Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts
Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts

Monday, July 29, 2019

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने 14 और असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य करार दिया

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने 14 और असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य करार दिया
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने 13 विधायक (बागी कांग्रेस-जेडीएस विधायक) अयोग्य घोषित किए गए हैं। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने एक और बागी कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल को भी अयोग्य घोषित कर दिया।
रोशन बेग, आनंद सिंह, एच विश्वनाथ, एसटी सोमशेखर सहित कुल 14 विधायकों को अयोग्य घोषित किया। अयोग्य विधायक 15 वीं विधानसभा की अवधि समाप्त होने तक चुनाव नहीं लड़ सकते। कुमार ने कहा, ‘‘मैंने अपने न्यायिक विवेक का इस्तेमाल किया।’’ उन्होंने पहले कांग्रेस के तीन असंतुष्ट विधायकों को बृहस्पतिवार को अयोग्य करार दे दिया था और कहा था कि वह बाकी के मामलों में ‘‘आने वाले कुछ दिनों में’’ अपने फैसले की घोषणा करेंगे।
इससे पहले भी आर रमेश कुमार ने निर्दलीय विधायक आर शंकर को विधानसभा की सदस्यता से 2023 तक अयोग्य घोषित कर दिया था। आर शंकर के अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के दो बागी विधायकों रमेश जरकिहोली और महेश कुमातल्ली को 2023 में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक अयोग्य घोषित किया था। बता दें कि कर्नाटक में अचानक हुए एक राजनीतिक घटनाक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने पक्ष में आंकड़े जुटाने की है। शपथ ग्रहण करने के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि हम 29 जुलाई को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे। 
 
कर्नाटक विधानसभाध्यक्ष ने 14 और बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया

कर्नाटक विधानसभाध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने रविवार को 14 और बागी विधायकों को दलबदल निरोधक कानून के तहत साल 2023 में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने तक अयोग्य करार दिया। विधानसभाध्यक्ष का यह फैसला मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा विधानसभा मेंबहुमत साबित करने के एक दिन पहले आया है। विधानसभाध्यक्ष की यह कार्रवाई कांग्रेस के 11 और जद(एस) के तीन विधायकों के खिलाफ की गई है। विधानसभाध्यक्ष ने अपने फैसले की घोषणा जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में की।

उनका यह फैसला कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार गिरने के बाद येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के दो दिन बाद आया है। विधानसभाध्यक्ष की इस कार्रवाई का येदियुरप्पा सरकार के भविष्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इन विधायकों के तत्काल प्रभाव से अयोग्य ठहराये जाने से उनकी अनुपस्थिति से सदन की प्रभावी संख्या कम हो जाएगी जिससे भाजपा के लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार द्वारा पेश विश्वासमत पर मतविभाजन के समय 20 विधायकों के अनुपस्थित रहने से कई सप्ताह के ड्रामे के बाद उनकी सरकार गिर गई थी। इन 20 विधायकों में 17 बागी विधायक तथा एक-एक कांग्रेस और बसपा का और एक निर्दलीय था। 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिये जाने के बाद 224 सदस्यीय विधानसभा (विधानसभाध्यक्ष को छोड़कर जिन्हें मत बराबर होने की स्थिति में मतदान का अधिकार है) में प्रभावी संख्या 207 हो गई है। इसके साथ ही जादुई संख्या 104 रहेगी। 
 
भाजपा के पास एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से 106 सदस्य, कांग्रेस 66 (मनोनीत सदस्य सहित), जद(एस) 34 और एक बसपा का सदस्य जिसे विश्वासमत के दौरान कुमारस्वामी सरकार के लिए मतदान नहीं करने के लिए पार्टी द्वारा निष्कासित कर दिया गया है।  कुमार से जब अयोग्य ठहराने के उनके विवादास्पद फैसले, जिस पर सवाल उठाये जा रहे हैं और पूरे मुद्दे पर उनके व्यवहार को लेकर आरोपों के बारे में पूछा गया तोउन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने न्यायिक विवेक का इस्तेमाल किया...मुझे 100 प्रतिशत आघात लगा है।’’  विधानसभाध्यक्ष की ओर से यह फैसला अचानक ऐसे समय आया है जब भाजपा की ओर से यह संकेत दिया गया कि स्वेच्छा से पद नहीं छोड़ने पर वह उनके खिलाफ सोमवार को विधानसभा की बैठक के दौरान अविश्चास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है। 

