नगर पालिका के कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, मुख्य नगर पालिक अधिकारी सतीश मटसेनिया द्वारा किया गया सम्मानित |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा - मुख्य नपा अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस covid19 से पूरा देश लड़ रहा है, नागदा में भी covid 19 के 12 पॉजिटिव केस सामने आए थे। जिसमे 3 क्षेत्र कांटेंनमेंट घोषित किये गये थे जिनमे नई दिल्ली क्षेत्र,पटेल गली, चम्बल मार्ग , को कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया था ।
जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नगर पालिका नागदा के कोरोना योद्धा जो कि कंटेन्मेंट एरिया में अपना कार्य कर रहे थे जैसे प्रत्येक घर को सेनेटाइज करना ,घर घर से कचरा संग्रहण करना, कंटेन्मेंट एरिया की साफ सफाई करना , समय समय पर कीटनाशक दवाई ओर फॉगिंग मशीन से धुँआ करना ऐसे कार्य कर रहे थे । अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य करने वाले 14 कोरोना योद्धाओ को नपा कम्युनिटी हाल में अपने घर से अलग रहने की व्यवस्था की गई थी ।
सभी योद्धाओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य नपा अधिकारी सतीश मटसेनिया के आतिथ्य में सभी 14 योद्धाओं को मोतियों की माला पहनाकर शाल श्रीफल और 100 रुपये की नगद राशि भेट स्वरुप दे कर सम्मान के साथ विदाई दी. नोडल अधिकारी बसन्त रघुवंशी ने सभी योद्धाओं को 5 दिन का अवकाश दे कर सभी को अपने परिवार के साथ 5 दिन घर पर ही रहने को कहा गया .
साथ ही यह भी कहा की आप सभी की मेहनत और उत्कृष्ट कार्य से नागदा कोरोना मुक्त हुआ है सभी का तालिया बजाकर उत्साह बढ़ाया। इस दौरान नपा के राकेश पंवार, ललित दास पंथी, कुशल धौलपुरे, संदीप चौहान, मोहन वर्मा, भगवती योगी, पिंटू सिंदल आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment