Thursday, January 18, 2018

प्रवीण तोगड़िया के आंसू पर भर आया शिवसेना का दिल, मोदी-शाह से पूछे सवाल


प्रवीण तोगड़िया के आंसू पर भर आया शिवसेना का दिल, मोदी-शाह से पूछे सवाल
TOC NEWS

मुंबई : शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह पर निशाना साधते हुए उनसे कहा कि वे विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया के उनकी हत्या की साजिश रचे जाने संबंधी दावे पर स्पष्टीकरण दे. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना' में छपे एक संपादकीय में कहा, ‘‘जब भारत में हिंदुत्व समर्थक लोगों को अपनी जान का भय हो, तो मोदी और अमित शाह को सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए. नयी (भाजपा के नेतृत्व वाली) सरकार के सत्ता में आने के बाद एलके आडवाणी समेत कई लोगों की आवाज बंद हो गयी है.' 

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दल ने कहा कि अब यह देखा जाना बाकी है कि जब विहिप नेता ने आरोप लगाया है कि उन्हें चुप करने की साजिश रची गयी थी, तो अब उन्हें क्या ‘‘उपाधि' दी जाएगी. संपादकीय में कहा गया है, ‘‘तोगड़िया ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. जब उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने सामने आकर न्यायपालिका में (केंद्र के) हस्तक्षेप का आरोप लगाया तो उन्हें राष्ट्र विरोधी और कांग्रेस के एजेंट करार दिया गया. देखना यह होगा कि प्रवीण तोगड़िया को अब क्या उपाधि दी जाएगी.' 

पार्टी ने दावा किया कि ताकत और दहशत का इस्तेमाल करके शिवसेना की आवाज को ‘‘दबाने' के लिए पहले कोशिशें की जा चुकी हैं. शिवसेना ने अपने मुखपत्र में कहा कि मंच से जोरदार भाषण देने वाले तोगड़िया जैसे नेता को आंसू बहाते और अपने जीवन के लिए भयभीत देखकर हैरानी होती है. संपादकीय में कहा गया, ‘‘हिंदुत्ववादी नेताओं वीर सावरकर और बालासाहेब ठाकरे ने कभी आंसू नहीं बहाए या अपनी बेबसी नहीं दिखाई. यह दु:ख की बात है कि हिंदुत्ववादी नेता समझे जाने वाले तोगड़िया की हालत ऐसी है कि उन्हें आंसू बहाने पड़े.' 

इसमें कहा गया है, ‘‘क्या हत्यारे पुलिकर्मियों के वेश में तोगड़िया तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को विहिप प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए पुलिसकर्मियों को भेजे जाने की कोई जानकारी नहीं थी.' शिवसेना ने कहा, ‘‘हमने हिंदुत्व की लड़ाई कभी गुरिल्ला तरीके से नहीं लड़ी. हमारे लिए हिंदुत्व कोई खेल या राजनीति करने का जरिया नहीं बल्कि हमारा राष्ट्र धर्म है.' 

तोगड़िया को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. वह 15 जनवरी को उस समय लापता हो गए थे जब राजस्थान पुलिस की एक टीम सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर में दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अहमदाबाद गयी थी. वह बाद में एक पार्क में बेहोश मिले थे और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्होंने अस्पताल में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि हिंदू समुदाय से जुड़े मुद्दे उठाने के कारण उन्हें चुप कराने की कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें ‘‘कुछ लोगों' ने संदेश दिए थे कि उन्हें (फर्जी) ‘‘मुठभेड़' में मारा जा सकता है.

Wednesday, January 17, 2018

व्यापमं महाघोटाले की जांच कर रही सीबीआई,एसटीएफ से भी हुई बदतर साबित सीबीआई ने की अपनी विश्वसनीयता समाप्त,पूर्व डीआईजी (व्यापमं) अपने बेचमेट डीआईजी के साथ सीएम हाउस जाकर क्यों मिले थे मुख्यमंत्री से ?: के.के. मिश्रा

व्यापमं महाघोटाले के लिए इमेज परिणाम

भोपाल 17 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर व्यापमं महाघोटाले की जांच कर रही एजेंसी सीबीआई द्वारा मंगलवार को राजधानी भोपाल के जिला न्यायालय में सौंपे गये विभिन्न अभियोग पत्रों में बड़े मगरमच्छों को राजनैतिक दबाववश बचाये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उसकी जांच प्रक्रिया को तत्कालीन जांच एजेंसी एसटीएफ से भी बदतर बताया है, 

उन्होंने सीबीआई की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यदि वह ईमानदार है तो उसे यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि उसने इस महाघोटाले में स्पष्ट प्रमाणों के बाद सामने आये नामों में प्रमुख मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती, आरएसएस से जुड़े श्री सुरेश सोनी, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव एटोंनी डिसा, जिनके पास परिवहन मंत्रालय का भी जिम्मा था और व्यापमं की चेयरमेन रहीं आईएएस अधिकारी श्रीमती रंजना चौधरी को आरोपी बनाना तो दूर उसने पूछताछ करना भी मुनासिब क्यों नहीं समझा? 

