Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts
Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts

Thursday, June 13, 2019

प्रभारी मंत्री मेडिकल अस्पताल पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता और परिजनों से मिले

प्रभारी मंत्री मेडिकल अस्पताल पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता और परिजनों से मिले

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने आज मेडिकल अस्पताल पहुंचकर यहां उपचार के लिए भर्ती दुष्कर्म पीड़ित बालिका के परिजनों से भेंट की और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली ।
प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारियों से बच्ची के उपचार के बारे में जानकारी ली और बच्ची के इलाज में कोई कोर कसर बाकी न रखने के निर्देश दिये । प्रभारी मंत्री ने सरकारी खर्च पर बच्ची का अच्छा से अच्छा इलाज कराने का भरोसा उसके परिजनों को दिया ।
उन्होंने बच्ची को शासन के प्रावधानों के तहत हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये । प्रभारी मंत्री के निर्देश पर दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के अभिभावकों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एक लाख रूपये की तात्कालिक सहायता स्वीकृत की गई है ।
यह राशि आर टी जी एस से उसके खाते में हस्तांतरित भी कर दी गई । इस मौके पर प्रभारी मंत्री के साथ विधायक विनय सक्सेना, कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी मौजूद थे ।

Wednesday, June 12, 2019

जिंदा वृद महिला सुहागरानी को जीते जी जनपद पचांयत मालथौन ने मृत्य घोषित कर दिया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
क्राइम रिपोर्टर // नन्द किशोर पटवा 
मालथौन। पचांयत की लापरवाही से जिंदा वृद महिला सुहागरानी उम्र 76 पति सूरज सिंह ग्राम पंचायत समसपुर जनपद पचांयत मालथौन की है जिसे पचांयत ने 18 माह पहले मृत्य घोषित कर दिया है.
जब से लेकर आज तक पंचायत जनपद पचांयत एक कलेक्टर सागर को आवेदन दे कर थक चुकी है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है इसे अधिकारियों की लापरवाही माने या मक्कारी जिन्दा लोगो को मृत्य करना और 18 माह के बाद भी सरपंच सचिव रोजगाह सहायक सीईओ और कलेक्टर द्दारा कोई कार्यवाही नहीं की

तो अखिल भारत हिन्दू महासभा इसे गोडसे सिद्धांत पर सभी को सबक सिखाएगी.
रोजगार सचिव कृष्णा लोघी पर षडयंत्र कर लाखो रुपए के गबन करने की 420 की एफाईआर के बाद निलंबित कर देने के बाद पूरी पंचायत रिश्वतखोर भ्रष्टाचारीयो के कब्जे में है लगातार आरोप लग रहे है 

जनपद पंचायत मालथौन कार्यालय में नहीं बैठते मुख्य कार्यपालन अधिकारी, दर दर भटकते हितग्राही

जनपद पंचायत मालथौन कार्यालय में नहीं बैठते मुख्य कार्यपालन अधिकारी, दर दर भटकते हितग्राही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन। मध्य प्रदेश के सागर जिला की तहसील मालथौन जनपद पंचायत कार्यालय में चपरासी से लेकर अधिकारी अपनी मनमर्जी के अनुसार काम करते हैं। हितग्राही पंचायत से जनपद से पंचायत के चक्कर लागाते दर दर भटकते फिरते हैं।
सागर जिले में सबसे भ्रष्ट जनपद पंचायत है तो वह है मालथौन जनपद पंचायत जो हमेशा  सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं यहाँ पर पदस्थ कर्मचारी जो बीसो साल से एक ही सीट पर जमे हुऐ है। जनपद पंचायत की 62  ग्राम पंचायत में इनकी पकड़ अच्छी है। यह कर्मचारी फोर व्हीलर गाड़ियों से डेली अप डाउन करते हैं 20 साल से जमे होने के कारण लाखों करोड़ों रुपए इन्होंने एकत्र कर रखे हुए हैं।

आय से अधिक से अधिक संपत्ति इन कर्मचारियों के पास है इनके हाथ नेताओं से मिले हुए होते हैं सरकार किसी भी पार्टी की आ जाए इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता लाखों रुपए नेताओं को खर्चे की बतौर यह कर्मचारी देते रहते हैं ग्राम पंचायतों से लाखो करोड़ो रुपए घूसखोरी कर इकट्ठा करते रहते हैं इन कर्मचारियों की शिकायतें प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक की जा चुकी हैं लेकिन इनका बाल बांका नहीं होता है.
हिंदी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र जैन जोकि जनपद पंचायत मानसून में पदस्थ है कार्यालय के पीछे ही इनका बंगला है क्या महोदय कभी कबार जनपद पंचायत कार्यालय में आकर बैठते हैं अधिकारी तो अधिकारी कर्मचारी में डेली अप डाउन करते हुए कोई 2:00 बजे कोई 1:00 बजे जनपद पंचायत कार्यालय में आता है हितग्राही बैठे-बैठे निराश होकर अपनी समस्याएं ले करके तो आते हैं लेकिन वापस चले जाते हितग्राही को ग्राम पंचायत है जनपद में देती है.