कुमार ने कहा कि वह यह कार्रवाई उन बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली कांग्रेस और जदएस की अर्जियों पर कर रहे हैं जिन्होंने विधानसभा सदस्य के तौर पर अपने इस्तीफे सौंप दिये थे और जो एच डी कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन के दौरान मौजूद नहीं थे। उसके कारण कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी। कुमार ने कहा कि उन्होंने बागी विधायकों के उस अनुरोध को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफों और उनके खिलाफ अयोग्य ठहराने की अर्जियों को लेकर उनके समक्ष पेश होने के लिए और चार सप्ताह का समय मांगा थाविधानसभाध्यक्ष ने इससे पहले बागी तीन विधायकों को अयोग्य ठहराने के समय ही स्पष्ट कर दिया था कि दलबदल निरोधक कानून के तहत अयोग्य ठहराया गया कोई भी सदस्य वर्तमान सदन के कार्यकाल की समाप्ति तक चुनाव नहीं लड़ सकता। इस दलील को भाजपा, बागी विधायकों और कई अन्य विधिक विशेषज्ञों ने चुनौती दी है।

कोयला घोटाला मामले में नवीन जिंदल के खिलाफ आरोप तय, 30 सितंबर से ट्रायल

कोयला घोटाला मामले में नवीन जिंदल के खिलाफ आरोप तय, 30 सितंबर से ट्रायल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
दिल्ली की एक अदालत ने उद्योगपति नवीन जिंदल और उनकी कंपनी के चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को आरोप तय किए। कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर छानबीन समिति (स्क्रीनिंग कमेटी) के सामने कथित तौर पर गलत दावे करने के मामले मामले में ये आरोप तय किए गए।
विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने जिंदल, जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व प्रबंध उपनिदेशक आनंद गोयल, सीईओ विक्रांत गुजराल और कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता डी एन अबरोल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखधड़ी) और धारा 120
कोयला आवंटन घोटाले में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ दिल्ली की रॉउज एवेन्यू की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आरोप तय किए। अब 30 सितंबर से मामले पर ट्रायल चलेगा। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश में कोयला खंड आवंटन घोटाले के मामले में कांग्रेस नेता नवीन जिंदल और चार अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था।
अन्य आरोपियों में इनके नाम
नवीन जिंदल के अलावा जिंदल स्टील के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व उप निदेशक आनंद गोयल, सीईओ विक्रांत गुजराल और डी एन अबरोल के खिलाफ भी जालसाजी और साजिश रचने के आरोप तय करने का आदेश पारित हुआ था। कोर्ट के आदेश पर आज सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए और हस्ताक्षर किए।
क्या है आरोप
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में नवीन जिंदल समेत कुल 5 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। सीबीआई ने कहा है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि जिन्दल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड (JSPL) के अधिकारियों ने 2007 में गलत जानकारी देकर कोयला मंत्रालय को गुमराह कर गलत तरीके से लाभ कमाया था।
नवीन जिंदल पर रिश्वत देने का आरोप
नवीन जिंदल पर आरोप है कि झारखंड के कोल ब्लॉक हासिल करने के लिए नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड (JSPL) ने स्क्रीनिंग कमेटी को 2 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी। इस मामले में कोर्ट ने अप्रैल 2016 में कांग्रेस नेता नवीन जिंदल और पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था। दसारी नारायण राव की मौत हो चुकी है। मामले में नवीन जिंदल के अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता भी शामिल है।

Sunday, July 28, 2019

ग्राम देलारी ( पूंजीपथरा ) के राजा मैदान में मिले शव की जांच पर हत्या का अपराध दर्ज


ग्राम देलारी ( पूंजीपथरा ) के राजा मैदान में मिले शव की जांच पर हत्या का अपराध दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. थाना पूंजीपथरा में ग्राम देलारी का कोटवार हेमलाल चौहान द्वारा मोबाईल से थाना पूंजीपथरा में सूचना दिया कि गांव देलारी के राजा मैदान हर्रा पेंड के निचे झाडियों के पास *नूतन पटेल उर्फ बबलू पिता गौरी पटेल उम्र करीब 23 वर्ष सा. हाई स्कूलपारा लैलूंगा*  का निवासी है जो देलारी के सुदामा उरांव के मकान में किराये पर रहता था ,
मृत पडा है जिसके नाक से हल्का खून बह रहा है चित्त हालत में चेहरा बायें करवट लिया है और पेट में बायें तरफ हल्का छिला है । सूचना पर थाना पूंजीपथरा से सउनि जगतराज सिंह हमराह स्टाफ के साथ मौके पर गये और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पी.एम. के लिए भेजे , शव का पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया है जिसमें मृतक के मृत्यु की प्रकृति *हत्यात्मक* लेख किया गया है ।
अब तक के मर्ग जांच में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक का गला एवं मुंह नाक दबाकर  हत्या कर साक्ष्य छिपाना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दिनांक 28.07.19 को अप.क्र. 131/19 धारा 302, 201 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । मृतक के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक नूतन पटेल अविवाहित था तथा पूंजीपथरा के ग्राम देलारी में किराये मकान में रहकर रायगढ़ इस्पात फैक्टरी में काम काम कर रहा था ।
पूंजीपथरा पुलिस मृतक के वारि‍शानों एवं जहां किराये पर रहता था, वहां के लोगों से पूछताछ कर सभी पहलूओं पर जांच कर रही है ।