श्री मिश्रा ने एक ओर गंभीर आरोप लगाया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित सीबीआई के तत्कालीन डीआईजी (व्यापमं) अपने बेचमेट सहयोगी डीआईजी स्तर के एक अधिकारी के साथ उन्हीं की कार मे रात्रि लगभग 11 बजे से 11.30 बजे के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने उनके निवास सीएम हाउस क्यों गये थे, जबकि इस पूरे घोटाले में मुख्यमंत्री की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध पाई जा रही है? 

श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव ने भोपाल स्थित सीबीआई कार्यालय में स्वयं पहुंचकर सीबीआई को तत्संबंधित दस्तावेज, पेनड्राईव और सीडी सौंपकर तत्कालीन डीआईजी को प्रमाण सहित जानकारियां उपलब्ध करायीं थी, जिन्हें सीबीआई ने पन्ना पलटना भी शायद उचित नहीं समझा, ऐसा क्यों? मुख्यमंत्री द्वारा व्यापमं महाघोटाले के दौरान उपयोग में लाये जा रहे बीएसएनएल के मोबाईल नं. 9425609655 और उससे संबंध एक एड-ऑन सिम नं. 9425609666 जिसका उपयोग श्रीमती साधना सिंह करती थीं, उनकी कॉल डिटेल को जांच प्रक्रिया में शामिल क्यों नहीं गया? मुख्यमंत्री सहित तीन अन्य मंत्री और एक मंत्राणी जिसे लेकर पुख्ता सबूत मौजूद हैं, 

उनसे भी पूछताछ क्यों नहीं की गई? डीमेट परीक्षा के सचिव यू.सी. उपरीत, जिन्होंने अपने बयान में स्पष्ट कहा है कि हम चिकित्सा-शिक्षा मंत्री बनते ही उन्हें 10 करोड़ रू. पहुंचा देते थे, जिस दौरान यह घोटाला हुआ उस वक्त चिकित्सा-शिक्षा मंत्रालय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के ही अधीन था, इस महत्वपूर्ण तथ्य को जांच से परे रखने का कारण क्या है? ऐसा ही मुख्यमंत्री के करीबी और व्यापमं महाघोटाले के एक बड़े किरदार राघवेन्द्रसिंह तोमर को किसके दबाव में गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में धारा-164 के तहत बयान करवाकर सरकारी गवाह क्यों बनाया गया, इसे लेकर सीबीआई खामोश क्यों है?

श्री मिश्रा ने कहा कि संविदा शिक्षाकर्मियों की अवैध नियुक्तियों को लेकर भी जो बड़ा घोटाला हुआ है, उसमें भी हाईप्रोफाईल मगरमच्छों को बचाकर सारा ठीकरा पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा पर ही फोड़ा जा रहा है, जब हरियाणा में 3000 शिक्षकों की नियम विरूद्व हुई भर्तियों के आरोपित तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला आज तक जेल में हैं, तो मप्र में प्रभावी चेहरे खुले आम कैसे घूम रहे हैं?

सोनम कपूर ने किया खुलासा, अक्षय कुमार डरते हैं इनसे सबसे ज्यादा

संबंधित इमेज

बता दें 'पैडमैन' फिल्म अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स की कहानी है। जहां उसने महिलाओं के लिए सस्ते दाम के सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था। जिसके लिए अरुणाचलम को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

फिलहाल इन दिनों सोनम पैडमैन के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। वहीं प्रमोशन के दौरान जब मीडिया ने सोनम कपूर से पीरियड्स के बारे में पूछा तो उन्होने इस मामले में खुलकर अपनी बात रखी।

सोनम ने कहा कि, जब वो 15 साल की थी तब उनका पीरियड्स शुरू हुआ था। उनसे पहले उनके दोस्तों के पीरियड्स शुरू हो गए थे। जिसकी वजह से वो उदास रहने लगी थी, कि उनका अभी तक क्यों नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होने इस बात को अपने पेरेंट्स से शेयर किया तब उन्हे पता चला कि उनमें कुथ समस्या है जिसकी वजह से पीरियड्स नहीं हो रहे। फिर बाद में उन्हे पीरियड्स शुरू हो गए जिससे वे बेहद खुश हुई।