जनपद वाले ग्राम पंचायत वापस भेज देते हैं सालों से हितग्राहियों के कार्य अधूरे पड़े हुए हैं इस कार्यालय में केवल घूसखोरी के अलावा कोई कार्य नहीं किया जाता है प्रदेश एवं जिला स्तर के अधिकारी कभी कबार आते हैं अपनी आवभगत करवा कर जेवन गर्म करते हुए वापस प्रस्थान कर जाते हैं क्षेत्र में हजारों शिकायतें लंबित हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
ऐसा ही आज जनपद पंचायत में हमारे संवाददाता अनिल तिवारी 11:00 बजे से 2:00 बजे तक बैठे रहे सीईओ को लगातार फोन लगाते रहे लेकिन शिव महोदय फोन पर करते रहे 10 मिनट में आ रहा हूं यही बार-बार दोहराते रहे लेकिन आखिरकार महोदय नहीं आए ऐसा प्रतिदिन होता है

हादसा : आदित्य बिरला ग्रुप ग्रेसिम उद्योग के श्रमिक को लगी गैस, सीने में उठा दर्द

हादसा : आदित्य बिरला ग्रुप ग्रेसिम उद्योग के श्रमिक को लगी गैस, सीने में उठा दर्द

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

नागदा मे स्थित आदित्य बिरला ग्रुप ग्रेसिम उद्योग मे कार्यरत स्थाई श्रमिक सुरेश मावर आज सुबह मार्निग सिफ्ट से स्वस्थ अवस्था में अपने कार्य पर उद्योग मे कार्यरत थे ।

कार्य के दौरान उन्हें उद्योग के ही विस्कोस नंबर एक मे गैस लगी और सीने मे दर्द का एहसास हुआ और उन्हें सांस लेने में तकलीफ और परेशानी होने लगी ।प्ला न्ट इन्चार्ज पंकज सिन्धे को सूचना दी गई और जल्द ही उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा जनसेवा हॉस्पिटल लाया गया ।

जब एएनआई न्यूज़ इंडिया ने सुरेश मावर से जानकारी ली तो उनका कहना था की मै सुबह जल्दी फेक्ट्री चला गया था फैक्ट्री मे जाने के बाद कार्ड पंच कीया और प्वाइन्ट मे जाने के लिए उपर चढने लगा तो मुझे गैस जैसा लगा और फिर चक्कर आने लगे और मै गिर गया सिने मे दर्द होने लगा, अधिकारी पंकज सिन्धे को सुचना दी गई फिर मुझे जनसेवा हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया ।जानकारी मिलने तक सुरेश मावर जनसेवा हॉस्पिटल मे स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।

शामली में रेलवे में अवैध वेडरिंग की खबर चलाने वाले पत्रकार की GRP पुलिस ने जमकर पिटाई की, लॉकअप में पेशाब

GRP police in Shamli beating journalist के लिए इमेज परिणाम
GRP police in Shamli beating journalist
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
शामली : शामली जिले में पटरी से उतरी मालगाड़ी की कवरेज करने गए एक पत्रकार की पिटाई करने के आरोपी जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कॉन्‍स्‍टेबल संजय पवार को सस्‍पेंड कर दिया गया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इन दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्‍होंने पत्रकार अमित शर्मा के साथ बदसलूकी की और उसके साथ अमानवीय कृत्य किए।
उत्तर प्रदेश के शामली में रेलवे पुलिस (GRP) के कर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी चैनल के पत्रकार की पिटाई की। पत्रकार ने यह भी आरोप लगाया है कि बाद में उसे लॉकअप मे बंद करके नंगा किया गया और उसके मुंह पर पेशाब की गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के आदेश पर GRP के SHO राकेश कुमार और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों के ऊपर पत्रकार अमित शर्मा से बदसलूकी का आरोप है।
पत्रकार ने आरोप लगाया कि वह मंगलवार रात को धिमानपुरा के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने की रिपोर्ट तैयार कर रहा था। उसी समय सादी वर्दी में GRP के कर्मी आए और कैमरा तोड़ दिया। पत्रकार ने कहा कि पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे पीटते रहे। पत्रकार ने कहा कि बाद में उन्होंने लॉकअप में बंद करके पीटा, गालियां दी, नंगा किया और मुंह पर पेशाब तक कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कई पत्रकार थाने पहुंचे और सोशल मीडिया पर अमित शर्मा की पिटाई का वीडियो फुटेज डाल दिया।


