TOC NEWS
बिहार के मधुबनी जिले राजनगर प्रखंड का कुख्यात अपराधी रंजीत महतो उर्फ रंजीत डॉन बुधवार के अहले सुबह पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मौत के घाट उतार दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक रंजित डॉन को गुप्त सुचना के आधार पर प्रात: साढ़े तीन बजे उसे जयनगर के डोरवार पंचायत अंतर्गत गोबराही गांव में जयनगर थाना पुलिस और एसटीएफ ने रामबाबू यादव के ईंट भट्ठा पर घेर लिया और मुठभेड़ में मारा गया.
इस मुठभेड़ के बाद उसके पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल, तीन-चार मोबाइल फोन बरामद किया है. विदित हो कि रणजीत और वुसका साथी बालाजी मिश्र हाल ही में 28 अप्रैल को ही खजौली पेट्रोल पंप पर तीन थाना के मौजूदगी में अंधाधुंध करते हुए अपने नाम का पर्चा फेकते हुए फरार हो गया था.
गौरतलब है कि रंजीत डॉन और उसका साथी बालाजी मिश्र पर हत्या, लूट जैसे कई संगीन मामले पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है. जयनगर में पंचायत समिति सदस्य सत्तन झा पर 8 फरवरी को जानलेवा हमला किया गया था जिसमे रणजीत गैंग का ही नाम आया था. इस हमले में सत्तन झा के जगह पर टेलर मास्टर मो. आलम को गोली लग गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी.