TOC NEWS INDIA // 9893221036
भारतीय अंडर-18 महिला तीरंदाजों ने पोलैंड में चल रहे विश्व तीरंदाजी यूथ चैंपियनशिप में शनिवार को इतिहास रच दिया। महिलाओं की कंपाउंड टीम ने तुर्की को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
प्रिया गुर्जर, परनीत कौर और रिधु वर्षिणी सेंथिलकुमार की तिकड़ी ने फाइनल में तुर्की को 228-216 से हराया। बता दें कि चार दिन पहले यानी 10 अगस्त को प्रिया गुर्जर, परनीत कौर और रिधु वर्षिणी सेंथिलकुमार की तिकड़ी ने कैडेट कंपाउंड महिला टीम स्पर्धा में 2160 में 2067 का स्कोर हासिल किया था और शीर्ष स्थान पर रही थीं।
इसे भी पढ़े :- तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह का छात्रा से अवैध संबंध मामला दिल्ली पहुंचा, दिये जांच के आदेश, मध्य प्रदेश खेल विभाग ने दबाया मामला
भारतीय खिलाड़ियों का यह स्कोर विश्व रिकॉर्ड से 22 अंक अधिक है। इससे पहले अमेरिकी टीम ने 2045 का स्कोर किया था। इसके अलावा कंपाउंड कैडेट मिश्रित टीम स्पर्धा में भी प्रिया और कुशल दलाल की जोड़ी ने 1401 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था और शीर्ष स्थान पर रहे थे।
पुरुष टीम ने भी साधा गोल्डन निशाना
महिलाओं के बाद पुरुषों की कंपाउंड टीम ने भी गोल्डन निशाना साधा। साहिल चौधरी, मिहिर नितिन और कुशल दलाल की तिकड़ी ने फाइनल में अमेरिका को 233-231 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
Proud of you Indian Team
ReplyDeleteVisit our Digital Marketing & Website Development site @ https://matricsdigital.com/