Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts
Showing posts with label क्राइम / अपराध. Show all posts

Saturday, May 30, 2020

चीतल के चमड़ा के साथ चीतल के सिर एंटलर सहित अवशेष जप्त कर 05 गिरफ्तार

चीतल के चमड़ा के साथ चीतल के सिर एंटलर सहित अवशेष जप्त कर 05 गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सा. परिक्षेत्र में प्रकरण पंजीबद्ध
बालाघाट. दिनांक 28/05/2020 की दरमियानी रात में उकवा निवासी एवंत/ तुलसराम सा. उकवा तथा विशाल/ नाजुक द्वारा रेंज परिसर में आकर सूचना दी गई कि छिंदीटोला निवासी संजय/ इंकार खरे के घर की बाड़ी में चीतल का चमड़ा और सिंग पक्के में मिलेगा आप लोग जाकर देखो।
तत्पश्चात श्रीमान बृजेन्द्र श्रीवास्तव वनमण्डलाधिकारी उत्तर बालाघाट सामान्य के मार्गदर्शन तथा श्री डी. एल भगत उपवनमंडलाधिकारी उकवा सा. के निर्देशन में श्री सिद्धार्थ कांबले परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा सा द्वारा एक टीम का गठन किया गया और छिंदीटोला निवासी संजय के घर की बाड़ी में देखा गया तो मुख्य सड़क के तरफ की बाउंड्री के पास एक बोरी के नीचे खाल और चीतल का एक सिंग बरामद किया गया किन्तु वस्तु स्थिति से यह बिल्कुल भी सही जानकारी नहीं थी.
चीतल के चमड़ा के साथ चीतल के सिर एंटलर सहित अवशेष जप्त कर 05 गिरफ्तार

तत्पश्चात सूचना देने वाले को वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा कार्यालय में  बुलाकर बयान दर्ज किए गए तो उनके द्वारा बलराम/ संपत के साथ अपराध कारित करना स्वीकार किए सूचना के आधार पर बलराम से पूछताछ किया गया तब उसके द्वारा बताया गया कि विगत एक माह पहले धानू/ रमझर और वीरसिंह/ लखन  के साथ चीतल को कुत्तों से खेदा कर कुल्हाड़ी से मरना स्वीकार किया गया बाद सभी मिलकर काट पीट कर मास का बटवारा के मास पकाकर खाएं थे और शेष बचे अवशेष को बलराम के खेत में ही गढ्डा खोदकर गड़ा दिया गया था।
28/05/2020 को वन विभाग से इनाम पाने के उद्देश्य से एवंत, विशाल, और बलराम द्वारा प्लान बनाया गया और गड्डे से चमड़ा और सिंग निकालकर छिंदीटोला में संजय/इंकार के बाड़ी में डाला गया है।
 सभी आरोपियों में अपना अपना अपराध स्वीकार किए बाद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 2615/52 दिनांक 29/05/2020 पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी बलराम, बीरसिंग, धानु, एवंत तथा विशाल को वन जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक दंडाधिकारी महोदय प्रथम श्रेणी बैहर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्याधीश महोदय द्वारा प्रकरण नी गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जेल रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए गए।
आरोपियों द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के चलते ग्राम से दूर अन्य गाव में जाकर भारत सरकार द्वारा किए गए लाकडाउन के आदेश की अवहेलना करते हुए दोहरी प्रवृत्ति का अपराध किया गया है।

इनका रहा सहयोग

श्री चौबे सर नवागत वन क्षेत्रपाल, श्री भेजन लाल गौतम परिक्षेत्र सहायक उकवा, श्री अरविन्द मडावी परिक्षेत्र सहायक किनारदा , मोतिन मडावी, सुनीता उ ई के, राजेश कुमार रोकड़े व.र., सचिन पदमे व.र., कन्हैयालाल मडावी, प्रकाश बोपचे, चंद्रशेखर मरकाम, महेश प्रसाद मिश्र, राजेश मिश्रा, सुरेश शरणागत, बजारिसिंह ठाकरे, निमिषा शर्मा, ममता मरकाम, नदीम हुसैन, राधेलाल पंचतिलक एवं  समस्त कर्मचारी।

Friday, May 29, 2020

शहर में आज भी पुलिस व निगम प्रशासन ने चलाया अभियान

शहर में आज भी पुलिस व निगम प्रशासन ने चलाया अभियान 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
नियमों की अनदेखी करने वाले 33 दुकानदारों पर 14,700 रूपये का जुर्माना
रायगढ़. कोविड-19 को लेकर जारी जोन लिस्ट में रायगढ़ शहर रेड में है। प्रतिदिन नगर निगम व पुलिस की टीम द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के दुकानों में सोशल/फिजीकल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों व बिना मास्क लगाये घूमते लोगों पर कार्यवाही कर रही है। शाम के समय चेक पाईन्टस पर वाहनों की जांच जारी है । 