https://twitter.com/Uppolice/status/1138659312643891201

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकारों ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क किया। इसके बाद आला अधिकारियों ने हरकत में आते हुए स्टेशन हाउस अधिकारी राकेश कुमार और जीआरपी के एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है और घटना की जांच का आदेश दिया गया है। पत्रकार अमित शर्मा को बाद में छोड़ दिया गया। शामली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया गया है, जो 'दुर्भाग्यपूर्ण' थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, June 11, 2019

PNB घोटाला: भगौड़े नीरव मोदी की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, कल 10 बजे आएगा फैसला

PNB घोटाला: भगौड़े नीरव मोदी की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, कल 10 बजे आएगा फैसला
लंदन. ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई शुरू की. नीरव (Nirav Modi) ने निचली अदालत के जमानत देने से इनकार करने के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. 

हीरा कारोबारी का प्रयास है कि पंजाब नेशनल बैंक के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसे भारत को न सौंपा जाए. नीरव मोदी (Nirav Modi) की कानूनी टीम ने न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंग्रिड सिमलर की अदालत के समक्ष दलील रखना शुरू किया था. उनकी टीम की कोशिश है कि मोदी को न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रखने के मजिस्ट्रेटी अदालत के फैसले को पटल दिया जाए.

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत नीरव मोदी (Nirav Modi) की जमानत की अर्जी तीन बार खारिज कर चुकी है क्यों की उसको लगा है कि यह हीराकारोबारी जमानत तोड़ कर ब्रिटेन से भाग सकता है. नीरव मोदी (Nirav Modi) की वकील क्लेयर मोंटगोमरी ने उच्च न्यायालय में कहा, " हकीकत यह है कि नीरव मोदी (Nirav Modi) कोई दुर्दांत अपराधी नहीं है जैसा की भारत सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है. वह एक जौहरी हैं और उन्हें ईमानदार और विश्वसनीय माना जाता है.

कोर्ट में नीरव (Nirav Modi) के वकील ने कहा कि स्विट्जरलैंड और अन्य स्थानों पर उनकी संपत्ति फ्रीज की गई हैं. फायरस्टार की घटना के बाद ज्यादातर मामलों में ऑफिस होल्डर्स ग्रुप की संपत्ति रखते हैं।अब इस मामले पर कोर्ट कल 10 बजे अपना फैसला सुनाएगी.
न्यायमूर्ति सिमलर ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए इस आशंका का संकेत दिया कि नीरव मोदी (Nirav Modi) जमानत पर छूटने के बाद भाग सकता है. उन्होंने कहा मोदी के पास ब्रिटेन से भागने के साधन हैं और इस मामले में इस बात को ध्यान में रखना होगा. उन्होंने कहा कि " काफी भारी भरकम " रकम का मामला है.

दोस्त के साथ शराब पीकर सो गई एयर होस्टेस, सुबह आंख खुली तो हो गई हैरान


दोस्त के साथ शराब पीकर सो गई एयर होस्टेस, सुबह आंख खुली तो हो गई हैरान
Google Image
महाराष्ट्र से महिला उत्पीड़न का चौंकाने वाला केस सामने आया है। यहां निजी एयर लाइन में काम करने वाली युवती के साथ उसके ही दोस्त ने बलात्कार किया। दोनों ने रात को पहले अपने घर पर जमकर शराब पी। इसके बाद युवती नशे में सो गई। वहीं जब वो सुबह उठी तो हैरान हो गई। उसके साथ बलात्कार किया गया था। उसने दो लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया।

Google Image

मुंबई से सामने आया मामला

यह मामला मंगलवार को मुंबई से सामने आया। 25 साल की एयर होस्टेस के फ्लैट में उसका दोस्त स्वप्निल बाडोरिया रहता था। वो उसके फ्लैट में बतौर पेइंग गेस्ट रह रहा था और खुद भी एयर लाइन में ही काम करता है। मंगलवार की रात दोनों पहले खाना खाने बाहर गए थे। इसके बाद दोनों फ्लैट में आ गए और जमकर शराब पी।