फरनेस ब्लास्ट होने का वीडियो मीडिया में आने के बाद जामगांव स्थित एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट में सभी एम्प्लॉई को मोबाइल पर बैन

फरनेस ब्लास्ट होने का वीडियो मीडिया में आने के बाद जामगांव स्थित  एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड  प्लांट में सभी एम्प्लॉई को मोबाइल पर बैन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. पिछले दिनों जामगाँव स्थित एम एस पी प्लांट से एक मजदूर गायब होने की खबर आ रही थी और प्लांट प्रशासन किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से लगातार इन्कार कर रहा था, इसी बिच मिडिया में एक वीडियो रिलीज कर दिया.
जिसमें फरनेस ब्लास्ट होते हुए दिखाया जिससे एम एस पी प्रशासन की सुरक्षा के दावे के पूरी तरह से धज्जियाँ उड़ गई, उसके बाद से एम एस पी उद्योग ने एम्प्लॉई को मोबाईल लाने को बैन लगा दिया, जिससे एम एस पी उद्योग की कोई भी खबर बाहर न जा सके, ऐसे में कोई भी एम्प्लॉई अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहा

अगर किसी एम्प्लॉई को उद्योग के अंदर कुछ हो जाता है तो उसके घर तक कैसे खबर पहुँचेगी, ये बहुत सोचने वाली बात है, इस मुद्दे पर ए एन आई न्यूज़ इंडिया ने एम एस पी उद्योग के चीफ ऑपरेटिंग अफसर से बात करने की कोशिश की उस पर उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए फोन काट दिया ।
 वही दूसरी और एम एस पी उद्योग  से गायब मजदूर की आज तक कोई खबर नही मिली जब मजदूर के परिजनों ने एम एस पी उद्योग प्रशासन से बात करनी चाही तो उद्योग प्रशासन ने पुलिस खोज रही है 
बोलकर मजदूर के परिजनों को चलता कर दिया, एएनआई न्यूज़ इंडिया ने मजदूर के परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया 29 तारीख तक देखने की बात की अगर सोमवार तक कोई नतीजा नही निकला तो सभी गाँव वालों के साथ एम एस पी उद्योग के सामने चक्का जाम करने की बात कही।।

उन्नाव रेप कांड: रायबरेली में पीड़िता की कार का एक्सीडेंट, दो की मौत, किशोरी की हालत गंभीर

उन्नाव रेप कांड: रायबरेली में पीड़िता की कार का एक्सीडेंट, दो की मौत, किशोरी की हालत गंभीर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की कार व ट्रक में भीषण टक्कर हो जाने से हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और हादसा दोनों मानकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट रायबरेली जिले के अतरुआ गांव में ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. रेप पीड़िता अपनी चाची और वकील महेंद्र सिंह के साथ रायबरेली जा रही थी.
उन्नाव भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली किशोरी का परिवार समेत रविवार को एक्सीडेंट हो गया. रेप पीड़िता किशोरी रायबरेली में चाचा से जेल में मिलने जा रही थी, तभी ये दुर्घटना हो गई. इस हादसे में पीड़िता की चाची की मौके पर ही मौत हो गई है. घायल रेप पीड़िता और वकील को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट रायबरेली जिले के अतरुआ गांव में ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. रेप पीड़िता अपनी चाची और वकील महेंद्र सिंह के साथ रायबरेली जा रही थी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे का शिकार हुए लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भिजवा दिया. जहां रेप पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह की मौत हो गई. वहीं रेप पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दें, पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ चार जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी. बीजेपी विधायक कुलदीप के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में मामला दर्ज किया गया था. शासन ने इस आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया था. कुलदीप उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक हैं.

भाईयों के जमीन विवाद के झगडे में एक भाई की मारपीट से हुई मृत्यु, दोनों पक्षों के रिपोर्ट पर परस्पर अपराध दर्ज, मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार

भाईयों के जमीन विवाद के झगडे में एक भाई की मारपीट से हुई मृत्यु, दोनों पक्षों के रिपोर्ट पर परस्पर अपराध दर्ज, मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. थाना सरिया अन्तर्गत ग्राम सांकरा के रहने वाले दो भाई थबीर प्रधान(60 साल) और दुकालू प्रधान (58 साल) का घर, बाडी एक दुसरे से लगा हुआ है । एक भाई दशरथ प्रधान का निधन हो गया है, जिसका लड़का संतोष प्रधान (35 साल) अपने बडे पिताजी *थबीर प्रधान* के घर रहता है ।
थबीर प्रधान- दुकालू प्रधान के बीच जमीन बाडी बटवार को लेकर विवाद है । दिनांक 23/07/19 को दुकालू प्रधान की पत्नि बिलासीनी प्रधान बाडी में कुन्दरू तोडने गई थी, जहां थबीर प्रधान के शौचालय का गंदा पानी बाडी तरफ आ रहा था जिसे *बिलासीनी प्रधान* और बेटा *देवाशीष प्रधान* फावडा में मिट्टी डाल दिये । दूसरे  दिन सुबह 24/07/19 को थबीर प्रधान गांव के सरपंच को बुलाकर दिखा रहा था कि दुकालू प्रधान की पत्नि और लड़का शौचालय का सीट को तोड़ दिये और मिट्टी डाल दिये हैं ।
उसी समय दुकालू, बिलासनी, देवाशीष और देवव्रत प्रधान आये और शबीर प्रधान और संतोष प्रधान से झगड़ा विवाद करने लगे । कुछ देर में दोनों परिवारों के बीच डंडा-टांगी से मारपीट होने लगा । थबीर और संतोष  के मारपीट से दुकालू के सिर में चोट आने से बेहोश होकर गिर गया तथा शबीर प्रधान को भी मारपीट से चोटें आई । 112 स्टाफ द्वारा आहतों को बरमकेला अस्पताल  में भर्ती कराया था जहां से थोडी देर बाद आहतों को रायगढ KGH रिफर किया गया ।
ईलाज दौरान दि. 24.07.19 के रात्रि दुकालू प्रधान फौत हो गया । घटना के संबंध में श्रीमती बिलासनी प्रधान के रिपोर्ट पर अप.क्र. 100/19 धारा 302, 294,506,323 भादंवि तथा थबीर प्रधान के रिपोर्ट पर अप.क्र. 101/19 धारा 294, 506, 323,427, 34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान आरोपी संतोष प्रधान पिता दशरथ प्रधान उम्र 35 वर्ष निवासी सांकरा थाना सरिया को गिरफ्तार किया गया है । अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है ।

Saturday, July 27, 2019

अध्यक्ष और सीएमओ के बीच बढता विवाद : सीएमओ कहा मुझे जान माल का खतरा , देखें वीडियो

अध्यक्ष और सीएमओ के बीच बढता विवाद : सीएमओ कहा मुझे जान माल का खतरा , देखें वीडियो 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उज्जैन के नागदा नगर पालिका में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में कुछ दिन पूर्व अध्यक्ष अशोक मालवीय का धमकी भरा ऑडियो को लेकर सीएमओ द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था जिसके बाद इस प्रकरण में शुक्रवार को दोबारा सीएमओ और अध्यक्ष के बिच मामला गरमा गया है।
दरअसल मामला सी एम् ओ को चेंबर में बार बार बुलाए जाने पर नहीं आने से नाराज अध्यक्ष द्वारा सीएमओ सतीश मटसेनिया को लिखित आदेश जारी किया गया था जिसके बाद सीएमओ द्वारा उसका लिखित में जवाब भी दिया गया जिसमें सीएमओ द्वारा कहा गया कि मुझे आपसे जान माल का खतरा है इस कारण मैं आपसे मिलने अकेले चेंबर में नहीं आ सकता हूं एवं अध्यक्ष के इस आदेश को लेकर सीएमओ मटसेनिया द्वारा दोबारा से पुलिस एवं कलेक्टर को लिखित शिकायत की है 
जिसके बाद नगर पालिका नागदा के कांग्रेस पार्षद और नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष सुबोध स्वामी द्वारा भाजपा के अध्यक्ष अशोक मालवीय पर सीधा प्रहार किया है और कहां की फर्जी कार्यों के लिए अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है
और अगर वह ऐसा कार्य नहीं करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और इसकी शिकायत हम नगरी प्रशासन मंत्री को भी करेंगे 
इस सारे मामले में अध्यक्ष अशोक मालवीय की प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने किसी कार्य से भोपाल में होना बताया और फोन पर बताया कि सीएमओ मेरे सचिव है जब वह मेरे साथ बैठकर बात नहीं करेगा तो हम जनता के हित में फैसले कैसे ले पाएंगे यह मनगढ़ंत आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। नगर पालिका एक शासकीय जगह है। 

BJP के इस महिला नेता की 13 मिनट का अश्लील विडियों वायरल, वाथरुम में थी पार्टी नेताओं के साथ

रीना ठाकुर का वीडियो के लिए इमेज परिणाम
BJP के इस महिला नेता की 13 मिनट का अश्लील विडियों वायरल, वाथरुम में थी पार्टी नेताओं के साथ
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
BJP कहती है पार्टी हमारा देशहित में सभी काम करती है, बेटी बचाओं जैसे मुख्य मुद्दों पर भाजपा का प्रमुख मुद्दों में से एक है. भारतीय संस्कृति को बचाना भी भाजपा का प्रमुख मुद्दों में से एक रहा हैं.
बीजेपी लीडर उपेन पंडित और रीना ठाकुर का विडियो हुवा वायरल.
ऐसे में कभी कभी भाजपा के नेताओं ने ही भाजपा के इस कथन का मिट्टी पलित कर देते हैं. अभी हाल हीं में मध्यप्रदेश से भाजपा नेता प्रदीप जोशी का एक अश्लील विडियों वायरल हुआ था जिसके बाद भाजपा ने तुरंत उसपर कारवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया.
सोशल मिडिया पर आज एक और भाजपा महिला नेता का अश्लील विडियों बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार ये महिला नेता हिमाचल प्रदेश की बताई जा रही है. नाम रीणा ठाकुर है। इस महिला नेता का बड़े बड़े भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर शोशल मिडिया पर फैल रही हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ की भी कई तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है।

विडियों वायरल 18 +

बीजेपी लीडर उपेन पंडित और रीना ठाकुर का विडियो हुवा वायरल.http://tocnews.org/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%94%e0%a4%b0/

शोशल मिडिया में वायल हो रहें रीना ठाकुर की अश्लील विडियों 12 मिनट 35 सेंकेड का है. विडियों एक वाथरूम में बनाया गया है. इस विडियों में भाजपा महिला नेता के साथ एक नंग्न अवस्था में पुरुष भी है जिसे बताया जा रहा है कि वो भाजपा युवा मोर्चा का एक पदाधिकारी है। मिडिया रिर्पोट्स के मुताबित हिमाचल प्रदेश के कल्लू जिला का है. 

इसका पुरा विडियों एएनआई न्यूज़ इंडिया के पास मौजुद है। वही इस मामले पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है इस तरह का अश्लील चींजे पार्टी बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेगी और इसी को देखते हुए पार्टी ने दोनों को भाजपा से बर्खास्त कर दिया।

Friday, July 26, 2019

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने ली बैंक मैनेजरो की बैठक एवं दिये सुरक्षा सम्बधी आवश्यक दिशा निर्देश

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने ली बैंक मैनेजरो की बैठक  एवं दिये सुरक्षा सम्बधी आवश्यक दिशा निर्देश
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। दिनॉक 26-7-19 के शाम 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में बैंक मैनेजरो की एक बैठक बुलाई गयी । बैठक में विभिन्न बैंके के 100 बैंक मैनेजर उपस्थित हुये, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने सभी का परिचय प्राप्त किया एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध मे जानकारी ली तथा बताया कि बैको की सुरक्षा की जिम्मेदारी  पुलिस के साथ साथ आपकी भी है, यदि आप जागरूक रहेंगे तो हमे काफी सहूलियत होगी।
अपराधिक तत्व सुरक्षा व्यवस्था में कमी के मौके का फायदा उठाने मे नहीं चूकते जिसे दृष्टिगत रखते हुये प्रतिदिन समय समय पर बैंक, बैंक के आसपास, चायपान के ठेले, सायकिल स्टैण्ड की आकस्मिक रूप से चैकिंग करायी जा रही हैं । कुछ बैंकें मे पुलिस गार्ड लगी हुई एवं अधिकांश बैंके में प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाये गये है। लगे प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड को आप सभी बताये कि उन्हे एैसे व्यक्ति पर जिसका बैंक मे कोई काम नहीं है, निगाह रखें, यदि दिखाई पडता है
तो उससे पूछताछ करें अवश्यक समझते है तो तत्काल सम्बंधित थाने को एवं पुलिस कन्ट्ोलरूम को सूचित करें ताकि उससे पूछताछ की जा सके। प्रातः सभी बैंको में आलर्म सिस्टम एवं सीसीटीव्ही कैमरा लगे हुये है यदि किसी बैंक मे न लगा हो तो शीध्र अपने स्तर पर प्रयास करते हुये लगवा लें। क्योंकि जब कभी कोई अपराधिक घटना घटित होती है तो सीसीटीव्ही  कैमरे के माध्यम से अपराधी को पकडने मे काफी मदद मिलती है। साथ ही सुरक्षा सम्बधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये जो निम्नानुसार है-
  • 1- प्राईवेट सुरक्षा गार्ड एंव रिकव्हरी  एजेंट का पुलिस व्हैरिफिकेशन अवश्य करायें।
  • 2- सायरन व अलार्म उपयुक्त व सुविधाजनक स्थानों पर लगाते हुये सभी बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियो को इसका प्रशिक्षण दिया जाये।
  • 3- सीसी टीवी कैमरा उपयुक्त जगह पर  एवं आवश्यकतानुसार  कैश काउंटर ऐरिया, मे लगवाते हुये बैक के बाहरी क्षेत्रे मे भी लगवाये। 
  • 4- एटीएम एवं बैंकों में लगाये जाने वाले सुरक्षा गार्ड अधिकृत सुरक्षा एजेन्सी के हो, साथ ही प्रशिक्षित व शस्त्रधारी हो यह सुनिश्चित करें
  • 5- रिजर्व बैंक के द्वारा निर्धारित मापदंण्डो का पालन सुनिश्चित किया जावे।
  • 6- ग्रामीण क्षेत्र के एैसे एटीएम जिनमे रात्रि के समय पैसो की निकासी नहीं की जाती है, सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा जाये। 

व्यापारी पर बेस बॉल के डण्डे से हमला एवं हवाई फायर कर रूपये छीनने वाले

व्यापारी पर बेस बॉल के डण्डे से हमला एवं हवाई फायर कर रूपये छीनने वाले

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
4 लुटेरे गिरफ्तार, 1 फरार साथी की तलाश , नगदी 60 हजार रूपये, 2 कट्टे, ,1 कारतूस, 5 मोबाईल, 2 मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर । थाना बेलखेडा में दिनॉक 21-7-19 को आशीष जैन उम्र 38 वर्ष निवासी झलोन ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि बेलखेडा में उसकी सिद्धार्थ ट्रेडर्स नाम से सीमेंट की दुकान है, दिनॉक 20-7-19 को  रात 8-30 बजे दुकान को बंदकर अपने नौकर मोनी यादव के साथ एक्टीवा मे अपने घर झलेन की ओर जा रहा था। जैसे ही ग्राम मातनपुर से आगे बढे, मोड पर अज्ञात 3 व्यक्ति खडे दिखे जिसमे से 2 लोग हाथ मे बेस बॉल का डण्डा लिये थे.
उसकी गाडी के सामने आकर बेस बॉल के डण्डे से मारा जिससे अनियंत्रित होकर एक्टीवा सहित दोने गिर पडे, सभी ने उसके एवं मौनी के साथ बेस बॉल के डण्डे से मारपीट की तभी उनमें से एक व्यक्ति ने हफाई फायर किया तो डरकर वह एवं मौनी यादव खेत तरफ भागे, एक्टीवा में सामने की ओर रखा उसका काले रंग का बैग जिसमें नगद 95 हजार रूपये व दुकान की 5 बही रखी थी लेकर वहॉ से भाग गये। बेस बॉल के डण्डे से मारपीट के कारण उसे एवं नौकर मौनी यादव के हाथ पैर में चोटे आ गयी। अज्ञात तीन व्यक्तियो ने मारपीट कर बैग जिसमे नगदी रूपये रखे थे लेकर भाग गये हे।  रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटित हुई सनसनीखेज घटना को लेकर बेलखेडावासियों मे काफी रोष था, घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. राय सिंह नरवरिया एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) स्वयं बेलखेडा मौके पर पहुचे, तथा स्थानीय लोगो से बातचीत की एवं आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।  आदेश के परिपालन में एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री एस.एन. पाठक के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री आसिफ इकबाल के हमराह एक टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये संदेही शुभम सेन, दुर्गेश उर्फ दुर्गी , धर्मेन्द्र, रंजीत, अजीत का घटना दिनॉक को घटना स्थल पर पाया जाना, लगातार एक दूसरे से मोबाईल पर संपर्क में होना, घटना के दिन संदेहियों का घर पर न होना पाया जाने पर शुभम सेन, धर्मेन्द्र, रंजीत, अजीत को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे ंलेकर सघन पूछताछ की गयी जिन्होंने रूपये का बैग छीनना स्वीकार करते हुये आपस में रूपये बांट लेना बताये।
घटना के सम्बंध में पूछताछ पर पाया गया कि दुर्गेश एवं शुभम सेन ने सिद्धार्थ ट्रेडर्स के मालिक आशीष जैन जो रोजाना दुकान बंद कर ग्राहकी की रकम लेकर अपने घर झलोन जाता था के पैसे लूटने की योजना बनाई, जो योजना के तहत दोने क्षेत्र के स्थानीय निवासी होने एवं लोगो के द्वारा पहचाने जाने के डर के कारण बेलखेडा क्षेत्र के बाहर के अन्य तीन लोग रंजीत , अजीत एवं धर्मेन्द्र को योजना मे शामिल किया। अजीत एवं दुर्गेश की दोस्ती जेल में हुई थी, जिसके बाद दुर्गेश ने जेल से बाहर आकर अजीत से सम्पर्क कर घटना को घटित करने की योजना बनाई।
घटना के दिन आरोपी शुभम सेन द्वारा सिद्धार्थ ट्रेडर्स के मालिक आशीष जैन की रैकी की गयी ,एवं आशीष जैन के प्रत्येक मूवमेंट की जानकारी दुर्गेश को दी गयी, योजना के तहत रंजीत, अजीत, धर्मेन्द्र मातनपुर झलोन मोड पर आशीष जैन का इंतजार कर रहे थे, आशीष जैन के पहुंचते ही  तीनों अचानक बेस बॉल के डण्डे से हमला करते हुये हवाई फायर कर डरा धमकाकर आशीष जैन का काले रंग का बेग लेकर भागे, भागते समय मौके पर 1 मोटर सायकिल छोडकर भागे गये थे , जिसे घटना स्थल से जप्त किया गया था,  जो तस्दीक पर चोरी की होना पायी गयी थी, उक्त मोटर सायकिल चोरी जाने के सम्बंध मे माह मई में महगवॉ चरगवॉ निवासी सुनील ठाकुर द्वारा थाना बेलखेडा मे रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।
आरोपी शुभम सेन से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, 1 देशी कट्टा एवं 2 मोबाईल तथा नगदी 15 हजार रूपये, आरोपी अजीत से 1 देशी कट्टा, 1 कारतूस, 1 मोबाईल एवं नगदी 20 हजार रूपये, धर्मेन्द्र से 1 बेस बॉल का डण्डा, नगदी 13 हजार रूपये एवं 1 मोबाईल, रंजीत से एक बेस बॉल का डण्डा नगद 12 हजार रूपये एवं 1 मोबाईल जप्त किये गये, दुर्गेश को बटवारे मे 22 हजार रूपये मिले थे जो घटना कारित कर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिकाः- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री आसिफ इकबाल, उप निरीक्षक रोही ज्योतिषी, पीएसआई शिवगोपाल गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह, आरक्षक संदीप घोषी, राघवेन्द्र, मोहित की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से  पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
  थाना बेलखेडा के अपराध क्रमांक  214/19 धारा-394 भा.द.वि.