आज दिनांक 29.05.2020 को सीएसपी रायगढ़ व शहर के सभी थाना चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ प्रशासनिक एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ दुकानों को चेक किया गया । इस दौरान 33 दुकानों में संचालक शासन के नियमों को दरकिनार कर बिना मास्क लगाए सैनिटाइजर की व्यवस्था न कर अपने दुकानों पर भीड़ लगाए हुए थे.
इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा था जिसे टीम द्वारा चेतावनी देकर जुर्माने की कार्रवाई की गई। ऐसे 33 दुकानदारों पर नगर निगम द्वारा ₹14700 का जुर्माना दुकानदारों से वसूल किया गया है, आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी ।

खनिज माफिया अमृत पटेल व उसके साथियों ने खिलाफ क्रेशर मालिक ने दर्ज करायी रकम उगाही की रिपोर्ट

खनिज माफिया अमृत पटेल व उसके साथियों ने खिलाफ क्रेशर मालिक ने दर्ज करायी रकम उगाही की रिपोर्ट

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
थाना सारंगढ़ में अमृत पटेल व उसके साथियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
सारंगढ़ अन्तर्गत ग्राम गुडेली में रहने वाले दीपक सिंघल पिता श्री जगदीश प्रसाद सिंघल निवासी रायगढ की श्री श्याम मिनरल के नाम से क्रेशर उद्योग संचालित है ।
आज दिनांक 29.05.2020 के सुबह लगभग 05:00 बजे दीपक सिंघल अपनी व क्रेशर में लगी ट्रेलर वाहनों में माल लोड करके रायगढ, तमनार क्षेत्र के लिए रवाना किये गाडियां टिमरलगा खानिज बेरियर पहुँची तो वहां क्रेशर की गाडियों को अमृत पटेल, कन्हैया पटेल व उसके साथी गाड़ियो को रोककर पैसा मांग कर रहे थे.
जिसकी जनकारी दीपक सिंघल को मिलने पर टिमरलगा बेरियर जाकर देखे वहां अमृत पटेल और उसके साथी दीपक सिंघ और उसके साथियों को गाली गलौच कर रूपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिये । दीपक सिंघल के रिपोर्ट पर अमृत पटेल, कन्हैया पटेल व अन्य के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 324/2020 धारा 294, ,341,387, 34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

हत्या के केस का आरोपी / स्थायी वारंट को कापू पुलिस ने पकड़ा

हत्या के केस का आरोपी / स्थायी वारंट को कापू पुलिस ने पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
कोरोना काल में संक्रमण के बीच सावधानी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते सभी थाना/चौकियों में कार्य अनवरत जारी है।
संक्रमण के बीच मर्ग, मारपीट, रोड़ एक्सीडेंट आदि की सूचनाओं पर त्वरित  रिस्पांस करना पुलिस की जवाबदेही है, कोरोना काल में भी सभी रिपोर्ट, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है
कि दिनांक 28.05.2020 को कापू पुलिस को हत्या के प्रकरण आरोपी/स्थायी वारंटी मुकेश उर्फ खोड़ा कोरवा पिता चमरू कोरवा उम्र 22 साल निवासी कदमढोढी थाना कापू के घर आने की सूचना मिली जिस पर कापू पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

Thursday, May 28, 2020

85 पाव देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

85 पाव देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. आज जुटमिल पुलिस की टाऊन पेट्रोलिंग को सूचना मिला कि एक महिला सावित्री नगर मीना बाजार मैदान के पास अवैध बिक्री के लिए थैला में शराब लेकर खड़ी है ।
ट्रालिंग पार्टी थाने से महिला आरक्षक को लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची। वहां रोड किनारे खड़ी महिला एक हाथ में बैग और एक हाथ में थैला पकड़ी थी । महिला आरक्षक ने उस महिला के बैग और थैला को चेक की तो उसके थैला में देशी मशाला शराब 40 पाव तथा बैग में देशी मशाला शराब 45 पाव रखी हुई थी ।
महिला ने पूछताछ में अपना नाम  रजनी सारथी पति बैजनाथ सारथी  निवासी जोगीडीपा रायगढ और शराब को घर में बिक्री के लिये लेकर जाना बतायी जस पर जुटमिल पुलिस द्वारा आरोपिया पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Wednesday, May 27, 2020

जंगल किनारे जुआ खेलते 04 व्यक्ति पकड़ाये, जुआरियों से 9460 रूपये नगद जप्त, पुलिस की कार्यवाही

जंगल किनारे जुआ खेलते 04 व्यक्ति पकड़ाये, जुआरियों से 9460 रूपये नगद जप्त, पुलिस की कार्यवाही 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. भूपदेवपुर थाने में कार्यरत उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा  दिनांक 26.05.2020 को ग्राम बिंजकोट जबलपुर जंगल किनारे पेड के नीचे जुआ होने की मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ जाकर रेड किया गया ।
इस दौरान जुआडियान  1. पवन कुमार राठिया पिता जीवन लाल उम्र 27 वर्ष निवासी कुकरीचोली 2. सुशील धीरज पिता रेशम लाल उम्र 22 वर्ष निवासी खेदापाली 3. शिव धीरज पिता रेशमलाल उम्र 25 वर्ष निवासी खेदापाली थाना छाल 4. शोभाराम डनसेना पिता सुकलाल डनसेना उम्र 50 वर्ष निवासी बिंजकोट थाना भूपदेवपुर को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया, जिनके फड एवं पास से 9460 रूपये,  52 पत्ती तास तथा एक प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया है । आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

प्रतिबंधित तम्बाखू उत्पाद के साथ हुक्का बार का संचालन कोतवाली पुलिस की जीजी कैफे में रेड

प्रतिबंधित तम्बाखू उत्पाद के साथ हुक्का बार का संचालन कोतवाली पुलिस की जीजी कैफे में रेड

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
हुक्का बार से 05 सेट हुक्का जप्त, दो संचालकों पर हुई कार्यवाही
रायगढ़. दिनांक 26/05/2020 के शाम कोतवाली टाऊन पेट्रोलिंग द्वारा मुखबिर सूचना पर कोतरारोड कातोरे रेस्टोरेंट के पास बने जीजी कैफे में संदेहास्पद हलचल की सूचना पर रेड किया गया । मौके पर कोतरारोड़ टी.आई. युवराज तिवारी भी स्टाफ के साथ पहुंचे थे ।
रेड दौरान जीजी कैफे के संचालक लिलेश अग्रवाल पिता लोकेश अग्रवाल उम्र 21 वर्ष सा0 दशरथ पान ठेला गली कोतरारोड रायगढ व दीपक कुमार अग्रवाल पिता स्व0 विनोद कुमार अग्रवाल उम्र 24 वर्ष सा0 कृष्ण विहार कालोनी ढिमरापुर चौक रायगढ के द्वारा जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करते हुये प्रतिबंधित तम्बाखू उतपाद का व्यवसाय करते पाये गए ।
मौके पर कोतवाली पुलिस द्वारा 05 नग हुक्का सेट मय पाईप, हुक्का पीने का फ्लेवर आधा पैकेट तथा 08 पैकेट हुक्का में जलाने वाला पदार्थ कीमती 9000 रूपये को जप्त किया गया है । आरोपीगण लिलेश अग्रवाल एवं दीपक अग्रवाल के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 382/2020 धारा 188, 269, 270, 34 भादंवि की कार्यवाही की गई है ।

हाई टेंशन इलेक्ट्रिक करंट लगने से घटना स्थल पर दो लोगों की मौत, शव बिजली के तार से लिपटे मिले

हाई टेंशन इलेक्ट्रिक करंट लगने से घटना स्थल पर दो लोगों की मौत, शव बिजली के तार से लिपटे मिले 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट। बालाघाट नवेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरदर्रा के जंगल मे तालाब के पास हाई टेंशन इलेक्ट्रिक करंट लगने से घटना स्थल पर दो लोगो की मौत हो गई।
इन दिनों गर्मी बहुत है और इस तापमान के चलते जंगली जानवरों को पानी की तलाश में भटकते हुए रिहायशी इलाकों में तालाब की ओर आते देखा गया है। जंगली जानवर अक्सर गांव के समीप बने तालाबों में पानी की ओर चले आते हैं, ऐसे में कुछ शिकारीयों द्वारा इन जंगली जानवरों का शिकार की मंशा को लेकर तालाब के आसपास या कुछ दूरी पर हाईटेंशन बिजली के वायर को बिछाकर जंगली जानवरों का शिकार करने के मामले देखे गए है।
ऐसा ही एक मामला आज नवेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरदर्रा जंगल तालाब के पास देखा गया जहां पर मगरदर्रा निवासी राम चरण व सुंदर लाल हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह दोनों जंगली जानवर का शिकार करने की मंशा से रात 10:00 बजे घर से निकले थे.
जो आज दोपहर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इनकी तलास की तो पता चला कि तालाब किनारे इन दोनों के शव बिजली के तार से लिपटे मृत अवस्था मे पाए गए, जिसकी जांच नवेगांव थाना प्रभारी कर रहे हैं।

अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक का अनाज भंडारण निरीक्षण पिपलिया मोलू में

अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक का अनाज भंडारण निरीक्षण पिपलिया मोलू में

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा में सोसाइटीयो पर किसानों का तांता लगा हुआ है। उपार्जन केन्द्रो पर गेहूँ की खरीदी निरंतर जारी है।जिसके चलते सभी सोसायटीयो पर भंडारण टनों से इकट्ठा हो रहा है।
बारिश का मौसम आने वाला है। सभी उपार्जन केन्द्रो से भंडारण किया गया गेहूँ पिपलिया मोलू भेजा जा रहा है।जहाँ से परिवहन किया जायेगा। प्रशासन मौसम को देखते हुए अलर्ट हो चुका है बारिश की वजह से अनाज को भीगने से बचाने की उचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा कर दी गई है।
अनुविभागीय अधिकारी श्री राम प्रसाद वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ,नायब तहसीलदार विनोद शर्मा,नायब तहसीलदार अनु जैन व्यवस्था को देखने के लिए नागदा से पिपलिया मोलू उन्हेंल थाना क्षेत्र में निरीक्षण के लिये पहुचें ।

Tuesday, May 26, 2020

जिला प्रशासन व पुलिस ने बरती सख्ती, 15 पॉइंट पर चेकिंग दौरान जप्त हुई 75 टू व्हीलर/फोर व्हीलर

जिला प्रशासन व पुलिस ने बरती सख्ती, 15 पॉइंट पर चेकिंग दौरान जप्त हुई 75 टू व्हीलर/फोर व्हीलर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. ग्राम उलखर थाना सारंगढ में रहने वाला नकुल निषाद पिता समारू निषाद उम्र 30 वर्ष कृषि कार्य करता है । दिनांक 25.05.2020 को नकुल निषाद उसकी बहन गीता निषाद जो रायगढ़ में रहती है उसे 24,000 रूपये देने अपने गांव के पुष्पेन्द्र सरकार के साथ अपनी मोटर सायकल में रायगढ़ आया था ।
जिसे दोपहर करीब 12:00 से 03:00 बजे के बीच सावित्री नगर मैदान के पास नकाबपोश 04 अज्ञात व्यक्ति चाकू दिखाकर रूपये मांगे । तब डर से नकुल निषाद अपने जेब से 24,000 रूपये निकाल कर उन्हें दे दिया । घटना के दौरान एक नकाबपोश आरोपी अपने मोबाईल से पुष्पेन्द्र सरकार की बात कराया और पैसे को पुष्पेन्द्र सरकार को दिया फिर नकुल के ही मोटर सायकल पर एक आरोपी पुष्पेन्द्र सरकार को अपने साथ बैठाकर चला गया ।
उनके साथी नकुल को मोटर सायकल में बिठाकर छातामुडा चौक पेट्रोल पंप के पास छोड दिये और बोले कि तुम्हारा दोस्त कुछ देर बाद यहीं आ जायेगा । तब नकुल को शंका हुआ कि हो न हो पुष्पेन्द्र भी आरोपियों से मिला हुआ है । घटना की रिपोर्ट पुलिस चौकी जुटमिल में आवेदन देकर दर्ज कराने पर अप.क्र. 379/2020 धारा 384,34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

जुटमिल पुलिस द्वारा पुष्पेन्द्र सरकार से कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि जब नकुल निषाद ने अपनी बहन के घर रूपये छोड़ने जाने की बात बतायी तब अपने गांव के सुरेश चौरगे के साथ मिलकर नकुल के रूपये हड़पने का प्लान बनाया । सुरेश चौरगे ने मोबाइल पर जुटमिल के एक युवक को इस घटना को अंजाम देने केलिए राजी किया । जुटमिल वाले युवक ने अपने 03 साथियों को योजना में मिलाया और तय प्लान के अनुसार सावित्री नगर मैदान के पास नकुल को डरा धमकाकर रूपये प्राप्त कर लिये ।
घटना के समय सुरेश मौजूद नहीं था, एक आरोपी द्वारा पुष्पेन्द्र से सुरेश की मोबाईल पर बात करायी थी, तब सुरेश ने 24,000 रूपये में से 14000 रूपये पुष्पेन्द्र को अपने परिचित के यहां छोड़ने को बोला और 10,000 रूपये 04 अज्ञात आरोपियों को बटवारा में दे दिये । आरोपी पुष्पेंद्र के झोलाछाप डॉक्टर तथा सुरेश चौरगे के पैरामेडिकल स्टाफ होने की अपुष्ट जानकारी मिली है ।
आरोपी पुष्पेन्द्र सरकार पिता निरासत दत्ता उम्र 45 साल एवं सुरेश चौरगे पिता शिव प्रसाद चौरगे उम्र 34 वर्ष दोनों निवासी उलखर थाना सारंगढ़ के मेमोरेंडम पर 14000 रूपये बरामद किया गया है । आरोंपियों को उक्त अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । शेष 04 फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है । उक्त कार्यवाही में जुटमिल प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर विश्वाल की अहम भूमिका रही है ।

