fraud case |
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ । आवेदिका गीता साव पति भवानी साव निवासी प्रेमनगर चक्रधरनगर रायगढ द्वारा दिये गये शिकायत पत्र की जांच थाना प्रभारी चक्रधरनगर से करायी गई है । शिकायत जांच में पाया गया कि अनावेदक रामलाल निषाद एवं उसकी पत्नी तुलकुंवर पत्नी तुलकुंवर ने सुनियोजित ढंग से गोपी राम पटेल ग्राम परसकोल का ऋण पुस्तिका जो गुम हो गया था
को रामलाल निषाद प्राप्त कर भूमि स्वामी गोपीराम पटेल को अपना ससुर तथा अपनी पत्नी को गोपी राम पटेल की इकलौती वारिश बताकर पहले उक्त ऋण पुस्तिका को आवेदिका गीता साव और उसके पति भवानी साव को दिखाकर ऋण पुस्तिका में उल्लेखित भूमि को रहननामा (गिरवी) रखकर लिखा पढी कर 1,00,000 रूपये प्राप्त किये । उसके बाद उक्त भूमि को आवेदिका के पति के नाम पर एक स्टांप पत्र पर बिक्रीनामा लेख कर 1,71,800 रूपये धोखाधड़ी कर प्राप्त किये । इस प्रकार अनावेदकगण ने आवेदिका से कुल *2,71,800/- रूपये* प्राप्त कर लिये है ।
शिकायत जांच पर आज दिनांक 24.06.19 को रामलाल निषाद पिता नारायण निषाद, श्रीमति तुलकुंवर निषाद पति रामलाल निषाद के विरूद्ध अप.क्र.211/19 धारा 420,120 बी भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
No comments:
Post a Comment