गिरफ्तार आरोपीः-

  • 1. रंजीत सिंह लोधी पिता साहब िंसह लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी भमक पडरिया थाना पाटन
  • 2. धर्मेन्द्र िंसह लोधी पिता लक्ष्मी सिंह लोधी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया थाना पाटन
  • 3. अजीत सिंह ठाकुर पिता भीकम िंसह ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया थाना पाटन
  • 4. शुभम सेन पिता भूपत सेन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम झलोन थाना बेलखेडा

फरार आरोपीः-

1. दुर्गेश उर्फ दुर्गी निवासी बेलखेडा
जप्तीः- छीने हुये रूपयों में से नगदी 60 हजार रूपये एवं 5 लाल रंग की बही, घटना में प्रयुक्त 2 कट्टे, 1 कारतूस,   2 मोटर सायकिल, एवं 5 मोबाईल।

ये पुलिस, सिर पर लाठी मार करती है बाइक चेकिंग, वीडियो भी वायरल है

ये यूपी की पुलिस है, सिर पर लाठी मार करती है बाइक चेकिंग, वीडियो भी वायरल है
देखें वीडियो - ये पुलिस, सिर पर लाठी मार करती है बाइक चेकिंग, वीडियो भी वायरल है
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
उत्तर प्रदेश पुलिस की असंवेदनहीनता का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. वीडियो में एक युवक सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा जा रहा है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि इस युवक के सिर पर एक पुलिसवाले ने डंडा मार दिया, जिसकी वजह से युवक जमीन पर गिर पड़ा. मामला मुरसान और हाथरस के बीच करवन नदी के पास का बताया जा रहा है.  
 
रविवार दोपहर को राजस्थान के भरतपुर निवासी फूलसिंह बाइक पर सवार हो हाथरस की ओर से मथुरा की तरफ जा रहा था. इसी बीच कनवन नदी के पास कोतवाली मुरसान के कुछ पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. आरोप है कि फूलसिंह बाइक रोक ही रहा था कि एक सिपाही ने उसके सिर में डंडा मार दिया.  बाइक सवार युवक के सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गया. 

इस दौरान उसके साथ मौजूद दूसरे युवक ने उसे संभाला. देखते ही देखते यहां पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. घायल युवक को पुलिस कर्मी मुरसान के अस्पताल ले गए जहां उसे भर्ती कराया गया.  प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सिपाही ने पहले तो बाइक को पीछे से खींचा और फिर उसे सिर में हाथ में लगा डंडा दे मारा. 