पुलिस का शराब ठेकेदार से याराना खुलेआम बिकती अवैध शराब, पुलिस के सामने ही मैनेजर ने पत्रकारों को धमकाया

पुलिस का शराब ठेकेदार से याराना खुलेआम बिकती अवैध शराब, पुलिस के सामने ही मैनेजर ने पत्रकारों को धमकाया 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
पुलिस का शराब ठेकेदार से याराना खुलेआम बिकती अवैध शराब, पुलिस के सामने ही मैनेजर ने पत्रकारों को धमकाया 
  • खाकी से डरते हैं भूत, यहाँ तो खाकी शराब दुकानदार से डर गई 
  • पुलिस से बड़ा हुआ शराब दुकान का मैनेजर   
  • शराब दुकान का मैनेजर पत्रकारों को धमकाता रहा, पुलिस देखती रह गई तमाशा,
  • पत्रकारों ने अवैध तस्करी करते पकड़ लिया था मैनेजर को  
जबलपुर। कहते हैं कि खाकी के खौफ के आगे भूत भी भाग जाता है लेकिन यहाँ तो खाकी एक शराब दुकान के मैनेजर के सामने बेबस हो गई,यहां जो हम आपको नजारा दिखाने जा रहे हैं वह बेहद चौकाने वाला है क्योंकि यहां भूत नहीं है यहां तो शराब दुकान का  मैनेजर  है जो कि पुलिस के सामने ही तांडव मचाता रहा और पुलिस गाड़ी में बैठी रही, बरगी में मौजूद  शराब दुकान का मैनेजर पत्रकारों को खुलेआम चुनौती देता रहा और पुलिस चुप रही, वह पुलिस के सामने ही शराब की तस्करी करते रहा लेकिन पुलिस चुप, यह तस्वीरें जबलपुर के  बरगी पुलिस की है.
जो खाकी का बेहद डरावना चेहरा दिखा रही हैं कहते हैं कि खाकी  के सामने भूत भाग जाता है लेकिन यहां जो हम आपको नजारा दिखाने जा रहे हैं वह बेहद चौकने  वाला है क्योंकि यहां भूत नहीं यह तो शराब दुकान का मैनेजर है जो कि पुलिस के सामने ही तांडव मचा रहा है, लेकिन पुलिस गाड़ी में बैठी रही  शराब दुकान का मैनेजर  पत्रकारों को खुलेआम चुनौती देता रहा और पुलिस चुप रही  पुलिस पत्रकारों के सामने ये तस्करी करते रहा लेकिन पुलिस चुप रही  तस्वीरें जबलपुर के  बरगी शराब दुकान की  है.