पद्मावत पर सरकार ने लगाया है बैन गुजरात में मोदी ने नेतन्याहू घूमर डांस से किया नेतन्याहू का वेलकम

घूमर डांस से किया नेतन्याहू का वेलकम के लिए इमेज परिणाम

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर विवाद धमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक चार राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया है। इन राज्यों में बिजेपी की सरकार हैं। लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक मामला सामने आया है।


पिछले दिनों जब मध्य प्रदेश में घूमर गाना बजाया गया तो वहां मौजूद लोगों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया। वहीं अब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के स्वागत के लिए गुजरात में घूमर गाना बजाने का मामला सामने आया है। बता दें कि हाल ही में नेतन्याहू का स्वागत गुजरात शानदार तरीके से किया गया। जहां अहमदाबाद में उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 
पद्मावत पर सरकार ने लगाया है बैन गुजरात में मोदी ने नेतन्याहू घूमर डांस से किया नेतन्याहू का वेलकम इसी दौरान भंसाली की कॉन्ट्रोवर्सीयल फिल्म के घूमर के गाने पर कलाकारों के एक ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। बुधवार को ही मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने घूमर गाना बजाए जाने पर भी आपत्ति की उन्होंने कहा, रतलाम के एक स्कूल घूमर गाना बजाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ये गाना नहीं बजना चाहिए। जब पद्मावत को राज्य में बैन कर दिया गया है तो इसका गाना भी नहीं बजाया जाए।   वहीं दीपिका, रणवीर और शाहिद स्टारर ये फिल्म 25 जनवरी के बदले 24 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी की गई है।
घूमर डांस से किया नेतन्याहू का वेलकम के लिए इमेज परिणाम
सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को U/A सेर्टिफिकेट दे दिया गया है लेकिन इसके बावजूद फिल्म को लेकर बवाल कटा जा रहा है। करणी सेना ने फिल्म को लेकर लागातार धमकियां दे रही हैं। खैर फिल्म को रिलीज होने में कुछ हफ्ते बचे हैं ऐसे में संजय लीला भंसाली फिल्म को हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 
बहुत संजय लीला भंसाली रोहित शेट्टी और करण जौहर के शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के शो में फिल्म को प्रमोट करते दिखाई देंगे। लेकिन उनके साथ दीपिका मौजूद नहीं होंगी। खबरों की माने तो संजय लीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह दिखाई दे सकते हैं।

खूब लड़ी ऐश्वर्या और बेटी श्‍वेता, दो टुकड़ो में बंट रहा है अमिताभ बच्चन का घर

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका परिवार हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं जब से बहू ऐश्‍वर्या ने बच्‍चन खानदान में कदम रखा है तब से इनकी कोई ना कोई खबरें सामने आती ही रहती हैं।
हम सभी जानते हैं कि साल 2007 में अभिषेक ने विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से शादी रचाई थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही है कि ऐश्‍वर्या और उनके पति अभि‍षेक बच्चन ‘जलसा’ छोड़कर मुंबई के अपने लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं। फिल्‍हाल तो ये दोनों अपने माता पिता के साथ रह रहे हैं लेकिन खबरें है कि ये जल्‍द ही अपने दूसरे घर में शिफ्ट कर सकते हैं।
खबरें तो ये भी है कि शादी के कुछ समय तक तो ऐश्‍वर्या राय और बच्चन परिवार की बेटी श्वेता नंदा के बीच सब कुछ सही था लेकिन पिछले कुछ दिन से इन दोनों के रिश्‍तों में खटास आ गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच टकरार हो रही है और एक दूसरे से बात-चीत भी बंद है। इस बात का उदाहरण हाल ही में हुए विराट-अनुष्का के मुंबई में रखे गए रिसेप्शन पर भी एक दुसरे को अजीब चेहरे बनाते देखा गया।
इतना ही नहीं श्वेता तो ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन के 6 बर्थडे पर भी शामिल नहीं हुईं। इनकी खटास इतनी ज्‍यादा बढ़ गई की बॉलीवुड के गलियारे में भी इसकी खबर गूंजने लगी। हर तरफ इस ननद भाभी के रिश्‍ते की बात हो रही है जिनकी कभी मिसाल दी जाती थी। आखिर अचानक ऐसा क्‍या हो गया जो ये दोनों एक दूसरे को देखना तक नहीं चाहती हैं।
बता दें कि वैसे ऐश्‍वर्या की फिल्मों के बारे में बात करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्‍म फन्ने खान की शूटिंग को लेकर काफी बिजी हैं जो 2018 को ईद के मौके पर रीलिज की जाएगी।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news