Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Friday, May 8, 2020

पीने के लिए शराब ढुंढा नहीं मिलने पर पत्नि की गला दबाकर कर दी हत्या, पत्नीहंता गिरफ्तार

 पीने के लिए शराब ढुंढा नहीं मिलने पर पत्नि की गला दबाकर कर दी हत्या, पत्नीहंता गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
सारंगढ़ के ग्राम परसदा की घटना
रायगढ़ । दिनांक 07.05.2020 के सुबह पुलिस चौकी कनकबीरा अन्तर्गत ग्राम छोटे परसदा में रहने वाले प्रकाश श्रीवास अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया ।
घटना के संबंध में पुलिस चौकी कनकबीरा द्वारा मर्ग पंचानामा कार्यवाही बाद आज हत्या की रिपोर्ट पत्नीहंता के विरूद्ध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम छोटे परसदा में रहने वाला प्रकाश श्रीवास पिता इतवारू श्रीवास उम्र 33 साल का सेलून है । कल दिनांक 07.05.2020 के सुबह प्रकाश सेलून दुकान से काम कर 09.00 बजे करीब घर आया और पत्नी के साथ घर में ईट जुड़ाई का काम किया।
करीब 10.00 बजे सुबह काम के बाद प्रकाश घर में पीने के लिए शराब ढुंढा नहीं मिलने पर अपनी पत्नि लकेश्वरी श्रीवास (30 साल) से झगड़ा मारपीट कर उसे जमीन में पटक कर गले को दबा दिया।
घर के लोग बीच बचाव किये और बेहोश हो चुकी लकेश्वरी को ईलाज के लिए CHC सारंगढ लेकर गये । जहां डॉक्टर ने उसे मृत होना बताया । घटना के संबंध में आरोपी प्रकाश श्रीवास के विरूद्ध धारा 302 भादंवि का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

 

Thursday, May 7, 2020

शराब के नशे में सगे भाईयों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई ने बड़े भाई को टांगी से मारा, ईलाज दौरान मौत

शराब के नशे में सगे भाईयों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई ने बड़े भाई को टांगी से मारा, ईलाज दौरान मौत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. CHC पत्थलगांव में ईलाज दौरान फौत हुए कापू के रहवासी की थाना पत्थलगांव से बिना नम्बरी मर्ग डायरी थाना कापू को प्राप्त होने पर दिनांक 06.05.2020 को आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कंचीरा, थाना कापू में रहने वाले कुंदल केरकेट्टा (40 साल) एवं तिफिल केरकेट्टा (38 साल) दोनों सगे भाई है । एक ही आंगन में अलग अलग मकान में रहते है । दिनाकं 03.05.2020 के शाम लगभग 4-5 बजे के मध्य दोनों भाई शराब पीये हालत में आपस में तिफिल केरकेट्टा के कमरे अंदर लडाई झगडा हो रहे थे ।
झगड़े में तिफिल केरकेट्टा काफी अक्रोश में आकर टांगी के पासा से कुंदल साय को मारपीट किया जिससे कुंदल साय के दाहिने जबड़ा, कनपटी, चेहरा व बायें जांघ में चोंटे आयी उसे घरवाले दिनांक 04.05.2020 को ईलाज हेतु CHC पत्थलगांव ले जाकर भर्ती किये थे जो ठीक न होकर ईलाज के दौरान दिनांक 04.05.2020 को फौत हो गया है ।
थाना पत्थलगांव में मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही कर शार्ट PM रिपोर्ट के साथ बिना नम्बरी मर्ग डायरीग्रिम कार्यवाही के लिये थाना कापू को प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक धनीराम राठौर द्वारा मर्ग एवं आरोपी तिफिल केरकेट्टा बरी उरांव उम्र 38 साल साकिन कंचीरा के विरूद्ध अप.क्र 29/2020 धारा 302 भादंवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

नशाखोरों को नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में घूमते समय घरघोड़ा पुलिस ने पकड़ा

नशाखोरों को नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में घूमते समय घरघोड़ा पुलिस ने पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा गया आरोपी
  • 2250 नग टेबलेट के साथ पकड़ा गया आरोपी, भेजा गया रिमांड पर
रायगढ़. गत दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से तम्बाखू, गुटाखा परिवहन करते पकड़े थे । आरोपियों द्वारा घरघोड़ा क्षेत्र से नशे की सामाग्री लेकर आना बताया गया था.
जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को क्षेत्र में मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही करने का ‍निर्देश दिया गया । निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा क्षेत्र के थोक एवं छुटकर पान मसाला, मेडिकल स्टोर्स दको चोक किया गया एवं मादक पदार्थों के खरीदी-बिक्री पर निगाह रखने के लिये मुखबिर एवं अपने स्टाफ को तैनात किया गया था ।
इस दौरान मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 07.05.2020 को सुबह करीब 09.30 बजे ग्राम भेंगारी मेन रोड अण्डा फेक्ट्री के सामने एक व्यक्ति को नशीली गोली रखे होने के संदेह में पुलिस स्टाफ द्वारा पकड़कर संदेही की तलाशी ली गई । संदेही के पास प्लास्टिक थैला में प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्राजोलम टेबलेट की गोली 0.5mg तीन डिब्बा जिसमें कुल 2250 नशीली गोली कीमती 5250 रूपये बरामद हुआ , जिसे जप्त किया गया है ।
नशाखोरों को नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में घूमते समय घरघोड़ा पुलिस ने पकड़ा
आरोपी ने अपना बलराम गुप्ता पिता कन्हाई उम्र 34 वर्ष सा0 नवापारा टेण्डा थाना घरघोडा बताया । आरोपी के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में 21(C)NDPS Act के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