यहां पर  पत्रकार मनीष तिवारी और पत्रकार राजा पटेल अवैध तस्करी की सूचना पर रिपोर्टिंग करने  पहुंचे थे राजा  और मनीष ने वहां पाया कि नियम के विपरीत जबलपुर से आए लोगों को पेटी  भर भर के शराब दी जा रही थी जबकि 1 पेटी शराब देने का नियम ही नहीं है लेकिन यहां नियमों को धता बताते हुए शराब दुकान का मैनेजर  मनोज राय यह सब कर रहा था मौके  पत्रकार कवरेज कर रहे थे लेकिन दुकान के मैनेजर मनोज राय पुलिस की मौजूदगी के बीच ही  पत्रकारों को धमका रहा था वह तो यह भी कह गया कि मैंने करोड़ों रुपए लगाए हैं.
तो मैं व्यापार करूंगा ही करूंगा वो  लगातार पत्रकारों के कैमरे को छीनने का प्रयास करता रहा ओर वहां  पर मौजूद पुलिस सब इंस्पेक्टर विजय धुर्वे से पत्रकार मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन साहब तो गाड़ी में ही बैठे रहे वह तो उतरे ही नहीं और शराब मैनेजर उनकी गाड़ी के गेट पर चिपका रहा और उनके सामने ही लोग शराब लेकर जाते रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही लेकिन सब इंस्पेक्टर साहब की जुबान खुली ना कोई कार्यवाही की ना कोई विरोध जताया खाकी तो बिल्कुल चुप रही अब इस मामले पर पत्रकारों ने बरगी थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है और जो उस वक्त मौके में मौजूद सब इस्पेक्टर थे उन्होंने यह शिकायत ली है और अब जांच कर कार्यवाही का हवाला दे रहे हैं.
बरगी विधानसभा में शराब की तस्करी के किस्से पुराने हैं यहां बंद दुकानों से भी गांव गांव जाकर शराब की बिक्री हो रही है यहां के बीजेपी नेता नीरज सिंह ठाकुर ने तो अपनी फेसबुक पोस्ट पर खुलेआम उन इलाकों का भी नाम लिख दिया है जहां पर शराब की तस्करी हो रही है उन्होंने तो अपना नंबर भी जारी कर दिया है कि हमें वीडियो भेजें हम कार्यवाही करेंगे लेकिन यहां तो पुलिस मौके पर होकर भी कार्यवाही नहीं करती तो भला उस वीडियो को देखने के बाद क्या करेगी बेहद चौंकाने वाली बात ये की जब किसी बात का खुलासा करने पत्रकार पहुंच जाते हैं तो पत्रकार तो अपना काम करते हैं लेकिन पुलिस  शराब ठेकेदार के याराना  निभाती है तभी तो खुलेआम शराब बिकती  जाती है

कृषि उपज मंडी अधिकारियों की मिलीभगत से भारतीय कपास निगम को व्यापारियों का माल फर्जी किसान बनकर बिकवाया

कृषि उपज मंडी अधिकारियों की मिलीभगत से भारतीय कपास निगम को व्यापारियों का माल फर्जी किसान बनकर बिकवाया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुर्णा ( छिंदवाड़ा ) भारतीय कपास निगम द्वारा गत 7 मई से स्थानीय कृषि उपज मंडी में कपास की खरीदी प्रारंभ की है जिससे किसानों को कपास के अच्छे भाव मिल रहे हैं. वही कुछ व्यापारी महाराष्ट्र से माल खरीद कर ला रहे हैं और स्थानीय किसानों के नाम से कपास भारतीय कपास निगम को बेची जा रही है.

.
कुछ मामले में तो यह भी सामने आया कि भारतीय कपास निगम को जिन व्यक्तियों ने कपास बेची है, उनके पास नाम मात्र की भी खेती नहीं है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की कृषि उपज मंडी अधिकारियों की मिलीभगत से भारतीय कपास निगम को व्यापारियों का माल फर्जी किसान बनकर बिकवाया जा रहा है जिसमें भारतीय कपास निगम के कर्मचारी तो बाहर से आए हुए हैं उन्हें नही मालूम कि किसान कौन है और व्यापारी कौन है. यदि निष्पक्षता से जांच कराई जाए तो पूरा मामला सामने आ सकता है.

Monday, May 25, 2020

बहुत दिनों के बाद देखने को मिली है यह जोड़ी - जय-वीरू की बहूचर्चित जोड़ी फिर एक साथ

बहुत दिनों के बाद देखने को मिली है यह जोड़ी - जय-वीरू की बहूचर्चित जोड़ी फिर एक साथ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
अधिकारियो की टीम ने किया शहर का निरिक्षण
नागदा, औद्योगिक शहर नागदा में कोविड 19 के संक्रमण से फैले कोरोना वायरस के बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने रात दिन एक कर दिये।शहर मे कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद तीन कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित हो गये। पूरा शहर संक्रमण की वजह से दहशत मे आ गया । फिर भी प्रसाशन ने हार नही मानी।
अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा (वीरु) ने अपने अनुभव का प्रयोग करते हुवे नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर (जय) से चर्चाओं का दौर जारी रखते हुवे हर संभव प्रयास किये । आज नागदा शहर कोरोना के संक्रमण से लगभग शुन्य पर है यह जय और वीरु की मेहनत का ही परिणाम है । जो बधाई के पात्र है।
नागदा लगभग कोरोना मुक्त हो चुका था। स्थानिय अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार शहर ग्रीन जोन घोषित होने वाला था। शहर की जनता और व्यापारियों के चेहरो पर खुशी झलकने लगी थी। ईद की मीठी सेवैयो के बाद शहर पूर्णतः खुलने के लिये तैयार हो चुका था ।
पर ये क्या हुवा ? शहर को फिर किस की नजर लग गई ? अचानक नागदा शहर पर काली घटा के बादल छा गए। ईद की मिठास के बाद जो शहर खुलने वाला था । ईद के पहले ही आबकारी विभाग के अधिकारी की लापरवाही से शहर में फिर सन्नाटा पसर गया। खबर मिली की अधिकारी की रिपोर्ट पोजिटिव आई है और अधिकारी 20 मई को शहर में आए थे।
कोरोना योद्धाओं की जंग एक बार फिर शुरू हो गई । प्रशासन दोबारा सख्ती से लॉक डाउन और अन्य नियमों का पालन करवाने में जुट गया।