वहीं, एएसपी सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि छानबीन में डंडा मारने की बात गलत निकली है. बाइक पर नंबर न होने के कारण युवक को रोका था. उसने एक बार बाइक रोक ली थी, लेकिन फिर भागने का प्रयास किया. इस प्रयास में वह ब्रेकर की वजह से गिर गया. चोट भी डंडे की नहीं है.  
 

कार की ठोंकर से तीन युवक घायल, सारंगढ राइनो ने आहतों को अस्पताल पहुंचाया

कार की ठोंकर से तीन युवक घायल, सारंगढ राइनो ने आहतों को अस्पताल पहुंचाया
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. ग्राम पेलागढ थाना सराईपाली जिला महासमुंद का निवासी नीलमणी बरिहा s/o रामलाल बरिहा उम्र 20 वर्ष  गांव के देवकुमार बरिहा (18 साल) , गोविंद बरिहा (21 साल) के साथ दिनांक 24.07.2019 को सुबह एक मोटर सायकल में तीनों ग्राम नवागढ सराईपाली तेल निकलवाले के लिये तेल मिल आये थे, जहां काम हो जाने के बाद तीनों वापस घर मोटर सायकल में घर जाने के लिये निकले ।
मोटर सायकल को गोविंद बरिहा चला रहा था बीच में देवकुमार और पीछे नीलमणी बैठा था कि ग्राम कगीडीपा के पास सुबह करीब 10:00 बजे सामने की ओर से आ रही कार क्रमांक CG 15 CX 6006  का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया ।
दुर्घटना का इवेंट सारंगढ़ राइनो को मिलने पर घटनास्थल पहुंची और आहतों को शासकीय अस्पताल सारंगढ लेकर आयी । घटना के संबंध में नीलमणी बरिहा के रिपोर्ट पर कार चालक के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 334/19 धारा 279, 337 IPC दर्ज किया गया है ।

Thursday, July 25, 2019

वीडियो : सात साल की मासूम से पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म

सात साल की मासूम से पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ सिहोरा , जिला जबलपुर // एहसान अंसारी 9926393786 
गोसलपुर थाना क्षेत्र की घटना : परिजन गए थे मजदूरी करने, घर में छोटे भाई के साथ अकेली थी बालिका, देर रात पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
सिहोरा. गोसलपुर थाना अंतर्गत सूने घर में एक सात साल की मासूम बालिका को अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मजदूरी का काम करने के बाद शाम को बालिका की मां घर पहुंची तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी बताई। पिता की देर रात घर लौटने पर परिजनों ने घटना की सूचना हंड्रेड डायल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए देर रात आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 7 वर्षीय बालिका के माता पिता मजदूरी का काम करते हैं। बालिका के छोटे भाई की तबीयत खराब होने पर मां ने बालिका को स्कूल जाने से रोक दिया। बाद में बार रोपा लगाने के लिए दूसरे गांव चली गई। दोनों भाई बहन घर में अकेले थे। मंगलवार दोपहर दोपहर तीन बजे के लगभग पड़ोस में रहने वाला सतीश उर्फ फटका चौधरी (19) घर पहुंचा।

बालिका को अकेली पाकर आरोपित युवक ने उसका मुंह दबा लिया और बाद में बालिका के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दर्द के मारे बालिका दो घंटे तक कमरे में रोती रही। शाम छह बजे के लगभग बालिका की मां रोपा लगाने के बाद घर लौटी। बालिका को कमरे में रोता पाकर मां ने उसका कारण पूछा। बालिका ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी मां को बताई।
मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल, घर से पकड़ा गया आरोपी :
रात करीब 9 बजे के लगभग बालिका का पिता काम करने के बाद घर लौटा। पत्नी ने बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी अपने पति को दी। पति ने तुरंत घटना की खबर फोन से हंड्रेड डायल गोसलपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस बालिका को लेकर गोसलपुर थाने पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 376,  376 (2) घ, 7-8 पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। घटना के बाद पुलिस में देर रात आरोपित सतीश और फटका चौधरी (19) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

Wednesday, July 24, 2019

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी  जितेन्द्र राठिया : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़। थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक अनिल अग्रवाल द्वारा आज दिनांक 23.07.19 को अप.क्र. 117/19 धारा 376 भादंवि एवं 4, 6 पॉस्को एक्ट के आरोपी जितेन्द्र राठिया पिता जीवन लाल राठिया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बेहरामार थाना छाल जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी  जितेन्द्र राठिया 02 वर्ष पूर्व से शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिका के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया था । बालिका द्वारा शादी करने को कहने पर शादी  से इंकार करने पर बालिका द्वारा थाना छाल में दिनांक 18-07-19 को उपरोक्त अपराध पंजीबद्ध कराया गया था ।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news