भ्रष्टाचार और अंधेरगर्दी का नया इतिहास रच रही गुजरमाल पंचायत |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
नियम कानूनों को ताक पर रखकर करवाए जा रहे निर्माण कार्य
बैतूल । आठनेर विकासखंड मुख्यालय से समीपस्थ ग्राम पंचायत गुजरमाल के सरपंच सचिव इन दिनों भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखने की तैयारी में है। जहां एक और केंद्र सरकार व राज्य सरकार गरीब मजदूरों के उत्थान के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं भ्रष्टाचार की बलिवेदी चल रही योजनाओं में गरीब मजदूरों का हक मारा जा रहा है।
ग्राम ठानी में निर्मित किए गए ग्रेवल रोड पर हाल ही में पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा जेसीबी चलाई गई जो सरासर सरकारी नियमों के खिलाफ है। ग्राम पंचायत द्वारा रोड का निर्माण किया गया है जिसमें भयंकर लापरवाही बरती गई जहां पानी निकासी का कोई साधन नहीं है जिससे सड़क पर घरों के आसपास गंदे पानी का जमाव हो रहा है। जिसमें पूरा गांव कि जिंदगी बिमारीयों की चपेट में आ रहा है। वह गांव में बीमारियां और पैर पसार रही है
केंद्र सरकार स्वच्छ-भारत अभियान मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च करके भारत को स्वच्छ बनाने में जुटी हुई है वहीं इस पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन की तरह जनाजा निकाला जा रहा है
ग्राम गुजरमाल में बनाए गए शम्शान घाट का निर्माण भयंकर लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार कि भेट चड़ गया है।
ग्रामिणो ने बताया कि 2016-17 में खनिज मत से लगभग 13 लाख रुपए की स्वीकृति पुलिया निर्माण के लिए मिली थी। बावजूद इसके तीन साल बित जाने के बाद भी कार्य अधुरा पड़ा है।जिसके चलते ग्रामीण और किसानों को अपने खेतो में आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा।
शमशान घाट के समीप लाखों रुपए की लागत से बनाए गए तालाब का निर्माण घटिया तरीके से किया गया है इस निर्माण के कार्यो के लिए डाले गये मटेरियल के बारे में ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम के ही कुछ भाजपा नेताओ ने सामग्री अपने घर से ले गए हैं यह सब कुछ हो रहा है और इसे अपने निजी उपयोग में ले रहे जिसमें सरकारी निर्माण प्रभावित हो रहा है विकासखंड मुख्यालय के समीप इस ग्राम पंचायत में सरकारी अनुमान दो की नाक के नीचे यह सब कुछ हो रहा है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कुछ कार्रवाई इन लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जाती है
No comments:
Post a Comment