शक्ति पल्स पेपर मिल में दुर्घटना : विषैले गैस के चपेट में आए मिल के कर्मचारी

शक्ति पल्स पेपर मिल में दुर्घटना : विषैले गैस के चपेट में आए मिल के कर्मचारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
टंकी के नीचे उतरा और वही बेहोश होकर गिर गया जिसे बचाने के लिए पुरंजन भोय नीचे गया वह भी बेहोश हो गया
रायगढ़, आज दिनांक 07.05.2020 को थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम तेतला के शक्ति पल्स पेपर मिल में दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुसौर मौके पर स्टाफ के साथ जाकर घटना की तस्दीक किये। वहां मिल का सुपरवाइजर विक्रम सिंह मिला जिससे पूछताछ करने पर बताया कि मिल के मालिक द्वारा दिनांक 06.05.2020 को ऑपरेटर रंजीत सिंह को फोन से पानी टंकी की सफाई करने के लिए बोला था ।
उनके कहने पर डोलमणी साव सबसे पहले आया, टंकी का पूरा पानी के निकल जाने के बाद टंकी के सतह में जमे कागज के अति महीन टुकड़ो को पानी डालकर सफाई करने के लिए सीढी के जरिए टंकी के नीचे उतरा और वही बेहोश होकर गिर गया जिसे बचाने के लिए पुरंजन भोय नीचे गया वह भी बेहोश हो गया जिसे देखकर नीलमणि निषाद चिल्लाया और बचाने के लिए नीचे उतरा तो वह भी बेहोश हो गया ।
उसके बाद सुरेंद्र गुप्ता, रूपधर मालाकार, अनिल यादव आए सभी मिलकर पानी टैंक में से तीनों को खींचकर बाहर निकाले । उसी समय रंजीत सिंह ऑपरेटर द्वारा मालिक को फोन से घटना को बताया। तब पेपर मिल मालिक वहीं से संजीवनी नर्सिंग होम रायगढ़ से दो एंबुलेंस भिजवाया जिससे आहतों को संजीवनी हॉस्पीटल रायगढ़ में भर्ती कराया गया ।

हॉस्पीटल में भर्ती कराए गए आहत 1- सुरेंद्र गुप्ता पिता पांडव गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी तेतला 2- डोलमणि साव पिता इंदर साव उम्र 60 वर्ष निवासी केनसरा 3 रूपधर मालाकार पिता हरीकृष्ण मालाकार उम्र 50 साल निवासी रावणखोनधरा का तबीयत ज्यादा खराब होने से रायपुर रिफर किया गया है । शेष 04 व्यक्तियों का संजीवनी अस्पताल रायगढ़ में इलाज चल रहा है ।
इस प्रकार ऑपरेटर रंजीत सिंह और पेपर मिल मालिक/प्रबंधक अपने मिल के कर्मचारियों को बगैर सुरक्षा उपकरण के जोखिम भरा कार्य कराए जाने के फलस्वरूप गंभीर घटना घटित होने पर षड्यंत्र पूर्वक अपने लापरवाही कृत्य को छुपाने के लिए पुलिस को सूचना नहीं दिया । घटना को लेकर थाना पुसौर में पेपर मिल मालिक/प्रबंधक एवं ऑपरेटर के के विरुद्ध धारा 120(B), 202 ,284, 308 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

शक्ति पेपर मिल में गैस रिसाव से कई मजदूर आये चपेट में, लापरवाह मिल मैनेजर व आपरेटर के खिलाफ जुर्म दर्ज

शक्ति पेपर मिल में गैस रिसाव से कई मजदूर आये चपेट में, लापरवाह मिल मैनेजर व आपरेटर के खिलाफ जुर्म दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • कलेक्टर और एसपी संजीवनी में भर्ती मजदूरों से मिलने पहुंचे
  • पेपर मिल में सफाई के दौरान हानिकारक गैस के सम्पर्क में आने से बिगड़ी थी तबियत
  • 03 को बेहतर ईलाज के लिए रायपुर ले जाने की करवाई गई व्यवस्था
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के साथ रायगढ़ जिले के तेतला स्थित शक्ति पेपर मिल में हानिकारक गैस के संपर्क में आकर बीमार हुए मजदूरों से मिलने संजीवनी अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने चिकित्सकों से भर्ती मजदूरों का हाल जाना।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार द्वारा मजदूरों के परिजनों व अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर 03 को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफेर किये जाने की व्यवस्था करवाई गई। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने मिल संचालक को स्पष्ट निर्देश दिया है कि व्यक्तिगत रूप से घायलों के साथ रायपुर जाकर उनका पूरा ईलाज करवाये। साथ ही रेडक्रॉस और प्रशासन की ओर से एक पटवारी को भी रेफेर किये मजदूरों के साथ रायपुर जाने के लिए निर्देशित किया । इस मौके पर कलेक्टर ने मजदूरों के परिजनों से कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि घायलों का अच्छे से ईलाज हो।
मिली जानकारी अनुसार पुसौर के तेतला में शक्ति पेपर मिल जिसमें पेपर को रिसायकल करने का कार्य किया जाता है। लॉक डाउन के दौरान बंद इस मिल को पुन: प्रारम्भ करने से पूर्व मजदूर रिसायकल चैम्बर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान हानिकारक गैस के संपर्क में आने पर मजदूरों की तबियत बिगडऩे लगी। जिस पर उन्हें ईलाज के लिए रायगढ़ के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
भर्ती करवाये गए कुल 07 मजदूरों में 03 मजदूर डोलामणि सिदार उम्र 35 वर्ष, सुरेंद्र गुप्ता उम्र 28 वर्ष, अपधर मालाकार उम्र 40 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफेर किया जा रहा है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस तथा अन्य व्यवस्थाएं करवायी जा रही है। शेष 04 मजदूर पुरन्धन कुमार उम्र 21 वर्ष, अनिल कुमार उम्र 22 वर्ष, निमाणी भोय उम्र 40 वर्ष, रंजीत सिंग उम्र 34 वर्ष का ईलाज संजीवनी में ही जारी रहेगा। जिसके लिए संजीवनी अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी भी मौजूद रहे।

उद्योग विभाग की टीम पहुंची प्लांट के जांच में

उक्त घटना के सामने आते ही कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने उद्योग विभाग की टीम को प्लांट में जाकर जांच के निर्देश दिए। जिस पर टीम तत्काल जांच उपकरणों तथा विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार प्लांट में कागज तैयार किया जाता था। जिसके लिए पुराने पेपर की रिसाइक्लिंग कर लुगदी तैयार की जाती थी। उसमें क्लोरीन गैस को ब्लीचिंग एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता था। जिसे एक टनल के माध्यम से इस लुगदी में मिलाया जाता था। जिसके बाद क्लोरीन मिश्रित लुगदी को रिसायकल चैम्बर में किया जाता था।
लॉक डाउन के दौरान लंबे समय से बंद पड़ी हुई इसी रिसायकल चैम्बर की सफाई के लिए मजदूर इसमें उतरे थे। जिसके बाद मौजूद हानिकारक गैस के संपर्क में आने से मजदूरों की तबियत बिगडऩे लगी। खबर लिखे जाने तक टनल की जांच की जा चुकी थी। उसमें रिसाव जैसी कोई बात सामने नही आई है। विशेषज्ञों की टीम द्वारा रिसायकल चैम्बर की जांच जारी है और पता किया जा रहा है कि यह क्लोरीन है या कुछ और गैस है।

Wednesday, May 6, 2020

अवैध शराब बनाने की सूचना पर भकुर्रा जंगल में सरिया पुलिस की दबिश

अवैध शराब बनाने की सूचना पर भकुर्रा जंगल में सरिया पुलिस की दबिश

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
लगभग 220 लिटर महुआ शराब और करीब 170 बोरा महुआ पास किया गया नष्ट
रायगढ़. टी.आई. सरिया अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है । आज दिनांक 06.05.2020 को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा व स्टाफ भकुर्रा जंगल के 15 ‍कि.मी. भीतर जाकर मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया ।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल अंदर भारी मात्रा में महुआ शराब बनाया जाता है । रेड कार्यवाही दौरान मौके पर लगभग 170 बोरा महुआ पास एवं करीब 220 लिटर महुआ शराब मिला । पुलिस पार्टी द्वारा जंगल के भीतर सघन सर्चिंग आरोपी की पतासाजी किया गया गया परन्तु कोई व्यक्ति नहीं मिला । मौके पर मिले पास वहां शराब को पुलिस स्टाफ द्वारा नष्ट किया गया है ।

जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर हुई कार्यवाही, 19 दुकानों में हुई सीलबंदी

जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर हुई कार्यवाही, 19 दुकानों में हुई सीलबंदी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारियों ने की कार्यवाही
रायगढ़, 4 मई से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन के लिए छूट के साथ नये दिशा-निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जिले के सभी एसडीएम को अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने तथा उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
जिस पर कार्यवाही करते हुए आज सभी अनुविभागों में अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण कर दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों को सील कर जुर्माने की कार्यवाही की गई। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने बताया कि लॉक डाउन में दुकानों का संचालन की अनुमति विभिन्न शर्तो के तहत दी गई है, जिसका पालन किया जाना लोक स्वास्थ्य की दृष्टि आवश्यक व महत्वपूर्ण है। उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
रायगढ़ में आज एसडीएम, सीएसपी तथा उपायुक्त नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण कर ऐसे प्रतिष्ठानों व दुकानों जिनके संचालकों द्वारा बिना मॉस्क पहने सामान विक्रय किया जा रहा था तथा अपने दुकानों में सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाने, सेनेटाईजर व हाथ धोने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के विरूद्ध सीलबंदी की कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया है। जिसमें सुभाष चौक स्थित श्रृंगारिका, न्यू मार्केट में रोहड़ा टेक्सटाईल्स, संजय काम्पलेक्स स्थित अन्न भंडार, क्वालिटी स्टोर को सील किया गया। साथ ही 13 दुकानों पर 30 हजार रुपए की जुर्माने की कार्यवाही की गई।
धरमजयगढ़ में बस स्टैण्ड स्थित श्री श्याम मोबाइल तथा शंकर हार्डवेयर को लॉक डाउन के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने के चलते सीलबंद की कार्यवाही की गई। सारंगढ़ में प्रतापगंज स्थित मुकेश वस्त्रालय, बस स्टैण्ड में विनोद इलेक्ट्रानिक्स तथा सुवन इलेक्ट्रीक, पुराना नगर पालिका रोड स्थित पूनम वस्त्रालय तथा गुलाब गली में रौनक ब्यूटी पार्लर में संचालक द्वारा दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करते पाये जाने पर सीलबंदी की कार्यवाही की गई है।
घरघोड़ा में हीरा वॉच सेंटर, पैंकरा इलेक्ट्रानिक्स, तॉयल शू-हाऊस, दीपक बर्तन भंडार एवं तमनार में रमेश कुमार साव के दुकान को सोशल व फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने, मॉस्क न लगाने और दुकानों के बाहर सेनेटाईजर नहीं रखने के कारण सील कर दिया गया है। खरसिया में कल्लू मल-मणीमल क्लाथ स्टोर्स स्टेशन रोड, चीमन बूट हाऊस अम्बेडकर काम्पलेक्स के पास, देवी टीवी रिपेयरिंग एवं मोबाइल शॉप रायगढ़ चौक के पास इन दुकानों पर सीलबंदी की कार्यवाही की गई।
लैलूंगा में अंकित बूट हाऊस को सील किया गया तथा अन्य दुकानदारों को समझाईश दी गई है, जिसका उल्लंघन करने पर भविष्य में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Tuesday, May 5, 2020

पत्रकार वकील भी निकला, पत्रकार के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही शुरू, वकालत लाइसेंस रद्द कराने लिखा पत्र, आरक्षकों से धक्का-मुक्की की नई FIR दर्ज