Google Image

सुबह उठी तो हो गई हैरान

शराब के नशे में सोकर जब वो सुबह उठी तो हैरान हो गई। उसको याद आया कि स्वप्निल और एक अन्य व्यक्ति ने उसके साथ रेप किया। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने स्वप्निल को गिरफ्तार कर लिया और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। हालांकि उसने किसी अन्य दोस्त का हाथ होने से मना कर दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
दोस्तो आपको क्या लगता है इसमें किसकी गलती है, कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें। हर अपडेट के लिए आप मुझे फॉलो जरूर करें। धन्यवाद।।

आरक्षकों की सूझबूझ एवं सतर्कता से तीन वर्षीय बालक सुरक्षित, बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया, ये रही वजह

आरक्षकों की सूझबूझ एवं सतर्कता से तीन वर्षीय बालक सुरक्षित, बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया, ये रही वजह

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला इंदौर // मनोज मिश्रा  : 9907289069
  • आरोपी रंगेहाथ घटना के पूर्व गिरफ्तार     
  • वरिष्ठ अधिकारियों की कार्ययोजना को आरक्षकों ने किया सफल 
इंदौर. दिनांक 11-06-2019 को बीट वल्लभ नगर में रात्री गस्त में ड्यूटीरत आर 2234 धरमसिंह व आर 2501 कमलकिशोर को रात्री 02 बजे से 02.30 बजे के आसपास धार्मिक स्थल चैकिंग के दौरान उक्त सिपाहियों को एक व्यक्ति राजकुमार ब्रिज के नीचे बौगदे में एक तीन साल के लडके को लिये हुए संदिग्ध अवस्था में छिपा मिला, जिसे घेराबन्दी कर पकडा गया।
पूछताछ करते उसने अपना नाम विजय पिता सुरेश उम्र 37 साल निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पीछे पंचम की फेल इन्दौर का होना बताया तथा उक्त व्यक्ति नशे मे होना पाया गया । आरक्षकगणों द्वारा संवेदनशीलता एवं दूरदर्शिता दिखाते हुए अन्य ड्यूटीरत स्टाफ को साथ में लेकर बच्चे के मातापिता की तलाश की गयी, जो उक्त बच्चे की मां मरीमाता मंदिर न्यू देवास रोड इन्दौर पर बच्चे की तलाश करती हुई मिली जिसके द्वारा बताया गया कि सोते समय कोई उसके बच्चे को उठाकर ले गया था। बाद उक्त बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ पर जानकारी मिली कि बालक की मां बिहार की रहने वाली है और तीन दिन पूर्व उसके परिचित द्वारा कहीं छोडकर चले जाना बताया जिसके कारण वह तीन दिन से पुल के नीचे ही रह रही थी, जहां आरोपी दो दिन से उसके बच्चे को टाफी आदि देकर बहलाफुसलाकर ले जाने का प्रयत्न कर रहा था परन्तु उसकी माँ ने नही ले जाने दिया था, रात्री में सोते समय आरोपी द्वारा लाभ उठाकर चुपचाप बच्चे को उठाकर ले गया था।
महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी का उसकी पत्नी से दस साल पूर्व विवाद हो गया था जिसके कारण आरोपी बिना पत्नी के अकेला ही रहा था । महिला एवं बालक की देखरेख एवं व्यवस्थापन हेतु थाना तुकोगंज की महिला डेस्क प्रभारी उनि मीना बौरासी द्वारा व्यवस्था की जा रही है । उक्त सराहनीय कार्य में थाना तुकोगंज के उनि मीना बौरासी, सउनि भंवरलाल सैरोके, आर 2234 धरमसिंह व आर 2501 कमलकिशोर की अहम भूमिका रही ।

भ्रष्टाचार और अंधेरगर्दी का नया इतिहास रच रही गुजरमाल पंचायत

भ्रष्टाचार और अंधेरगर्दी का नया इतिहास रच रही गुजरमाल पंचायत 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
नियम कानूनों को ताक पर रखकर करवाए जा रहे निर्माण कार्य
बैतूल । आठनेर विकासखंड मुख्यालय से समीपस्थ ग्राम पंचायत गुजरमाल के सरपंच सचिव इन दिनों भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखने की तैयारी में है। जहां एक और केंद्र सरकार व राज्य सरकार गरीब मजदूरों के उत्थान के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं भ्रष्टाचार की बलिवेदी चल रही योजनाओं में गरीब मजदूरों का हक मारा जा रहा है।

