय में इस वैश्विक महामारी पर कविता का सृजन किया है।

कोरोना पर डॉ. रीना रवि मालपानी की कलम से जन्मे शब्दो को कागजों पर उकेरा है जो एक कविता के रुप मे आज आप के सामने है :- 

कोरोना "विध्वंसक विषाणु शक्ति"

कोरोना ने मातम का माहौल बनाया, जीवन के अस्तित्व पर प्रश्न  चिन्ह लगाया।
कोरोना ने सनातन धर्म याद दिलाया, हाथ जोड़कर अभिवादन करना सिखाया।
कोरोना ने आँख, नाक और मुँह को अपना प्रवेश द्वार बनाया, हमने भी स्वच्छता के नियमो को पूर्ण रूप से अपनाया। 
कोरोना ने मायूसी का प्रसार किया, हमने भी दृढ़ निश्चय से उसका साक्षात्कार किया।
कोरोना तूने मानव जाति को शिकार बनाया, पर डॉक्टर ने भी पूर्ण समर्पण से तुझे हराया।
कोरोना तूने गति पर विराम लगाया, परंतु हमने मानवता पर अटूट विश्वास दिखाया।
कोरोना तूने जन -जन पर कहर बरसाया, जनमानस के जीवन से खुशहाली को दूर भगाया।
कोरोना तूने आवागमन को बाधित किया, मेल मिलाप का दस्तूर जीवन से गायब किया।
कोरोना तूने विनाश का रास्ता अपनाया, हमने भी ईश्वरीय सत्ता पर पूर्ण विश्वास दिखाया।
कोरोना तूने जन-जन में अलगाव को बढ़ाया, हमने भी अपने सुक्ष्म प्रयासों से जिंदगियों को बचाया।
कोरोना तूने विश्व में सन्नाटे को हर तरफ फैलाया, हमने भी प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाया।
कोरोना तूने विध्वंस का विकराल स्वरूप अपनाया, हमने भी एकजुट होकर तुझे हराने  का मन बनाया।
कोरोना तूने बेगुनाह मासूमो को निशाना बनाया, हमने भी अनुशासन में रहकर तेरा विस्तार गिराया।
कोरोना ने जनता की आजादी पर प्रतिबंध लगाया, मोदीजी ने भी लॉकडाउन द्वारा बचने का रास्ता सुझाया। 
कोरोना तूने महामारी का रूप अपनाया, हमने भी भारत को कोरोना मुक्त करने का बीड़ा उठाया।
कोरोना तूने विश्व मे मानव पीड़ा को बढ़ाया, हमे भी पुरातन संस्कृति को छोड़ने का दुष्परिणाम बताया।
कोरोना तूने मृत्यु को अपना लक्ष्य बनाया, हमने भी एकांत को जीवन रक्षा का शस्त्र बनाया।
कोरोना तूने वैश्विक महामारी बनकर हाहाकार मचाया, तब विश्व को भारतीय संस्कृति का महत्व समझ आया।  
कोरोना तूने विध्वंसक विषाणु शक्ति का रूप अपनाया, पर भारत ने भी एकजुटता और धैर्य को अपना मूल मंत्र बनाया।

Sunday, March 29, 2020

कोरोना वायरस : सिंगर कनिका कपूर का चौथा टेस्ट भी आया पॉजिटिव, घरवालों ने कहा-ठीक से इलाज नहीं हो रहा

BIG BOOBS Kanika Kapoor H0T Looks At Maheep Kapoor Birthday Party ...
कोरोना वायरस : सिंगर कनिका कपूर का चौथा टेस्ट भी आया पॉजिटिव, घरवालों ने कहा-ठीक से इलाज नहीं हो रहा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

सिंगर कनिका कपूर का चौथा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, घरवालों ने कहा-ठीक से इलाज नहीं हो रहा

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर जिसे कोरोना वायरस के इस दौर में विष कन्या का नाम दिया गया है, का चौथा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। चौथा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने का मतलब है कि कनिका कपूर के शरीर में 20 दिन बाद भी कोरोना का संक्रमण बाकी है। 
कनिका कपूर 9 मार्च को भारत आयी थी और उन्होंने भारत आने के बाद कई पार्टी और इंवेंट किए। इसके अलावा वो सेकड़ों लोगों से मिली थी। 20 मार्च को ये खबर सामने आयी कि कनिका कपूर को कोरोना वायरस का संक्रमण है।
 
कनिका कोरोना पॉजिटिव
 
कनिका कपूर पर ये आरोप लगा कि वह विदेश से लौटी थी और जानती थी ति कोरोना वायरस फैला हुआ है। भारत में भी कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ रहे हैं ऐसे में वह पार्टी करती रही और लोगों से मिलती रहीं। कनिका ने सेलेब्रिटी होने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। कनिका कपूर ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
 
कनिका कपूर की इस हरकत से लोग काफी नाराज थे। प्रसाशन ने भी कनिका कपूर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। उत्तर प्रदेश में कनिका कपूर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवायी गई। कोरोना पॉजिटिव पाये जानें के बाद से कनिका कपूर का इलाज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में चल रहा है। यहां के डॉक्टरों के अनुसार कनिका की हालत स्थिर है।
 
अगर चौथा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आये तो क्या होता है?
 
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को आइसोट करके अलग वार्ड में रखा जाता है। यहां आने वाला डॉक्टर या नर्स हजमत सूट पहन कर ही आते हैं। कनिका कोरोना से लंबे समय से संक्रमित हैं। कनिका का लगातार चौथा टेस्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है।
 
इसका मतलब है कि कनिका के शरीर में अभी भी संक्रमण बाकी है। डॉक्टर के अनुसार कोरोना वायरस का असर मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता के अनुसार पड़ता है। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वह ज्यादा दिनों तक इस वायरस के संक्रमण को सह नहीं पाते हैं।
 
कनिका की बात करें तो कनिका इस समय डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उन्होंन ज्यादा प्रोब्लम नहीं है। उन्हें केवल खांसी, बुखार और थकावट महसूस हो रही हैं। इस लिए कनिका के फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है वह अस्पताल में ठीक है। उन्हें हॉस्पिटल तभी छुट्टी मिलेगी जब उनकी ब्लड रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव आएगी।
 
अच्छे खान-पान से शरीर की रोग प्रतिरोधक श्रमता को बढ़ाया जा सकता है। कोरोना से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है क्योंकि उम्र के हिसाब से उनके शरीर में रोग से लड़ने की क्षमता कम हो जाती हैं।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news