पत्रकार वकील भी निकला, पत्रकार के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही शुरू, वकालत लाइसेंस रद्द कराने लिखा पत्र, आरक्षकों से धक्का-मुक्की की नई FIR दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • भूपेंद्र वैष्णव के वकालत लाइसेंस रद्द कराने बार काउंसिल लिखा गया पत्र
  • फर्जी पत्रकारिता को लेकर राज्य जनसंपर्क विभाग को भी पत्राचार
  • आरोपी के खिलाफ लंबित जिला बदर में भी आदेश आना है बाकी
चौकी खरसिया के अपराध क्रमांक अप.क्र. 220/2020 धारा 451, 384, 387, 506(B), 120(B), 34 IPC + 388, 419, 420 IPC में दिनांक 02.05.2020 को आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव को थाना खरसिया लाया गया था । थाना खरसिया में रात्रि में सउनि हुलस राम जायसवाल, आरक्षक जितेन्द्र दुबे और दिग्विजय गोयल को आरोपी की अभिरक्षा में लगाया गया था ।
Fake journalist Bhupendra Vaishnav arrested in blackmailing case ANI NEWS INDIA
पुलिस हिरासत में आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव
रात्रि करीब 11:00 बजे भूपेन्द्र वैष्णव थाना से भागने के लिए उठाकर चुपचाप जाने लगा जिसे देख आरक्षक जितेन्द्र दुबे और आरक्षक दिग्विजय गोयल रोके और बिना बताये कैसे जा रहे हो बोले तो भूपेन्द्र वैष्णव उत्तेजित होकर "तुम मेरे को नहीं जानते, तुम लोग नये आये हो, तुम लोगों को मैं कुछ भी कर सकता हूँ " कहकर धमकी देने लगा ।
दोनों आरक्षक उसे रोकने का प्रयास किये तो भूपेन्द्र वैष्णव गुस्से में दोनों आरक्षकों को धक्का मुक्की किया और एक आरक्षक को गिरा दिया । इस संबंध में आरक्षक द्वारा आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया था जिस पर आरक्षक का मुलाहिजा कराया गया और आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव पर अप.क्र. 232/2020 धारा 186, 189, 353, 332, 324 IPC दर्ज किया गया है। आरोपी को ब्लैकमेलिंग के अपराध में पूर्व ही जेल दाखिल कराया जा चुका है।
खरसिया पुलिस द्वारा आरोपी भूपेंद्र वैष्णव के विरूद्ध जिला बदर करने हेतु प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में पूर्व में प्रेषित किया गया है, जहां प्रकरण विचाराधीन है ।
आरोपी भूपेंद्र वैष्णव की अपराधों में संलिप्तता एवं अवैधानिक गतिविधियों को देखते हुए खरसिया पुलिस द्वारा स्टेट एवं जिला बार काउंसिल को पत्र लिखा गया है कि ऐसे व्यक्ति किसी भी पीड़ित व्यक्ति को माननीय न्यायालय से यथोचित न्याय नहीं दिला सकता इसलिए इसका लाइसेंस रद्द किया जावे इसके साथ ही राज्य जनसंपर्क विभाग को भी पत्राचार किया गया है कि भविष्य में ऐसे अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकारिता की अनुमति न देवें ।

नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने रायगढ़ शहर का शुरू किया प्रि मानसून मेंटनेस

नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने रायगढ़ शहर का शुरू किया प्रि मानसून मेंटनेस

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • सभी छोटे बड़े नालो की सफाई का काम जोरो पर
  •  बोईरदादर स्थित मोदी नगर में होगा एक और नाले का निर्माण
  •  निगम स्वयं के संसाधनों करा रहा है शहर ने नालो की सफाई
  •  शहर को डेंगू से बचाव के लिए स्ट्रेटजी तैयार
  •  वार्ड क्रमांक 34 और 26 में चल रहा है बड़े नालो की सफाई का काम

रायगढ़. गर्मी का मौसम आते ही शहर में बहुत सारी परेशानिया बढ़ जाती है। मच्छर मख्खियों के कारण शहर में कई प्रकार की बीमारियों का प्रकोप हो जाता है । गर्मी के तुरंत बाद बारिस का मौसम आता है जिससे शहर में जल भराव की विकट समस्या उतपन्न हो जाती है।
इन सबका पहले से अनुमान लगा कर जिससे शहर वासियो को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र गुप्ता जी ने पहले से ही सभी वार्डो की साफ सफाई व नालो की सफाई का काम शुरू करवा दिए ।

हर साल शहर में बारिश के समय कई कॉलोनी में जल भराव का संकट आ जाता है । बोईरदादर स्थित मोदी नगर कालोनी डूबने के कगार में पहुच जाती है जिससे कालोनी में रहने वाले हजारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है । कालोनी वासियो के कई कीमती सामान पानी मे डूब जाता है व टू व्हीलर व फोर व्हीलर व्हीकल पानी मे डूबने से खराब हो जाती है ।
नगर निगम आयुक्त श्री राजेंद्र गुप्ता ने ANI NEWS INDIA से बात करके बताया कि बारिस के मौसम के पहले सभी छोटे बड़े नालो की सफाई का कार्य पूर्ण हो जायेगा और शहर में डेंगू बीमारी का कहर कम होगा । कई इलाको में जहाँ जल भराव की समस्या होती है वहाँ पर और नाले की खुदाई का कार्य भी चल रहा है ।

Monday, May 4, 2020

अब दारू की होगी होम डिलीवरी लॉकडाउन के दौरान, आबकारी विभाग ने बनायी व्यवस्था, इस वेबसाईट अथवा एप से कर सकेंगे बुकिंग

