Third party image reference
उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में संचालित तीन होटलों पर पुलिस ने छापे मारे। इस दौरान पुलिस होटल से 29 महिलाएं और 27 पुरुषों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा। उसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांच महिला और नौ पुरुषों पर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार जब पुलिसवालों ने इन युवक-युवतियों को पकड़ा तो गिड़गिड़ाने लगे। कोई हाथ जोड़ रहा था तो कोई पैर पकड़कर माफी मांग रहा था। वे बार-बार कह रहे थे कि साहब हमसे गलती हो गई, जाने दो। पहली बार ही होटल में आए हैं। घरवालों और रिश्तेदार जानेंगे तो बहुत बेइज्जती होगी। किसी को मुंह कैसे दिखाएंगे।
Third party image reference
वहीं, पुलिस ने फिलहाल नेशनल होटल, इंडियन गेस्ट हाउस और सहारा पैलेस को भी सीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि शहर के कुछ होटलों से देह व्यापार चलने के बारे में पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र को सूचना मिली थी। इसे गंभीरता से लेते हुए एएसपी शिष्यपाल के नेतृत्व में पुलिस ने होटलों में छापेमारी की।
Third party image reference
Third party image reference
एक युवती ने पुलिस को बताया कि शादी तय है। दो दिन बाद ही होने वाली है। शादी से पूर्व प्रेमी से मिलने का वादा की थी, इसलिए मिलने चली आई। कुछ अपने को पति-पत्नी तो कुछ बेइज्जती होने की दुहाई देकर छोड़ने की बात कह रहे हैं। छापेमारी करने पहुंचे पुलिसवालों ने किसी की न सुनी। पकड़ी गईं महिलाओं से महिला पुलिस पूछताछ कर रही हैं।
Third party image reference
देवरिया रेलवे चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित लगभग हर होटल में अय्याशी का धंधा चलता है। इसके बाद भी पुलिस के बेखबर रहने की बात किसी के गले नहीं उतरी रही। पुलिस क्यों मौन रहती है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। स्टेशन के आसपास के लोगों ने बताया कि बिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनों से कुछ युवतियां आती हैं। स्कूल ड्रेस में और बैग लिए वह स्कूल जाने की बजाए होटलों में चली जाती हैं। दिन भर होटल में रहने के बाद वे शाम के समय ट्रेन से घर चली जाती हैं।
No comments:
Post a Comment