ग्राम ठानी में निर्मित किए गए ग्रेवल रोड पर हाल ही में पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा जेसीबी चलाई गई जो सरासर सरकारी नियमों के खिलाफ है। ग्राम पंचायत द्वारा रोड का निर्माण किया गया है जिसमें भयंकर लापरवाही बरती गई जहां पानी निकासी का कोई साधन नहीं है जिससे सड़क पर घरों के आसपास गंदे पानी का जमाव हो रहा है। जिसमें पूरा गांव कि जिंदगी बिमारीयों की चपेट में आ रहा है। वह गांव में बीमारियां और पैर पसार रही है 

केंद्र सरकार स्वच्छ-भारत अभियान मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च करके भारत को स्वच्छ बनाने में जुटी हुई है वहीं इस पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन की तरह जनाजा निकाला जा रहा है 

ग्राम गुजरमाल में बनाए गए शम्शान घाट का निर्माण भयंकर लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार कि भेट चड़ गया है।  

ग्रामिणो ने बताया कि 2016-17 में खनिज मत से लगभग 13 लाख रुपए की स्वीकृति पुलिया निर्माण के लिए मिली थी। बावजूद इसके तीन साल बित जाने के बाद भी कार्य अधुरा पड़ा है।जिसके चलते ग्रामीण और किसानों को अपने खेतो में आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा।

शमशान घाट के समीप लाखों रुपए की लागत से बनाए गए तालाब का निर्माण घटिया तरीके से किया गया है इस निर्माण के कार्यो के लिए डाले गये मटेरियल के बारे में ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम के ही कुछ भाजपा नेताओ ने सामग्री अपने घर से ले गए हैं यह सब कुछ हो रहा है और इसे अपने निजी उपयोग में ले रहे जिसमें सरकारी निर्माण प्रभावित हो रहा है विकासखंड मुख्यालय के समीप इस ग्राम पंचायत में सरकारी अनुमान दो की नाक के नीचे यह सब कुछ हो रहा है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कुछ कार्रवाई इन लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जाती है

गेस्ट हाउस में डिप्टी कलेक्टर प्रेमिका के साथ पत्नी ने पकड़ा SDM पति को, पत्नी हुई बेकाबू

प्रेमिका के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के गेस्ट हाउस के एक कमरे में रंगरलियां मनाते पकड़े जाने के चर्चे मीडिया और प्रशासनिक गलियारे में जोरों पर है. दोनों अधिकारी किसी और जिले में पदस्थ हैं.   
रायगढ़ जिले के दो प्रशानिक अधिकारी, किसी कार्य से रायपुर गए, इस दौरान उन्होंने कार्य खत्म होने के पश्चात एक गेस्ट रूम बुक करवा लिया और वही रुक गए, इतने में किसी ने पुरुष अधिकारी की पत्नी जो कि रायपुर में जज है, उनको किसी व्यक्ति ने फोन करके जानकारी दी.   
फिर पुरूष अधिकारी की पत्नी ने रात को गेस्ट हाउस में दबिश कर दी, उन्होंने जैसे ही कमरे के अंदर प्रवेश किया तो अपने पति से साथ महिला अधिकारी को देख कर बिफर पड़ी, और बहुत खरी खोटी सुनाई जिससे वहा मौजूद और भी लोग आ गए, बात जब आगे बढ़ने लगी तो वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर दे दी,   
पुलिस जब मौका ए वारदात में पहुची तो, दोनों अधिकारियों का पद और पुरूष अधिकारी की पत्नी का पदनाम सुनते ही सभी पुलिस वाले सन्न राह गए और पुलिस वालों ने बिना कोई कार्यवाही किये लोकलाज हवाला देते हुए सभी अधिकारी को शांत करवाया और और आपस मे सुलह करवाई।।।

नागदा : लड़की आपकी गायब हुयी हैं इसमें पुलिस क्या करेगी ?

नागदा : लड़की आपकी गायब हुयी हैं इसमें पुलिस क्या करेगी ?