 Now Daru will have home delivery

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • मदिरा की बुकिंग की वेबसाइट का http://csmcl.in
  • बुकिंग वेबसाइट http://csmcl.in में जाकर डाउनलोड एन्ड्रायड बटन को क्लिक कर अथवा गूगल प्ले स्टोर में CSMCL APP
रायगढ़, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 4 मई से सोशल एवं पर्सनल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज्य की मदिरा दुकानों को संचालित करने के निर्देश जारी किए है और सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के फैलाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से होम डिलेवरी की अनुमति भी शासन के द्वारा प्रदान की गई है।
राज्य की मदिरा दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन के द्वारा संचालित है। शासन के आदेश के पालन में मदिरा दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने सोशल एवं पर्सनल डिस्टेंसिंग के पालन की दृष्टि से डिलेवरी बॉय के माध्यम से मदिरा प्रदाय की व्यवस्था की शुरूआत की गई है। मदिरा की बुकिंग की वेबसाइट का http://csmcl.in है।
उक्त वेबसाइट के माध्यम से मदिरा की डिलेवरी की बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग वेबसाइट http://csmcl.in में जाकर डाउनलोड एन्ड्रायड बटन को क्लिक कर अथवा गूगल प्ले स्टोर में CSMCL APP खोज कर उसे एन्ड्रायड मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता है तथा मोबाइल के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा। पंजीयन ओटीपी के माध्यम से कन्फर्म होगा। पंजीयन उपरांत ग्राहक को लॉगिन करने के पश्चात अपने जिले के निकट के 1 विदेशी दुकान, 1 देशी दुकान तथा एक प्रीमियम दुकान को ड्रॉप डाउन के माध्यम से लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। 
ग्राहक की सुविधा के लिए जिले की समस्त मदिरा दुकानों को गूगल मैप पर देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है जिससे ग्राहक के द्वारा आसानी से अपनी निकट की दुकान का चयन कर लिंक किया जा सकता है। लिंक की गई दुकान से मदिरा होम डिलिवरी के लिए बुक की जा सकती है। ग्राहक को संबंधित मदिरा दुकान में उपलब्ध मदिरा की सूची एवं उसका मूल्य प्रदर्शित किया गया है जिसमें से अपनी पसंद की मदिरा को अपनी आवश्यकता अनुसार क्रय सकता है। ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5000 एमएल तक मदिरा डोर डिलिवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।
ग्राहक के द्वारा बुक की गई मदिरा सुपरवायजर के द्वारा पैक किए जाने पर ग्राहक को स्वत: ओटीपी प्राप्त हो जाएगी। डिलिवरी बॉय के द्वारा आर्डर की गई मदिरा प्रदान किए जाने पर उन्हें मदिरा की मूल्य तथा डिलिवरी चार्ज रुपए 120 का भुगतान करना होगा। भुगतान पश्चात ग्राहक को ओटीपी डिलिवरी बॉय को डिलिवरी पूर्ण करने के लिए प्रदान करना होगा। इस प्रकार बुक की गई मदिरा की डिलिवरी पूर्ण हो जाएगी।

कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए कार को कोरोना का दिया स्वरूप, इंटीरियर डिजाइन अंकित अग्रवाल के कोरोना कार को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए कार को कोरोना का दिया स्वरूप, इंटीरियर डिजाइन अंकित अग्रवाल के कोरोना कार को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ . कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ने में इस समय पूरे देश में कर्मवीर लगे हुये है । हमारे कोरोना योद्धा डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन में आगे खड़े हैं तो इस लडाई में कई प्रमुख विभाग भी अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन खतरे के साथ कर रहे हैं ।
आम लोग भी इस जंग में देश के साथ हैं, वे घरों में रहकर कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं । जिले के कई व्यक्तियों ने इस महामारी से लड़ने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया जा रहा है ।

आज जिले के कार इंटीरियर डिजाइन अंकित अग्रवाल जिसकी जिंदल रोड़ में गणपति कार पार्लर की दुकान है । इन्होंने एक कार को कोरोना वायरस का स्वरूप दिया गया है । अंकित अग्रवाल MIT पुणे से कार इंटीरियर डिजाइन का कोर्स कर आये हैं । उन्होंने बताया कि पानी की वेस्टेज बॉटल को रंग रोगन कर कार को कोरोना का स्वरूप दिया गया है जिसमें मात्र 120 रूपये खर्च आया है ।
अंकित अग्रवाल की यह कार शहर के चौंक-चौराहो पर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेगी । आज सुबह अंकित कार को लेकर पुलिस कार्यालय आये । कार की डिजाइन देखकर एसपी श्री संतोष कुमार सिंह ने अंकित की प्रशंसा किये और ए.एस.पी. एवं शहर के प्रिंट एवं इलेट्रानिक मीडिया के सदस्यों की उपस्थिति में कार को हरी झंड़ी दिखाकर शहर की ओर रवाना किये ।

प्रजापति ब्रम्हकुमारी और सरिया के नागरिकों ने सरिया पुलिस के सम्मान में बरसाये फूल

