प्रजापति ब्रम्हकुमारी और सरिया के नागरिकों ने सरिया पुलिस के सम्मान में बरसाये फूल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़. कोरानावायरस के संक्रमण से आमजन के बचाव के लिए सरकार द्वारा यह तीसरा लॉक डाउन लागू किया गया है । 24 मार्च से जारी लॉक डाउन में कोरोना फाइटर के रूप में लोगों ने डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी व शहर में कानून व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को दिन-रात लगे हुये देखा । ऐसे कोरोना फाइटर के सम्मान में कल सेना के फायटर जेट ने देश के कई सारे हॉस्पीटल में फूल बरसाकर उनका हौसला बढाया गया । ऐसे ही बड़े शहर और छोटे कस्बो तक में लोग अपने-अपने तरीके से कोरोना फाइटर्स का सम्मान कर रहे है ।
इसी क्रम में आज सुबह जब सरिया पुलिस की प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा और उनका स्टाफ नगर में व्यवस्था देख रहे थे । तभी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सरिया नगरवासी और सरिया के प्रजापति ब्रम्हकुमारी के सदस्यों द्वारा फूल बरसाये गये । टी.आई. अंजना केरकेट्टा एवं वहां उपस्थित पुलिसवाले ये देखकर कुछ देर के लिए भावुक हो गये । प्रजापति ब्रम्हकुमारी के सदस्यों ने कहां कि आप सभी हमारे सेवा में लगे रहते हैं और हमारी संस्था का भी उद्देश्य दूसरों की सेवा करना है । संस्था के सदस्यों द्वारा सरिया पुलिस को अभार प्रकट करते हुए टी.आई. केरकेट्टा को एक तस्वीर भेंट किया गया जिसमें “दूसरों को खुशी देना सर्वोत्म दान है ” लिखा हुआ है ।
टी.आई अंजना केरकेट्टा ने कहा कि यह पुलिसकर्मियों के लिए सम्मान की बात है । हमारे जैसे कई और कोरोना फाइटर है जो दिन-रात इस महामारी से देशवासियों को बचाने में लगे है। उन सब की मेहनत यथार्थ तभी होगी जब आप घरों में रहेंगे, बहुत जरूरी रहे तभी घर से बाहर निकलें इस दौरान फिजीकल दूरी, मास्क पहनकर निकले और प्रशासन के नियमों का पालन करें । गौरतलब हो कि इसके पहले नगर पंचायत सरिया के कर्मचारियों एवं स्थानीय मीडियाकर्मियों को सरिया पुलिस द्वारा भी सम्मानित कर उनका हौसला बढाया गया था ।
No comments:
Post a Comment