आबकारि विभाग के अधिकारी की इस लापरवाही से प्रसाशन ने सबक लेते हुवे अब अधिकारीयो के शहर से बाहर की आवा- जाहि पर रोक लगाते हुवे सख्त आदेश निकाल दिये है की अब यदि किसी अधिकारी की इस प्रकार की सूचना आती है तो उस पर धारा 188 मे कार्यवाही की जायेगी।अधिकारियो की शहर से बाहर जाने ओर आने पर पुर्ण: प्रतिबंंध लगा दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राम प्रसाद वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर की निगाह अब हर अधिकारी पर चौकन्नी रहेगी।
सूरज की पहली किरण के साथ दोनो आला अधिकारी( जय- वीरु) अपने दल बल के साथ शहर में एक साथ दिखे। शहर मे लगे पुलिस पाइंट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शहर के रहवासियों को भी अवगत कराया कि फिर से शहर मे एक नया पॉजिटिव शहर में आ गया है। उसे उज्जैन मे कॉरोटाइन किया गया है वह यहा पर कुछ लोगो के संपर्क में आया है। इसलिए आप सभी सावधानी रखें। आवश्यकता अनुसार अपने घरों से बाहर निकले और मास्क ,सेनेटराजर, सोशल डिस्टेंस का पालन करे । बेवजह घूमने पर प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। बार - बार गलती करने पर धारा 188 में कार्यवाही की जाएगी ।
आप सभी शहर वासियों से प्रशासन विन्रम निवेदन कर रहा है। पहले भी आप के सभी के सहयोग से हम कोरोना से जंग जीते थे । अभी भी जीतेंगे । यह हमारा विश्वास है।

निरिक्षण के दौरान रहे मुख्य अधिकारी -

अनुविभागीय अधिकारी राम प्रसाद वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ,नायब तहसीलदार विनोद शर्मा,नायब तहसीलदार अनु जैन,थाना नागदा प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा अपने - अपने दल बल के साथ मौका मुयायना किया।

भालू के हमले से तेंदूपत्ता तोड़ रहा युवक घायल, वन विभाग ने घायल का कराया उपचार

भालू के हमले से तेंदूपत्ता तोड़ रहा युवक घायल, वन विभाग ने घायल का कराया उपचार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट. जिले के उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के पचपेड़ी मे वन्य प्राणी भालू ने तेंदूपत्ता तोड़ रहे युवक पर हमला कर घायल कर दिया। जिसे लामता स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक आज दिनाक 25 मई को नगरवाड़ा तेंदूपत्ता समिति के अंतर्गत पचपेड़ी निवासी राजेन्द्र पिता हुकुमचंद रांहगडाले को तेंदूपत्ता तोड़ते समय भालू ने हमला कर घायल कर दिया।
जिसे वन विभाग द्वारा उपचार हेतु लामता स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी एन.एस.काकोडिया व सहयोगी स्टाप पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी प्राप्त कर पीड़ित युवक राजेन्द्र राहंगडाले के स्वास्थ्य उपचार हेतु चिकित्सक से सलाह ली और बेहतर उपचार देने की अपील की। साथ ही एक हजार रुपये राहत राशि दी गयी है।
रेंजर एन.एस.काकोडिया ने बताया कि युवक राजेन्द्र पचपेड़ी निवासी तेंदूपत्ता तोड़ने आज सुबह जंगल गया था। तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान अचानक भालू ने हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान अन्य साथियों द्वारा भालू को भगाया गया। सूचना पर वन विभाग के अमले द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और एक हजार रुपये की सहायता राशि प्रदाय की गई है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि घायल युवक ठीक है जिसका वन कर्मचारियों की उपस्थिति में उपचार किया जा रहा है।

Sunday, May 24, 2020

शौच के लिए गई महिला से विनय प्रधान ने बांह पकड़कर गंदी हरकतें की, छेड़खानी का मुकदमा दर्ज आरोपी रिमांड पर