प्रजापति ब्रम्हकुमारी और सरिया के नागरिकों ने सरिया पुलिस के सम्मान में बरसाये फूल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. कोरानावायरस के संक्रमण से आमजन के बचाव के लिए सरकार द्वारा यह तीसरा लॉक डाउन लागू किया गया है । 24 मार्च से जारी लॉक डाउन में कोरोना फाइटर के रूप में लोगों ने डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी व शहर में कानून व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को दिन-रात लगे हुये देखा । ऐसे कोरोना फाइटर के सम्मान में कल सेना के फायटर जेट ने देश के कई सारे हॉस्पीटल में फूल बरसाकर उनका हौसला बढाया गया । ऐसे ही बड़े शहर और छोटे कस्बो तक में लोग अपने-अपने तरीके से कोरोना फाइटर्स का सम्मान कर रहे है ।
इसी क्रम में आज सुबह जब सरिया पुलिस की प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा और उनका स्टाफ नगर में व्यवस्था देख रहे थे । तभी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सरिया नगरवासी और सरिया के प्रजापति ब्रम्हकुमारी के सदस्यों द्वारा फूल बरसाये गये । टी.आई. अंजना केरकेट्टा एवं वहां उपस्थित पुलिसवाले ये देखकर कुछ देर के लिए भावुक हो गये । प्रजापति ब्रम्हकुमारी के सदस्यों ने कहां कि आप सभी हमारे सेवा में लगे रहते हैं और हमारी संस्था का भी उद्देश्य दूसरों की सेवा करना है । संस्था के सदस्यों द्वारा सरिया पुलिस को अभार प्रकट करते हुए टी.आई. केरकेट्टा को एक तस्वीर भेंट किया गया जिसमें “दूसरों को खुशी देना सर्वोत्म दान है ” लिखा हुआ है ।
टी.आई अंजना केरकेट्टा ने कहा कि यह पुलिसकर्मियों के लिए सम्मान की बात है । हमारे जैसे कई और कोरोना फाइटर है जो दिन-रात इस महामारी से देशवासियों को बचाने में लगे है। उन सब की मेहनत यथार्थ तभी होगी जब आप घरों में रहेंगे, बहुत जरूरी रहे तभी घर से बाहर निकलें इस दौरान फिजीकल दूरी, मास्क पहनकर निकले और प्रशासन के नियमों का पालन करें । गौरतलब हो कि इसके पहले नगर पंचायत सरिया के कर्मचारियों एवं स्थानीय मीडियाकर्मियों को सरिया पुलिस द्वारा भी सम्मानित कर उनका हौसला बढाया गया था ।

Sunday, May 3, 2020

हिस्ट्रीशीटर पत्रकार डकैती ब्लैकमेलिंग धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार, पत्नी भी गिरफ्तार, गई जेल, बड़े चैनल की ID बरामद, पुलिस ने किया कच्चा चिट्ठा तैयार