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
ये कथन खाचरौद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी  व थाने के पुलिस बल का कहना है क्या एक मज़बूर मां को यह कहना उचित है.....
मध्यप्रदेश मे महिलाओ के प्रति बढ़ते  अपराध के ग्राफ मे कमी आती नजर नहीं आ रही हाल ही मे उज्जैन व भोपाल मे हुए कुकृत्य के बाद भी पुलिस प्रशासन अपना रवैया बदलता नजर नहीं आ रहा । ऐसा ही मामला खाचरौद थाना क्षेत्र का सामने आया है 10 दिन पूर्व से गुमशुदा लड़की की खाचरौद पुलिस ने  एफआईआर 8 दिन बाद पुलिस ने गुमशुदा दर्ज की
 लड़की की मां ने सीधा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस ने ही मेरी लड़की को भगायी है । जिसके कारण से मेरी बेटी को पुलिस ढूंढ़ नहीं रही । साथ ही महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया है की थाना परिसर से ही मेरी लड़की गायब हुयी है और पुलिस वाले कहते है की तुम्हारी लड़की अगर चले गयी है तो इसमें हम क्या करे.....
सवाल पुलिस प्रशासन पर ये है की स्तिथि कुछ भी हो लेकिन एक माँ  को इस तरह के जवाब से भला पुलिस अपनी गुंडागर्दी सिद्ध करना चाहती है या अपनी ख़ामोशी से ये सिद्ध करना चाहती है कीसी की मिलीभगत से लड़की को ढूढ़ने मे असमर्थ है या फिर ये कहे की कोई बड़ी घटना का इंतज़ार कर रही है पुलिस । जो हाल ही मे मध्यप्रदेश के साथ और कई राज्यों मे घटित हो रही है...
लडकी के माता-पिता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अन्तर सिंह कनेश से अपनी फरियाद सुनाते हुए।

Monday, June 10, 2019

नागदा बायपास पर फिर हुआ हादसा कार की टक्कर बाइक से, सड़क से नीचे उतरी कार 7 लोग जख्मी

नागदा बायपास पर फिर हुआ हादसा कार की टक्कर बाइक से, सड़क से नीचे उतरी कार 7 लोग जख्मी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नागदा उज्जैन जावरा बायपास पर रविवार शाम करीब 6:30 बजे सड़क हादसे में 7 लोग घायल हो गए । जिसमे तीन महिलाओं सहीत चार पुरूष शामिल थे ।
ये सभी इन्दौर ऐयर पोर्ट से आ रहे थे । अपने दादा दादी के हज से लौटने के बाद लेने गये हुए थे और आपके परिवार के पास जावरा ग्राम उमठ पालिया जा रहे थे ।हादसा होने पर पुलिस को सुचना दी गई ।
मौके पर पहुंची 100 डायल । घायलों को सरकारी हॉस्पिटल लाया गया एक की हालत गंभीर होने से उसे उज्जैन रेफर किया गया । जानकारी के अनुसार ग्राम बोरखेड़ा निवासी अंतर सिंह पिता गणेश सिंह हीरो कम्पनी की बाइक से अपने गांव जा रहा था बाइक सवार अंतर सिंह अटल उद्यान के समीप गली से निकला ।
नागदा बायपास पर फिर हुआ हादसा कार की टक्कर बाइक से, सड़क से नीचे उतरी कार 7 लोग जख्मी

उज्जैन की ओर से आ रही एक्स यू वी कार गाडीे नंबर MP43 CA5798 सफेद कलर उससे सामने से टक्कर लगी। टक्कर  इतनी जोरदार थी की दो पहिया वाहन   चालक भी असंतुलित होकर सड़क के किनारे जा गीरा । दुर्घटना में बाइक सवार अंतर सिंह सहित चार पहिया वाहन में बैठे अकलन पति गफुर खा 80 वर्ष ,अब्दुल शाह नसीम बी, रेहान खान पिता फिरोज 18 वर्ष ,कार ड्राइवर फेयाज पिता मुन्ना खान 21वर्ष,  निवासी जावरा घायल हो गए । 
बताया जा रहा है कार में सवार सभी सात लोग जावरा जा रहे थे । घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां अंतर सिंह की हालत गंभीर होने पर उचित उपचार के लिए उज्जैन रेफर किया गया है।

Sunday, June 9, 2019

नाबालिग बच्ची की हत्या के दोषियों को दिलवायेंगे कड़ी सजा : मंत्री श्री शर्मा


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह एवं मंत्री श्री शर्मा, श्री अकील ने दी मासूम को अंतिम विदाई   
भोपाल : विधि-विधायी कार्य एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने नेहरू नगर की मांडवा बस्ती की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि नाबालिग के विरूद्ध अपराध करने के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवायेंगे। 
मंत्री श्री शर्मा ने पुलिस को सख्त निर्देश दिये हैं कि ऐसे मामले में तुरंत कठोर कार्रवाई करें। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाए। दुष्कर्मियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से फाँसी की सजा दिलवाने के लिये तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जाये, जिससे इस तरह के मामलों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। 
पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील दिवंगत नाबालिग बच्ची की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उसे कांधा देकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर पार्षद श्री मोनू सक्सेना और गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी मौजूद रहे।