शौच के लिए गई महिला से विनय प्रधान ने बांह पकड़कर गंदी हरकतें की, छेड़खानी का मुकदमा दर्ज आरोपी रिमांड पर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
छेड़खानी का आरोपी भेजा गया रिमांड पर, चक्रधरनगर क्षेत्र की घटना
रायगढ़। थाना चक्रधरनगर में 29 वर्षीय महिला ने सकरबोगा के विनय प्रधान (25 साल) द्वारा छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । 
पीड़ित महिला बतायी कि विनय प्रधान गांव के क्लीनिक में काम करता है । आज सुबह करीब 04:00 बजे महिला जब अपने घर के बाड़ी में बने टायलेट में शौच के लिए गई तब वहां पहले से विनय प्रधान छिपकर बैठा था । जैसे महिला टायलेट में गई तो विनय प्रधान उसके हाथ, बांह को पकड़कर गंदी हरकतें करने लगा । 
महिला के शोर मचाने पर उसका पति आया तो विनय दौड़कर वहां से भाग गया । पीडिता घटना की रिपोर्ट थाना चक्रधरनगर में दर्ज कराई जिस पर आरोपी विनय प्रधान पिता दिलीप प्रधान उम्र 25 साल निवासी सकरबोगा थाना चक्रधरनगर के विरूद्ध धारा 354, 354(ख) भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । 
दोपहर आरोपी पतासाजी/गिरफ्तारी में गई थाना चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी विनय प्रधान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

पुलिस की तानाशाही, एक व्यक्ति को 2 पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से डंडे से पीट पीटकर अधमरा कर डाला, वीडियो वॉयरल होते ही हड़कंप

पुलिस की तानाशाही, एक व्यक्ति को 2 पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से डंडे से पीट पीटकर अधमरा कर डाला, वीडियो वॉयरल होते ही हड़कंप

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
छिंदवाड़ा । पांढुरना से 35 किलोमीटर दूर सौसर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपलानारायणवार में कुछ दिन पूर्व एक शराबी को पुलिस के 2 पुलिस कर्मचारियों ने बेरहमी से डंडे से पीटा, पिट पिट कर अधमरा कर दिया एवम् फिर जानवर जैसे उसे गाड़ी में डाल कर ले गए. वीडियो वॉयरल होते ही शहर में हड़कंप मच गया. इस पुलिस के रवैये से जनता में भय व्याप्त है. 
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुये दोनों आरक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के इस रविए को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए जनता में आक्रोश ना भड़के इसे ध्यान में रखते हुये एसपी विवेक अग्रवाल ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है और वही जांच एसडीओपी सौसर को सौंपी गई है.
https://www.facebook.com/vinaygdavid/videos/2965726196813715/
.
घटना के संदर्भ में ग्रामवासी पुलिस के इस रविये से इतने भयभीत है कि कोई भी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है ग्राम वासियों का यह मानना है कि ऐसे पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होना चाहिए और जो कानूनी कार्यवाही किसी अन्य के साथ होती है वहीं कार्यवाही इन दोनों आरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया जाना चाहिए।

खैरलांजी बालाघाट में कृषि उपज मंडी किन्ही में किसानों से गेहूं खरीदी के नाम पर की जा रही पैसों की मांग

खैरलांजी बालाघाट में कृषि उपज मंडी किन्ही में किसानों से गेहूं खरीदी के नाम पर की जा रही पैसों की मांग

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां एक तरफ किसानों से कहते हैं कि उनका गेहूं जैसा भी हो उसे खरीदा जाएगा साथ ही उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी ।

.
किंतु जमीनी स्तर पर उनके इस आदेश का पालन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, इसी प्रकार का एक मामला खैरलांजी जनपद मुख्यालय अंतर्गत कृषि उपज मंडी किन्ही में देखने को आ रहा है ,जहां किसानों से गेहूं खरीदी के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है और पैसे नहीं दिए जाने पर किसानों का गेहूं रिजेक्ट किया जा रहा है।

Saturday, May 23, 2020

फेक न्यूज और अफवाहों से रहे सावधान, अफवाह फैलाने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही: मंत्री डॉ. मिश्रा

फेक न्यूज और अफवाहों से रहे सावधान, अफवाह फैलाने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही: मंत्री डॉ. मिश्रा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 
भोपाल : गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अफवाह फैलाने वालों पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
उन्होंने कोविड-19 और आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधिकारियों को मध्यप्रदेश में शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
डॉ. मिश्रा ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में चलने वाली फेक न्यूज और अफवाहों से सजग एवं सतर्क रहते हुए सावधानी बरते। डॉ. मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों को फेक न्यूज और अफवाहों जैसी गलत जानकारी फैलाने वाले आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने को कहा है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news