हिस्ट्रीशीटर पत्रकार डकैती ब्लैकमेलिंग धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार, पत्नी भी गिरफ्तार, गई जेल, बड़े चैनल की ID बरामद, पुलिस ने किया कच्चा चिट्ठा तैयार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • कल आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव की पत्नी आरोपिया आरती वैष्णव को गिरफ्तार कर कराया गया था जेल दाखिल 
  • फरार आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव को कोरबा-रायगढ़ बार्डर के गांव से पकड़ा गया 
रायगढ़। पुलिस चौकी खरसिया (थाना खरसिया)  के अप.क्र.  220/2020 धारा 451, 384, 387, 506(B), 120(B), 34 IPC + 388, 419, 420 IPC  में आरोपिया आरती वैष्णव पति भूपेन्द्र  वैणव उम्र 35 साल निवासी खरसिया को कल दिनांक 02.05.2020 को खरसिया पुलिस द्वारा उसके घर पर दबिश देकर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया था । मौके से उसका पति व इस प्रकरण का संयुक्त आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव फरार हो गया था जिसे आज खरसिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।   
प्रकरण की विवेचना दरम्यान खरसिया पुलिस द्वारा आवेदक/प्रार्थी खिलावन सिंह राठौर एवं गवाहों का धारा 164 जाफौ का बयान कराया गया, PRO से इनके द्वारा चलाए जा रहे न्यूज़ पोर्टल के दोनों अधिकृत व्यक्ति है या नहीं इसकी जानकारी ली गई, तब पता चला कि वर्तमान में दोनों ही अनादि न्यूज़ से जुड़े नहीं है और इनके द्वारा सोशल मीडिया में प्रार्थी/आवेदक खिलावन सिंह राठौर को बदनाम करने के लिए गलत तरीके से इस न्यूज़ पोर्टल का उपयोग किया गया था, जिस पर इस प्रकरण में धारा 419, 420 IPC एवं झूठे बलात्कार के प्रकरण में फंसाने की धमकी देने पर धारा 388 IPC जोड़ी गई है ।
दोनों आरोपियों का जमानत आवेदन माननीय न्यायालय में खारीज होने के बाद जब खरसिया पुलिस उनके घर गिरफ्तारी के लिये गई तो वे घर के दरवाजे को अंदर से ताला बंद कर पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे थे । काफी समझाइश के बाद भी जब वे नहीं माने तो मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट खरसिया को बुलाया गया जिनके समक्ष पंचनामा, वीडियोग्राफी की गई । मोहल्ले के पार्षद एवं भूपेन्द्र वैष्णव के बड़े भाई के आने के बाद आरती वैष्णव घर का दरवाजा खोली । तब पुलिसवालों द्वारा आरती वैष्णव को हिरासत में लिया गया तथा उसका पति आरोपी भूपेंद्र वैष्णव मौके से फरार हो गया था ।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये खरसिया पुलिस द्वारा मुखबिर व अपने स्टाफ तैनात किये गये थे। खरसिया  पुलिस को सूचना कि आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव रायगढ़-कोरबा जिला के बार्डर  के गांव में छुपा है जिसे पुलिस पार्टी रात में हिरासत में लेकर थाना खरसिया लाया गया, रात में भूपेन्द्र वैष्णव सुरक्षा में लगे जवानों से हुज्जतबाजी कर रहा था और थाने से भागने का प्रयास किया, तब सुरक्षा की दृष्टि से उसे हथकड़ी लगाया गया । आरोपी कल अपने बाईक से अपनी घर से भागा था उस बाईक एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य की जप्ती आरोपी से की जानी थी इसलिए आज उसके उसके घर ले जाया गया ।
जहां उसके निशादेही पर उसकी बाईक जिसमें साधना न्यूज सामने लिखा हुआ है तथा उसकी डिक्की से अनादि न्यूज का माइक हेडलर एवं उसके पास से साधना TV का आई कार्ड ( जिसका यह सदस्य नहीं है) आदि अन्य वस्तुएं मिले हैं, जिनकी जप्ती की गई बाद उसे रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है। जहां से उसे जेल वारंट पर जेल दाखिल कराया गया है ।
आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव द्वारा गिरफ्तारी के डर से वर्तमान में बगैर अनुमति एक स्थान से दूसरे स्थान का दौरा कर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया है , जिस पर  धारा 188,279,270 IPC, तथा महामारी एक्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत पृथक से एफ.आई.आर. दर्ज किया जा रहा है ।
आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव का पूरा कच्चा चिट्ठा खरसिया पुलिस तैयार किये हुये है । उसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न थानें में दर्ज हुये 07 अपराधिक प्रकरण - डकैती, छेडखानी, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट गाली गलौच एवं जातीय हिंसा फैलाने संबंधी अपराधों की हिस्ट्री चालान के समय न्यायालय पेश  की जावेगी । इसके पहले भी खरसिया पुलिस द्वारा वर्ष 2011 में भूपेन्द्र वैष्णव को 04 बार 110 CrPC की कार्यवाही जा चुकी है ।

दुनिया के सबसे जहरीले साँप में से एक रसेल वाइपर साँप का रेस्क्यू, वीडियो

दुनिया के सबसे जहरीले साँप में से एक रसेल वाइपर साँप का रेस्क्यू, वीडियो

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. रायगढ़ में किया गया दुनिया के सबसे जहरीले साँप में से एक रसेल वाइपर साँप का रेस्क्यू
आज सुबह 10 बजे छोटे अतरमुड़ा क्षेत्र में टीवी टावर के पास अफरा तफरी मच गई कुछ लोगो ने बताया कि वहाँ पर दुनिया के सबसे जहरीले सांपो में से एक रसेल वाइपर सांप दिखाई दिया। जिसकी सूचना आस पास के दुकानदारों ने रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को दिया ।
सूचना मिलते ही सांप रेस्क्यू करने रायगढ़ की सर्पमित्र रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के दो लोग जयनारायण खर्रा व सूरज साहू मौके पर पहुँच गए। और उन्होंने 10-- 15 मिनट में रसेल वाइपर साँप का रेस्क्यू ऑपरेशन कर के बचा लिया गया । रेस्क्यू टीम के सदस्य श्री जयनारायण खर्रा जी ने बताया कि इस साँप को किसी घनघोर जंगल मे ले जाकर छोर दिया जाएगा ।


इस साँप के अंदर हिमोटोक्सिक जहर पाया जाता है जो किसी भी इंसान और जानवरों के लिए बहुत ही खतरनाक है इससे बचने के लिए अगर तुरंत डॉक्टर से चेक अप करा लिया जाए तो जान बच सकती है अन्यथा जान बचने में बहुत मुश्किल हो सकती है ।
श्री जय नारायण खर्रा ने ANI News India को बताया कि उनकी टीम "सर्पमित्र" ने लॉकडाउन के दौरान उनकी टीम ने लगभग 250 साँपो का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया जिनमे मुख्यतः अहिराज, नाग, करैत, रसेल वाइपर , धमना , अजगर, सेंड बोआ, इत्यादि साँपो का रेस्क्यू किया गया ।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news