इश्क में दीवानी माशूका ने प्रेमी की पत्नी का धारदार चाकू से गला रेता, मुकदमा दर्ज माशूका हिरासत में, देखें वीडियो

इश्क में दीवानी माशूका ने प्रेमी की पत्नी का धारदार चाकू से गला रेता, मुकदमा दर्ज माशूका हिरासत में, देखें वीडियो 


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

नागदा। पुलिस थाना नागदा में एक चौकाने  वाला मामला सामने आया । पुलिस के अनुसार नागदा नगर में प्रेम प्रसंग के चलते  प्रेमिका सोनिया रामानी ने अपने प्रेमी इरसाद पिता नौसाद किलकी पुरा की पत्नी का गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया जिसके बाद पुरे नगर में सनसनी फैल गई।

इसे भी पढ़ें :- लेंनसेक्स उद्योग नागदा की दादागिरी से परेशान रहवासी, आखिर क्यो खा रहे है नगर के रहवासी हर रोज काले कीड़े
क्या है मामला
सुत्रो के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हत्या का प्रयास करने  वाली  प्रेमिका सोना रामानी का कुछ वर्षो से युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।   परन्तु प्रेमी के द्वारा  दो माह पुर्व ही अपने समाज में विवाह कर लिया  था। जिसका पता  चलते ही प्रेमिका सोना रामानी  ने  अपना आपा खो दिया । ओर धोखे के  जुनुन में   आकर प्रेमी  की पत्नी को उसी के घर मुह पर कपडा बांध कर आई और धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें :- भोपाल में 8 साल की बच्ची का नाले में मिला शव, रेप के बाद हत्या, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

परन्तु प्रेमी की पत्नी को तत्काल जनसेवा हॉस्पिटल ले जा कर उपचार के बाद बचा लिया गया है। बताया जा  रहा है नाबालिक प्रेमिका सोनिया रमानी बीकाम द्वितिय वर्ष  में अध्यन्नरत् है। फिलहाल  प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आरोपी प्रेमिका के खिलाफ  धारा 307 में अपराध पंजीबृद्ध कर मामला जांच में लिया है।

प्रेम_प्रसंग के चलते #प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी का रेता गला

बाईट - के एल पटेल थाना प्रभारी मंडी थाना नागदा


लेंनसेक्स उद्योग नागदा की दादागिरी से परेशान रहवासी, आखिर क्यो खा रहे है नगर के रहवासी हर रोज काले कीड़े




TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। शहर की बहुचर्चित विदेशी उद्योग लेन्सेक्स, जो कि हर रोज विवादो में घिरी रहती है और केन्द्र तक चर्चित हो चुकी है। यह उद्योग नागदा के समीप मेहतवास एवं ग्राम उमरना में भूसे (बायोमासा) का भण्डारण करती है और उस भूसे (बायोमास) से बिजली का उत्पादन करती है। 
परन्तु उसके विपरित जहाँ-जहाँ  भूसे (बायोमास) का भण्डारन किया जाता है। वहा के आस पास रहने वाले रहवासीयों के लिए यह भूसा (बायोमास) भण्डारन ही जान का दुष्मन बन चुका है। यहा के रहवासीयो का कहना है कि हम लोग हर रोज इन भूसो से निकलने वाले जहरीले ,बदबुदार और काले कीडो से परेशान हो गये है हमारा जीना दुष्वार हो गया है यहा के रहवासीयो का कहना है कि हम लोगो को हर रोज खाने के साथ साथ इन कीड़ो से दूषित भोजन को खाने पर मजबुर होना पड़ रहा है।
इन कीड़ो से दूषित भोजना को खाने  के बाद यहा के रहवासीयो को कई प्रकार की बिमारियों से जूझना पड रहा है. ग्रामीणों को भूसे (बायोमास) व कीडो से सांस की बिमारी, उल्टी दस्त त्वचा मे खुजली जी मीचलाना जैसी बिमारियों से जूझना पड रहा है। साथ ही बेजुबान पशुओं को भी भीषण एवं गंभीर बिमारीयो का शिकार हो कर  काल के मुह मे हर रोज बढ रहे है। 
परन्तु सोचने का विषय यह है कि इस समस्या की ओर ना तो शासन ना ही  प्रशासन का ध्यान जा रहा है ओर ना ही नगर के बडे़ बड़े सामाज सेवको का ?  उद्योग ने प्रशानिक विभागीय अधिकारी, राजनेता व कुछ कम्पनी दलाल द्वारा  पैरो के नाप की चांदी की जुतीया बनवा रखी है। जिसके कारण यह जान बुझकर इस समस्या को नजर अंदाज कर आखो पर काली पट्टी बांधकर बैठे है। 

