पाटन न्यायालय परिसर में दिन दहाडे़ फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले एवं उनके सहयोगी आरोपी गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। दिनॉक 11-4-19 को ग्राम सगडा निवासी श्री रामजी श्रीपाल के खाली पडे मकान के गलियारे मे प्लास्टिक की बोरी के अंदर अपहृत बालक बादल गिरी गोस्वामी उम्र 10 वर्ष का शव मिला था। अज्ञात आरोपी के द्वारा मुंह दबाकर हत्या करना पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 364,302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी 1-मोहनलाल उर्फ गुडडु तिवारी 2-मुकेष श्रीपाल 3-अनिल उर्फ अन्नू गोस्वामी तीनों निवासी ग्राम सगडा थाना चरगवॉ को दिनॉक 18-4-19 को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के आदेशानुसार उप जेल पाटन मे निरूद्ध कराया गया था।आज दिनॉक 28-6-19 को 1-मोहनलाल उर्फ गुडडु तिवारी 2-मुकेष श्रीपाल 3-अनिल उर्फ अन्नू गोस्वामी पाटन उप जेल से पाटन न्यायालय पुलिस अभिरक्षा में शासकीय वाहन से कोर्ट परिसर ले जाया गया था , दोपहर लगभग 3-30 बजे न्यायालय परिसर में अचानक 3-4 युवक पहुंचे जिसमें से एक युवक के द्वारा पिस्टल से मोहनलाल उर्फ गुड्डू तिवारी एवं मुकेश श्रीपाल पर 4-5 राउंड फायर किये, जिसमें से 1 गोली गुड्डू तिवारी के सिर के पीछे के तरफ तथा 1 बोली मुकेश श्रीपाल के कंधे में लगी, दोने गिर पडे तो सभी भागने लगे, पेशी पर ले जाये गये, आरक्षक जितेन्द्र कटारे, विजय सोनी एवं होमगार्ड सैनिक हरि प्रसाद झारिया के द्वारा पकडने का प्रयास किया गया, आरक्षक विजय सोनी पर भी भाग रहे आरोपी के द्वारा फायर किया गया,
बहादुरी का परिचय देते हुये फायर करने वाले आरोपी एवं उसके अन्’य दो साथियों को पकडा गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-राजा यादव उम्र 19 वर्ष निवासी अनवर गंज मस्जिद के पास थाना हनुमानताल, 2- दिलीप गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा, 3-विश्वनाथ कोल उम्र 24 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा बताये , तीनों को अभिरक्षा मे लेकर थाना पाटन ले जाया गया, फायर करने वाले आरोपी राजा यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल जप्त की गयी, वहीं दोनो घायलों को तत्काल पाटन अस्पताल ले जाया गया जहॉ से प्राथमिक उपचार बाद मैट्रो अस्पताल मे लाकर भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी लगते ही, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. राय सिंह नरवरिया मैट्रो अस्पताल पहुंचे ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री विवेक शर्मा (भा.पु.से.), एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) को तत्परता पूर्वक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
तत्काल पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) थाना पाटन पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षण कर पकडे गये आरोपियों से पूछताछ कर घटना में अन्य आरोपियों के बारे मे भी बारीकी से पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।
पकडे गये आरोपी राजा यादव से बारिकी से पूछताछ की गयी एवं दिलीप गोस्वामी के मोबाईल फोन को चैक किया गया जिसमे पाया गया कि दिलीप द्वारा आटोमैटिक कॉल रिकार्डर लगाया गया है, और उसमें वारदात से पहले की सारी कॉल्स रिकार्ड है, जिसमे उसने मुख्य आरोपी उत्तम गिरी का नाम मौसाजी के नाम से सेव कर रखा है, दोनो की घटना से पूर्व की योजना के संदर्भ मे बातचीत कॉल रिकार्डिंग मे उपलब्ध है, जिसके आधार पर थाना चरगवॉ के गॉव सगडा से 1-अजय उर्फ अज्जू , 2-विवेक , 3-सतमन गिरी, 4-रवि गिरी, को पुलिस हिरासत मे लिया गया है।
पकडे गये आरोपी राजा यादव ने बताया कि उसे 2 लाख रूपये की सुपारी उत्तम गिरी ने दी थी जिसमे से 50 हजार रूपये एडवांस तथा 30 हजार रूपये पिस्टल खरीदने हेतु दिये थे तथा शेष रूपये काम होने के बाद देने हेतु कहा था एवं बताया था कि गुड्डू तिवारी एवं मुकेश श्रीपाल को कोर्ट ले जाते समय गोली मारना है, तुम्हारी मदद के लिये अमखेरा कुदवारी मे रहने वाले दिलीप गोस्वामी एवं विश्वनाथ कोल साथ में जायेंगे, उसने अपने दोस्त दीपू उर्फ दीपक जैन से बात की, एवं योजना के मुताबिक आज चारों लोग, पाटन पहुॅचे, जैसे ही वाहन से उतरकर जाने लगे उसने फायर कर दिया ।
थाना पाटन में आरक्षक विजय सोनी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 396/19 धारा 353,332,307,34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट, एवं घायल मोहनलाल उर्फ गुड्डू तिवारी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 397/19 धारा 307,34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किये गये है, तथा अभी तक घटना में पुलिस के द्वारा 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित िंसंह (भा.पु.से.) द्वारा आरक्षक जितेन्द्र कटारे, विजय सोनी एवं होमगार्ड सैनिक हरि प्रसाद झारिया के द्वारा अदम्य साहस एवं बहादुरी का परिचय देते हुये मुख्य शूटर एवं दो आरोपियों को घटना स्थल के पास ही पकडने पर तीनों को 5-5 हजार रूपये नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत एवं प्रशस्तिपत्र दिया गया।
थाना पाटन अपराध क्रमांक 396/19 धारा 353,332,307,34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट
थाना पाटन अपराध क्रमांक 397/19 धारा 307,34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार आरोपी-
- 1-राजा यादव पिता सतीष यादव उम्र 19 वर्ष निवासी अनवर गंज मस्जिद के पास थाना हनुमानताल ,
- 2-दिलीप गोस्वामी पिता उमेश पुरी गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा,
- 3-विश्वनाथ कोल पिता बद्री प्रसाद कोल अमखेरा उम्र 24 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा
- 4-अजय उर्फ अज्जू गोस्वामी पिता जागे गोस्वामी उम्र 21 वर्ष निवासी सगडा चरगवॉ
- 5-विवेक गोस्वामी पिता सहदेव गोस्वामी उम्र 21 वर्ष निवासी सगडा चरगवॉ
- 6-सतमन गिरी गोस्वामी पिता चंदन गिरी गोस्वामी उम्र 50 वर्ष निवासी सगडा चरगवॉ
- 7-रवि गिरी गोस्वामी पिता सतमन गिरी गोस्वामी उम्र 21 वर्ष निवासी सगडा चरगवॉ
फरार आरोपी-
- 1-उत्तम गिरी गोस्वामी पिता चंदन गिरी गोस्वामी निवासी सगडा चरगवॉ
- 2-दीपक उर्फ दीपू जैन निवासी बडे जैन मंदिर के पास हनुमानताल
- 3-सौरव विश्वकर्मा निवासी कुदवारी अमखेरा
जप्ती- 1 पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, एवं चले हुये कारतूस के 2 खोखे घटना स्थल से जप्त किये गये
No comments:
Post a Comment