खतरनाक कीड़ों का आतंक : पीड़ितो को DR. KUMRAWAT ने बीमारियों से बचने की चेतावनी

लेंनसेक्स उद्योग कर रही है मनमानी रहवासियों पर यूनिट हैड संजय सिंह और पिंटू दास की दादागिरी उधोग का अधिकारी ही करता है दलाली। खेलता है रहवासियों की मौत का खेल प्रदूषण विभाग और प्रशानिक अधिकारि माल लेकर बैठते है चुप कार्यवाही में करते है आँख मिचौली अदभुत।

बयोमास का भंडारण है जिम्मेदार, ग्रामवासियों ने कहा

         

भोपाल में 8 साल की बच्ची का नाले में मिला शव, रेप के बाद हत्या, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

भोपाल में 8 साल की बच्ची का नाले में मिला शव, रेप के बाद हत्या, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भी ऐसी ही दिल को दहलाने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को कमला नगर के पास नाले में एक बच्ची का शव मिला है। भोपाल के कमला नगर इलाके में एक आठ साल की बच्ची का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
एएसपी ने बताया 'शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत के कारण का पता लगाया जा सकता है।' बताया जा रहा है कि बच्ची के शव पर चोट के निशान थे। उसके हाथ पर भी बांधे जाने के निशान थे। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाए हैं।
परिजनों के कहना है कि जब मासूम दूकान से सामान लेने पास की दुकान गई थी तब बच्ची का अपहरण हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस को दिए जाने के बाद भी उसपर ध्यान नहीं दिया गया। परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते अगर उसकी तलाश शुरू की जाती तो वह मिल जाती। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद एक पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है।
पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मंडवा बस्ती के पास रहने वाली बच्ची रात करीब 8 बजे घर के पास दुकान पर सामान लेने गई थी। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू की। काफी देर तक बच्ची के नहीं मिलने पर परिजन थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। इलाके के पार्षद को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को फोन कर बच्ची की तलाश तुरंत शुरू करने के लिए कहा। 
एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि बच्ची के लापता होने की शिकायत के बाद भी त्वरित कार्रवाई न करने पर एक एएसआई, एक हवलदार और चार सिपाहियों को निलंबित किया गया है।

संदेही आरोपी की पहचान हुई

  • विष्णु प्रसाद, पीड़िता मासूम के घर के पास ही किराए से रहता है
  • आरोपी फरार, मक्सी के पास लोकेशन मिली खंडवा और उज्जैन के लिए टीम रवाना
  • मासूम के साथ रेप की पुस्टी

लापरवाही के लिए जिम्मेदार इन पर गिरी गाज

  • एएसआई देव सिंह
  • दो हवलदार नरेंद्र जगदीश
  • चार सिपाही निलबिंत, ब्रजेंद्र, रूप सिंह, प्रहलाद और वीरेंद्र सिंह निलंबित
डेढ़ घंटे देरी से पहुंचने और लापरवाही के आरोप ।

छतरपुर में रेव पार्टी का भांडाफोड़, भारी मात्रा में ड्रग्‍स के साथ 15 नाबालिग लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

रेव पार्टी का भांडाफोड़, भारी मात्रा में ड्रग्‍स के साथ 15 नाबालिग लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
दिल्ली आबकारी विभाग और पुलिस ने छतरपुर में हो रही एक रेव पार्टी पर शनिवार रात छापा मारा और कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
दिल्‍ली में महंगे फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टियों पर दिल्‍ली पुलिस और एक्‍साइज़ डिपार्टमेंट ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ​दिल्ली आबकारी विभाग और पुलिस ने छतरपुर में हो रही एक रेव पार्टी पर शनिवार रात छापा मारा और कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार रात हुई छापेमारी के बाद पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और कोकीन सहित कई तरह के मादक पदार्थ जब्त किए। 
अधिकारियों ने बताया कि यह पार्टी छतरपुर में एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी के हॉल में हो रही थी। उन्होंने बताया कि रेव में नाबालिगों को भी शराब परोसा जी रही थी। इस पार्टी में शामिल लोग गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा के निवासी हैं। अधिकारियों ने बताया कि पार्टी हॉल से शराब की 300 से ज्यादा और बीयर की करीब 350 बोतलें जब्त की गई हैं।
उन्होंने बताया कि मौके से कोकीन और अन्य मादक पदार्थ भी मिले हैं। पुलिस ने पार्टी आयोजित करने वालों में से कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news